अस्पताल में 4 माड्यूलर ओटी तैयार, 2 में नेत्र व सीजर शुरू

जिला अस्पताल के नए तीन मंजिला बिल्डिंग में आधुनिक सुविधाओं से लैस माड्यूलर ओटी बनकर तैयार हाे गए हैं। इनमें से दो ऑपरेशन थियेटर में ऑपरेशन करना भी शुरू कर दिया गया है। शेष दो ओटी में भी जल्द ही ऑपरेशन शुरू हाे जाएंगे। इन आधुनिक माड्यूलर ऑपरेशन थियेटर में मरीजों को संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा।
जिला अस्पताल में 2 करोड़ 48 लाख की लागत से चार माड्यूलर ऑपरेशन थियेटर बन रहे थे। एक ऑपरेशन थियेटर 62 लाख रुपए से बनाया गया है। इनका काम पूरा होने पर दो ऑपरेशन थियेटर में ऑपरेशन शुरू कर दिए हैं। एक ऑपरेशन थियेटर में नेत्र और दूसरे में माइनर सीजर के ऑपरेशन किए जा रहे हैं। शेष दो ऑपरेशन थियेटर जल्द ही शुरू किए जाएंगे। पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल के प्रयासों से जिला अस्पताल में इन माड्यूलर ओटी की सौगात मिली थी।
अभी ट्रामा सेंटर में हो रहे ऑपरेशन : वर्तमान में गर्भवती महिलाओं के सीजर और हड्डी के ऑपरेशन ट्रामा सेंटर में किए जा रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा ने बताया माड्यूलर ओटी में नेत्र और माइनर सीजर ऑपरेशन ही शुरू किए गए हैं। दो ओटी में जल्द ही ऑपरेशन सुविधाएं शुरू की जाएगी।
सेंट्रल कंट्रोल पैनल, हेपा फिल्टर, सेंसर गेट सहित अन्य आधुनिक सुविधा से लैस है ओटी : जिला अस्पताल के माड्यूलर ऑपरेशन थियेटर में सेंट्रल कंट्रोल पैनल, हेपा फिल्टर, सेंसर गेट, फुट ऑपरेटर युक्त हाथ धोने की सुविधाएं मौजूद हैं। ओटी में एंटी बैक्टीरियल पेंट भी किया गया है। इसके कारण ऑपरेशन थियेटर में मरीजों को संक्रमण होने का खतरा नहीं रहेगा। ऑपरेशन थियेटर में प्रवेश के पहले स्टरलाइज (विसंक्रमित) मास्क, कैप, एप्रन आदि का उपयोग भी किया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZWmHuR
0 Comment to "अस्पताल में 4 माड्यूलर ओटी तैयार, 2 में नेत्र व सीजर शुरू"
Post a Comment