कोहरे से सोयाबीन फसल पर चढ़ी फफूंद

वर्षा ऋतु में भी सुबह 11 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। जिससे वाहन चालक तो परेशान रहे। वहीं सोयाबीन की फलियों में फफूंद चढ़ने लगी है।
किसान राजेश पाटीदार ने बताया की घने कोहरे की वजह से सोयाबीन की फलियों में फफूंद चढ़ने लगी । जिससे किसानों को नुकसान का डर सताने लगा है। किसान मोहनलाल पाटीदार, शंकरलाल पाटीदार व मचून के किसान कालूराम पाटीदार ने बताया की सुबह 6 बजे 11 बजे तक कोहरे के साथ बारीक पानी की बूंदे से फसल लगातार गीली रहने के कारण फलियों में फफूंद से फसल खराब हो रही है। हल्की बारिश व कोहरे से सोयाबीन के फूल झड़ने लगे हैं। फलियों मे हल्की बारिश से फफूंद आने लगी है। कोहरे से सोयाबीन मे उत्पादन कम होगा। पहले ही तो अल्पवर्षा से किसान चिंतित है और कोहरे की मार से फसल को नुकसान होगा, वहीं उत्पादन मे भी कमी आएगी। किसानों का कहना है अभी 2 से 5 प्रतिशत नुकसान है। ऐसे ही कोहरा और बारिश की बूंदें गिरती रही तो ज्यादा नुकसान होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/325bQ25

Share this

0 Comment to "कोहरे से सोयाबीन फसल पर चढ़ी फफूंद"

Post a Comment