10 लाख आयुष्मान कार्ड बनेंगे, निजी अस्पताल में फ्री में इलाज

जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। समस्त पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ मिले, इसे लेकर कार्ड बनाने के लिए नगरीय निकाय और जनपद में अभियान चलेगा। योजना के तहत एक वित्तीय वर्ष में एक बार 5 लाख रुपए तक का इलाज जिले के समस्त शासकीय चिकित्सालयों एवं प्रदेश के चिन्हित प्राईवेट चिकित्सालय में निशुल्क कार्डधारक के परिवार मिलेगा। योजना के तहत पात्रता पर्ची धारक परिवार एवं उनके 5 वर्ष से ऊपर के समस्त सदस्य पात्र हैं।

आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए प्रति हितग्राही 30 रुपए का शुल्क निर्धारित है जो हितग्राही को देना होगा। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने इस योजना की समीक्षा की। जिले में लगभग 10 लाख आयुष्मान कार्ड बनाये जाना है। जबकि अब तक लगभग 2.50 लाख ही हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बने हैं। 12 दिसम्बर से पंचायतों एवं नगरीय निकायों क्षेत्र में अभियान चलाने के लिए राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरीय निकायों को निर्देश दिए गए हैं।

प्रचार भी होगा : योजना के तहत हितग्राहियों को लाभांवित करने, व्यापक प्रचार-प्रसार चले तथा आयुष्मान कार्ड बनाये जाने वाले स्थान पर फ्लेक्स लगे कि यहां आयुष्मान कार्ड बनाये जाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ad5EL9

Share this

0 Comment to "10 लाख आयुष्मान कार्ड बनेंगे, निजी अस्पताल में फ्री में इलाज"

Post a Comment