वाहन चुराकर रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में छिपा देते थे; तीन आरोपियों से चार लाख के आठ वाहन बरामद

बाणगंगा पुलिस ने वाहन चोरी कर रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में छिपाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे आठ वाहन बरामद हुए हैं। इनकी कीमत चार लाख रुपए बताई जा रही है। बदमाशों ने कबूला कि वे सुपर कॉरिडोर पर चोरी की गाड़ियां औने-पौने दाम में बेचते थे।

बाणगंगा टीआई राजेंद्र सोनी के मुताबिक, बदमाशों के नाम विशाल उर्फ छोटू चौहान, गोलू राठौर और राकेश कबीर पंथी हैं। इन्होंने चार बाइक बाणगंगा से, एक परदेशीपुरा से और बाकी अन्य क्षेत्रों से चोरी करना कबूली है।

आरोपियों से इनकी बाइक मिली
आरोपियों से भवानी नगर निवासी सरदार की पैशन बाइक (एमपी 09 एनबी 4486), अशोक चौधरी की बाइक (एमपी 09 क्यूए 3307), बाणगंगा निवासी मनोज कौशल की बाइक (एमपी 09एमआर 6173), भागीरथपुरा निवासी पीयूष राव की एक्टिवा (एमपी 09एसएक्स 3162), भागीरथपुरा निवासी साहिल ढिमोले की बाइक (एमपी 09 वीजी 3007), एक अन्य बाइक (एमपी 09 एमई 7623), (एमपी 09 एमजे 3998) और बिना रजिस्ट्रेशन की बाइक बरामद हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Jsgodw

Share this

0 Comment to "वाहन चुराकर रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में छिपा देते थे; तीन आरोपियों से चार लाख के आठ वाहन बरामद"

Post a Comment