शिवाजी मार्केट के दुकानदार वन विभाग को विदेशी पक्षियों की नहीं दे रहे जानकारी, केवल एक ने दी

विदेशी पशु-पक्षियों को घर में पालने वाले तो वन विभाग को इसकी जानकारी दे रहे हैं, लेकिन शिवाजी मार्केट के व्यापारी दिलचस्पी नहीं ले रहे। केवल एक ही व्यापारी ने जानकारी दी है। 20 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना है। पक्षियों का शौक रखने वाले 309 लोगों ने पर्यावरण-वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की वेबसाइट पर फॉर्म भर दिया है। जानवरों के सत्यापन का काम वन विभाग को सात दिनों में पूरा करना है।

विदेशी पशु-पक्षियों का हिसाब रखने और तस्करी रोकने के लिए मंत्रालय ने कुछ महीनों पहले गाइडलाइन जारी की थी। परिवेश पोर्टल पर 20 दिसंबर तक आवेदन करना है। बाद में बिना रजिस्ट्रेशन वाले व्यापारी इनकी बिक्री नहीं कर सकेंगे। ऐसा करने पर व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में मंत्रालय से आए दिशा-निर्देश बताने के लिए वन विभाग ने नवंबर में शिवाजी मार्केट के व्यापारियों की बैठक बुलाई। अधिकारियों ने सत्यापन के बाद ही व्यापार करने की हिदायत दी।

बावजूद इसके 40 दुकानों वाले मार्केट से अभी तक केवल एक व्यापारी ने रजिस्ट्रेशन करवाने में दिलचस्पी ली है। जबकि शहरभर के दूसरों कोनों से 35 व्यापारी ने अपने जानवरों की जानकारी दी है। साथ ही एक से पांच पक्षियों को रखने वाले 209 लोगों ने आवेदन कर दिया है। 50 से ज्यादा ऐसे शौकीन लोग है, जिनके पास विभिन्न प्रजातियों के 10 से ज्यादा पशु-पक्षी है। अधिकारियों के मुताबिक कुछ दिनों में सत्यापन कर पोर्टल पर संबंधित व्यक्तियों की रिपोर्ट देंगे। उसके बाद मंत्रालय से एनओसी जारी होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38b8VrJ

Share this

0 Comment to "शिवाजी मार्केट के दुकानदार वन विभाग को विदेशी पक्षियों की नहीं दे रहे जानकारी, केवल एक ने दी"

Post a Comment