सेना के 3 जवान, इंजीनियर और किराना व्यापारी समेत 13 नए पॉजिटिव मिले

जिले में बुधवार को कोरोना के 13 नए मरीज मिले हैं। इनमें बीएमसी की वायरोलॉजी लैब से 10 और इंदौर की निजी लैब से 3 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। 13 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद सागर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 829 पर पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को पॉजिटिव मिले मरीजों में सेना के 3 जवान शामिल हैं। इन सभी की ट्रेवल हिस्ट्री थी और इन्हें सेना के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सैनिकों का इलाज सेना के अस्पताल में शुरू हो चुका है। अब तक 33 सेना के जवान संक्रमित हो चुके हैं। इनके अलावा शनीचरी वार्ड निवासी 29 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इनकी किराना दुकान है। वहीं कटरा स्थित आर्य समाज स्कूल में काम करने वाली 50 वर्षीय महिला कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। ये लक्ष्मीपुरा वार्ड की निवासी हैं। इनके अलावा रामपुरा वार्ड निवासी 47 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, ये एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं। वहीं भगवानगंज निवासी 43 वर्षीय पुरुष, सानौधा निवासी 34 वर्षीय महिला और द्वारिका बिहार कॉलोनी निवासी 57 वर्षीय महिला भी कोरोना से संक्रमित मिली हैं। सभी को इलाज के लिए बीएमसी में भर्ती किया गया है।
मकरोनिया स्थित शांति रेसीडेंसी निवासी एक ही परिवार के 4 सदस्य पॉजिटिव
वहीं मकरोनिया स्थित शांति रेसीडेंसी निवासी एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 2 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं।
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कोरोना पॉजिटिव दमोह निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम मृतक को दमोह से सागर रेफर किया गया था। जहां बीएमसी में शिफ्ट होने के आधे घंटे बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक को सांस लेने में तकलीफ थी और उनके फेफड़े बुरी तरह संक्रमित हो गए थे। मौत के बाद मृतक के शव को मरचुरी में शिफ्ट कर दिया गया है।
ऑनलाइन एडमिशन- कर्मचारी या विद्यार्थी संक्रमित हुए तो प्राचार्य होंगे जिम्मेदार
मंदसौर जिले में ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया के दौरान एक कर्मचारी के कोरोना से संक्रमित होने का मामला सामने आने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में शिक्षण सत्र 2020-21 की ऑनलाइन ई-प्रवेश एवं एनसीटीई के पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। जिसमें कॉलेज प्राचार्य को स्पष्ट रूप से चेताया गया है कि जरूरत के अनुसार रोटेशन के आधार पर ही शैक्षणिक तथा अन्य स्टाफ को कॉलेज बुलाया जाए। प्रक्रिया के दौरान यदि कर्मचारी या विद्यार्थी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आते हैं तो इसके लिए प्राचार्य जिम्मेदार होंगे। कॉलेज प्राचार्य और हेल्प सेंटर के लिए जारी इस गाइडलाइन में उच्च शिक्षा विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. धीरेंद्र शुक्ल ने कहा है कि प्रक्रिया के दौरान कॉलेज में अनावश्यक भीड़ एकत्र न की जाए। स्टाफ और विद्यार्थियों को कोरोना से बचाए रखने की जिम्मेदारी प्राचार्य की है। लिहाजा कॉलेजों में जरूरत के अनुसार ही स्टाफ को रोटेशन के तहत बुलाया जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gMR3Gx
0 Comment to "सेना के 3 जवान, इंजीनियर और किराना व्यापारी समेत 13 नए पॉजिटिव मिले"
Post a Comment