पिकअप से ले जाते 70 पेटी शराब जब्त, 3 लोग पकड़ाए
रात के अंधेरे में शराब का अवैध परिवहन हो रहा है। शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे 70 पेटी शराब जिले से राजपुर (बड़वानी) ले जाई जा रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो आरोपियों ने वाहन को भगाया। ओझरा-बामंदी रोड पर करीब दो किलोमीटर पीछा कर वाहन को पकड़ा गया। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त शराब व वाहन का मूल्य 5 लाख रुपए बताया गया। बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार को आबकारी विभाग ने कसरावद व भीकनगांव क्षेत्र में कार्रवाई की। यहां से 3.30 लाख रुपए की शराब व निर्माण सामग्री जब्त की गई। टीआई माधवसिंह ठाकुर ने बताया क्षेत्र के ओझरा-बामंदी मार्ग से अंग्रेजी व देशी शराब बड़वानी के राजपुर ले जाने की सूचना मिली थी। बामंदी मार्ग पर पिकअप (एमपी09जीई-4504) को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका। करीब दो किमी पीछा कर इसे पकड़ा गया। चेकिंग में वाहन में 70 पेटी करीब 683 लीटर अवैध शराब मिली।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MdWdkF
0 Comment to "पिकअप से ले जाते 70 पेटी शराब जब्त, 3 लोग पकड़ाए"
Post a Comment