उज्जैन लौट रहे टीआई को आया अटैक, कार ट्रक में घुसी, अस्पताल में फिर अटैक, मौत

पत्नी को लेकर उज्जैन लौट रहे राघवी थाना प्रभारी रामचंद्र कोहली को रास्ते में हार्ट अटैक आ गया। इससे उनका संतुलन बिगड़ गया और कार आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गुरुवार देर रात उनकी मृत्यु हो गई। हादसे में उनकी पत्नी भी घायल है।
लसूड़िया पुलिस के अनुसार, कोहली मूल रूप से महू के पास गांगलाखेड़ी गांव के रहने वाले थे। कोहली के छोटे बेटे राजू की पिछले साल बीमारी से मौत हो गई थी। उसकी पहली राखी थी, इसलिए टीआई की पत्नी चंद्रकला गांव आई थीं। टीआई एक मर्डर की जांच के सिलसिले में इंदौर आए थे, इसलिए 4 अगस्त को पत्नी की राखी मनवाकर उन्हें लेकर रवाना हुए। वे कार खुद ही चला रहे थे, तभी सांवेर रोड पर निर्माणाधीन जेल के पास उन्हें अटैक आया। वे संभलने लगे, तभी कार ट्रक से जा टकराई। इसमें वे और पत्नी घायल हो गए। उन्हें पहले अरबिंदो अस्पताल ले गए, वहां से बॉम्बे हॉस्पिटल शिफ्ट किया। शुरुआत में सभी समझ रहे थे कि सड़क हादसा हुआ, लेकिन रिपोर्ट में आया कि दुर्घटना में उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी। घटना के वक्त माइनर अटैक आया था। दो ब्लॉकेज थे, जिसकी शुक्रवार को सर्जरी होने वाली थी। वे स्वस्थ हो रहे थे कि अचानक फिर से अटैक आया और मौत हो गई। परिवार में उनका बड़ा बेटा कमल और पत्नी बचे हैं। एक बेटी की शादी हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
TI returning to Ujjain got an attack, car entered into truck, attack again in hospital, death


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ifex7m

Share this

0 Comment to "उज्जैन लौट रहे टीआई को आया अटैक, कार ट्रक में घुसी, अस्पताल में फिर अटैक, मौत"

Post a Comment