सोम डिस्टलरीज के अरोड़ा और भाई गिरफ्तार, 25 करोड़ रु. के सैनिटाइजर बिना टैक्स बेचने के मामले में 28 घंटे की पूछताछ

शराब कंपनी सोम के संचालक जगदीश अरोड़ा और उनके भाई अजय अरोड़ा को सैनिटाइजर पर टैक्स चोरी के मामले में डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) की 28 घंटे से चल रही पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें बुधवार रात मेडिकल के लिए जेपी अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी और उनके भाई की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें वहीं आईसीयू में भर्ती कर लिया गया।
डीजीजीआई के एडिशनल डायरेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि अरोड़ा की कंपनी ने बिना बिल और बिना जीएसटी चुकाए 25 करोड़ रुपए का सैनिटाइजर बेच दिया था। सैनिटाइजर पर 18% जीएसटी लगता है।
यह कार्रवाई पिछले 10 दिनों से चल रही थी। अरोड़ा ने कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद बंद पड़ी अपनी डिस्टलरीज में शराब की जगह सैनिटाइजर का उत्पादन किया था। जगदीश अरोड़ा ने भास्कर को बताया कि वे नियमानुसार टैक्स जमा कराने के लिए तैयार थे, लेकिन लंबी पूछताछ के कारण उन्हें सीने में तकलीफ हो गई। उन्होंने बताया कि वे दिल के मरीज हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BSze9F
0 Comment to "सोम डिस्टलरीज के अरोड़ा और भाई गिरफ्तार, 25 करोड़ रु. के सैनिटाइजर बिना टैक्स बेचने के मामले में 28 घंटे की पूछताछ"
Post a Comment