लाॅकडाउन में नहीं ली रीडिंग, दे दिए मनमाने बिजली बिल, बिजली कंपनी की मनमानी से उपभोक्ताओं में नाराजगी, किया विरोध

मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी ने लॉकडाउन के कारण उपभोक्ताओं को पिछले वर्ष की आंकलित खपत के आधार पर इस माह बिल जारी किया है। प्रतिमाह 100 से 200 रुपए बिल जमा करने बाले उपभोक्ता 1600 से 2500 रुपए तक बिल आने से परेशान हैं। अधिक बिल पर उपभोक्ता बिल में सुधार कार्य कराने सुबह 10 बजे से बिजली दफ्तर पहुंच रहे हैं। कुछ उपभोक्ता सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखकर दूरी बना कर बिल में सुधार करा रहे हैं। बिजली कंपनी ने 4 काउंटर बना रखे हैं लेकिन कतार में लगे उपभोक्ताओं का जैसे-जैसे नंबर पास आता जाता है वह सब कुछ भूल एक दूसरे से सटकर खड़े हो रहे हैं। इस तरह की भूल इन सभी के लिए नुकसान दायक हो सकती है।

मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी ने लॉकडाउन के कारण उपभोक्ताओं को पिछले वर्ष की आंकलित खपत के आधार पर इस माह बिल जारी किया है। प्रतिमाह 100 से 200 रुपए बिल जमा करने बाले उपभोक्ता 1600 से 2500 रुपए तक बिल आने से परेशान हैं। अधिक बिल पर उपभोक्ता बिल में सुधार कार्य कराने सुबह 10 बजे से बिजली दफ्तर पहुंच रहे हैं। कुछ उपभोक्ता सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखकर दूरी बना कर बिल में सुधार करा रहे हैं। बिजली कंपनी ने 4 काउंटर बना रखे हैं लेकिन कतार में लगे उपभोक्ताओं का जैसे-जैसे नंबर पास आता जाता है वह सब कुछ भूल एक दूसरे से सटकर खड़े हो रहे हैं। इस तरह की भूल इन सभी के लिए नुकसान दायक हो सकती है।

200 रुपए की जगह 2300 बिल
बिल की राशि कम कराने आईं पुरानी इटारसी निवासी शबनम बी खान ने कहा 200 से ज्यादा बिल नहीं आता था लेकिन इस माह 2300 आ गया। कंपनी के अधिकारियों को बताया तो उन्होंने इसे घटाकर 810 रुपए किया है। परंतु हमारे लिए यह भी अधिक है। किशोर प्रजापति ने कहा हम तो 8 माह से काम के सिलसिले में शहर से बाहर थे फिर भी 1600 बिल आया, इसकी जानकारी बिजली ऑफिस में दी तो 198 रुपए बिल हो गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No readings were taken in the lockdown, arbitrary electricity bills were given, resentment among consumers of arbitrary power company, protested


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dSfkJm

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "लाॅकडाउन में नहीं ली रीडिंग, दे दिए मनमाने बिजली बिल, बिजली कंपनी की मनमानी से उपभोक्ताओं में नाराजगी, किया विरोध"

Post a Comment