कचरे से पटी नहर में छोड़ा पानी, ओवरफ्लो हुई; खेत बने तालाब

देजला देवाड़ा की माइनर नहर क्रमांक 10 में शुक्रवार रात पानी छोड़ा गया। नहर ओवरफ्लो होने से ग्राम कोठा खुर्द क्षेत्र व बुदिया नाले के आसपास लगे कई किसानों के खेतों में पानी भर गया। इससे किसानों की 20 एकड़ में लगी गेहूं व 10 एकड़ में लगी टमाटर की फसल को नुकसान हुआ है। किसानों ने जल संसाधन विभाग पर नहर की सफाई नहीं करवाने के आरोप लगाए हैं। किसानों ने कहा- कचरे से पटी नहर में पानी छोड़ने से पानी ओवरफ्लो हुआ है। कोठा खुर्द के किसान संतोष जायसवाल ने कहा 2 एकड़ में गेहूं की फसल लगाई थी। पूरी फसल पानी में डूब गई है। खेत देखते ही देखते तालाब बन गया। किसान राजाराम मंगत ने कहा 2 एकड़ में टमाटर फसल व 50 हजार रुपए मूल्य का प्याज का रोपा लगाया था। खेत में पानी भर गया है। किसान बाबूसिंह गुलाबसिंह, रविंद्र राजाराम, तोताराम कुमरावत आदि के खेतों में भी पानी भरने से फसलों को नुकसान हुआ है। किसानों ने कहा नहर की सफाई नहीं करवाई गई है। जब पक्की नहरों के यह हाल है तो क्षेत्र के आसपास कई नहरें कच्ची भी है। विभाग को नहरों की सफाई के साथ नहरों की मरम्मत करना चाहिए। संबंधित विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए। साथ ही किसानों के खेतों का निरीक्षण कर मुआवजा देने की मांग की। सब इंजीनियर ने कहा विभाग को नहर की सफाई के लिए अधिक राशि नहीं मिली। पिछले साल भी जेब से रुपए खर्च कर नहरों की सफाई करवाई थी।

उबड़-खाबड़ रास्ते से ही सहस्त्रधारा देखने पहुंचे पर्यटक
महेश्वर | अवकाश के चलते शनिवार को बड़ी संख्या में पर्यटक सहस्त्रधारा पर्यटन स्थल पहुंचे। श्री दत्त मंदिर स्थल से सहस्त्रधारा मार्ग तक वाहनों की कतार लगी रही। पर्यटक उबड़-खाबड़ पत्थरों से होते हुए मुख्य सहस्त्रधारा पर्यटन स्थल पहुंचे। नर्मदा नदी की तेज धार में सेल्फी भी ली। पर्यटन स्थल पर जाने वाले मार्ग की हालत खराब है। बारिश के दिनों में बाढ़ के कारण रपट पर गड्‌ढा हो गया है लेकिन इसकी भी मरम्मत अब तक नहीं की गई है। पिछले कुछ सालों में यहां पत्थरों पर खड़े होकर फोटो सेशन करवाने व नहाने के दौरान कई लोगों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद शासन-प्रशासन ने सहस्त्रधारा के आसपास व मुख्य मार्गों पर सुरक्षा की दृष्टि से सूचना बोर्ड नहीं लगाए हैं। सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं है। पर्यटक व श्रद्धालु सीधे अनजान स्थल पर पहुंचकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The water left in the canal drained from the waste, overflowed; Farm pond


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WO9Gl6

Share this

0 Comment to "कचरे से पटी नहर में छोड़ा पानी, ओवरफ्लो हुई; खेत बने तालाब"

Post a Comment