विधायक ने पूछा- होशंगाबाद में ऑफलाइन नामांतरण हो रहे, इटारसी में क्यों नहीं? तहसीलदार बोलीं - मैं नहीं कर पाऊंगी और मीटिंग से चली गईं

नामांतरण के मुद्दे पर विधायक और तहसीलदार के बीच बुधवार को अनबन हो गई है। मंडी सभागार में चल रही बैठक में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने पूछा, तहसीलदार साहब- होशंगाबाद में ऑफलाइन नामांतरण हो रहे हैं, इटारसी में क्यों नहीं हो रहे हैं? तहसीलदार तृप्ति पटेरिया ने साफ कह दिया- नामांतरण ऑफलाइन होने से बाद में व्यक्ति को समस्या आएगी। यहां मैं नहीं कर पाऊंगी। आप कलेक्टर से बात कर लीजिए।
इस जवाब से मीटिंग हॉल में कुछ पल के लिए सन्नाटा छा गया। इसके बाद कोई कॉल आने पर तहसीलदार ने बाहर जाकर बात की और वापस अपनी सीट पर आ गईं। इसी बीच कलेक्टर धनंजय सिंह काे काॅल कर विधायक ने कहा - कलेक्टर साहब, मैं प्रशासनिक बैठक ले रहा हूं। इटारसी तहसीलदार ऑफलाइन नामांतरण से इनकार कर रहीं हैं। इनको हटाइए। क्या मुझे धरने पर बैठना पड़ेगा? फोन पर यह बात सुनते ही तहसीलदार तृप्ति पटेरिया ने अपनी फाइल उठाई और बैठक छोड़कर चली गईं।
बैठक में एसडीएम सहित नपा, कृषि मंडी, पीडब्ल्यूडी, पुलिस, स्वास्थ्य, पुलिस हाउसिंग, उच्च शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, खाद्य, बिजली विभाग के अधिकारी और मौजूद थे। इसके अलावा विधायक ने भवन निर्माण/नामांतरण अनुमति नहीं होने पर सीएमओ से जवाब मांगा। सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने कहा कि वे इस मामले को देखकर समाधान निकालेंगी। बैठक में आयुष्मान के रजिस्ट्रेशन सहित अन्य मुद्दों पर भी विधायक ने अफसरों से चर्चा की।
तहसीलदार तृप्ति पटेरिया ने यह दिया तर्क- इटारसी तहसील नामांतरण में सबसे आगे है। डायवर्सन की जमीन के मामले पेंडिंग हो सकते हैं। कुछ केस में भूमि का खसरा दर्ज नहीं होने से भी प्रॉब्लम हो रही है।
बैठक में इन मुद्दों पर भी अधिकारियों से की बात
- रेस्टहाउस की अनुपयोगी भूमि नपा को देने मंत्री से चर्चा करेंगे।
- जमानी,तीखड़, मलोथर तक अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने आबकारी एसआई से कहा पुलिस के साथ संयुक्त रेड डालें।
- खाद्य विभाग से जिन्हें राशन नहीं मिल रहा है, उनकी सूची मांगी।
- पुलिस हाउसिंग से निर्माणाधीन आवास निर्माण पूरा होने में और कितनी देरी।
- अस्पताल की व्यवस्था करने रोकस एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक होगी।
- एमजीएम काॅलेज के कार्यों का एसडीएम के साथ टीम दौरा करेगी।
- वार्ड 30 और 26 में आंगनबाड़ी भवन 6 माह में तैयार हो।
- केसला, कालाआखर में यूरिया भेजने का कृषि अधिकारी से कहा
- टीआई से कहा, कारों के कांच फूट रहे हैं गश्त बढ़ाएं। नशे के अड्डों पर रेड डालें।
- एसडीएम, सीएमओ अतिक्रमण हटा रहे, पुलिस सुधारे ट्रैफिक
- मंडी सचिव ने कहा, आदर्श मंडी परियोजना पर काम हो।
- ईरानी डेरे की शिफ्टिंग पर भी चर्चा कर स्थल निरीक्षण की एकराय बनी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nLyyWD
0 Comment to "विधायक ने पूछा- होशंगाबाद में ऑफलाइन नामांतरण हो रहे, इटारसी में क्यों नहीं? तहसीलदार बोलीं - मैं नहीं कर पाऊंगी और मीटिंग से चली गईं"
Post a Comment