एक साल में नहीं बन सकी 7.5 किमी सड़क, अब मार्च 21 की नई डेडलाइन

धरमकुंडी से इटारसी तक 30 किमी लंबी सड़क बननी है किंतु 4 साल में काम पूरा नहीं हुआ। यानी एक साल में सड़क निर्माण कंपनी 7.5 किमी सड़क नहीं बना पाई। पीडब्ल्यूडी ने सड़क निर्माण कंपनी को नोटिस दिया है। अगली डेडलाइन मार्च 2021 दी गई है किंतु विभागीय अधिकारी खुद मान रहे हैं कि काम छह महीने के पहले पूरा नहीं हो पाएगा।

ठेका कंपनी बार-बार निर्माण कार्य की समय अवधि बढ़वा रही है। निर्माण में देरी होने से तकरीबन 50 गांवों और शहर की 12 कॉलोनियों के रहवासी परेशान हैं। नेशनल हाईवे से जमानी-धरमकुंडी मार्ग पर आचार्य मंगल भवन के मोड़ पर रोज सड़क जाम मिलती है। स्थानीय निवासी पूर्व पार्षद अरविंद चंद्रवंशी ने कहा, जुझारपुर रेल्वे गेट तक उबड़-खाबड़ रास्ते पर वाहन 10-15 किमी की स्पीड से ज्यादा नहीं चल पाते।

यहां से ऑयल डिपो के टैंकर और एफसीआई गोदाम के ट्रक दिन भर निकलते हैं। जमानी रोड और उससे लगे गांवों के लोग भी साइकिल, बाइक, ट्रैक्टर, कार-जीप से आते-जाते हैं। सड़क इनके पहियों से गिट्टी उचकतीं हैं और धूल के गुबार उठते हैं।

फैक्ट फाइल: निर्माणाधीन सड़क धरमकुंडी से इटारसी

लंबाई : 30.6 किलोमीटर।
चौड़ाई : 10 मीटर।
लागत : लगभग 54 करोड़ रुपए।
कार्य शुरू : अक्टूबर 2016।
डेडलाइन : 28 जून 2018।
देरी : 2 साल 5 माह से।

फैक्ट फाइल: अधूरा कार्य : 4 साल में नहीं बन सकी 30 किमी सड़क।

प्रभावित गांव : 48
कॉलोनियां : 12
शिवाजी नगर, प्यासा नगर, चैतन्य नगर, वृंदावन कॉलोनी, वर्मा कॉलोनी, दीवान कॉलोनी, कृष्णा विहार कॉलोनी, कैलाश विहार कॉलोनी, शिवराजपुरी कॉलोनी, ग्रीन वेली कॉलोनी, चयन कॉलोनी, पलकमती नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी।

सड़क निर्माण में लेटलतीफी से यह परेशानी

सड़क पर वाहनों में टूटफूट और टायर-ट्यूब में कट लगना।
कच्चे रास्ते पर गिट्टी उचटने व धूल उड़ने की समस्या।
बारिश होने पर कीचड़ व पानी से भरे गड्ढे।
किसानों को अपनी उपज मंडी में लाना मुश्किल।
जमानी तक 12 किमी की दूरी में 45 मिनट लगना।
धरमकुंडी होकर हरदा-इंदौर रूट के आवागमन में बाधा।

एसडीओ बोले - कंपनी टाइम एक्सटेंशन करवा लेती है

निर्माण कार्य में देरी पर कंपनी को कई बार नोटिस जारी किए गए। कंपनी टाइम एक्सटेंशन करवा लेती हैं। दूसरी ठेका कंपनी को काम देते तो नए सिरे से प्रक्रिया करनी पड़ती। इस समय काम चल रहा है। अगली डेडलाइन मार्च 2021 है। पहले सोल्डर, गेप व पुलियाओं का काम करवाया जा रहा है। देरी होने पर पेनाल्टी लगाने का प्रावधान है।

-आरएस विश्वकर्मा, एसडीओ, पीडब्ल्यूडी, सिवनीमालवा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सड़क निर्माण में लेटलतीफी से हो रही परेशानी


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VinhAb

Share this

0 Comment to "एक साल में नहीं बन सकी 7.5 किमी सड़क, अब मार्च 21 की नई डेडलाइन"

Post a Comment