जियो टैगिंग से होगी सड़कों की मॉनीटरिंग; सीएम ने कहा - प्रदेश में असेट मैनेजमेंट सिस्टम लागू करेंगे

सड़कों के अच्छे रखरखाव के लिए ‘असेट मैनेजमेंट सिस्टम’ लागू किया जाएगा। इससे जियो टैगिंग के माध्यम से सड़कों की स्थिति की ऑनलाइन मॉनीटरिंग हो सकेगी। सड़कों के रखरखाव व मरम्मत में आसानी होगी। प्रदेश की 25 सड़कों पर टोल लगाने की तैयारी भी है, जिससे सालाना 210 करोड़ रुपए की आय होगी। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीडब्ल्यूडी की समीक्षा करते हुए कही।

सीएम ने बताया कि अमरकंटक से अलीराजपुर तक बनने वाले 948 किमी के नर्मदा एक्सप्रेस-वे का अलाइनमेंट निर्धारण का काम पूरा हो गया है। उसकी प्री-फिजिबिलिटी रिपोर्ट के लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नर्मदा एक्सप्रेस-वे और उसके दोनों ओर इंडस्ट्रियल क्लस्टर, आधुनिक कृषि, उद्यानिकी क्षेत्र विकसित किए जाएं। अटल प्रोग्रेस-वे की डीपीआर के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। उद्योग विभाग ने भी औद्योगिक विकास व निवेश के लिए एजेंसी का चयन कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VH4oax

Share this

0 Comment to "जियो टैगिंग से होगी सड़कों की मॉनीटरिंग; सीएम ने कहा - प्रदेश में असेट मैनेजमेंट सिस्टम लागू करेंगे"

Post a Comment