रॉयल एकेडमी व निमाड़ स्पोर्ट्स क्लब जीते, आज फाइनल
बिस्टान रोड स्थित स्टेडियम पर 3 दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल के दूसरे दिन शनिवार दो सेमीफाइनल मैच हुए। इसमें पहला मैच भीकनगांव एफसी व निमाड़ स्पोर्टिंग के बीच हुआ। इसमें निमाड़ स्पोर्ट्स ने 2- 0 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफायनल में रॉयल एकेडमी ने खरगोन स्पोर्टिंग को 2-1 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। रविवार 2 बजे निमाड़ स्पोर्ट्स क्लब व रॉयल एकेडमी के बीच फायनल खेला जाएगा।
खरगोन प्रीमियर फुटबॉल लीग होगा : जिले सीनियर फुटबॉल खिलाड़ी व कोच वाहिद खान ने बताया खरगोन में 8 क्लब बनाएंगे। इसमें जिला स्तरीय स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन होगा। इसके बाद उनकी नीलामी की जाएगी। खरगोन प्रीमियर फुटबॉल लीग में 8 क्लबों के बीच लीग मैच खेले जाएंगे। 40 दिन तक लीग चलेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Kt8scz
0 Comment to "रॉयल एकेडमी व निमाड़ स्पोर्ट्स क्लब जीते, आज फाइनल"
Post a Comment