मॉक ड्रिल में परिदृश्य तैयार कर प्रशासन को दी आग की सूचना

रिफाइनरी में आपातकालीन स्थिति की तैयारियों को परखने के लिए रिफाइनरी परिसर में मॉक डिल की गई। दोपहर 3.30 बजे रिफाइनरी बीडीटी क्षेत्र के आन साइड ब ऑफ साइड में वैकल्पिक परिदृश्य तैयार कर आग की सूचना दी । इसके बाद आपातकाल परिस्थिति की घोषणा की गई।

घोषणा होते ही रिफाइनरी के मुख फायर स्टेशन से आग बुझाने वाले वाहन दमकल और दमकल कर्मियों का दस्ता घटनास्थल पर पहुंचे और मौके पर बचाव और राहत कार्य शुरू किया गया। घटना को देखते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बड़ी आपदा की घोषणा कर दी।इसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई और सहयोग की बात की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीना | रिफाइनरी में हुई मॉक ड्रिल, वैकल्पिक परिदृश्य तैयार किया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nNhQ9j

Share this

0 Comment to "मॉक ड्रिल में परिदृश्य तैयार कर प्रशासन को दी आग की सूचना"

Post a Comment