पुत्र ही निकला पिता का कातिल, माँ और पत्नी भी रहीं मददगार

मझगवाँ थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम टिकुरहाई मोहल्ला में विगत 21 अगस्त को नाली में पड़ा एक शव बरामद किया गया था। जाँच पड़ताल में मृतक राममिलन कोल उम्र 50 वर्ष की गला दबाकर हत्या किया जाना उजागर हुआ था। इस अंधी हत्या का खुलासा करने पुलिस ने जाँच करते हुए संदेह के आधार पर उसके पुत्र को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपने पिता की हत्या करना कबूल किया एवं पत्नी व माँ की मदद से लाश को ठिकाने लगाना बताया। पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया है।
सूत्रों के अनुसार अंधी हत्या की जाँच के दौरान मृतक के पुत्र शिवराम कोल से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उसका उसके पिता से अक्सर विवाद होता था। वे पैसे माँगने पर मारपीट करते थे। 18 अगस्त को वह शराब पीने के लिए जा रहा था रास्ते में पिता मिले और उसे मारपीट कर घर ले आये थे। उसकी पत्नी कामिनी व माँ मिथिला बाई घर पर नहीं थीं। घर पर पिता बाथरूम हाथ मुँह धोने गये तो उसने गुस्से में आकर पीछे से बड़ा पत्थर उनके सिर पर पटक दिया एवं रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद माँ को घटना की जानकारी लगी तो उसने अपने आरोपी पुत्र को बचाने उसका साथ दिया और अपने पति का शव प्लास्टिक की टंकी में छिपा दिया। उसके बाद पत्नी ने शोर मचाया तो उसे भी शांत कराते हुए मददगार बना लिया। इसके बाद रात में लाश को ठिकाने लगाने के लिए तीनों ने मिलकर घर से कुछ दूरी पर नाली मंे छिपाया और फिर खोजने का नाटक करते हुए 19 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज करवा दी थी। पुलिस ने जाँच करते हुए आरोपी पुत्र शिवराम, उसकी माँ मिथिला बाई व पत्नी कामिनी को हत्या का आरोपी मानते हुए गिरफ्तार किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32BpN8f

Share this

0 Comment to "पुत्र ही निकला पिता का कातिल, माँ और पत्नी भी रहीं मददगार"

Post a Comment