चार दुकानों के ताले टूटे, फुटेज में दिखे दो संदिग्ध

शहर में गुरुवार रात चोरों ने 4 दुकानों के तले तोड़ चॉकलेट, मोबाइल चुराए। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध दिखाई दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौलाना आजाद मार्ग स्थित दो दुकानों सहित पुराना एबी रोड पर पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र की मोबाइल दुकान व हेयर सैलून के ताले टूटे। मौलाना आजाद मार्ग स्थित दुकान से अज्ञात चोर करीब पांच हजार के चॉकलेट व बिस्किट से भरे बॉक्स ले गए। पुराना सब्जी मंडी क्षेत्र स्थित मोबाइल दुकान से तीन-चार मोबाइल और अन्य सामान चुरा कर ले गए।

मोबाइल दुकान के पास स्थित नाई की दुकान से चोरो ने ताला तोड़ा लेकिन कुछ सामान नहीं ले जा पाए। सूचना मिलने पर शुक्रवार दोपहर को शहर थाना पुलिस पहुंची। दुकानदारों से पूछताछ की। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे। इसमें दो संदिग्ध बॉक्स उठाए राम कटोरा क्षेत्र की ओर जाते नजर आ रहे हैं। इस मामले में केस दर्ज नहीं हुआ है। शहर थाना प्रभारी टीएस डावर ने बताया एक दुकानदार ने ताले टूटने की सूचना दी थी लेकिन आवेदन नहीं दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Locks of four shops broken, two suspects seen in footage


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nOEfDa

Share this

0 Comment to "चार दुकानों के ताले टूटे, फुटेज में दिखे दो संदिग्ध"

Post a Comment