स्वच्छताप्रेमियों की सेवा याद रखी जाएगी

नगर में लोगों दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए कार्य करने वाले सफाई मित्र व स्वच्छता प्रेमियों की यह सेवा याद रखी जाएगी। इसमें प्रत्येक नागरिक स्वच्छता के प्रति प्रेरित होकर इस अभियान को आगे बढ़ाएगा। नगर पालिका में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के चयनित नपा के सम्मान समारोह का आयोजन भोपाल में हुआ। इसके नगरपालिका में सीधा प्रसारण के दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामचरण कुशवाह ने कहा। उन्होंने कहा नगर के प्रत्येक वार्ड में नगर पालिका के वाहन के जाने के बाद लोग भी इसमें पहले से अधिक ध्यान देकर अपने घरों का कचरा संग्रहण करा रहे हैं। इससे शुरुआत के दिनों में लोगों को जागरूक करने में आ रही परेशानी का निराकरण हुआ। सीएमओ एमआर निंगवाल ने बताया नगर में प्रतिदिन स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करने में नगर पालिका के सफाई मित्र, स्वास्थ्य विभाग व माधव वेलफेयर सोसायटी के सदस्य कार्य कर रहे हैं। लोगों को अपने घरों के आसपास गंदगी नहीं करने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। अतिथियों ने नगर के स्वछता अधिकारी दरोगा व टीम सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान श्याम पुरोहित, संजय राठौर, विवेक विद्यार्थी, योगेंद्र गुप्ता, राजस्व निरीक्षक खेमचंद मूसले, राजेश सोनी, दरोगा हारून बैंग सहित सफाई मित्र व वेलफेयर सोसायटी के सदस्य मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39L2oWN
0 Comment to "स्वच्छताप्रेमियों की सेवा याद रखी जाएगी"
Post a Comment