सीमेंट देने के नाम पर ठगे थे 13 लाख, दाे आरोपी जयपुर से गिरफ्तार, सरगना फरार

सीमेंट देने के नाम पर 13 लाख रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने जयपुर (राजस्थान) से हिरासत में लिया है। गिरोह का सरगना बिहार निवासी विशाल सिंह फरार है। उसकी तलाश में कोच्चि की पुलिस भी लगी है। पुलिस ने साेमवार काे जयपुर व्यास काॅलोनी निवासी तरुण पिता हेमराज कश्यप (25) अाैर सुरेश पिता रामचरण वरेवा लोरडी जयपुर काे पिपरिया न्यायालय पेश किया। जहां से दाेनाें काे जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी अनूप सिंह नैन ने बताया 13 मई को ठेकेदार मधु बाथरे पिता छिदामी लाल बाथरे (59) की शिकायत पर फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज किया था।

शिकायत के अनुसार मधु बाथरे ने अल्ट्राटेक कंपनी की 2000 बोरी खरीदने के लिए एजेंट शंकर सिंह राजपुरोहित से सौदा तय किया था। एजेंट शंकर सिंह ने 27 अप्रैल और 2 मई को दो बार में 13 लाख रुपए आरटीजीएस से ट्रांसफर करवाए थे लेकिन सामान नहीं पहुंचा। 13 मई को बाथरे ने शिकायत दर्ज कराई थी।

कंपनियों का एजेंट बनकर लेता था सामान का ऑर्डर

तरुण ने पुलिस को बताया कि 5 हजार रुपए प्रतिमाह में बैंक खाता का संचालन करने लिए पासबुक एवं एटीएम सुरेश को किराए पर दिया था। सुरेश ने बताया बिहार के विशाल सिंह के यहां 10-15 हजार रुपए प्रतिमाह से काम करता हूं। बैंक की पासबुक एवं एटीएम विशाल के पास है। पुलिस के मुताबिक विशाल सिंह बड़ी कंपनियों का एजेंट बनकर ग्राहकों से सामान ऑर्डर करवाता है। लाखों रुपए फर्जी बैंकों खातों में जमा करवाकर धोखाधड़ी करता है। उसने के एक बैंक का आईएफएससी कोड हैक करके जयपुर की एक बैंक में धनराशि जमा कराई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
13 lakhs were cheated in the name of giving cement, two accused arrested from Jaipur, gangster absconding


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kDugOO

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "सीमेंट देने के नाम पर ठगे थे 13 लाख, दाे आरोपी जयपुर से गिरफ्तार, सरगना फरार"

Post a Comment