जुलाई में 261 कुल संक्रमित मिले पर अगस्त के 12 दिन में ही 133 पॉजिटिव

जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। अगस्त में पहली बार बुधवार को जिले में 21 नए संक्रमित सामने आए हैं। इससे पहले 8 अगस्त काे 20 मरीज मिले थे। खास बात यह है कि इनमें से 11 संक्रमित सीहोर शहर के हैं। इस तरह जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 409 हो गया। हालांकि इनमें से 14 लोगों की मौत हो चुकी है और 121 का अब भी उपचार किया जा रहा है। शासन के लाख प्रयासों के बाद भी लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं।
यदि ऐसा ही रहा तो कोरोना महामारी कई लोगों को अपनी चपेट में ले सकती है। बता दें कि जिले में अब तक 134 कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं। इनमें से 67 अब भी एक्टिव एरिया हैं, जबकि 67 को अब कंटेनमेंट से मुक्त कर दिया गया है। बुधवार को जिलेभर से 141 व्यक्तियों के सैंपल भी लिए गए। इनमें सीहोर शहरी क्षेत्र से 48, श्यामपुर के 3, आष्टा से 41, इछावर के 12 और नसरुल्लागंज क्षेत्र के 37 व्यक्तियों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए।
संक्रमितों में नसरुल्लागंज जेल का एक बंदी भी
बुधवार को जो संक्रमित सामने आए हैं उनमें नसरुल्लागंज जेल का एक बंदी भी शामिल है। बीएमओ मनीष सारस्वत के अनुसार जेल में कुल 54 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से बुधवार को एक बंदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि सीहोर जिले में यह पहला मामला है जब जेल का बंदी कोरोना संक्रमित मिला।
अब तक मिले 133 संक्रमित
जुलाई से जिले में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है। जिले में 30 जून की स्थिति में जिले में मात्र 20 संक्रमित सामने आए थे। 31 जुलाई तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 276 हो गई। इस तरह से अकेले जुलाई में ही 261 नए संक्रमित सामने आए। यह संख्या अगस्त महीने में भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 12 दिन में ही 133 नए संक्रमित सामने आए हैं और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 409 पहुंच गई।
10 दिन की अवधि पूरी करने पर 9 की छुट्टी
जिले के कोविड केयर सेंटर से बुधवार को 9 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। इन लोगों की 10 दिन की अवधि पूरी हाे गई है। जिन 9 लोगों को छुट्टी दी गई है उनमें बुदनी के 5, इछावर के 3 तथा आष्टा का 1 व्यक्ति शामिल है। जिले में अब तक स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या 274 हो गई है।
42 के सैंपल रिजेक्ट, 526 को रिपोर्ट का इंतजार
जिले में अब तक 5 हजार 969 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए। इनमें से 4 हजार 992 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 409 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही 42 लोगों के सैंपल लैब से रिजेक्ट कर दिए गए हैं। अब भी 526 लोागें की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।
यहां मिले पाॅजिटिव
सीएमएचओ के अनुसार बुधवार को जिन 21 व्यक्तियों की कोरोना जांच पॉजीटिव आई है, उनमें सीहोर के 11 व्यक्ति शामिल हैं। इनमें टीगर मोहल्ला गंज से 3, सुदामा नगर से 1, नेहरू कालोनी से 5, भोपाल नाका से 1 और राजा का बाग क्षेत्र से 1 व्यक्ति शामिल है। इसके साथ ही श्यामपुर विकासखण्ड के कचनारिया तथा बरखेड़ा से 1-1 व्यक्ति, नसरुल्लागंज के नरेला गांव में 2, लावापानी में 1, नीमनागांव में 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। आष्टा से 2 व्यक्ति तथा जावर का एक व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया है। वहीं इछावर तिलकपार्क निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई। इस तरह जिले में अब तक कोरोना संक्रमित 409 हो गए। इनमें 121 का अब भी उपचार चल रहा है। जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 14 है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fOzTXT
0 Comment to "जुलाई में 261 कुल संक्रमित मिले पर अगस्त के 12 दिन में ही 133 पॉजिटिव"
Post a Comment