देश में 10% तो मप्र में 17% बढ़ा जीएसटी कलेक्शन, इस बार 351 करोड़ अधिक मिला

अक्टूबर माह में जीएसटी कलेक्शन पूरे देश में आठ माह बाद एक लाख करोड़ के पार होकर 1.05 लाख करोड़ हुआ। यह अक्टूबर 2019 की तुलना में 10 फीसदी अधिक है। वहीं मप्र में यह ग्रोथ 17 फीसदी हुई है। अक्टूबर 2019 में मप्र में जीएसटी कलेक्शन 2052 करोड़ रुपए हुआ था।

इस बार अक्टूबर में 2403 करोड़ रुपए हुआ। यानी बीते साल से 351 करोड़ रुपए अधिक। प्रदेश के रजिस्टर्ड करीब 3.70 लाख कारोबारियों में से करीब दो लाख 85 हजार करदाताओं ने रिटर्न दाखिल कर दिए हैं, जिनसे यह टैक्स राशि जमा हुई है। वहीं अधिक टैक्स की एक बड़ी वजह देश की तरह ही यहां भी ऑटो सेक्टर, फार्मा सेक्टर और कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) में अधिक खरीदी-बिक्री रही है।

2403 में से प्रदेश को मिलेगा 1734 करोड़

जीएसटी में स्टेट जीएसटी, सेंट्रल जीएसटी और इंटर स्टेट जीएसटी तीन हिस्से होते हैं। इसमें स्टेट जीएसटी पूरा मप्र रखता है। इंटर स्टेट जीएसटी का सेटलमेंट केंद्र द्वारा दिया जाता है। सेंट्रल जीएसटी और सेस केंद्र को जाता है। 2403 करोड़ में से स्टेट जीएसटी और इंटर स्टेट जीएसटी 1734 करोड़ रुपए है। यह मप्र के खाते में आया है। वहीं बीते माह के लॉस कंपनसेशन की भी राशि प्रदेश को मिली है।

डीजल की खपत भी पिछले साल से 50 हजार किलो लीटर ज्यादा

पेट्रोल-डीजल की खपत से अर्थव्यवस्था की विकास दर का अनुमान लगता है। इस हिसाब से देखें तो मप्र में डीजल की खपत भी 50 हजार किलो लीटर प्रति माह बढ़ गई है। यह ढाई लाख किलो लीटर से बढ़कर तीन लाख किलो लीटर हो गई है। पिछले साल अक्टूबर में यह ढाई लाख किलो लीटर थी। यानी पिछले साल से भी 50 हजार किलो लीटर ज्यादा है। वहीं पेट्रोल की खपत भी दो लाख किलो लीटर प्रति माह हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतिकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/324u2cY

Share this

0 Comment to "देश में 10% तो मप्र में 17% बढ़ा जीएसटी कलेक्शन, इस बार 351 करोड़ अधिक मिला"

Post a Comment