अब काउंटर पर रखी खुली मिठाई की ट्रे पर लिखना होगी एक्सपायरी डेट; ताकि उपभोक्ताओं को मिले अच्छी गुणवत्ता की मिठास

मिठाई काराेबारियाें काे अब काउंटर के अंदर रखी मिठाईयाें की ट्रे पर मिठाई की एक्सपायरी डेट (खराब होने की तारीख) लिखनी पड़ेगी। अब मिठाई के डिब्बे पर एक्सपायरी डेट नहीं लिखना होगी। नई व्यवस्था गुरुवार से लागू होगी। यह प्रावधान फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) ने किया है, ताकि उपभाेक्ताओं काे अच्छी गुणवत्ता की मिठाई मिल सके।

एफएसएसएआई के निर्देशाें के मुताबिक स्वीट सेंटर संचालक और मिठाई काराेबारियाें काे संबंधित खाद्य पदार्थ के खराब होने की तारीख स्वयं लिखना होगी। व्यापारी एक्सपायरी डेट गलत न लिखें, इसके लिए दुकानों व उनकी किचिन का औचक निरीक्षण खाद्य सुरक्षा अधिकारी करेंगे। इसके अलावा तारीख गलत लिखने जैसी शिकायतों की जांच, खाद्य पदार्थ के सैंपल टेस्ट से होगी।

कारोबारी बोले- यह अच्छा है
मिठाई व्यापारियों के मुताबिक अभी तक पैकेज्ड मिठाई पर तो उसके उपयोग की मियाद लिखी रहती थी, लेकिन अब ओपन में बिकने वाली मिठाई पर भी इसकी एक्सपायरी डेट लिखी रहेगी। विक्रेताओं ने कहा कि यह अच्छा भी है, ताकि ग्राहक तय समय-सीमा में उसका उपयोग कर लें।

तैयारी कर ली, आज से ही एक्सपायरी डेट लिखेंगे
हमें बुधवार को ही जानकारी मिली है कि खुली मिठाई की एक्सपायरी डेट लिखना होगी। हमने तैयारी कर ली है। अब ट्रे पर मिठाई के उपयोग की अवधि भी लिखेंगे। -रवि अग्रवाल, बृजवासी स्वीट्स

हमने तैयारी कर ली है। अब तक पैकेज्ड आइटम पर ही एक्सपायरी डेट लिखते थे, अब काउंटर में रखी जाने वाली मिठाई पर भी लिखेंगे। -प्रवीण सिंह, मैनेजर, मनोहर डेयरी

सीधी बात - अभिषेक दुबे, ज्वाइंट कंट्रोलर, खाद्य एवं औषधि प्रशासन
मिठाई की ट्रे पर एक्सपायरी डेट लिखने की क्या व्यवस्था रहेगी?

विक्रेता जिस तरह मिठाई के ट्रे पर रेट लिखते हैं, वैसे ही एक्सपायरी डेट भी लिखना होगी।

यदि तारीख नहीं लिखेंगे तो क्या करेंगे?
यदि विक्रेता तारीख नहीं लिखता है तो उस पर जुर्माना लगाने का प्रावधान है।

यदि विक्रेता डेट गलत डालता है या तय मियाद के पहले ही मिठाई खराब होती है तो क्या कार्रवाई होगी?
गलत जानकारी देने व शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ग्राहक कहां शिकायत कर सकता है ?
ग्राहक खाद्य अधिकारी व एफएसएसएआई के टोल फ्री नंबर-1800112100 और ईमेल- fdampbhopal@gmail.com पर शिकायत कर सकता है। इसके अलावा फोन नंबर- 0755- 2660662 पर भी शिकायत कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विक्रेताओं ने कहा कि यह अच्छा भी है, ताकि ग्राहक तय समय-सीमा में उसका उपयोग कर लें।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cIKCDh

Wikipedia article of the day for October 1, 2020

The Wikipedia article of the day for October 1, 2020 is Rwandan Civil War.
The Rwandan Civil War was a conflict between the Hutu-led Rwandan Armed Forces and the rebel Rwandan Patriotic Front (RPF), founded by Tutsi refugees. The war began on 1 October 1990 with an RPF invasion but the army, assisted by French troops, had largely defeated the RPF by the end of the month. Paul Kagame (pictured, left) took command of the rebels and in a few months began a multi-year guerrilla war. In 1992, after a series of protests, Rwandan President Juvénal Habyarimana (pictured, right) began peace negotiations with the RPF and domestic opposition parties. Despite disruption by the extremist group Hutu Power and a fresh RPF offensive, the Arusha Accords were signed in August 1993. United Nations peacekeepers were installed, but Hutu Power was steadily gaining influence. After the assassination of Habyarimana in April 1994, between half a million and a million Tutsi and moderate Hutu were killed in the Rwandan genocide. The RPF quickly resumed the war, capturing the capital and taking control of the country by July.

उम्र 70 पार, बीपी-शुगर भी, वेंटीलेटर पर रहे, लेकिन अब पूरी तरह ठीक

कोरोना संक्रमण के चलते शहर में अब तक 183 लोगों की मौत हो चुकी है। अगस्त में जहां 59 संक्रमितों का निधन हुआ वहीं सितंबर में यह आंकड़ा 100 को भी पार कर गया। मृतकों में अधिकांश वे संक्रमित थे, जिनकी आयु 65 या उससे अधिक थी। कोरोना वायरस की चपेट में आने से पहले वे शुगर, बीपी जैसे रोगों से लंबे समय से ग्रसित थे। लेकिन इस अवधि में कई ऐसे मरीज भी रहे, जो बहुत ही खराब स्थिति में अस्पताल पहुंचे। सांस लेने में परेशानी के कारण पहले ऑक्सीजन सपोर्ट, फिर बाईपेप मशीन (नान इंवेसिव वेंटीलेटर) पर भी रहे। इन तमाम जटिलताओं के बाद भी इन मरीजों ने संक्रमण को परास्त किया और स्वस्थ होकर घर लौटे।

6 दिन वेंटीलेटर पर रहे, अब अपने हाथ से खा रहे खाना

एलएनआईपीई में कार्यरत 72 वर्षीय महेंद्र कौरव के फेफड़ों में इंफेक्शन था। सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल में भर्ती कराया तो हाई फ्लो ऑक्सीजन देनी पड़ी। फिर भी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें 6 दिन नाॅन इंवेसिव वेंटीलेटर पर रखा गया। 22 दिन अस्पताल में रहने के बाद वे 25 सितंबर को घर लौटे। अब वे खुद खाना खा रहे हैं। पत्नी विद्यादेवी कौरव ने बताया, लगभग 10 साल से वे दमा के मरीज हैं। अस्पताल में जब भर्ती किया तो स्थिति खराब होती गई, लेकिन बाद में ऐसा चमत्कार हुआ कि अब स्थिति काफी बेहतर है। 30 नवंबर को नातिन की शादी है। मन में कई तरह की शंका थी, लेकिन प्रभु ने लाज रख ली।

इंजेक्शन लगे, प्लाज्मा चढ़ा तब स्वास्थ्य में हुआ सुधार

70 वर्षीय राकेश राजपूत को 2 सितंबर को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद होम आईसोलेट किया गया। कुछ दिन बाद जब ऑक्सीजन लेवल (95) कम हुआ तो आनन-फानन में उन्हें सुपरस्पेशलिटी हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया। डायबिटीज से पीड़ित होने के कारण दवाइयों का उतना असर नहीं हो रहा था। फेफड़ों में संक्रमण होने के कारण उन्हें भी सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी, जिस कारण वे नान इंवेसिव वेंटीलेटर पर रहे। हालांकि, इस दौरान डाॅक्टरों ने उन्हें इंजेक्शन (रेमेडेसिविर) भी लगाए और प्लाज्मा भी चढ़ाया। इसके बाद से उनके स्वास्थ्य़ में सुधार हुआ। अब वे घर पहुंच चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Age 70, BP-sugar too, stayed on ventilator, but now completely fine


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30m9c80

नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को अगवाकर 200 मीटर दूर खेत में ले गए थे आरोपी, हालत गंभीर

जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर झिरन्या के मारुगढ़ में 15 वर्षीय किशोरी को अगवाकर तीन लोगोें ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। घटना के दौरान घर में मौजूद पीड़िता के बड़े भाई के साथ पहले जमकर मारपीट की। उसने फोन पर परिजनों व बाद में पुलिस को सूचना दी। तब तक आरोपी भाग गए। जल्दबाजी में बाइक छोड़ गए। यह इंदौर जिले से चोरी की हुई है। इंदौर में बाइक को सीसीटीवी में देखा गया है। परिजन के मुताबिक घटना के कुछ देर के बाद तीन आरोपी भी दिखे। वह बाइक लेने आए थे, लेकिन बाइक चालू नहीं हुई तो उसे छोड़कर भाग गए। उनकी उम्र 20-30 साल के बीच है। पुलिस को शक है कि वे क्षेत्र के होकर इंदौर आने-जाने वाले हो सकते हैं। मौके पर एसपी शैलेंद्रसिंह चौहान पहुंचे। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण हुआ। घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात की है। जानकारी के मुताबिक युवक (19) व छोटी बहन (15) के साथ खेत में टापरी बनाकर एक साल से मजदूरी कर रहे थे।

इन तीन बिंदुओं पर पुलिस की पूछताछ
1 : पिछले दिनों पीड़िता या उसके भाई का किसी से विवाद तो नही हुआ।
2: किसी ने पीड़िता से छेड़छाड़ तो नहीं की।
3 : पीड़िता की कहीं रिश्ते की बात चली हो और विवाद हुआ।

ऐसी है जांच

  • क्षेत्र के हैं आरोपी, इंदौर में सीसीटीवी में दिखी बाइक
  • इंदौर से बाइक चुराकर की है वारदात, सीसीटीवी में देखे गए हैं
  • 20-30 साल उम्र के क्षेत्र के हैं आरोपी, जो इंदौर आते-जाते रहते हैं, पुलिस से फुटेज मांगे हैं।

भाई को लकड़ियों से पीटा, परिजनों ने तलाशा तो रास्ते में बहन घायल मिली, दरिंदों का पीछा किया पर भाग निकले
पीड़िता के भाई ने बताया रात 1 बजे तीन लोग आए और भाई से पीने के लिए पानी मांगा। इसके बाद वे चले गए। 10 मिनट के बाद दोबारा आए। इस बार शराब मांगी। इंकार किया तो मारपीट शुरू कर दी। दो बदमाश बहन को उठाकर खेतों की ओर ले जाने लगे। मैंने विरोध किया तो मुझे लकड़ियों से मारा। किसी तरह उनसे छूटकर गांव की तरफ भागा। खेत मालिक व बामनपुरी में परिजनों को मोबाइल से सूचना दी। इसके बाद बाइक लेकर 5 परिजन पहुंचे। परिजन ढूंढते हुए आईटीआई कॉलेज की ओर पहुंचे। यहां रास्ते मंे बहन घायल मिली। वे आसपास दिखे तो परिजनों ने तीनों का पीछा किया, लेकिन वह नहीं मिले। आरोपियों ने पीड़िता के भाई को लकड़ियों से पीटा। उसकी जांघों में सूजन आ गया। पीठ पर लकड़ी के निशान है।

पीड़िता ने कहा- मेरा मुंह कपड़े से बांध दिया था ताकि चिल्ला न सकूं
रात करीब 3 बजे परिजन पीड़िता को लेकर गांव पहुंचे। यहां पीड़िता रोती रही। सुबह करीब 6 बजे पीड़िता की मां पहुंची तो उसने घटनाक्रम बताया। दो घंटे के बाद पुलिस को शिकायत की। पीड़िता ने बताया कि तीनों ने मुंह पर कपड़ा बांधा था। इसमें दो युवक आदिवासी बोली में बात कर रहे थे। जबकि एक हिंदी व निमाड़ी बोल रहा था। मेरा मुंह कपड़े से बांध दिया था। ताकि में चिल्ला न सकूं। ज्यादती बाद मुझे गाली-गलौच करते हुए खूब लात-घूंसों से मारपीट की। मेरा गला दबा रहे थे। मुझे लगा अब नहीं बच सकेंगे। इसके बाद मुझे छोड़कर भाग गए।

आरोपियों ने तीन माह पहले इंदौर से चुराई थी बाइक, गांवों में खोजबीन की
आरोपी जिस बाइक से आए थे वह 3 माह पहले ही इंदौर से चोरी हुई है। पुलिस ने बाइक को आसपास के लोगों से तस्दीक कराई। ताकि घटना की जानकारी मिल सके। किसी ने बाइक के बारे में जानकारी नहीं मिली। ग्रामीणाें के अनुसार पीड़िता के 5 भाई है। वह 5वीं तक पढ़ाई करने के बाद भाई के साथ खेत पर ही रहती थी। घटनास्थल से 200 मीटर दूर आईटीआई कॉलेज व पास में निर्माणाधीन कन्या परिसर भी है।

दोपहर में पहुंचे एसपी, झिरन्या में ही मेडिकल परीक्षण कराया
दोपहर 2 बजे एसपी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने पुलिस बल के साथ मौका मुआयना किया। उन्होंने कहा प्राथमिक जांच व पीड़िता के बयान के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता के मेडिकल परीक्षण की व्यवस्था झिरन्या अस्पताल में ही करवाई गई है। जांच के बाद धाराएं लगाई जाएगी। आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा।

इंदौर में बाइक के फुटेज की जांच कर रहे हैं। आरोपी क्षेत्र के हो सकते हैं, जिनका इंदौर आना-जाना हो। पीड़िता का मेडिकल कराकर अपहरण व गैंगरेप का केस दर्ज किया है। जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे। - शैलेंद्र चौहान, एसपी खरगोन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मारपीट के बाद इस झोपड़ी से पीड़िता को ले गए बदमाश।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34frvg6

पीपल वाला की दो दुकानों और शक्ति डेयरी पर दबिश, घी, पनीर, तेल व 90 लीटर केरोसिन जब्त

खाद्य सामग्री में मिलावट की लगातार शिकायतों के बाद तहसीलदार आरसी खतेड़िया की टीम ने शहर में तीन दुकानों पर दबिश दी। यहां से अमानक सामग्री की आशंका में घी, तेल, सेंव, पाम आइल के सैंपल लिए हैं। तालाब चौक स्थित दो सेंव दुकानों पर केरोसिन भी मिला है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने पंचनामा बनाया।
तहसीलदार आरसी खतेड़िया ने बताया कि बुधवार को दोपहर 2 बजे शक्ति डेयरी में दबिश दी। यहां से घी व पनीर के सैंपल लिए। इसके अलावा पास ही संचालित शक्ति फूड जोन से घी व पनीर के सेंपल लिए हैं। यहां संचालक अश्विन घोड़े की उपस्थिति में पंचनामा बनाया है। इसके बाद तालाब चौक स्थित गौरीशंकर तोनगरे की पीपल वाला नमकीन पर कार्रवाई की। यहां गौरीशंकर तोनगरे की उपस्थिति में सेंव, तेल, बेसन व पाम आईल के सैंपल लिए हैं। ड्रम में भरा 50 लीटर केरोसिन भी जब्त किया है। पड़ोस ही रामनारायण नमकीन से संचालक शिवशंकर तोनगरे की उपस्थिति में 40 लीटर कोरोसिन, तेल, मिक्चर के सैंपल लिए हैं। कार्रवाई के बचने के लिए संचालकों ने कई तरह के बहाने भी बनाए। केरोसिन के बारे में बताया कि एक ग्राहक यहां रखकर गया है। इस पर तहसीलदार ने कहा कि लाओ कौन ग्राहक है लेकिन वह ग्राहक ही नहीं बुला पाए। इसके अलावा तेल के सैंपल अपने हिसाब से देने को भी कहा।

तेल में बार-बार नमकीन तला, कैंसर की आशंका
तहसीलदार ने बताया कि काले तेल में सेंव को बार-बार तला जा रहा है। नियमानुसार तेल में एक या दो बार ही सेंव को तला जाना चाहिए। डॉक्टरों के मुताबिक इससे कैंसर होने की आशंका है।
निर्माण कंपनी मोहम्मदपुर की, लोग बोले, कोई नहीं बनाता बेसन : खाद्य अधिकारी नरसिंह सोलंकी ने बताया गौरीशंकर तोनगरे के यहां से बेसन जब्त किया है। इस बेसन की बोरी पर निर्माणकर्ता कंपनी मोहम्मदपुर की है। जांच के लिए गोगावां तहसीलदार को कहा है। उधर, ग्रामीणों के अनुसार मोहम्दपुर में कोई बेसन कंपनी नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two shops of Peepal Wala and Shakti Dairy seized Dabish, Ghee, Cheese, Oil and 90 liters of Kerosene.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jm55Am

मिशन कार्यालय का घेराव, नर्सिंग विद्यार्थियों ने नौकरी मांगी

प्रदेश में कम्यूनिटी ऑफिसर के 3800 पदों के लिए नर्सिंग विद्यार्थियों को अयोग्य मानने के विरोध में पिछले दिनों भोपाल के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन(एनएचएम) कार्यालय का घेराव कर दिया। यहां नर्सिंग के विद्यार्थी राजरत्न रघुवंशी, गुंजन जोशी, मोहित निरोगे, निशांत मालवीया ने बताया कि सरकार हमारी भर्ती नहीं कर रही है। जबकि छह माह पहले ही नर्सिंग के विद्यार्थियों की भर्ती हुई थी। अब नियम में बदलाव करते हुए 6 माह के सर्टिफिकेट कोर्स पास ही योग्य है। यदि संसोधन नहीं हुआ तो आमरण अनशन करेंगे। विद्यार्थियों ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अफसर हमारी मांग नहीं मान रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mission office surrounded, nursing students sought jobs


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Saq11c

जलावर्धन 60 व सीवरेज का 90% काम हुआ, कलेक्टर बोलीं- जल्द पूरा करें

शहर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व 24 घंटे पेयजल आपूर्ति के लिए अमृत योजना में चल रहे कामों की कलेक्टर अनुग्रहा पी ने बुधवार को मैदानी हकीकत देखी। इंटेकवेल वाटर ट्रीटमेंट, सीवरेज ट्रीटमेंट व खुदाई के बाद सड़क मरम्मत के कामों की स्थिति जानी। इसके बाद दोनों निर्माण एजेंसियों की बैठक ली। अब तक जलावर्धन का 60 व सीवरेज का 90 प्रतिशत काम पूरा हुआ है।। एजेंसी कर्मचारी देरी के सवाल पर बोल नहीं पाए। उनसे अक्टूबर तक उनके काम के टारगेट की कार्ययोजना मांगी। उसका भी जवाब नहीं दे पाए। उन्हें 2 दिन की मोहलत देकर पेयजल सप्लाय व सीवरेज ट्रीटमेंट की समीक्षा के लिए 3 अक्टूबर को बैठक रखने को कहा। सड़क खुदाई व मरम्मत के कामों के कारण आमजन परेशान हैं। लोगों को परेशानी नहीं होना चाहिए। एक काम पूरा होने के बाद ही अगला हाथ में लेने को कहा गया है। एकसाथ खुदाई, पाईप बिछाना, कनेक्शन देना व रोड सुधार करने को कहा है। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर मिलिंद ढ़ोके, नपा सीएमओ प्रियंका पटेल, जल प्रभारी सरजू सांगले, प्रकाश चित्ते, कमलकांत जोशी सहित दोनों कंपनियों के प्रभारी इंचार्ज उपस्थित रहे।
वाटर इंटेकवेल प्लांट : जरुरत से कम मजदूर कर रहे थे काम
कुंदा स्थित वाटर इंटेकवेल पर आवश्यकता से कम मजदूर काम कर रहे थे। एजेंसी अफसर जानकारी नहीं दे पाए। प्लांट के इंचार्ज नीरव पटेल ने बताया कि सीवरेज के पानी के यहां पहुंचने पर विभिन्न प्रोसेस से गुजरने व क्लोरीनिकेशन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिलहाल 3 एमएलडी रोज पहुंच रहा है। इसमें से 2 एमएलडी का उपचार किया जा रहा है।
लेबोरेट्री कक्ष : 1 एमएलडी पानी कर रहे उपचारित
लेबोेरेटी कक्ष में इनलेट से आउटलेट तक सीओडी, बीओडी और टीएसएफ तक की प्रक्रिया करने के बाद पानी के ऑक्सीजन और पीएच वैल्यू के प्रबंधन जाना। लेबोेरेटी प्रभारी राहुल वर्मा ने बताया कि यहां आ रहे पानी का नाईट्रोजन, केमिकल और बॉयोलाजिकल रूप में ऑक्सीजन की उपस्थिति व अन्य तरह के तत्वों के बारे में उपचारित कर जानकारी निकाल रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jalawardhan 60 and 90% sewerage work done, Collector bid - complete soon


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jiEdRr

अधूरे निर्माण से फिरा कचरा, गंदगी से फिसली शहर की रैंक

देश की नंबर-1 नगरपालिका खरगोन की तीन माह बाद रैंकिंग फिसल गई है। पहले गंदगी भारत छोड़ो अभियान में प्रदेश के 16 जिलों में खरगोन नपा ने टाॅप-5 में जगह तो बना ली है लेकिन चौथे नंबर पर। 1 लाख से 5 लाख की जनसंख्या वाले प्रदेश के 16 नगरीय निकाय में चौथा स्थान मिला। नतीजों में पहले नंबर पर पीथमपुर, दूसरे पर गुना, तीसरे पर मंदसौर, चौथे पर खरगोन तथा पांचवें स्थान पर बैतूल नगरपालिका है। कोरोना संक्रमित कचरे का भंडारण और निपटान के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान तथा सूखे और गीले कचरे के पृथकीकरण के साथ सफाई के लिए चलाए जागरुकता अभियान में 500 में से 413 अंक मिले। 16 से 31 अगस्त तक गंदगी भारत छोड़ो अभियान पांच थीम पर चलाया गया था। इस थीम पर शहर में कार्य करके प्रतिदिन डेली रिपोर्टिंग भी करना थी।

5 थीम पर चला था अभियान
थीम-1 : 16 से 18 अगस्त तक मलिन बस्तियों में जाकर स्वच्छता की शपथ, सफाई अभियान चलाना, शौचालयों का रखरखाव तथा लोगों को जागरूक करना था।
थीम-2 : 19 से 21 अगस्त तक सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाना।
थीम-3 : 22 से 24 अगस्त तक कोरोना कॉल में लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करना, संक्रमित कचरे का भंडारण व निपटान, क्वारेंटाइन केंद्रों में सफाई अभियान।
थीम-4 : सूखे और गीले कचरे का पृथकीकरण करने जागरुकता अभियान, सेनेटरी पैड का निपटान।
थीम-5 : सार्वजनिक शौचालयों तथा सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाना। लोगों को जोड़ना।

इस तरह मिले अंक
डेली रिपोर्टिंग : 100 में से 89
रिव्यू : 100 में से 85
सिटीजन फीड बैक : 100 में से 99
स्वच्छ मंच : 100 में से 50
जेडी ऑफिस फीड बैक : 100 में से 90
आगे भी प्रयास जारी रहेगा
^अभियान चलाकर जागरूक किया, संक्रमित कचरे का भी बेहतर निपटान कर शहर के लोगों और जनप्रतिनिधियों को सफाई अभियान चला था। सीवरेज व निर्माण कामों से थोड़ी रैंकिंग प्रभावित हुई है, लेकिन स्थिति बेहतर है। कमियों पर सुधार किया जाएगा।
प्रकाश चित्ते, स्वच्छता प्रभारी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Waste of incomplete construction, dirt slipped into the ranks of the city


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3l6aKuN

3 दावे-आपत्ति आए, एसडीएम ने तीनों खारिज किए, अब निवाली पंचायत बनेगी नगर परिषद

निवाली के नगर परिषद बनने का रास्ता अब साफ हो गया है। वार्ड आरक्षण के बाद तीन दावे-आपत्ति आई थी। एसडीएम पानसेमल ने इन आपत्तियों को निरस्त कर दिया। 22 सितंबर को जनपद पंचायत में वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया हुई थी। इसके बाद अफसरों ने दावे-आपत्ति के लिए 7 दिन का समय दिया था। वार्ड आरक्षण के दौरान ग्राम कुसमिया के लोगों ने नगर परिषद में शामिल न होने व वार्ड सुनियोजित नहीं करने की मांग की थी लेकिन एसडीएम ने इस आपत्ति को खारिज कर दिया है। अब जल्द ही नगर परिषद के गठन की अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा।
निवाली नगर परिषद को लेकर 22 सितंबर को जातिगत आरक्षण प्रक्रिया जनपद सभागृह में हुई थी। पानसेमल एसडीएम एसएस मुजाल्दा, सीएमओ शिवजी आर्य, तहसीलदार सहित जनप्रतिनिधियों व लोगों की मौजूदगी में प्रक्रिया की गई थी। इसमें 15 वार्ड आरक्षित किए गए थे। एसडीएम को निवाली, तलाव से तीन अलग-अलग दावे-आपत्ति पेश किए गए थे। इसमें वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया में कमी बताने के साथ नगर परिषद में शामिल नहीं होने व एक ही वार्ड में दो अलग-अलग रूप में एक ही नगर को करने पर तलाव के लोगों ने दावा-आपत्ति दर्ज कराई थी। जिसे एसडीएम पानसेमल के द्वारा अमान्य कर खारिज कर दिया गया।

5 पंचायत के 7 गांवों को किया शामिल
ग्राम पंचायत निवाली खुर्द, निवाली बुजुर्ग, कुसमिया, तलाव, मंसूर के 7 गांवों को मिलाकर निवाली नगर परिषद का गठन किया गया। इसकी कुल आबादी 20 हजार 120 है। वहीं 3 नई ग्राम पंचायत बनाई गई है। निवाली जनपद पंचायत में 42 ग्राम पंचायतें थी। इसमें से 5 पंचायतें नगर परिषद में मर्ज हो गई। इसके चलते 37 ग्राम पंचायत शेष रह गई। इसके चलते 3 नई ग्राम पंचायत बनाई गई। नानी झरी, सेकंड मोहाली और मेरखेड़ी को ग्राम पंचायत बनाया है। इसके चलते अब निवाली जनपद में 40 ग्राम पंचायतें होंगी।

नगर परिषद की प्रक्रिया पूर्ण, दावे आपत्ति अमान्य घोषित- सीएमओ
पानसेमल सीएमओ शिवजी आर्य ने बताया नगर परिषद जातिगत आरक्षण में 3 दावे-आपत्ति आए थे। जिन्हें अमान्य घोषित कर खारिज कर दिया गया है। साथ ही अब नगर परिषद की पूरी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसमें किसी भी प्रकार का फेरबदल होना मुमकिन नहीं था। इस बीच जातिगत आरक्षण को लेकर बने 15 वार्ड यथावत रूप से बने रहेंगे।

जातिगत आरक्षण का जल्द होगा अंतिम प्रकाशन

दावे-आपत्ति के सारे प्रकरणों का निराकरण हो गया है। इसके चलते अब निवाली को नगर परिषद बनाने को लेकर जल्द ही जातिगत आरक्षण का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है।

7 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित
अजजा के 10 वार्ड में से 5 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसी तरह सामान्य व पिछड़ा वर्ग के 4 में से 2 वार्ड और अजा के एक वार्ड में महिला-पुरुष में से कोई भी चुनाव लड़ सकेगा।

यह भी जानें
अजजा- वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4, 8, 9, 10, 11, 14, 15
सामान्य पिछड़ा वर्ग विमुक्त- वार्ड क्रमांक 6, 7, 12 व 13
अजा- वार्ड क्रमांक 5ण्

अमान्य किए दावे-आपत्ति
^निवाली नगर परिषद के जातिगत वार्ड आरक्षण में तीन दावे-आपत्ति आए थे। जो पूरे नहीं किए जा सकते थे। तीनों की मांग अमान्य कर दी गई है। अब जल्द ही अंतिम प्रकाशन कर नगर परिषद की प्रक्रिया पूर्ण कर दी जाएगी।
-एसएस मुजाल्दा, एसडीएम, पानसेमल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
3 claims-objections came, SDM rejected all three, now niwali panchayat will be formed city council


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SdnH9F

नप ने अतिक्रमण को लेकर करवाई मुनादी, अफसरों ने देखी स्थिति

नगर में इन दिनों एक के बाद हो रही प्रशासनिक कार्रवाई से लोगों में हडकंप है। कुछ दिनों पहले नप ने लीज की दुकानों व मकानों के बकाएदारों को नोटिस देकर नवीनीकरण करवाने की बात कही। बुधवार को नगर में अतिक्रमण को लेकर मुनादी करवाई गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्रसिंह पंवार, एसडीएम ओमनारायणसिंह, प्रभारी सीएमओ मनोज गंगराड़े सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि अधिकारियों ने नगर का भ्रमण कर स्थिति देखी। इससे पहले मंगलवार को पटवारियों व नप कर्मचारियों के दो दलों ने मुख्य खरगोन-खंडवा रोड किनारे के मकानों व दुकानों के सर्वे की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसडीएम ने बताया कोरोना को लेकर जारी शासन की गाइडलाइन का नगर में कई जगह पालन नहीं हो रहा है। इससे संक्रमण बढ़ने की आशंका है। व्यापारियों के दुकानों के बाहर तक सामान रखने, ठेले खड़े रहने व अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था भी गड़बड़ा रही है। इससे कई बार विवाद की स्थिति बनने की आशंका रहती है। इसलिए व्यापारियों को मालिकाना हक की जगह में दुकानों का संचालन करने के लिए कहा गया है। यदि समझाइश के बाद भी सुधार नहीं होता है तो संबंधित व्यापारी व ठेला व्यवसायी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nap got munadi made for encroachment, officers saw situation


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36pyOEH

तेज हवा के साथ आधे घंटे बारिश, सोयाबीन को नुकसान

नगर के मंडलेश्वर रोड क्षेत्र में बुधवार शाम 5.10 से 5.40 बजे तक तेज बारिश हुई। इससे सड़कों से पानी बह निकला। नगर में भी रिमझिम बारिश हुई। गर्मी व उमस से लोगों को राहत मिली, लेकिन फसल को लेकर किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई। किसानों ने कहा पहले ही अत्यधिक बारिश से फसलें खराब हो चुकी है। पिछले एक सप्ताह से बारिश नहीं होने से खेतों से उपज निकालना शुरू किया था। वर्तमान में कपास व सोयाबीन फसल खेतों से घर पहुंच रही है। बारिश से इसे नुकसान होगा। इटावदी के किसान संजय पाटीदार ने बताया तेज हवा व बारिश से कपास के पौधे जमीन पर बिछ गए। खलिहानाें में रखी सोयाबीन भी भीग गई।

तहसील कार्यालय के सामने ट्रांसफार्मर में फाल्ट, आधा घंटा बिजली बंद
कसरावद | बुधवार शाम क्षेत्र में बारिश हुई। इस दौरान नए तहसील कार्यालय के सामने ट्रांसफार्मर में फाल्ट हुआ। करीब आधे घंटे से अधिक समय तक बिजली व्यवस्था प्रभावित रही। जय स्तंभ चौराहा क्षेत्र में तारों में पतंग अटकने से बिजली सप्लाय बंद हुआ। दोनों स्थानों पर बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने सुधारकर सप्लाय सुचारू किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ieQHZj

वीरांगना वाहिनी ने की दलित बालिका के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग

उत्तरप्रदेश के हाथरस में दलित बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसकी नृशंस हत्या करने व उसके परिवार के साथ हुए अत्याचार की वीरांगना वाहिनी व हिंदू जागरण मंच ने कड़ी निंदा की है। मंच ने घटना के विरोध में बुधवार को राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार सुखदेव डाबर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से उमा चौहान ने बताया किसी भी बालिका के साथ इस तरह की बर्बर घटना समाज के ऊपर कलंक है। यह पूर्णतः अस्वीकार्य है। इस भयानक व अमानवीय दुष्कृत्य के आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अपराधियों को फांसी की सजा दी जाए। इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने वाले दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इससे समाज में होने वाली घटनाओं पर रोक लग सके। सख्त से सख्त कानून बनाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो सके। इस दौरान वीरांगना वाहिनी प्रमुख लक्ष्मी कदम, सह प्रमुख भावना केवट, नगर अध्यक्ष अमित अत्रे, महामंत्री आकाश शिंदे, योगेश सेंधरे, दीपक वर्मा, राहुल वर्मा, रितिक गौसर, गुरुप्रीत दीदी, वैशाली निमसे मौजूद थी।

लायंस क्लब ने की फास्ट ट्रैक में मुकदमा चलाने की मांग की
सनावद | उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में दलित कन्या के साथ बलात्कार व नृशंस हत्या की लायंस क्लब स्नेह व लॉयनेस क्लब के सदस्यों ने निंदा कर दोषियों को कठोर सजा देने की मांग की। सदस्यों ने कहा किसी कन्या के साथ ऐसा अमानवीय व कृत्य पूरी तरह अस्वीकार्य है। अपराधियों के खिलाफ फास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चला कर कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। लापरवाही बरतने वाले दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
विधायक ने की कड़ी निंदा
सनावद | विधायक सचिन बिरला ने उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में दलित कन्या के साथ सामूहिक बलात्कार व बर्बर हत्या की कड़ी निंदा की है। उन्होंने दुष्कृत्य में शामिल अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। बिरला ने कहा उत्तरप्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है। उप्र सरकार नारी पर हो रहे अत्याचार रोकने में पूरी तरह विफल रही है। यह बर्बर घटना समाज के उपर कलंक है। इस भयानक व अमानवीय दुष्कृत्य के दोषियों के खिलाफ फास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अपराधियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए।

वाल्मिकी समाज ने की कार्रवाई की मांग

सनावद | वाल्मिकी समाज की बालिका के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या के विरोध में विश्व वाल्मिकी धर्म संगठन ने जिला अध्यक्ष आकाश शिंदे के नेतृत्व में गुरुवार को राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार सुखदेव डाबर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पदाधिकारियों ने बताया उत्तरप्रदेश के हाथरस में वाल्मिकी समाज की बालिका के साथ उच्च जाति वर्ग के लोगों ने हैवानियत पार कर उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी जीभ काट दी। उसकी गर्दन की हड्‌डी तोड़ दी गई। स्थानीय शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके कारण पूरे देश के वाल्मिकी समाज में आक्रोश है। सभी दलित जाति भी इस घटना को लेकर आक्रोश में हैं। ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा दुष्कर्म व हत्या के अारोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाकर जन्द से जल्द फांसी दी जाए। बालिका के परिजनों को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। ऐसी घटना ना हो इसके लिए सभी आरोपियों को फांसी की सजा दी जाएं। इस दौरान सानु गौसर, रितिक गौसर, विकास परिधर व अन्य मौजूद थे।

इधर, नाबालिग का दुष्कर्म करने के सहयोगी की जमानत खारिज
बड़वाह | नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सहयोग करने वाले आरोपी की जमानत प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायालय बड़वाह ने निरस्त कर दी है। आरोपी जेल में हैं। विशेष लोक अभियोजक बड़वाह चंपालाल मुजाल्दे ने बताया 15 अप्रैल 2019 को आरोपी सतीश उर्फ संतोष ग्राम सेमरला अवयस्क पीड़िता को बहला-फुसलाकर, शादी का झांसा देकर इंदौर भगाकर ले गया था। इसे भगाकर ले जाने में आरोपी विष्णु पिता जगदीश निवासी सनावद ने सहयोग किया था। अवयस्क पीड़िता की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना सनावद पर दर्ज की गई थी। 15 सितंबर 2020 को आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। अवयस्क पीड़िता ने अपने कथन में बताया आरोपी उसे जबरदस्ती शादी का बहाना बनाकर भगा कर ले गए थे। आरोपी द्वारा जमानत आवेदन प्रस्तुत करने पर विशेष लोक अभियोजक चंपालाल मुजाल्दे ने आरोपी को आदतन अपराधी बताते हुए उस पर सनावद में अन्य अपराध दर्ज होना बताते हुए जमानत देने में कड़ी आपत्ति व्यक्त की कि यदि आरोपी को जमानत दी जाती है तो समाज में ऐसे अपराधों में वृद्धि होगी। आरोपी गवाहों को प्रभावित कर सकता है। इसे देखते हुए विशेष न्यायालय ने आरोपी की जमानत निरस्त की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33hjnwt

धार्मिक स्थल व गांव में जाने के मार्ग पर कीचड़, वाहन निकालना भी मुश्किल

ग्राम से बारहद्वारी मंदिर व महेश्वर ढापला मार्ग ड़ेढ किमी की दूरी पर है। मां अहिल्या बाई होलकर ने राममंदिर व पूर्वमुखी संकटमोचन हनुमान मंदिर का निर्माण कराया था। यहीं पर एक तालाब भी बना है। इसमें पूरे वर्ष पानी रहता है। इन पवित्र स्थानों पर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है लेकिन इस धार्मिक व प्राकृतिक सौंदर्य के स्थान का पहुंच मार्ग खराब स्थिति में हैं। रास्ते में कीचड़ व पानी भरा रहता है। इसी रास्ते पर बस्ती भी है।
रहवासी रामचंद्र कुशवाह, गोविंद चौहान व गोपाल कुशवाह ने बताया रास्ते पर जल निकासी नहीं होने व बड़े-बड़े गड्‌ढे होने के कारण जलभराव हो जाता है। इससे कीचड़ हो जाता है। उसमें मच्छर पनपते हैं। इस कारण बीमारी फैलने का डर रहता है। इसी रास्ते से करीब 200 से अधिक किसान अपने खेत खलियान में जाते हैं। खेतों से अपनी उपज लेकर आते हैं। मार्ग की स्थिति इतनी ज्यादा खराब है। बाइक सवारों व पैदल चलने वाले लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है। सरपंच सीमा नरेंद्र सोलंकी व सचिव त्रिलोकचंद पाटीदार ने बताया 1 किमी की पक्की सड़क के लिए प्रस्ताव जनपद पंचायत महेश्वर को भेजा गया है। जल्द ही संपर्क कर समस्या का समाधन करने का प्रयास किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
It is difficult to remove mud, vehicles on the way to religious places and villages


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30mCfZc

कोरोना से मौतों के बीच ये आंकड़े डराने वाले हैंमुक्तिधाम और कब्रिस्तान में पिछले साल से ज्यादा हुए अंतिम संस्कार

कोरोना संक्रमण के दौर में शहर के श्मशान गृहों में शवाें के अंतिम संस्कार की संख्या बढ़ गई है। कोरोना संक्रमित 225 मृतकों के अंतिम संस्कार लक्ष्मीगंज स्थित विद्युत शवदाह गृह तथा लकड़ी और कंडों पर हो चुके हैं। जबकि पिछले साल 169 लोगों के अंतिम संस्कार हुए थे।

सितंबर में 115 लोगों के अंतिम संस्कार किए गए

लक्ष्मीगंज विद्युत शवदाह गृह के सुपरवाइजर नरेंद्र गौड़ का कहना है कि कोरोना संक्रमित 225 लोगों के अंतिम संस्कार पिछले 5 माह में किए जा चुके हैं। इनमें सितंबर में सबसे ज्यादा 115 लोगों के अंतिम संस्कार किए गए। इस काम के लिए श्मशान गृह पर अलग से टीम तैनात है, जो दिनभर यही काम करती है। कब्रिस्तान में भी सितंबर 2020 में सितंबर 2019 की तुलना में कुछ ज्यादा शव दफनाए गए।

सितंबर में श्मशान गृह और कब्रिस्तान में कितने लोगों का अंतिम संस्कार

लक्ष्मीगंज शवदाह गृह में 5 माह में 225 कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार किया गया है। 13 सितंबर से लकड़ी, कंडों पर शवदाह की अनुमति दी जाना शुरू कर दी गई थी, तब से अब तक 31 शवदाह लकड़ी और कंडों पर किए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
These figures are frightening among the deaths from Corona, the last rites performed in the muktidham and cemetery more than last year.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SeWAeo

प्रदेश में 2004 नए कोरोना मरीज; भोपाल में 308 पॉजिटिव, एसआई समेत 7 की मौत, 50 प्रतिशत होम आइसोलेशन में

राजधानी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन मरीज अस्पताल में भर्ती होने के बजाय होम आइसोलेशन में रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। आलग यह है कि करीब 50 प्रतिशत कोराना मरीज घर पर रहकर ही इलाज करा रहे हैं। भोपाल में वर्तमान में 2103 एक्टिव मरीज हैं, जिनमेें से 1026 होम आइसोलेशन में हैं। दो माह पहले यह आंकड़ा महज 44 था। इसके पीछे वजह कोविड केयर अस्पतालों में फैलीं अव्यवस्थाओं, मरीजों का इलाज और केयर नहीं होना भी बताई जा रही है। अस्पतालों के 2894 बेड में से 1220 खाली हैं। अस्पतालों में महज 1670 बेड पर मरीज हैं, यानी 42.15 फीसदी पलंग खाली हैं।

होम आइसोलेशन में रखे गए 270 मरीजों ने कॉल सेंटर की परेशानी बढ़ाई हुई है। आलम यह है कि इन मरीजों को कॉल सेंटर का अमला दिन में तीन से पांच बार कॉल करता है, लेकिन ये मरीज बारबार कॉल करने पर ही कॉल रिसीव नहीं कर रहे हैं। ऐसे में कॉल सेंटर से इन मरीजों का फॉलोअप सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। कॉल सेंटर के जिम्मेदारों का कहना है कि अगर मरीजों का रवैया यही रहा तो उनको कोविड अस्पताल में शिफ्ट करना होगा।

होम आइसोलेशन में लोगों का भरोसा बढ़ा है, इसकी मुख्य वजह हमारे डॉक्टरों को बेहतर उपचार और रोज लिए जाने वाले फॉलोअप ही हैं। यही वजह है कि होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
डॉ. संगीता टांक, नोडल ऑफिसर, होम आइसोलेशन वीडियो कॉलिंग

पिपलानी निवासी 39 वर्षीय मोहित जैन (परिवर्तित नाम) ने बताया कि 23 सितंबर को मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, मुझे बुखार, खादी और बदन दर्द था। डॉक्टर ने अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन अस्पतालों में पसरी अव्यवस्थाओं के कारण मेरी हिम्मत ही नहीं हुई, मैं होम आइसोलेशन में ही रह रहा हूं।

चूनाभट्‌टी निवासी निकिता चौधरी (परिवर्तित नाम) ने बताया कि मुझे और तीन साल के बेटे को कोरोना हुआ है। डॉक्टरों ने बेटे को अस्पताल भेजने के लिए कहा, लेकिन मुझे डर था कि अस्पताल में ना तो सही से इलाज मिलेगा और ना खाने-पीने की व्यवस्थाएं। इसी कारण मैं होम आइसोलेशन में रह रही हूं।

रिकॉर्ड में भी गड़बड़ी
राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या में भारी गफलत है। आलम यह है कि अलग-अलग स्तरों पर बताए गए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों और शहर के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या में भारी अंतर है। कॉल सेंटर से होम आइसोलेशन में 1026 मरीज बताए गए हैं। जबकि, शासन के सार्थक लाइट एप में 1670 मरीज भर्ती होना बताया रहा है। इस प्रकार शहर में कोरोना के एक्टिव मरीज 2696 होते हैं। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी स्टेट हेल्थ बुलेटिन में शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 2103 बताई है। ऐसे में 593 एक्टिव मरीजों कहां हैं, यह गफलत है।

रोज 125 से 150 लोग बढ़ रहे होम आइसोलेशन में
होम आइसोलेशन में लोगों का भरोसा कितना बढ़ा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अभी कुछ दिनों से हररोज 125 से 150 मरीज होम आइसोलेशन में बढ़ रहे हैं। पहले से होम आइसोलेशन में रहने वाले 50 से 60 मरीज होम आइसोलेशन में ठीक भी हो रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोज 125 से 150 लोग बढ़ रहे होम आइसोलेशन में-(फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34fwJZg

24 मार्च को शहर में मिला था पहला मरीज, सिर्फ 191 दिन में ही शहर के कोने-कोने तक पहुंच गया कोरोना वायरस

कोरोना वायरस के संक्रमण से शहर का कोई भी कोना अछूता नहीं रहा। जिले में पहला कोरोना संक्रमित चेतकपुरी में 24 मार्च को मिला था। अगस्त-सितंबर में संक्रमितों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ गई कि डर और चिंता ज्यादा बढ़ गई। स्थिति ये है कि 191 दिन (24 मार्च से 30 सितंबर तक) में शहर के अस्पतालों में जगह कम पड़ गई। कोरोना संक्रमण के शिकार लोगों के लिए बनाए गए विशेष कोविड अस्पतालों में भी बिस्तर फुल रहे।

नगर निगम सीमा क्षेत्र में देखें तो मुरार, थाटीपुर, विनय नगर, सुरेश नगर, घोसीपुरा समेत 50 से ज्यादा कॉलोनी-मोहल्ले ऐसे हैं जिनमें एक दर्जन से अधिक संक्रमित अब तक मिल चुके हैं। इनमें से कई मरीजों को इलाज के लिए भोपाल या दिल्ली का रुख करना पड़ा। मुरार और बहोड़ापुर में संक्रमितों की संख्या 100 के पार रही। अकेले शिंदे की छावनी में 76 और पड़ाव में 75 मरीज मिले।

एक्सपर्ट... अक्टूबर में और बरतनी होगी सावधानी

कोरोना संक्रमण सितंबर में घातक रूप में सामने आया है। यही कारण है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ गई। यही नहीं, जो मरीज अस्पताल पहुंचे उनमें से ज्यादातर को ऑक्सीजन देना पड़ी। अब मौसम बदल रहा है। जिसके चलते अक्टूबर में वायरल जनित बीमारियों के साथ-साथ श्वांस संबंधी बीमारियां लोगों को परेशान करेंगी। ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण अक्टूबर में और घातक होने की आशंका है। इसलिए श्वांस के मरीजों के साथ-साथ वृद्धों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
-डॉ. विजय गर्ग, असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिसिन विभाग, जीआरएमसी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The first patient was found in the city on March 24, the corona virus reached every corner of the city in just 191 days


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ic709a

अर्बन डेवलपमेंट कंपनी ने नोटिस लेने से इनकार किया

नगर में सीवरेज लाइन डालने का काम कर रही अर्बन डेवलपमेंट कंपनी ने कोर्ट से जारी नोटिस को लेने से इंकार कर दिया है। नगर में सीवरेज लाइन डालने के बाद मार्ग दुरुस्त नहीं करने व लोगों को हो रही परेशानी को लेकर अभिभाषक कार्तिक जोशी ने अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में जनहित याचिका लगाई थी। इसमें कंपनी के साथ नगरीय प्रशासन व विकास विभाग को नोटिस भेजा गया था। इन्हें 25 सितंबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में उपस्थित होना था। अभिभाषक जोशी के अनुसार कंपनी ने नोटिस लेने से ही इंकार कर दिया। अब इस कंपनी के खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए कोर्ट ने 9 अक्टूबर तारीख दी है। 25 सितंबर को नप ने कोर्ट के समक्ष अपना जवाब पेश किया। इसमें सीएमओ ने कहा नप के आदेश पर सीवरेज लाइन नहीं डाली जा रही है। राज्य शासन के आदेश पर कंपनी के अधिकृत ठेकेदार ने सड़कों को खुदाई कर लाइन डाली है। लाइन डालने के बाद वापस पक्की सड़क बनाई जाना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30DH14H

संक्रमित मरीज का शव जिला अस्पताल में छोड़ आई निजी हॉस्पिटल की एंबुलेंस

निजी अस्पताल में जांच के बाद कोरोना संक्रमित मिलने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल मुरार ले जाए गए बुजुर्ग का अस्पताल परिसर में शव पड़ा मिला। बुधवार को थाटीपुर निवासी रामकृपा (70) को आरजेएन अपोलो स्पैक्ट्रम हॉस्पिटल में जांच हुई थी जिसमें वह संक्रमित मिले थे। इसके बाद हॉस्पिटल की एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल मुरार रवाना किया गया था। जहां परिसर में उनका शव पड़ा मिला। सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने इस कृत्य को अति गंभीर लापरवाही मानते हुए निजी अस्पताल के संचालक को नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा है।

सीएमएचओ बोले-निर्धारत मापदंडों का पालन नहीं कर रहा हॉस्पिटल

ऐसा प्रतीत होता है कि आरजेएन अपोलो स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल कोविड-19 हेतु शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं कर रहा। यह कृत्य अति गंभीर लापरवाही की श्रेणी में आता है।
-डा. मनीष शर्मा, सीएमएचओ

अस्पताल संचालक ने कहा- बाद में हुई होगी बुजुर्ग की मौत

सीएमएचओ कार्यालय में डॉ. प्रतीक दुबे को सूचना देने के बाद बुजुर्ग को ऑक्सीजन वाली एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा था। वहां उन्होंने एंबुलेंस का भुगतान भी किया। उनकी मौत बाद में हुई होगी।
- डॉ. पुरेंद्र भसीन, संचालक, आरजेएन अपोलो स्पैक्ट्रम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ambulance of private hospital left dead body of infected patient in district hospital


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Gm59kQ

पहाड़ी के समतलीकरण के साथ बनेगा बगीचा, आयोजन भी हो सकेंगे

अतिप्राचीन मंदिरों में शामिल श्री गांगलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में जल्द विकास कार्य होंगे। पहाड़ी के समतलीकरण के साथ एक और बगीचा तैयार किया जाएगा। इससे आगामी समय में यहां धार्मिक आयोजन भी हो सकेंगे। नप व जनसहयोग से यहां लंबे समय से कामों को बेहतर रूप कराने की रूपरेखा बन रही थी। बुधवार को सीएमओ संजय रावल व नवनिर्माण मंदिर समिति सदस्यों ने निरीक्षण किया। आसपास के लोगों को गंदगी न करने की सलाह दी। साथ ही नप के माध्यम से शौचालय निर्माण की बात कही। इसके साथ जेसीबी से समतलीकरण के काम की शुरूआत भी करवाई। सीएमओ ने कहा निर्माण कार्यों के लिए ड्राइंग डिजाइन तैयार करवाई है। करीब 5000 हजार साल पुराना यह पांडवकालीन मंदिर धर्मस्व व राजस्व विभाग से जुड़ा है। संरक्षक कलेक्टर है। लेकिन पिछले 10 साल से यहां काेई काम नहीं हुआ। मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं ने यहां विकास कार्यों के प्रस्ताव बनाए थे। वे भी अटके हुए है। यहां स्थित कैलाश कुंड के भी जीर्णोद्धार की जरूरत है। अब इन प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की उम्मीद जागी है।
युवाओं ने तैयार किया था बगीचा
एक साल पहले युवाओं ने श्रमदान किया था। राशि जुटाकर फूलों के पौधे लगाए थे। युवा ही इसकी सिंचाई करते हैं। पहाड़ी पर बढ़ते अतिक्रमण व नालियों के पानी से बढ़ रही गंदगी को लेकर धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने कलेक्टर ने ज्ञापन भी सौंपे थे। अब विकास कार्यों की शुरूआत होने से युवाओं में उत्साह है। सबकुछ ठीक रहा तो जल्द मंदिर जीर्णोद्धार समिति के नाम से ट्रस्ट का गठन भी होगा।
रास्ता सुधरे तो मंदिर तक पहुंचने में हो आसानी
मंदिर के मुख्य द्वार का रास्ता वार्ड 3 के मुख्य मार्ग से सीढ़ियों के माध्यम से जुड़ा हुआ है। श्रद्धालु इस रास्ते से पैदल मंदिर तक सीधे पहुंच जाते है, लेकिन दो व चार पहिया वाहनों को बीएसएनएल टाॅवर व पानी की टंकी की ओर से ले जाना पड़ता। वह रास्ता बहुत खराब स्थिति में है। वाहन नहीं निकल पाते है। श्रद्धालुओं का कहना है सीढ़ी वाले रास्ते पर सीमेंटीकरण कर दिया जाए तो वाहनों से भी लोगों को मंदिर तक पहुंचने में आसानी होगी।
स्वच्छता का रखेंगे ध्यान
^बाउंड्रीवॉल के साथ गंदे पानी की निकासी के लिए नाली बनाई जाएगी। स्वच्छता को लेकर यहां विशेष अभियान चलाएंगे। इसके लिए एक दल भी गठित किया जाएगा। जो सुबह-शाम सफाई व्यवस्था देखेगा।
संजय रावल, सीएमओ



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A garden will be built with the leveling of the hill, events will also be organized


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ijo0tW

जिलाबदर आरोपी कार में ले जा रहा था 8 पेटी शराब, पुलिस को देख भागा; पकड़ाया

कार से शराब का परिवहन करते जिलाबदर आरोपी व उसके साथी को पकड़ा गया। मुखबीर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को दुर्गापुर फाटे पर रुकवाने का प्रयास किया लेकिन आरोपी भाग निकले। बाद में पुलिस ने कार का पीछाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। टीआई माधवसिंह ठाकुर ने बताया बुधवार को कार (एमपी13सी-5814) से दो लोगों के शराब ले जाने की सूचना मिली थी।
कार में सवार जिलाबदर आरोपी अखिलेश पिता रमेशचंद्र जायसवाल (36) निवासी डेडगांव व रविंद्र पिता फकीरा मंडलोई (26) निवासी मोठापुरा को पकड़ा गया। कार से 8 पेटी (प्रत्येक में 50-50 क्वार्टर) शराब जब्त की गई है। इसका बाजार मूल्य करीब 28 हजार रुपए है। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक रवींद्रसिंह चौहान, आरक्षक प्रवीण सोलंकी, महेंद्र ठाकुर व शैलेंद्रसिंह राजावत का सहयोग रहा।
डेढ़ माह पहले किया था जिलाबदर, 9 केस दर्ज
टीआई ने बताया आरोपी अखिलेश के खिलाफ कसरावद, खरगोन, गोगावां, चैनपुर थाने सहित आबकारी वृत्त कसरावद में 9 केस दर्ज है। इनमें से 8 मामलों में यह विचाराधीन है। आरोपी को 4 अगस्त 2020 को जिला दंडाधिकारी के आदेश पर जिलाबदर किया गया था। जिलाबदर प्रभावशील होने से आरोपी पर आबकारी एक्ट के अतिरिक्त राज्य सुरक्षा अधिनियम में भी केस दर्ज किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Zilabadar accused was carrying 8 boxes of liquor in the car, ran to see police; Caught


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cL7f9X

अखंड रूद्रमहाभिषेक के साथ हुआ जाप

नगर में पुरुषोत्तम मास (अधिक मास) पर रूद्रमहाभिषेक व अखंड ओम नम: शिवाय मंत्र जाप का एक दिनी कार्यक्रम रखा गया। जिसमें बाबा का पूजन कर मंत्र के साथ अभिषेक किया गया। भक्तों ने शामिल होकर आरती में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का समापन महाआरती व प्रसादी वितरण के साथ किया गया। ओम प्रकाश पाठक, राजेंद्र बर्वे, रवि सोनी, अशोक पाठक, आनंद राम मिस्त्री, कड़वा वर्मा, संजय पाठक, अनिल विश्कर्मा, बद्री वर्मा, आचार्य शैलेंद्र पगारे, दीपक पाठक, हिमांशु पाठक ने पूजन पाठ कराया गया। नर्मदा फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने पूजा अर्चना कर आरती की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chanting with unbroken Rudramahabhishek


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cLguH9

कर्मचारियों को बोनस भुगतान न करने पर जुर्माना

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खरगोन ने बोनस भुगतान न करने एवं अन्य निर्धारित पंजीपत्र न रखने वाले आरोपी को अर्थदंड से दंडित किया। कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के मीडिया प्रभारी अमरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि 10 अक्टूबर 2019 को श्रम निरीक्षक खरगोन ने आरोपी भूपेंद्रसिंह पिता करतारसिंह खंडपुरे निवासी प्रेमनगर बलवाडी खरगोन के आधिपत्य के संस्थान खंडपुरे मोटर्स एलएलपी सेंट्रल हुंडई में श्रम विभाग के निरीक्षण के दौरान निर्धारित समय अवधि में बोनस भुगतान न करने तथा अन्य निर्धारित पंजीपत्र नहीं रखना पाया गया। आरोपी के विरुद्ध बोनस भुगतान अधिनियम 1965 की विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया। आरोपी को सीजेएम आशीष दवंड की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को 6000 रुपए अर्थदंड से दंडित किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jwatB3

Windows 10 PowerToys: A cheat sheet

Users are always searching for ways to make their computing lives better--the Windows 10 PowerToys are made specifically for this purpose.

from Articles on TechRepublic https://ift.tt/2lrrAuG

खनियाधाना एसबीआई के एटीएम में ब्लास्ट से दहला इलाका, रैकी के बाद दिया वारदात को अंजाम; लोग जागे तो भाग गए बदमाश

खनियांधाना नगर साेमवार की रात पाैने दाे बजे धमाके की तेज आवाज से दहल गया। लाेगाें ने घराें से बाहर आकर देखा ताे एसबीआई के एटीएम के पास हलचल दिखी। तेज आवाज लगाई तो दो लोग वहां से भागे। इसके बाद लोग वहां पहुंचे तो आसपास पड़े सामान को देखकर अंदाजा लगा लिया कि लुटेरे एटीएम को डायनामाइट से उड़ाकर कैश लूटने आए थे। लेकिन लोगों के अलर्ट होने से यह बड़ी वारदात बच गई।

लुटेरे में एक महिला और एक पुरुष था। ये दोनों डरावने मास्क लगाकर आए थे। माैके से ब्लास्ट का सामान भी बरामद हुआ है। एटीएम की ट्रे में दस लाख रुपए थे और यह रुपए शाम को ही डाले गए थे। आशंका जताई जा रही है कि लुटेरों ने पहले रैकी की है और फिर देर रात वारदात को अंजाम देने की कोशिश की।

दरअसल, घटनास्थल से महज 10 मीटर की दूरी पर मौजूद तहसीलदार और चौकीदार धमाके की आवाज सुनकर जब बाहर आए। वे जाेर से चिल्लाए ताे एटीएम के भीतर घुसे दाेनाें लाेग भागने लगे। खनियाधाना थाने के एसआई केपी शर्मा ने बताया कि लुटेराें ने डायनामाइट के ब्लास्ट की तर्ज पर तारों को जोड़कर बोतल में बारुद भरकर यह ब्लास्ट किया। इसमें फुटेज देखने पर पता चलता है कि यहां एक युवक और एक युवती ने वारदात को अंजाम दिया है। घटनास्थल पर दो मास्क भी मिले हैं। इसमें सिर्फ आंखों की जगह खुली है और शेष मास्क डरावना है। ब्लास्ट की घटना के बाद संभवत: तहसीलदार और उनके चौकीदार के वहां आ जाने से लूूट की बड़ी वारदात हाेने से बच गई। गनीमत रही कि लूट के लिए किए गए ब्लास्ट से एटीएम की ट्रे में रखे नोट जल भी सकते थे।

वारदात के वक्त घर पर था चौकीदार: रात में जब एटीएम पर वारदात हुई उस दौरान मौके पर सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था। एटीएम चैनल के जनरल मैनेजर दिवास डे ने बताया कि जब गार्ड से पूछताछ की तो वह बोला कि घर पर काम से था। जब काम पूछा तो वह बता नहीं सका। अब वह गार्ड पर एक्शन लेने की बात कर रहे हैं लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

जोरदार धमाका सुनकर नींद टूटी, बाहर निकले ताे संदिग्ध लोग दिखे, हड़काने पर भाग गए बदमाश
मैं और चौकीदार घर में सोए हुए थे। अचानक रात 1.40 बजे विस्फोट हुआ और इसके ठीक 5 मिनट बाद दूसरा विस्फोट हुआ। मैंने चौकीदार के साथ बाहर निकलकर देखा तो दो युवक वहां नजर आए। मैंने उनको हड़काया तो वह भाग निकले और तुरंत पुलिस को सूचना दी। यदि नींद नहीं खुलती तो बड़ी वारदात हो सकती थी।
- जैसा कि प्रत्यक्षदर्शी तहसीलदार दीपक शुक्ला ने भास्कर को बताया

सीसीटीवी फुटेज में महिला नजर आ रही है
शातिर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। फुटेज में महिला नजर आ रही है। हमने भूतनुमा मास्क भी बरामद किए हैं। घटना के बाद आरोपी जनता प्रेस वाली गली की तरफ से भागे हैं। मौके पर गार्ड नहीं था और बोतल, तार विस्फोटक सामग्री वहां से बरामद हुई है।
केपी शर्मा, सब इंस्पेक्टर खनियांधाना

मशीन को नुकसान हुआ है लेकिन वे तोड़ नहीं सके
सीसीटीवी फुटेज में महिला तो दिख रही है लेकिन स्पष्ट नहीं है। हमारी एटीएम मशीन को बहुत नुकसान हुआ है। लेकिन वह उसे पूरी तरह तोड़ नहीं सके। गार्ड माैके पर नहीं था। पूछा तो बोला कि घर पर था, हम एक्शन लेंगे। पुलिस में हमने रिपोर्ट शाम को कर दी है।
दिवास डे, जनरल मैनेजर, एटीएम चैनल

शातिर गैंग का हाथ, क्योंकि इस तरह की वारदात आजकल हरियाणा,चंडीगढ, गाजियाबाद में अक्सर हो रहीं: पुलिस सूत्रों के अनुसार यह पूरी वारदात प्लानिंग से की गई। लेकिन मौके पर तत्काल तहसीलदार और उनका चौकीदार नहीं पहुंचता तो वह एटीएम को लूटकर भी ले जा सकते थे। क्योंकि इस तरह की वारदात आजकल हरियाणा,चंडीगढ, गाजियाबाद और सतना में कुछ दिनों पहले हुई है और गूगल पर इसे सर्च किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्लास्ट होते ही भागा आरोपी


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ieCHi9

बच्चे के शरीर में लाल चकत्ते, जीभ-मुंह में छाले, पेट दर्द हो तो हो सकता है कोरोना, खतरनाक है ये बीमारी

एमआईएस-सी...यानी मल्टी सिस्टम इंफ्लामेट्री सिंड्रोम इन चिल्ड्रन। ये काेराेना की वजह से हाेने वाली नई बीमारी का नाम है। ग्वालियर में भी इस बीमारी ने दस्तक दे दी है। पिछले सप्ताह ही इस बीमारी से पीड़ित बच्ची सामने आई। इसे जेएएच में उपचार के बाद ठीक किया जा चुका है।

डॉक्टरों की आशंका है कि यह बीमारी बच्चों में फैल सकती है। इस कारण यदि बच्चे को बुखार आने के साथ शरीर पर लाल चकत्ते हो रहे हैं और उसकी आंखें लाल रहती हैं। साथ ही मुंह और जीभ में छाले हो रहे तो इसे गंभीरता से लें और बच्चे का कोराेना टेस्ट कराएं।
डॉक्टरों के मुताबिक ये नई बीमारी है जो कावासाकी डिसीज शॉक सिंड्रोम (केडीएसएस) से मिलती जुलती है। केडीएसएस आम तौर पर 5 साल से कम उम्र के बच्चों को होता है।

कोरोना एमआईएस-सी में उक्त लक्षणों के साथ उल्टी-दस्त और पेट दर्द भी होता है। इसमें सामान्य दवाओं से बुखार ठीक नहीं होता है। ऐसे में बच्चे काे विशेषज्ञ को दिखाएं। बच्चों में कोविड-19 से जुड़ी ये बीमारी उनके हृदय को लंबे समय के लिए क्षतिग्रस्त कर सकती है। डाॅक्टराें के मुताबिक ज्यादा दिन तक इस बीमारी से पीड़ित रहने वाले बच्चे के हाथों और पैरों की अंगुलियों से त्वचा निकलने लगती है।

इसलिए खतरनाक है ये बीमारी
डाॅक्टराें के मुताबिक काेराेना से जुड़ी एमआईएस-सी बीमारी 3 साल से अधिक अायु के बच्चाें काे हाे सकती है। इससे शरीर में जहरीले तत्व उत्पन्न होकर फैल जाते हैं। कई अंग काम करना बंद कर देते हैं। हृदय की पंपिंग कम होने से धमनियां फट सकती हैं।

ये हैं बीमारी के लक्षण:

  • शरीर का रंग पीला या नीला पड़ जाना।
  • शरीर पर लाल चकत्ते उठ आना।
  • होंठ और जीभ, पीठ पर लाल दाने।
  • सीने में दर्द और धडकनों का तेज चलना।
  • हाथ पैरों व गर्दन में सूजन और उल्टी-दस्त, पेट दर्द, कमजोरी।

ये बीमारी लाइलाज नहीं है
यह बीमारी लाइलाज नहीं है। समय रहते इसका पता चल जाए तो बच्चा पूरी तरह ठीक हो सकता है। ग्वालियर में जो बच्चा इस बीमारी से पीड़ित मिला था, वह पूरी तरह ठीक हो चुका है। अंचल में किसी भी डॉक्टर के पास इन लक्षणों से पीड़ित बच्चा आता है तो वह उसे जेएएच भेजें।
-डॉ. अजय गौड़, विभागाध्यक्ष, पीड़ियाट्रिक विभाग जीआरएमसी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronation can be dangerous if the child has a rash, tongue and mouth ulcers, stomach pain
Coronation can be dangerous if the child has a rash, tongue and mouth ulcers, stomach pain
Coronation can be dangerous if the child has a rash, tongue and mouth ulcers, stomach pain


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30fyDba

Wikipedia article of the day for September 30, 2020

The Wikipedia article of the day for September 30, 2020 is Herbert Maryon.
Herbert Maryon (1874–1965) was an English sculptor, conservator, goldsmith, archaeologist and authority on ancient metalwork. Maryon was the first director of the Arts and Crafts–inspired Keswick School of Industrial Art, then taught at the universities of Reading and Durham until 1939. During this time he designed the University of Reading War Memorial, excavated one of the oldest gold artefacts in Britain, and authored the standard Metalwork and Enamelling. Maryon left retirement to join the British Museum, and is best known for his conservation work on the Sutton Hoo ship-burial, including restorations of the shield, the drinking horns, and the iconic Sutton Hoo helmet. In other work he restored a Roman helmet, coined the term pattern welding, and wrote a paper influencing a painting by Salvador Dalí. Maryon was appointed to the Order of the British Empire in 1956; asked by Queen Elizabeth II what he did, Maryon responded: "Well, Ma'am, I am a sort of back room boy at the British Museum."

डीजी पुरुषोत्तम शर्मा के खिलाफ 12 साल पहले भी पत्नी ने की थी घरेलू हिंसा की शिकायत, काउंसिलिंग के बाद हो गया था समझौता

पत्नी के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सस्पेंड किए गए महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा और उनकी पत्नी के बीच विवाद पहले भी होते रहे हैं। 12 साल पहले ग्वालियर के हरीशंकरपुरम स्थित निवास पर शर्मा दंपति के बीच झगड़ा हुआ था, तब श्री शर्मा के खिलाफ पत्नी प्रिया शर्मा ने विश्वविद्यालय थाने में घरेलू हिंसा व मारपीट करने की शिकायत की थी।

बाद में दोनों के बीच समझौता हो गया था। यही नहीं डबरा थाने में श्री शर्मा के खिलाफ उनके छोटे भाई की पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का मामला भी दर्ज कराया था।मूलत: डबरा के रहने वाले पुरुषोत्तम शर्मा का निवास ग्वालियर के हरीशंकरपुरम में हैं। 2008 में जब पुरुषाेत्तम शर्मा भोपाल में बतौर डीआईजी पदस्थ थे तब ग्वालियर में उनके व पत्नी प्रिया शर्मा के बीच झगड़ा हुआ था।

इसके बाद विश्वविद्यालय थाने में पत्नी ने उनके खिलाफ मारपीट करने के साथ घरेलू हिंसा की शिकायत की थी। पुलिस सूत्राें ने बताया कि इस घटना के बाद शर्मा दंपति काे मेला स्थित पुलिस के तत्कालीन परामर्श केंद्र पर काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। दोनों के बीच करीब डेढ़ माह तक बातचीत का दौर चला था। इसके बाद प्रिया शर्मा ने शिकायत वापस लेते हुए समझौता कर लिया था। इस घटना के बाद श्री शर्मा और परिवार के खिलाफ उनके छोटे भाई की पत्नी ने प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था। यह मामला अदालत तक भी पहुंचा था।

जिस महिला के घर गए थे डीजी, उसका पति ग्वालियर में लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब के साथ पकड़ा गया था
डीजी पुरुषाेत्तम शर्मा काे पत्नी प्रिया शर्मा ने जिस महिला के फ्लैट पर पकड़ा था, वह ग्वालियर की हजीरा क्षेत्र की निवासी है। बताया गया है कि महिला का पति काेराेना के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान हजीरा क्षेत्र में ही अवैध शराब के साथ भी पकड़ा गया था। महिला भाेपाल के एक न्यूज चैनल में एंकर है, लेकिन उसने ग्वालियर में कभी मीडिया के क्षेत्र में काम नहीं किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
12 years ago, wife had made a complaint of domestic violence against DG Purushottam Sharma, the agreement was reached after counseling
12 years ago, wife had made a complaint of domestic violence against DG Purushottam Sharma, the agreement was reached after counseling
12 years ago, wife had made a complaint of domestic violence against DG Purushottam Sharma, the agreement was reached after counseling


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n4CXnh