ताश-पत्ते खेलने वाले दोस्त ही हत्यारे निकले; सलीम के जीतने पर पहले रुपए और मोबाइल छीना, फिर चाकू से गोदकर हत्या की और सिर कुचल दिया

सिरपुर तालाब के पास एक युवक की पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या किए जाने की घटना का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। हत्यारे कोई और नहीं, युवक के साथ ताश पत्ते खेलने वाले दोस्त ही निकले। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि ताश के खेल में हार-जीत को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद तीनों आरोपियों ने चाकू से वार कर सलीम की हत्या कर दी और उसके सिर पर पत्थर की पटिया दे मारी।

सलीम को ताश में जीतने की ऐसी सजा दी गई।- फाइल फाेटो

एसपी महेशचंद जैन ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि चंदन नगर क्षेत्र में सिरपुर तालाब के समीप झाड़ियों में एक युवक की सिर कुचली लाश पड़ी है। उसकी पहचान सलीम निवासी चंदन नगर के रूप में हुई। घटनास्थल पर ही ताश की एक गड्‌डी भी नजर आई। इससे संभावना थी कि यहां मृतक ताश पत्ते खेल रहा होगा। जांच के बाद पता चला कि मृतक आखिरी बार दिलीप कौशल, सुनील परमार और रिजवान उर्फ राजा और एक शाहिद नामक अन्य युवक के साथ दिखा था। पुलिस ने शाहिद को तलाशा तो पता चला कि शाम को सलीम, दिलीप, सुनील और रिजवान के साथ था। शाहिद ने बताया कि इन्होंने मुझे ताश पत्ते लाकर देने को कहा था। इस पर वह ताश पत्ते ले आया था।

एसपी महेश चंद जैन ने मामले का खुलासा किया।

पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए तीन टीमों को काम में लगाया। इसके बाद पहले सुनील फिर रिजवान गिरफ्त में आ गया, लेकिन दिलीप को पकड़ने में थोड़ी मशक्कत करना पड़ी। उसे रात में चोरल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने बताया कि हम चार लोग ताश पत्ते खेल रहे थे। यहां हार-जीत का दांव लगा रहे थे। सलीम जब जीत गया तो इन्होंने कहा कि तूने चीटिंग की है। इसके बाद विवाद करते हुए सुनील ने सलीम से रुपए और मोबाइल छीन लिया। सलीम ने विवाद किया तो सुनील ने हाथ पकड़ा और रिजवान और दिलीप ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू से गोदने के बाद पत्थर का एक पटिया उठाकर उसके सिर पर दे मारा और वहां से भाग निकले। एसपी जैन ने बताया कि सलीम घर में अकेला कमाने वाला था, उसके दो छोटे बच्चे हैं। इसलिए पीड़ित प्रतिकर अधिनियम के तहत चार लाख की आर्थिक सहायता लिए कमेटी को लिखा है, जिससे पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद हो सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिस ने आरोपी दीपक, रिजवान और सुनील को गिरफ्तार कर लिया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3m4H9Df

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "ताश-पत्ते खेलने वाले दोस्त ही हत्यारे निकले; सलीम के जीतने पर पहले रुपए और मोबाइल छीना, फिर चाकू से गोदकर हत्या की और सिर कुचल दिया"

Post a Comment