किसान की मौत पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोले-प्रशासन का बयान हास्यास्पद
शमशाबाद तहसील के डंगरवाड़ा गांव के 35 वर्षीय बलवीरसिंह लोधी पुत्र बाबूलाल लोधी की खुदकुशी के मामले में तहसीलदार के बयान पर जिला कांग्रेस कमेटी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
शासन करें मदद:
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल सिलाकारी का कहना था कि गरीब किसान की मौत पर तहसीलदार का बयान हास्यास्पद है। वह अपने गांव पर खेती करता था और उससे अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।
सिलाकारी का कहना है कि बलवीर खेत जोतकर अपना परिवार चलाता था। यदि उसके नाम जमीन नहीं है तो प्रशासन उसे किसान नहीं मानता। जबकि कई काला धंधा करने वाले लोग खेती करते हैं तो उन्हें तो किसान माना जाता है।
सिलाकारी का कहना है कि तहसीलदार सत्यनारायण सोनी के बयान से मेहनत करने वाले और खेती करने वालों का अपमान हुआ है। उनका कहना है कि बलवीर की मां के नाम जमीन है और वह साथ रहता था। इसलिए उसे किसान मानकर शासन मदद पहुंचाए।
ये कहा था तहसीलदार ने... किसान नहीं था मृतक
डंगरवाड़ा गांव निवासी बलवीरसिंह ने अपने घर में फांसी लगा ली थी। शनिवार सुबह अलसुबह परिजनों को इसकी जानकारी मिली थी। वह करीब 50 बीघा जमीन जमीन बटिया और कोली पर रखता था और उसमें खेती करता था।
पिछले साल भी फसल अच्छी नहीं और इस बार सोयाबीन बर्बाद हो गया। उस पर करीब 5 लाख का कर्ज था। वहीं तहसीलदार का कहना था कि उसके माता-पिता के नाम पर 4-5 बीघा जमीन है लेकिन बलवीर के नाम कोई जमीन नहीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2F4kKFr
0 Comment to "किसान की मौत पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोले-प्रशासन का बयान हास्यास्पद"
Post a Comment