इंदौर में बुजुर्ग हॉस्टल संचालक की घर में घुसकर नृशंस हत्या, किराए से कमरा देखने के बहाने घर में घुसे थे आरोपी

पलासिया थाना क्षेत्र के पॉश इलाके मनोरमागंज में तीन बदमाशों ने घर में घुसकर 60 वर्षीय रिटायर्ड इंजीनियर की निर्मम हत्या कर दी। वे घर के ऊपरी हिस्से में गर्ल्स होस्टल चलाते थे। घटना बुधवार शाम साढ़े पांच से साढ़े छह बजे के बीच हुई, लेकिन खुलासा रात 9 बजे बाद हुआ। पुलिस को शुरुआत में लूट के लिए हत्या का शक था, लेकिन कुछ भी सामान नहीं जाने, आरोपी के परिचित होने व घर में रहने वाली एक युवती के बदलते बयान से घटनाक्रम संदेहास्पद हो गया है।
पुलिस के मुताबिक, मृतक अजय पिता रसिकलाल शाह हैं। अजय रिटायर्ड इंजीनियर थे और अहमदाबाद में आसाराम आश्रम का कामकाज संभालते थे। इस सिलसिले में उनका आना-जाना चलता था, लेकिन लॉकडाउन के कारण लंबे समय से यहीं थे। घर में पत्नी अंजलि और केयर टेकर शीतल (19) है। पत्नी अंजलि पैरालिसिस के कारण चल-फिर नहीं पाती हैं। शीतल ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम बड़ी ग्वालटोली में रहने वाले नीलेश, विवेक उर्फ दिल्लीवाला व एक अन्य पहुंचे और ऊपरी मंजिल पर किराए के लिए कमरा दिखाने को कहा।
नीलेश अकसर इनके घर आता रहता था और कई बार उसने लड़कियों को कमरे भी दिलवाए हैं, इसलिए शाह ने उन्हें चाबी दे दी। डेढ़-दो घंटे तक ये तीनों नीचे नहीं आए तो शाह इन्हें देखने ऊपर पहुंचे। वहां बदमाशों ने उनके मुंह में कपड़ा ठूंसा और फिर सिर पर रस्सी बांध दी। शाह ने शिकंजे से छूटने के लिए काफी संघर्ष किया। इस दौरान बदमाशों ने लोहे की राॅड सिर पर दे मारी और चाकू मार दिया। संभवत: उसी समय उनकी मौत हो गई।
पहले बोली- कमरे में बंद किया, फिर बोली बेहोश हो गई
शाह दंपती के बच्चे नहीं हैं। शीतल को इन्होंने केयर टेकर के रूप में घर में रखा है। वह 15 साल से उनके साथ रह रही है। उसी ने पुलिस को आरोपियों नीलेश और विवेक के नाम बताए। विवेक उर्फ दिल्लीवाला गीता भवन मंदिर के सामने फ्रूट का ठेला लगाता है। नीलेश उनके घर के छोटे-मोट काम करता था। कई बार वह यहां रुका भी है। शीतल ने पहले पुलिस को बताया कि वह ऊपर पहुंची तो बदमाशों ने उसे बांधकर कमरे में बंद कर दिया। फिर बोली कि मुझे धक्का मारा तो गिरने से बेहोश हो गई। पुलिस को यह भी पता चला है कि कुछ दिन पहले एक प्लॉट को लेकर शाह से नीलेश का विवाद हुआ था।
आरोपी फरार, परिजन को बैठाया थाने
शीतल ने पुलिस को बताया कि आरोपी जब देर तक नीचे नहीं आए तो वह ऊपर पहुंची। तीनों ने उसे कमरे में बंद कर दिया और मोबाइल लेकर भाग निकले। कमरे में शाह खून से लथपथ पड़े थे। उसने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। तीनों आरोपी फरार हैं, उनके परिजन को थाने पर बैठाया है।
सामने गर्ल्स होस्टल, उसके कैमरे झुके मिले
पहले पुलिस को लग रहा था कि लूट के इरादे से घटना हुई है, लेकिन वहां से कोई सामान गायब नहीं मिला। शाह के घर के ठीक सामने तनुश्री गर्ल्स होस्टल है। पुलिस उसके कैमरे जांचने पहुंची तो उनका एंगल नीचे की तरफ झुका हुआ मिला। शाह का एक भाई और दो बहनें हैं और सभी अमेरिका में रहते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kDAvmE
0 Comment to "इंदौर में बुजुर्ग हॉस्टल संचालक की घर में घुसकर नृशंस हत्या, किराए से कमरा देखने के बहाने घर में घुसे थे आरोपी"
Post a Comment