रॉयल एकेडमी व निमाड़ स्पोर्ट्स क्लब जीते, आज फाइनल

बिस्टान रोड स्थित स्टेडियम पर 3 दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल के दूसरे दिन शनिवार दो सेमीफाइनल मैच हुए। इसमें पहला मैच भीकनगांव एफसी व निमाड़ स्पोर्टिंग के बीच हुआ। इसमें निमाड़ स्पोर्ट्स ने 2- 0 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफायनल में रॉयल एकेडमी ने खरगोन स्पोर्टिंग को 2-1 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। रविवार 2 बजे निमाड़ स्पोर्ट्स क्लब व रॉयल एकेडमी के बीच फायनल खेला जाएगा।

खरगोन प्रीमियर फुटबॉल लीग होगा : जिले सीनियर फुटबॉल खिलाड़ी व कोच वाहिद खान ने बताया खरगोन में 8 क्लब बनाएंगे। इसमें जिला स्तरीय स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन होगा। इसके बाद उनकी नीलामी की जाएगी। खरगोन प्रीमियर फुटबॉल लीग में 8 क्लबों के बीच लीग मैच खेले जाएंगे। 40 दिन तक लीग चलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Royal Academy and Nimar Sports Club won, finals today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Kt8scz

Share this

0 Comment to "रॉयल एकेडमी व निमाड़ स्पोर्ट्स क्लब जीते, आज फाइनल"

Post a Comment