रोज मिल रहे 20 से अधिक पाॅजिटिव, कुल 800 के पार नहीं की जा रही कांटेक्ट ट्रेसिंग

जिले में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। करीब 5-7 दिन से रोज औसत 20 से अधिक मरीज मिल रहे हैं। कोविड केयर सेंटर पर एक्टिव मरीज 222 हाे गए हैं लेकिन प्रशासन लापरवाह बना है। जिले में जिस तरह से मरीज बढ़ रहे उतनी ही लापरवाही सामने आ रही है। पॉजिटिव मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री व संपर्क की जानकारी तक किसी जिम्मेदार के पास नहीं। कोरोना चैन को रोकने में प्रशासन नाकाम रहा है।
जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा व संक्रमण तेज हो गया है। जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 843 तक पहुंच गया है। पहली बार एक्टिव मरीज 222 हाे गए हैं। बुधवार शाम को भी जिले में 21 नए पॉजिटिव मरीज मिले। इसमें 10 मंदसौर व 11 गरोठ, शामगढ़, मल्हारगढ़, सीतामऊ ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। राेज बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे लेकिन प्रशासन के जिम्मेदारों के पास इनकी ट्रेवल हिस्ट्री, कोरोना चैन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जिला प्रशासन के जिम्मेदार भी कोरोना रोकथाम पर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं हैं। कोविड के नियम व आदेश सभी कागजों तक सीमित रह गया। शहर में बाजार का समय शाम 6 से 7 बजे तक का है लेकिन रात 9.30 से 10 बजे तक बिना रोकटोक के बाजार खुल रहे हैं। रविवार को भी लॉकडाउन के नियमों का कोई पालन नहीं हो रहा। मानो अब प्रशासन ने भी कोरोना व संक्रमण को उसके हॉल पर छोड़ दिया। सीएमएचओ डॉ. के.एल. राठौर ने बताया कि कोरोना बुलेटिन जारी करने के लिए कलेक्टर मनोज पुष्प ने सुबह व रात 10 बजे का समय तय कर रखा है इसलिए उसी समय जानकारी दी जाती है। कांटेक्ट हिस्ट्री के लिए प्रशासन ने अधिकारी नियुक्त कर रखे हैं वहीं जानकारी एकत्र करते हैं। स्वास्थ्य विभाग के पास इसकी जानकारी नहीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Eu5LEt
0 Comment to "रोज मिल रहे 20 से अधिक पाॅजिटिव, कुल 800 के पार नहीं की जा रही कांटेक्ट ट्रेसिंग"
Post a Comment