मिडटाउन कॉलोनी में जुड़ेगा शहर का पहला मीटर वाला बल्क कनेक्शन

मिडटाउन कॉलोनी में धोलावड़ डैम से पानी की आपूर्ति के लिए मीटर वाला बल्क कनेक्शन जोड़ा जाएगा। इसके साथ अन्य कॉलोनियों में भी कनेक्शन करने के लिए योजना बनाई जाएगी। इसके लिए विधायक चेतन्य काश्यप ने नगर निगम आयुक्त निर्देश दे दिए हैं।
इस संबंध में मिडटाउन कॉलोनी विकास समिति के साथ वार्ड 29 के रहवासियों ने विधायक काश्यप से मुलाकात की। इसमें कनेक्शन के बदले निर्धारित शुल्क देने का प्रस्ताव दिया। कॉलोनी में पाइप, टंकी और संपवेल भी बना है। इस पर विधायक काश्यप ने निगम आयुक्त से चर्चा कर तत्काल टंकी का कनेक्शन पास से जा रही धोलावड़ की लाइन से करने के निर्देश दिए। यह पहला मौका होगा जब किसी कॉलोनी में शुल्क के आधार पर बल्क कनेक्शन दिया जाएगा। कॉलोनीवासियों के साथ भाजपा मंडल प्रभारी राकेश परमार, कन्हैयालाल टांक, लक्ष्मीनारायण मीणा, राकेश गौड़, मनीष सिसौदिया, सुधांशु तिवारी, नारायण रोघे, श्यामलाल बागोरा, नील कटिहार, गोपाल चौरसिया, आर्य प्रकाश मोदी, मनोज वर्मा आदि सहित पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा भी मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The city's first metered bulk connection will be connected in Midtown Colony


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gG2Xl7

Share this

0 Comment to "मिडटाउन कॉलोनी में जुड़ेगा शहर का पहला मीटर वाला बल्क कनेक्शन"

Post a Comment