फ्लाई ओवर निर्माण के संबंध में जमीनी काम शुरू हुआ, लोक निर्माण विभाग ने की पिलरों के लिए बैरिकेडिंग

तीन साल की लंबी कवायद और दिल्ली, भोपाल से लेकर जबलपुर तक चली प्रक्रिया के बाद आखिरकार दमोहनाका-मदन महल फ्लाई ओवर निर्माण के लिए जमीनी तौर पर कुछ मूवमेंट होता दिख रहा है। सोमवार को मदन महल से मेडिकल सड़क पर प्रेमनगर पोस्ट ऑफिस से थोड़ा आगे तक बीच सड़क में बैरिकेडिंग कर दी गई है। डिवाइडर के हिस्सों को घेर दिया गया है, जहाँ पर फ्लाई ओवर के पिलरों के लिए भूमि का परीक्षण किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अनुसार करीब 6 किलोमीटर के निर्माण एरिया में 180 के लगभग पिलर बनने हैं उससे पहले भूमि का परीक्षण किया जा रहा है। इस भूमि की परीक्षण रपट जब प्राप्त होगी तो डिजाइन को फाइनल कर काम आगे बढ़ा दिया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग के ईई गोपाल गुप्ता के अनुसार पूरे निर्माण रास्ते में यह परीक्षण होना है। करीब 50 फीट तक गहराई के दायरे में भूमि को चैक कर, पूरा डिजाइन तैयार किया जाएगा। जो फाइनल डिजाइन निकलेगा उसको स्वीकृति के बाद आगे का काम चालू कर दिया जाएगा। फ्लाई ओवर निर्माण के लिए लाॅकडाउन में भी शासन ने विशेष अनुमति दी है। कोशिश यही है कि यह काम जल्द पूरा हो। गौर तलब है कि दमोहनाका, मदन महल फ्लाई ओवर निर्माण में कुल 860 करोड़ खर्च होना है। इसका टेण्डर तीन बार निरस्त किया गया और चौथी प्रक्रिया में पास हुआ, जिसके बाद अभी एकदम शुरूआती काम चालू हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yd192k
0 Comment to "फ्लाई ओवर निर्माण के संबंध में जमीनी काम शुरू हुआ, लोक निर्माण विभाग ने की पिलरों के लिए बैरिकेडिंग"
Post a Comment