6 दिन में 12 डिग्री कर्व लाइनों वाले अप यार्ड के ले-आउट को ठीक करके 6 डिग्री किया

रेलवे ने 12 डिग्री कर्व लाइनों वाले अप यार्ड के ले-आउट को ठीक कर दिया है। नई लाइनों में सिर्फ 6 डिग्री का घुमाव है। इससे अब ट्रेन की बोगियों पटरी से नहीं उतरेगी। दो साल में दो दुर्घटनाएं होने के बाद रेलवे ने 29 जून को अप यार्ड का मोडिफिकेशन शुरू किया था।

पुराने वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर(रेल पथ) उत्तर को तोड़कर जगह बनाई गई। नया ट्रैक बिछाने के बाद रेलवे ने फिट कर दिया है। इंजीनियरिंग, एलएंडटी सहित अन्य विभागों ने मेंटेनेंस किया। एलएंडटी विभाग ने 02 सिग्नलों को शिफ्ट किया। वहीं ओएचई लाइन को भी सीधा करना पड़ा। अब नागदा तरफ से आने वाली यात्री व मालगाड़ी सुरक्षित तरीके से यार्ड और प्लेटफॉर्म एक व दो पर ले सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fixing the layout of the up yard with 12 degree curve lines in 6 days to 6 degrees


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VTo2QX

Share this

0 Comment to "6 दिन में 12 डिग्री कर्व लाइनों वाले अप यार्ड के ले-आउट को ठीक करके 6 डिग्री किया"

Post a Comment