महिला जाग्रति संगठन अध्यक्ष राखी गौर ने कहा- मास्क लगाओ, अभी गया नहीं कोरोना

शहरी क्षेत्र में महिला जाग्रति संगठन ने मास्क जागरूकता अभियान की शुरुआत की। शहर से दूरी के क्षेत्रों में सफाई की व महिलाओं को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। सोमवार को वार्ड 7 जैतापुर क्षेत्र में अध्यक्ष राखी गौर बसेर के नेतृत्व में घरेलू महिलाओं को सफाई के प्रति प्रेरित कर मास्क बांटे। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छता जरूरी है। सिर्फ अभियान के समय ही सफाई न हो। अभी कोरोना गया नहीं है, इसे नियमित लगाइए।

महिलाओं को मोहल्ला स्वच्छ तो शहर स्वच्छ का संकल्प दिलाया गया। महिलाओं ने वार्ड में जमा कचरा, पन्नी समेटकर कूड़ेदान में डाला। इस दौरान पूर्व पार्षद ललिता आलीवाल, शैफाली आर्य, श्वेता महाजन सहित संगठन की महिलाएं मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
President of Women's Awakening Organization Rakhi Gaur said - apply mask, corona has not gone yet


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KZKVja

Share this

0 Comment to "महिला जाग्रति संगठन अध्यक्ष राखी गौर ने कहा- मास्क लगाओ, अभी गया नहीं कोरोना"

Post a Comment