शाॅर्ट-सर्किट से लगी आग, दहेज जलकर हुआ खाक

रविवार को नवोदय वार्ड में भी शाॅर्ट-सर्किट से आग लग जाने और घर में रखा बेटी की शादी के दहेज का सामान जलकर खाक हो जाने का घटना क्रम सामने आया है। जानकारी के अनुसार परसराम पिता राम किशुन विश्वकर्मा निवासी नवोदय वार्ड ने पुलिस थाना हटा में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि मेरा घर नवोदय वार्ड में पूरन यादव के बाजू में ककराई तलैया हनुमानजी मंदिर के पास स्थित है।

उक्त मकान में लाइट स्पार्किंग होने की वजह से हमारे मकान में रखा हमारी बच्ची की शादी के लिए खरीदा गया दहेज कूलर, वाशिंग मशीन, वेग सोफा फाइबर कूलर एवं अन्य सामग्री एवं पांच हजार रुपए नगद रखे हुए थे। जो आग लगने के कारण करीब 50 हजार रुपए का सामान व नगदी जल गई। उक्त घटना क्रम में पुलिस उपनिरीक्षक रंजीत सिंह ने बताया कि आगजनी का मामला कायम कर विवेचना में लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Short-circuit fire, dowry burning


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nUrAyy

Share this

0 Comment to "शाॅर्ट-सर्किट से लगी आग, दहेज जलकर हुआ खाक"

Post a Comment