ग्लोबल पार्क में तीन दिनी मेला आज से, मात्र 6.75 लाख में पाएं अपना घर
ग्लोबल पार्क में तीन दिवसीय आवास मेले की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है। यह आवास मेला 13 दिसंबर तक इंदौर, राऊ, धार रोड, सुपर कॉरिडोर और पीथमपुर से कनेक्टेड टाउनशिप ‘ग्लोबल पार्क’ में आयोजित किया जा रहा है। इन तीन दिनों के दौरान रो-हाउस की शुरुआती कीमत 6.75 लाख रुपए (प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ सहित) रखी गई है।
ग्लोबल पार्क के करीब ही सभी बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं। वहीं, आईआईएम इंदौर, पीथमपुर, टिही रेलवे स्टेशन, एनएच-59, एनएच-3, मुख्य बाजार और इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी मिनटों की दूरी पर ही स्थित है।
आवास मेले में बुकिंग पर ये होंगे फायदे
- पजेशन तक ईएमआई फ्री या बाइक या फर्नीचर फ्री
- मात्र 21 हजार में स्पॉट बुकिंग
- 30 दिसंबर तक स्टाम्प ड्यूटी पर 2% तक की छूट
- न्यूनतम होम लोन दरों का लाभ
- 90 प्रतिशत तक होम लोन की सुविधा
पीथमपुर के आसपास के क्षेत्रों में है निवेश का सही समय : विशेषज्ञ
रियल एस्टेट विशेषज्ञों के अनुसार इस क्षेत्र में प्रॉपर्टी में किया गया निवेश भविष्य में आपको अच्छे-खासे रिटर्न दिलवा सकता है, जिसके प्रमुख कारण हैं-
1. पिछले साल से अब तक यहां प्रॉपर्टी में लगभग 25 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई है और अगले सालों तक यह ग्रोथ 35 प्रतिशत से भी आगे होने की संभावना है।
2. राज्य सरकार द्वारा इंदौर को मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाने की घोषणा की जा चुकी है। इससे इंदौर शहर पीथमपुर-महू तक बढ़ जाएगा। मेट्रो पीथमपुर तक चलेगी।
3. यहां के सुनियोजित विकास के लिए मास्टर प्लान भी बनाया है। प्लान में पीथमपुर-इंदौर के बीच इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी शामिल है। दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी सरकारी योजनाओं में शामिल है। इसके बन जाने से यहां औद्योगिक निवेश कई गुना बढ़ जाएगा।
4. योजना में एसईजेड, गारमेंट पार्क, लॉजिस्टिक हब, मेडिकल, डायमंड पार्क, ऑटो क्लस्टर, जैपनीज सिटी, डिफेंस प्रोजेक्ट, मेट्रो स्टेशन, जनरल इंडस्ट्री समेत कई सेक्टर रखे हैं, जो आने वाले वर्षों में इस क्षेत्र की तरक्की में बड़ी भूमिका निभाएंगे।
आवास मेले में आने के लिए ग्लोबल पार्क तक ऐसे पहुंचें
ग्लोबल पार्क टाउनशिप राऊ-पीथमपुर हाइवे पर स्थित है। अगर आप इंदौर शहर की ओर से आ रहे हैं तो आपको राऊ सर्कल से आईआईएम इंदौर होते हुए विशाल चौराहे तक आना है और वहां से एयरपोर्ट रोड पर यह टाउनशिप स्थित है। इसके अलावा आप सुपर कॉरिडोर होते हुए धार रोड पहुंचकर वहां से एयरपोर्ट रोड होते हुए भी टाउनशिप तक आसानी से पहुंच सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33ZDy1M
0 Comment to "ग्लोबल पार्क में तीन दिनी मेला आज से, मात्र 6.75 लाख में पाएं अपना घर"
Post a Comment