अब तक नहीं आए टैक्स माफी के आदेश, असर... 200 बसें हैं बंद, 50 ही हुईं चालू

बसों के पांच महीने के टैक्स की माफी की घोषणा ताे प्रदेश सरकार ने कर दी लेकिन एक सप्ताह बीतने के बावजूद अब तक कोई भी लिखित आदेश डीटीओ कार्यालय बैतूल में नहीं आया हैं। इस कारण परमिट लेने के इच्छुक बस ऑपरेटर्स को ऑनलाइन टैक्स संबंधी छूट का स्टेटस नहीं दिखाई दे रहा है, इस कारण बस ऑपरेटर्स बसें चालू नहीं कर रहे हैं। अच्छी बात यह है कि नागपुर रूट पर चार बसें और मुलताई-पांढुर्ना रूट पर भी 4 बसें चालू हो गई हैं। टैक्स माफी आदेश नहीं आने के कारण जिले की 250 में से केवल 50 बसें ही चालू हो सकी हैं। इनमें से 40 बसें बैतूल लाेकल की हैं, और 10 बसें भोपाल, इंदौर से बैतूल आकर गुजरने वाली हैं। इधर बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन टैक्स माफी के आदेश नहीं आने तक सभी बसों का संचालन शुरू करने को तैयार नहीं है। ऑनलाइन टैक्स माफी का स्टेटस नहीं दिखने तक वे बसें चालू करने को तैयार नहीं हैं। वहीं जाे बसें चल रहीं हैं उनमें सवारी नहीं मिले के कारण बस मालिक डीजल खर्च तक नहीं निकाल पा रहे हैं।

50 सीटर बसें, लेकिन यात्रा कर रहे 9 से 10 यात्री
बस ऑपरेटर्स यात्रियों और परमानेंट अपडाउन करने वाले लोगों, दूध वालों और बस कंडक्टर और ड्राइवर को रोजगार देने के लिए बसें चला रहे हैं। योगेश पोटे ट्रांसपोर्ट और डिस्ट्रिक बस संचालक ने बताया सारनी, आठनेर, बिसनूर समेत अन्य रूट पर बसाें का संचालन शुरू कर दिया है। लेकिन रोजाना एक बस चलाने पर उन्हें 5 हजार रुपए का घाटा हो रहा है। बमुश्किल 4 से 9 यात्री ही दिन भर में बसों में सफर कर रहे हैं।

4 सितंबर को हुई थी घोषणा
4 सितंबर को टैक्स माफी की घोषणा मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री ने की थी। लेकिन टैक्स की माफी के संबंध में आदेश नहीं आए हैं। विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन टैक्स का स्टेटस पुराना ही दिख रहा है। परमिट जारी कराने जाते समय टैक्स माफी संबंधी कोई छूट अब तक नहीं दिख रही है। इस कारण बस ऑपरेटर बसें चालू करने से हाथ खींच रहे हैं।

किराया सूची को भी अपडेट किया जाना चाहिए

^टैक्स माफी की मौखिक रूप से घोषणा की गई है। ऑनलाइन टैक्स की माफी संबंधी कोई स्टेटस नहीं आ रहा है। जब तक ऑनलाइन स्टेटस नहीं दिखेगा बसें चालू नहीं की जाएंगी। किराया सूची को भी अपडेट किया जाना चाहिए, काफी साल पुराने 56 रुपए प्रति लीटर डीजल समय की किराया सूची लागू है। जबकि आज डीजल 82 रुपए लीटर हो चुका है। जब परमिट के लिए बस चालक ऑनलाइन ऑप्शन पर जा रहे हैं ताे पुराना टैक्स ही दिख रहा है। जब तक टैक्स माफी का स्टेटस अपडेट नहीं होता तब तक सभी बसें चालू नहीं की जाएंगी।
- विकास आर्य, अध्यक्ष, बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन

िजले में 50 लाख का टैक्स होना है माफ
जिले में लगभग 250 बसें चलती हैं। इन बसों का पांच महीने का टैक्स लगभग 50 लाख रुपए बनता है। इस तरह इस टैक्स की राशि की माफी पर बात अटकी हुई है। जब तक यह टैक्स की राशि माफ नहीं की जाएगी। बस ऑपरेटर्स को ऑनलाइन स्टेटस में बकाया टैक्स दिखाई देता रहेगा। टैक्स माफी होने पर आदेश आने पर परिवहन विभाग की वेबसाइट पर अपडेट होगा और तभी ऑपरेटर्स बसें चला सकेंगे।

हमारे पास अभी तक टैक्स माफी के आदेश नहीं आए हैं
^पांच महीने की टैक्स माफी के संबंध में कोई आदेश नहीं आए हैं। फिलहाल लगभग 40 बसें बैतूल जिले की चल रही हैं। वहीं लगभग 10 बसें भोपाल, इंदौर से आ रही हैं। अभी हमारे पास टैक्स माफी के संबंध में किसी तरह का आदेश नहीं आया है।
- रंजना भदौरिया, डीटीओ, बैतूल




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tax amnesty orders not yet arrived, effect ... 200 buses are closed, 50 are operational


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bRSnpY

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "अब तक नहीं आए टैक्स माफी के आदेश, असर... 200 बसें हैं बंद, 50 ही हुईं चालू"

Post a Comment