अब काउंटर पर रखी खुली मिठाई की ट्रे पर लिखना होगी एक्सपायरी डेट; ताकि उपभोक्ताओं को मिले अच्छी गुणवत्ता की मिठास

मिठाई काराेबारियाें काे अब काउंटर के अंदर रखी मिठाईयाें की ट्रे पर मिठाई की एक्सपायरी डेट (खराब होने की तारीख) लिखनी पड़ेगी। अब मिठाई के डिब्बे पर एक्सपायरी डेट नहीं लिखना होगी। नई व्यवस्था गुरुवार से लागू होगी। यह प्रावधान फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) ने...