फिट इंडिया के तहत हुई रस्सीकूद व चेयर रेस
फिट इंडिया मूवमेंट के तहत नगर के स्थानीय जवाहरलाल नेहरू स्नातक महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग, खेल व युवा कल्याण विभाग के सहयोग से फिटनेस सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। शनिवार को महाविद्यालय में रस्सी कूद, चेयर रेस व अन्य खेलों का आयोजन किया। सभी को फिट रहना, स्वस्थ रहना जीवन का मूल आधार, दैनिक जीवन की गतिविधियों में भाग लेने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर गतिविधियां संचालित की जा रही है। प्राचार्य डाॅ. मंगला ठाकुर के निर्देशन में खेल अधिकारी डॉ. दिनेश कैथवास, प्रो. गोविंद वास्केल, विकासखंड समन्वयक अखिलेश शुक्ला ने कोविड 19 के दिशा निर्देशों के अनुसार खेलकूद गतिविधिया कराई जा रहा है।
डायमंड ने खरगोन को हराया
सनावद | क्रिक्रेट ग्राउंड पर एनटीपीसी खरगोन की टीम व डायमंड क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया। जिसमें डायमंड ने टॉस जीत कर 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। 170 रनों के जवाब में एनटीपीसी ने 89 रन पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान राम सोलंकी, मनीष जैन, संदीप कोठिया, रवि आदिवाल, रोमेश आदिवाल, भुरू चौहान व अन्य मौजूद थे।
अंडर-18 क्रिकेट स्पर्धा शुरू
परफेक्ट क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में शुक्रवार से हाईस्कूल मैदान पर अंडर-18 क्रिकेट स्पर्धा शुरू हुई। सांसद गजेंद्र पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर बल्लेबाजी की। स्पर्धा में 15 से ज्यादा टीमें भाग ले रही है। प्रथम पुरस्कार 2500 व द्वितीय पुरस्कार 1500 रुपए रखा गया है। कुलदीपसिंह चौहान, जयनारायण गुप्ता, चंदरसिंह वास्कले, दशरथ किराड़े आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38EVwIj
0 Comment to "फिट इंडिया के तहत हुई रस्सीकूद व चेयर रेस"
Post a Comment