छात्र बोले- हॉस्टल व आवास का किराया अदा करे सरकार

लॉकडाउन के चलते परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण ग्वालियर, इंदौर, भोपाल,जबलपुर जैसे बड़े शहरों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को हॉस्टल एवं मकान किराया अदा करना मुश्किल हो गया है। सभी विद्यार्थियों का हास्टल किराया माफ किया जाए। मकान किराया भी राज्य सरकार उपलब्ध कराए। यह मांग शहर के विद्यार्थियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को देकर बताई।
ज्ञापन के जरिए बताया कि हास्टल संचालक और मकान मालिक छात्रों से मार्च से बकाया किराया जमा कराने के लिए दबाव डाल रहे हैं। जबकि पिछले तीन महीने से काम धंधे ठप होने से उनके अभिभावकों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। वह तीन महीने का एकमुश्त किराया देने में खुद को समर्थ नहीं है। ऐसे में लगातार दबाव बनाने से विद्यार्थी तनाव और अवसाद का शिकार हो रहे है। यह मांग करने वालों में छात्र विवेक गौड़, महावीर प्रजापति, पूरण आर्य, महेश वैष्णव, हेमंत कुमार, उमेश गौतम, लोकेंद्र वैष्णव,तरुण वैष्णव, नेन्सी गर्ग, श्रुति गर्ग, अंकिता गर्ग, मनु शर्मा, विवेक आदि शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Students said - the government should pay the rent of hostels and accommodation


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bL8QKT

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "छात्र बोले- हॉस्टल व आवास का किराया अदा करे सरकार"

Post a Comment