56 दुकान शनिवार को शाम 6 और रविवार को शाम 5 बजे होगा बंद, मल्हारगंज की एक मल्टी में 31 लोग पॉजिटिव, पूरी मल्टी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया

इंदौर में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। प्रतिदिन यहां 250 से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। रविवार को 56 दुकान पर शाम को उमड़ी भीड़ के बाद 56 दुकान एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि शनिवार को वह शाम 6 बजे और रविवार को शाम 5 बजे ही बाजार बंद कर देंगे। वहीं, महंत कॉम्प्लेक्स के बाद अब मल्हारगंज क्षेत्र के रूपल श्री अपार्टमेंट में बड़ी तादाद में मरीज मिले हैं। बुधवार को रैपिड एंटीजन जांच में 17 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया। बीते 8 दिनों में यहां 31 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं। इस सबके बीच एक अच्छी खबर यह है कि बुधवार को इंडेक्स अस्पताल से 57 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।

56 दुकान व्यापारी संघ ने लिया निर्णय

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुधवार को कलेक्टर मनीष सिंह के साथ बैठक कर उन्हें 56 दुकान को लेकर किए गए इस फैसले की जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि एसोसिएशन का यह फैसला स्वैच्छिक है और हम अन्य एसोसिएशन से भी जहां भी भीड़ आती है, उम्मीद करेंगे कि वे अपने स्तर पर लेफ्ट-राइट या अन्य कोई तरीका अपनाते हुए खुद नियंत्रण करें। इसमें प्रशासन की कोई बाध्यता नहीं है, जिससे कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो। अभी संक्रमण काफी ज्यादा है, अस्पताल पर भारी बोझ है और मृत्यु दर भी बढ़ गई है।

8 दिनों में यहां 31 लोग पॉजिटिव

उधर, मल्हारगंज क्षेत्र के रूपल श्री अपार्टमेंट में बुधवार को रैपिड एंटीजन जांच में 17 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया। बीते 8 दिनों में यहां 31 लोग पॉजिटिव आ चुके है। उस क्षेत्र के रेवेन्यू इंस्पेक्टर तेज सिंह सोलंकी ने बताया कि यहां 44 परिवार रहते हैं। यहां कुल 150 लोग हैं। इनमें से 100 लोगों की जांच कर ली गई है। 40-50 लोगों की जांच गुरुवार को की जाएगी। उन्होंने बताया कि एक साथ 31 पॉजिटिव नहीं आए हैं। 4-5 मरीज अलग-अलग दिन सामने आए हैं। मल्टी से आवाजाही रोक दी गई है।

कर्मचारियों की सुरक्षा और जांच की मांग

सीएमएचओ कार्यालय में कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के मामले कर्मचारी कांग्रेस ने भी ऑफिस में चल रहे कोरोना वायरस सेल को अन्य जगह शिफ्ट करने की मांग की। संगठन के अध्यक्ष महेश गोठवाल ने बताया कि ऑफिस के प्रवेश द्वार पर थर्मल गन और सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाना चाहिए। संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क में आने वाले कर्मचारियों की जांच करवाई जाना चाहिए।ऑफिस अब संक्रमण का मुख्य स्रोत बन गया है। यहां सैंपल कलेक्शन -रिपोर्ट सहित तमाम काम होते हैं। इस कारण भीड़ ज्यादा रहती है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जाता।

इंदौर में अभी कोरोना की स्थिति

मंगलवार देर रात 2550 सैंपलों की जांच में 287 मरीज सामने आए। 2247 की रिपोर्ट निगेटिव रही। 16 मरीज रिपीट पॉजिटिव पाए गए। अब तक 2 लाख 38 हजार 820 लाेगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें से 15452 संक्रमित पाए गए हैं। अब तक 10 हजार 719 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं, 432 की मौत हो चुकी है। अभी भी 4301 मरीज अलग-अलग अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
56 दुकान में रविवार को इस प्रकार से भीड़ उमड़ी थी, जिसके बाद बंद का निर्णय लिया गया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ifcGA2

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "56 दुकान शनिवार को शाम 6 और रविवार को शाम 5 बजे होगा बंद, मल्हारगंज की एक मल्टी में 31 लोग पॉजिटिव, पूरी मल्टी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया"

Post a Comment