मतदान के दिन तैनाती पर निष्पक्ष कार्य करें, संक्रमण से बचाव को लेकर भी सजग रहें

जिले में मांधाता विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ ही पुलिस व प्रशासनिक तैयारियां भी तेजी से जारी हैं। इसी क्रम में शनिवार को जनपद पंचायत के सभाकक्ष में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हरसूद रविंद्र वास्कले की मौजूदगी में अनुभाग हरसूद अंतर्गत थाना हरसूद, खालवा और किल्लौद थाना प्रभारियों,एसआई, प्रधान आरक्षकों व आरक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें ड्यूटी व अन्य बिंदुओं पर चुनावी दिशा निर्देश दिए गए। खंडवा से प्रशिक्षण के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी विधानसभा उपचुनाव 2020 मास्टर ट्रेनर डॉ. कुलदीप सिंह और सूबेदार नितिन निगवाल ने मतदान के दिन व पूर्व में तैनाती पर निष्पक्ष कार्य करने, आयोग के निर्देशों में विशेषकर कोविड 19 के अन्तर्गत सामाजिक दूरी,संक्रमण से बचाव को लेकर भी सजग रहने के लिए प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर हरसूद थाना प्रभारी अमित कुमार, खालवा थाना प्रभारी आरएस चौहान, किल्लौद थाना प्रभारी जीएस रावत सहित 50 से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Do fair work on deployment on polling day, be alert about infection prevention


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/334e4jF

Share this

0 Comment to "मतदान के दिन तैनाती पर निष्पक्ष कार्य करें, संक्रमण से बचाव को लेकर भी सजग रहें"

Post a Comment