बांटे श्रमेव जयते पत्र

पंचायत रानीसिंग में भाजपा ने ग्रामीण क्षेत्र में श्रमेव जयते पत्र का वितरण किया। इससे आदिवासी ग्रामीण मजदूरों में जागृति आएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा के मार्गदर्शन में सैलाना विधानसभा के पूर्व विधायक संगीता चारेल, मंडल अध्यक्ष अंबाराम गरवाल तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमेव जयते पत्र बांटे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kN3fJs

ओपन कबड्‌डी स्पर्धा में आदिवासी छात्र संगठन रहा विजयी

ग्राम पंचायत नाहरपुरा में दो दिनी ओपन कबड्डी का आयोजन हुआ। इसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश की 24 टीमों ने भाग लिया था। विजेता टीम आदिवासी छात्र संगठन रावटी रही और उपविजेता माही क्लब सेमलिया रही। विजेता टीम को 6500 रुपए व उपविजेता टीम को 3300 रुपए नगद पुरस्कार दिया गया। स्पर्धा आदिवासी छात्र संगठन जिलाध्यक्ष मुकेश भूरिया के नेतृत्व में हुई। कमल देवड़ा,रायसिंह निनामा, रणसिंह डोडियारस रमेश कटारा, शंभूसिंह भूरिया, मानसिंह भूरिया, कालू बारोड़, चंदु मईड़ा सहित सभी जनप्रतिनिधी सरपंचजन मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jMYuy0

घटिया कीटनाशक विक्रय पर लगी रोक

संयुक्त संचालक कृषि भोपाल ने सभी जिलों के उप संचालकों को निर्देश दिए है कि 25 दिसंबर की अवधि में कीटनाशक गुणवत्ता नियंत्रण के लिए अभियान चलाएं। इस दौरान कीटनाशी निरीक्षकों के माध्यम से कीटनाशी विक्रय केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करवाया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eeCxqt

7 नवं. तक दाखिल हो सकेंगे 9वीं के नामांकन

कक्षा 9वीं में नामांकन की आखरी तारीख 7 नवंबर कर दी गई है। इससे विद्यार्थी नामांकन के लिए आवेदन अब 7 नवंबर तक कर सकेंगे। वहीं कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रवेश सूची की आखिरी तारीख 25 नवंबर कर दी गई है। इससे विद्यार्थी और स्कूल संचालकों को राहत मिली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eckfq5

एक्सप्रेस-वे निर्माण कंपनी का डंपर चोरी

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के निर्माण में लगी जय कंस्ट्रक्शन कंपनी अहमदाबाद का डंपर चोरी हो गया। आईए थाना प्रभारी जनकसिंह रावत ने बताया डंपर ड्राइवर उमेश पनिका ने रिपोर्ट लिखवाई कि शुक्रवार रात डंपर (जीजे 01 एचटी 7263) भूतेड़ा कैंप में रखा था। खड़ा डंपर कोई बदमाश ले गया। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज करके जांच शुरू की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kPqbHV

नहाने के लिए तालाब में गया, डूबने से माैत

धामनोद के तालाब में डूबने से 26 साल के युवक की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार पारापुरा (धामनोद) निवासी 26 वर्षीय कृष्णचंद्र पिता सीताराम बामनिया दोपहर को गांव के पास राम सागर तालाब में नहाने गया था। नहाते वक्त पैर फिसलने से पानी में डूब गया। भाई अमर सिंह ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31ZPr6Z

कीटनाशक पी लेने से महिला की मौत

बाजना के पास कागलीखोरा में कीटनाशक पीने से महिला की मौत हो गई। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है।
पुलिस के अनुसार कागलीखोरा निवासी 38 वर्षीय भूरीबाई पति प्रभु मचार का शव गांव मे रामा मचार के खेत के पास मिला। पुलिस ने शव को बाजना अस्पताल पहुचाया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया। बाजना थाने में मर्ग दर्ज किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/320BG82

गांजा तस्करी के दो अरोपी को जेल, तीसरा रिमांड पर

सिटी पुलिस ने गांजा तस्करी मामले में गिरफ्तार आरोपी प्रेमदास बैरागी निवासी रलायता और विनोद दमामी निवासी रतलाम को रिमांड पूरा होने पर शनिवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से इन्हें जेल भेज दिया। वहीं गांजा बेचने वाले आरोपी प्रहलादसिंह सौंधिया राजपूत निवासी डोबरा थाना गंगधार (राजस्थान) को 2 नवंबर तक के लिए रिमांड लिया है। थाना प्रभारी वीडी जोशी ने बताया कि प्रहलादसिंह ने किसी ईश्वरसिंह से गांजा खरीदना बताया था। अब उससे ईश्वरसिंह के बारे में पूछताछ की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jJCSTh

शेरपुर बुजुर्ग में 32 साल के युवक ने लगाई फांसी, मौत

गांव शेरपुर बुजुर्ग में शुक्रवार रात 32 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। खारवाकलां चौकी प्रभारी कन्हैया अवास्या ने बताया कि गांव शेरपुर बुजुर्ग निवासी राजेंद्रसिंह चौहान का शव उसके खेत पर बने मकान के आगे वाले कमरे में रस्सी से लटका मिला।
मंडावल निवासी भंवरसिंह डोडिया की सूचना पर
पुलिस मौके पर पहुंची और फांसी में उपयोग की गई रस्सी बरामद की। उनके पिता मनोहरसिंह ने बताया दोपहर 1 बजे हमने राजेंद्रसिंह को देखा था। शाम 5 बजे खेत पर बने मकान पर जाकर देखा तो वह फंदे पर लटका मिला। रविवार को खारवाकलां अस्पताल में पीएम कराने के बाद शव परिजन को सौंपा। राजेंद्रसिंह की दो पुत्रियां हैं। एएसआई ओपी त्रिपाठी ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Y66LW

किसान पखवाड़े में 2 से 12 नवंबर तक बंटेगा लोन

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 2 से 12 नवंबर तक किसान पखवाड़ा मनाएगी। इसका उद्देश्य सरकारी एवं गैर सरकारी एजेंसियों को एक मंच पर लाकर अनुभव साझा करना और भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही किसान कल्याण, ऋण योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंचाना तथा एफपीओ एवं महिला स्वयं सहायता समूहों को बैंक से जोड़ना है।
क्षेत्रीय प्रबंधक आरके नायर ने बताया रतलाम क्षेत्र के पांचों जिलों रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, अलीराजपुर में पखवाड़े के दौरान मेगा शिविर, कृषक चौपाल, किसान संध्या आदि आयोजित की जाएगी। एलडीएम राकेश गर्ग ने बताया जिले में 2 नवंबर से 4 नवंबर के मध्य अलोट, बाजना एवं जावरा में कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके लिए समस्त शाखाओं को मार्गदर्शन प्रदान किए जा चुके हैं। सभी शाखाओं को शिविर और चौपाल में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करवाए एवं मास्क एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mGPdte

दिन के पारे में 1.4 डिग्री सेल्सियस की कमी आई

शहर में दोपहर में भी ठंडक होने लगी है। शनिवार को दिन का तापमान 1.4 डिग्री कम हो गया। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं।
शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री रहा। शुक्रवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री की कमी तो न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री की कमी हो गई। अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह आर्द्रता 56 व शाम को 45 प्रतिशत रही। मौसम वैज्ञानिक डीपी दुबे ने बताया हवा का रुख बदलने के कारण ठंडक बढ़ी। अभी हवा उत्तरी है। नवंबर के पहले सप्ताह में दिन का तापमान कम होने के आसार हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jF9OfK

डॉ. आंबेडकर नगर- कटरा सुपरफास्ट ट्रेन 9 से चलेगी

मालवांचल के रहवासी आसानी से वैष्णोदेवी के दर्शन कर सकेंगे। श्रद्धालुओं के लिए रेलवे 9 नवंबर से डॉ. आंबेडकरनगर –श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-डॉ. आंबेडकर नगर सुपरफास्ट ट्रेन चलाने जा रहा है।
शेड्यूल के अनुसार 02919 डॉ. आंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णोदेवी ट्रेन 9 नवंबर से प्रत्येक सोम, बुध व शुक्र को सुबह 11.50 बजे चलकर 12.15 बजे इंदौर, 1.04 बजे देवास, 1.45 बजे उज्जैन होकर दूसरे दिन शाम 6.30 बजे श्री माता वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी। वापसी में 02920 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-डॉ. आंबेडकर नगर ट्रेन 11 नवंबर से प्रत्येक बुध, शुक्र एवं रवि को श्री माता वैष्णोदेवी कटरा से सुबह 6.55 बजे चलकर दूसरे दिन 11 बजे उज्जैन, 11.56 बजे देवास, 12.40 बजे इंदौर होकर 1.15 बजे डॉ. आंबेडकर नगर पहुंचेगी। इसमें एक सेकंड एसी, छह थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3egDdLX

पति ने टीचर पत्नी को कमरे में बंद कर पीटा

इंदौर के सरकारी स्कूल में शिक्षिका पत्नी को ससुराल रतलाम में आरोपी पति ने कमरे में बंद कर पीटा। मारपीट का शिकार पत्नी ने औद्योगिक क्षेत्र थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस के अनुसार गोपालपुरा इंदौर निवासी जयकुंवर पिता देवीसिंह ठाकुर निवासी पिंजारा मोहल्ला गोपालपुरा (इंदौर) की शादी 2017 में एमबी नगर निवासी महेंद्र सिंह पिता प्रेम सिंह सिसौदिया से हुई थी। शादी के बाद ससुराल वाले उसे परेशान करते थे। नौकरी के लिए पत्नी जयकुंवर गोपालपुरा (इंदौर) अप डाउन कर रही थी। लॉकडाउन के बाद वह मायके चली गई थी। मायके से लौटने के बाद 29 अक्टूबर की रात ससुराल वालों ने विवाद किया। आरोपी पति ने जयकुवर को कमरे में बंद कर पीटा। अगले दिन 11:30 बजे छोड़ा। जयकुवर की रिपोर्ट पर औद्योगिक क्षेत्र थाने में प्रकरण दर्ज किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34LjelO

7 नए पॉजिटिव जिले में अब कुल संक्रमित 2286

अक्टूबर माह के आखिरी दिन शनिवार को जिले में 7 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2286 पर पहुंच गया है। जिले में कोरोना से अब तक 58 मौतें हो चुकी हैं।
शनिवार को मेडिकल कॉलेज से जारी हुई रिपोर्ट में ट्रेस किए गए नए संक्रमितों में सुयोग परिसर के 52 साल के पुरुष, कलईगर रोड की 50 साल की महिला, गणेश नगर का 56 साल का पुरुष, बिलपांक की 24 साल की महिला,
रत्नपुरी का 33 साल का पुरुष, मिड टाउन कॉलोनी की 21 साल की युवती, डीआरपी लाइन का 25 साल का पुरुष शामिल हंै।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/323nxqF

मंडी के बाहर माल बेचने वाले किसानों को भी नहीं मिली राशि

मंडी से लाइसेंस लेकर कारोबार करने वाली फर्म श्री कृष्णा ट्रेडिंग ने मंडी के बाहर भी किसानों से खरीदी की है। मंडी के अंदर माल बेचने वाले जितने किसानों ने मंडी प्रशासन से भुगतान नहीं मिलने की शिकायत की थी मंडी प्रशासन ने उनको तो भुगतान करवा दिया है। जिन किसानों ने मंडी के बाहर इस फर्म को माल बेचा उन्हें अब तक भुगतान नहीं मिला है। किसान आज भी भुगतान के इंतजार में हैं। इस संबंध में भारतीय किसान संघ एसडीएम से मिल किसानों को भुगतान की मांग करेगा। संघ के जिलाध्यक्ष ललित पालीवाल ने बताया मंडी प्रशासन ने मंडी परिसर में उपज बेचने वाले किसानों को तो भुगतान करवा दिया। बाहर भी कई किसानों ने श्री कृष्णा ट्रेडिंग फर्म को माल बेचा है। व्यापारी भुगतान नहीं कर रहा है। किसानों को अब तक रुपए नहीं मिले हैं। सोमवार को एसडीएम से मुलाकात कर उन्हें किसानों की समस्या बताई जाएगी और किसानों को भुगतान दिलवाने की मांग की जाएगी। ताकि किसानों को राशि मिल सकें।

इधर व्यापारी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं
खरीदी के बाद किसानों को सेम डे भुगतान हो। मंडी प्रशासन अनाउंसमेंट कराती है। श्री कृष्णा ट्रेडिंग फर्म ने किसानों को 15 से 20 दिन बाद भुगतान किया वो भी मंडी प्रशासन की दखल के बाद। मंडी प्रशासन ने व्यापारी के खिलाफ एफआईआर नहीं करवा रही है। जबकि संबंधित व्यापारी ने किसानों के साथ धोखा किया है। इससे उसके खिलाफ एफआईआर होना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37VFvPL

राहत का अक्टूबर : 51.61% कम मिले पॉजिटिव

कोरोना काल में अक्टूबर का महीना राहतभरा रहा है। इस महीने 434 पॉजिटिव सामने आए हैं, सितंबर के मान से देखे तो ये आंकड़ा बढ़ा नहीं है, क्योंकि सितंबर में 897 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। आंकड़ों के इस फेर में आप बेफिक्र मत हो जाना... क्योंकि, अब कोरोना की दूसरी लहर आने की आशंका भी बनी हुई है।
हमारे जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 2286 पर पहुंच गई है। अक्टूबर के महीने में कोरोना धीमी चाल से आगे बढ़ा है, दो दिन तो ऐसा मौका भी आया जब 5-5 मरीज ही सामने आए। जबकि, सितंबर के महीने में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो चुकी थी, कई बार 50 से ज्यादा मामले भी सामने आए थे। इधर, कोरोना के कम केस मिलने से आमजन भी बेफिक्र नजर आ रहे है। एक्सपर्टों के मुताबिक अभी कोरोना का डाउन ट्रेंड चल रहा है, जोकि देशभर में एक सा ही है। हालांकि, दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है।

ऐसी स्थिति से बचें... समय रहते पहुंच जाएं फीवर क्लिनिक
जिले में इस महीने भले ही कोरोना पॉजिटिव केस कम सामने आए है, लेकिन कोरोना से मौत के आंकड़े सितंबर महीने के बराबर ही है। कोरोना से 19 लोग दम तोड़ चुके हैं, कुल 58 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर, 60 प्रतिशत से ज्यादा मौत के ऐसे मामले हैं, जिनमें मरीज की मेडिकल कॉलेज पहुंचने के 24-48 घंटे के बीच ही मौत हो गई। ज्यादातर मरीज बुजुर्ग है जो कि, शुगर, हाइपरटेंशन, हार्ट की बीमारी से जुड़े हैं।

रिकवरी रेट ने दी राहत, 90% से ज्यादा पहुंचा
कोरोना काल में रिकवरी रेट ने भी अक्टूबर में राहत दी। मई के बाद ऐसा हुआ, जब रिकवरी रेट 90% से ज्यादा पहुंचा। सितंबर के महीने में रिकवरी रेट 70 से 80 प्रतिशत के बीच रहा था।

त्योहार... बाजार जाएं, लेकिन सावधानी से

कोरोना काल में नवंबर का महीना अहम है, इस महीने साल का सबसे बड़ा त्योहार दीपावली है, इसमें सबसे ज्यादा मेल-जोल होता है।
बाजार में भीड़ बढ़ना शुरू हो चुकी है, त्योहार करीब आते ही और बढ़ेगी, आप मास्क पहनना, सैनिटाइजेशन करना ना भूलें।
ठंड आ चुकी है, नवंबर में तापमान में और कमी होगी। सर्दी-खांसी के मरीज बढ़ेंगे।
बुजुर्गों को ज्यादा सावधान रहना होगा, घरों से बाहर ना निकले तो बेहतर है।

^कोरोना की दूसरी लहर आने की आशंका बनी हुई है। ये कब आएगा पता नहीं, लेकिन सभी को सतर्क रहना होगा। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन को ना भूलें।
डॉ. प्रमोद प्रजापति, नोडल अधिकारी, कोविड-19
^ज्यादातर मौत ऐसे बुजुर्गों की हो रही है, जिन्हें अन्य बीमारियां भी है। ऐसे लोगाें को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। लोग डॉक्टर के पास पहुंचने में देरी कर रहे हैं, ऐसी गलती ना करें। तत्काल फीवर क्लिनिक पहुंचे।
डॉ. शशि गांधी, डीन, मेडिकल कॉलेज, रतलाम​​​​​​​



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34KRL3t

टैंकर में पार्टीशन कर 400 लीटर दूध रोज चुराते और उसमें भर देते थे पानी

सागोद रोड स्थित सांची दुग्ध संयंत्र में जिस टैंकर से दूध सप्लाई हाे रही थी उसमें 400 लीटर के पार्टीशन में पानी भरा मिला है। कलेक्शन सेंटराें से दूध एकत्रित करने के बाद रास्ते में टैंकर के पार्टीशन से दूध निकालने के बाद पानी भरकर प्लांट भेजा जा रहा था। मामला कर्मचारियों की सतर्कता से उजागर हुआ। ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कर पुलिस को शिकायत की गई है। जिन कर्मचारियों ने मामला उजागर किया। दुग्ध संयंत्र ने उनका तबादला कर दिया। सांची दुग्ध संयंत्र के सीईओ जांच की बात कर रहे हैं।
सांची दुग्ध संयंत्र के आलोट क्षेत्र में 8 दूध कलेक्शन सेंटर हैं। इन केंद्रों से दूध लेकर टैंकर से सागोद रोड स्थित सांची प्लांट भेजा जाता है। 25 दिन पहले जो टैंकर दूध लाता था वो खराब हो गया। ठेकेदार विनोद प्रजापति ने दूसरा टैंकर लगाया। 7 हजार लीटर की क्षमता के टैंकर से रोज 3000 लीटर दूध की सप्लाई सांची प्लांट में की जाती है। आलोट के केंद्रों से टैंकर दूध लेकर प्लांट पहुंचा था। कर्मचारियों ने टैंकर से पानी टपकता देखा। शंका हुई कि दूध के टैंकर से पानी क्यों टपक रहा। जांच में निकला कि वाॅल्व से पानी टपक रहा। उन्होंने जानकारी अन्य कर्मचारी और अधिकारियों को दी। टैंकर की जांच की 400 लीटर का पार्टीशन मिला। जिसमें पानी भरा थ।
पूछताछ में पता चला आलोट के कलेक्शन सेंटर से टैंकर के जरिए दूध एकत्र करते थे इसके बाद पार्टीशन में भरा दूध रास्ते में खाली कर पानी भर देते थे। ताकि सांची प्लांट में प्रवेश के दौरान वजन करने पर पता नहीं चले। मामले में सांची प्लांट की ओर से पंचनामा बनाकर दीनदयालनगर थाने में शिकायत की गई। टैंकर जब्त कर सांची दुग्ध संघ के मुख्यालय उज्जैन भेजा है। टैंकर से दूध सप्लाई करने वाले ठेकेदार विनोद प्रजापत को ब्लैक लिस्टेड करने के बाद एफआईआर के लिए दीनदयालनगर थाने में शिकायत की। जिनने मामला उजागर किया उन्हें इनाम मिलना तो दूर की बात उनका तबादला कर दिया गया है। प्लांट में पदस्थ सहायक महाप्रबंधक आरके सिंह और फील्ड मैनेजर वर्षा सिंगाड़ को सस्पेंड कर भोपाल दुग्ध महासंघ अटैच कर दिया गया है। तकनीशियन सुनीता जैन और अशोक बैरागी का तबादला उज्जैन दुग्ध संयंत्र कर दिया है। विजय चौहान का मंदसौर तबादला कर दिया है।

सीईओ की सफाई : दाेषियों काे सजा और हकदार को इनाम भी मिलेगा

सांची दुग्ध संघ उज्जैन के सीईओ बीके साहू ने बताया अभी जांच चल रही है। किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। जांच के बाद जो इनाम के हकदार है उन्हें इनाम भी मिलेगा। जो दोषी है उन्हें दंड मिलना तय है। जिनका तबादला किया है वो व्यवस्था के तहत किया है। जांच के बाद भी आगे की जानकारी दे पाऊंगा।
ऐसे करते थे चोरी- टैंकर के पार्टीशन से 400 लीटर दूध निकालकर पानी भर देते थे। टैंकर प्लांट पर जाता तो वजन तुलता। इसमें 400 लीटर पानी भरा रहता था। धुलाई के दौरान प्लांट में ही टैंक से 400 लीटर पानी खाली कर देते थे। जिससे लौटते समय वजन बराबर हो जाता।

शिकायत : मामले की दीनदयालनगर थाने में
मामले की सांची दुग्ध संघ उज्जैन ने दीनदयालनगर थाने में शिकायत की है। जांच दीनदयालनगर थाना के एसआई मुकेश सस्तिया कर रहे हैं। सस्तिया ने बताया सांची दुग्ध संयंत्र की तरफ से शिकायत आई थी। बताया कि सांची दुग्ध संयंत्र में दूध लाने वाला टैंकर खराब हो गया था। इसके बाद जो टैंकर लगाया। उसमें एक पार्टीशन मिला है। जिसमें पानी मिला है। चूंकि टैंकर उज्जैन में खडा़ है। इससे हमने जांच रिपोर्ट लाने को कहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।​​​​​​​

पैकिंग : सांची प्लांट में जिलेभर से 17 हजार लीटर दूध रोज आता है

सांची प्लांट में टैंकरों के जरिए आसपास के गांवों से दूध आता है। इसके लिए तीन टैंकर लगे हैं। जो गांवों में पहुंच दूध एकत्रित कर प्लांट पहुंचाते हैं। 13 हजार लीटर दूध टैंकरों के जरिए आता है। 4 हजार लीटर दूध कैनों के जरिए आता है। इस तरह 17 हजार लीटर दूध को पाशचुरीकृत कर पैक किया जाता है।
चालाकी : धुलाई के दौरान प्लांट में खाली कर देते थे टैंकर का पानी
प्लांट में एंट्री के बाद टैंकर का वजन किया जाता है। इसके बाद खाली टैंकर का वजन किया जाता है। टैंकर खाली करने के बाद इसे धाेते थे। इस दौरान टैंकर में बने पार्टीशन के पानी को खाली कर देते थे। इससे किसी को पता नहीं चलता था।​​​​​​​



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Used to steal 400 liters of milk every day after parting in a tanker and filling it with water


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mGSpFu

3 लाख रुपए में सेजावता के पूर्व सरपंच ने खरीदा था चोरी हुआ 12 लाख का सोयाबीन

सोयाबीन से भरा ट्रक चोरी होने के मामले में सेजावता के पूर्व सरपंच एवं वर्तमान सरपंच पति और एक बाल अपचारी सहित चार आरोपियों का पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूर्व सरपंच ने 12 लाख रुपए का चोरी का सोयाबीन 3 लाख रुपए में खरीदकर धाकड़ वेअरहाउस में पीछे खाली करवाया और हम्माल नहीं मिले तो बाहर ही सोयाबीन ढंकवा दिया। ग्राहक तलाशने से पहले ही पुलिस ने चोरी का माल जब्त कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय से 2 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश हुए।
सीएसपी हेमंत चौहान ने बताया टीआईटी रोड निवासी अनाज व्यापारी संजय पिता धीरजमल जैन ने बुधवार को सलीम पिता वकीलउद्दीन को ट्राले (एमपी 07 एचबी1567) में 12 लाख रुपए कीमत का 235 क्विंटल सोयाबीन लोड करवाया। सोयाबीन के बोरों में जेबीआर का मार्का था। यूनिक तोड़ कांटे पर तौल करवाने के बाद ड्राइवर शहजाद पिता सुल्तान खान ने रात 11:30 बजे ट्राला अनाज मंडी के सामने खड़ा कर दिया। सुबह 6:00 बजे ड्राइवर शहजाद पहुंचा तब तक ट्राला गायब हो गया। गायब ट्रक गुरुवार को सैलाना के पास बोदीना रोड पर मिला। चोरी का पता लगाने के लिए एसपी गौरव तिवारी ने एएसपी इंद्रजीत बाकलवार, सीएसपी चौहान, टीआई किशोर पाटनवाला, चौकी प्रभारी नागेश यादव, एसआई महेंद्रसिंह चौहान, एएसआई जगदीश यादव, प्रधान आरक्षक शिव नामदेव, यूसुफ मोहम्मद, आरक्षक राहुल जाट, अरविंद बारिया, कमलेश, महिला आरक्षक उमा वर्मा, सैनिक राहुल शर्मा की टीम गठित की।

वेअरहाउस में पीछे खाली कर दिया ट्रक
सालाखेड़ी चौकी प्रभारी एसआई नागेश यादव ने बताया अनाज मंडी से गायब ट्रक का मूवमेंट तलाशने के लिए फोरलेन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। कहीं लोकेशन नहीं मिली तो आसपास तलाश की। बोदीना के पास ट्रक मिलने की सूचना पर एएसआई जगदीश यादव प्रधान आरक्षक शिव नामदेव, ट्रक मालिक सलीमुद्दीन सैलाना गए और ट्रक जब्त किया। मुखबिर सूचना पर धाकड़ वेअर हाउस से चोरी का सोयाबीन जब्त कर लिया। वेअर हाउस के पास मिले मदनलाल पिता बालाराम धाकड़ (53) निवासी सेजावता मिला। पकड़कर उससे पूछताछ की तो चोरी का खुलासा हुआ।

ऐसे चुराया ट्रक और सोयाबीन
मदनलाल ने पुलिस को बताया जयभारत नगर में रहने वाले अनिल पिता रूपसिंह निनामा (19) निवासी ताराघाटी (सरवन) से तीन लाख रुपए में सोयाबीन खरीदा। पूछताछ में अनिल ने अमन पिता सुनील केथवास (19) निवासी अंबिका नगर और बाल अपचारी के साथ मिलकर चोरी की। धाकड़ वेअरहाउस लेजाकर मदनलाल को सोयाबीन बेचा। वेअरहाउस में सोयाबीन रख ट्रक सैलाना में खड़ा कर बाइक से तीनों घर चले गए।

रिमांड में ये पूछताछ होगी
टीआई पाटनवाला ने बताया चोरी की वारदात में बाइक का उपयोग हुआ है। ट्रक की तिरपाल काटकर चोरी की है। बाइक और तिरपाल जब्ती के लिए पुलिस रिमांड में आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Former sarpanch of Sejawata had bought 12 lakhs soybeans for 3 lakh rupees


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oN2535

वेलवेट के फूल की आई बहार

| दीपावली पर वेलवेट के फूल का घर की सज्जा में अहम योगदान रहता है। जुलवानिया में वेलवेट के फूलों की खेती हो रही है। दीपावली के दो से तीन दिन पहले ये मंडी में आना शुरू हो जाएंगे। ताकि आप दीपावली पर इन फूलों से घर की सजावट कर सकें। इन फूलों को मुर्गा मुर्गा कलंगी के फूल भी कहा जाता है। फोटो | चिंटू मेहता



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The velvet flower came out


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/380oMec

ड्यूटी पर रतलाम आ रही महिला आरक्षक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, मौत

जावरा-मंदसौर फोरलेन पर रिछाचांदा के समीप शनिवार दोपहर मंदसौर से रतलाम आ रही महिला आरक्षक को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोटें आने और खून बहने से आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। वे पिता से मिलकर ड्यूटी पर लौट रही थीं। पुलिस वाहन का पता लगाने में जुटी हुई है। सरकारी अस्पताल में पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजन के सुपुर्द किया।
डोरवाड़ा जिला मंदसौर निवासी 24 वर्षीय आरक्षक आरती व्यास दो साल पहले ही पुलिस में भर्ती हुईं। वे रतलाम पुलिस लाइन में पदस्थ थीं। कुछ दिनों पहले उनके पिता गोपाल व्यास की तबीयत खराब होने के कारण वे छुट्‌टी लेकर मिलने गई थीं। शनिवार को गांव से रतलाम लौटते समय फोरलेन पर रिछाचांदा के समीप पुलिया के टर्न पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वे स्कूटी सहित नीचे गिर गईं। इससे उनके सिर में चोट आने के साथ ही बहुत खून बह गया। मौके पर ही आरक्षक व्यास ने दम तोड़ दिया। स्कूटी भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर सीएसपी दीपक राणावत, रिंगनाेद थाना प्रभारी दर्शना मुजाल्दे मौके पर पहुंचे। आरक्षक को सरकारी अस्पताल लाए। डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करने के बाद पुलिस अधिकारियों व जवानों ने महिला आरक्षक को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Woman constable coming to Ratlam on duty collided with unknown vehicle, dies


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31YxS76

कोचिंग डिपो, स्टेशन पर दिलाई जागरुकता की शपथ

रेलवे द्वारा मनाए जा रहे सतर्कता जागरुकता सप्ताह के तहत अनेक गतिविधियां हो रही हैं। सप्ताह का समापन 2 नवंबर को होगा। शनिवार को कोचिंग डिपो, स्टेशन पर जागरुकता की शपथ दिलाई। मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता ने कर्मचारियों को ऑनलाइन संकल्प दिलाया। अपर मंडल रेल प्रबंधक केके सिन्हा सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। शनिवार को रेलवे स्कूल में चित्रकला, निबंध और प्रश्नोत्तरी हुई। प्राचार्य सुनील शर्मा के साथ स्टाफ मौजूद रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pledge of awareness administered at the coaching depot, station


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34J38ZB

बालाजी का विशेष शृंगार कर बांटा खीर व चपड़े का प्रसाद

शहर के अधिकांश मंदिरों में शनिवार को शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। सुबह भगवान का अभिषेक कर श्रृंगार किया। देर शाम को खीर बनाकर चंद्रमा की रोशनी में रखी गई। रात में आरती कर भक्तों को खीर का प्रसाद बांटा।
शनिवार को शरद पूर्णिमा होने पर शहर के मंदिरों में भक्तों की चहल-पहल रही। शहर के श्री कालिका माता मंदिर, श्री महा लक्ष्मी मंदिर, माणकचौक स्थित बड़े गोपाल मंदिर, श्री मेहंदीकुई बालाजी मंदिर, ऊंकाला के बड़े गणेश मंदिर
सहित अन्य मंदिरों में शरद पूर्णिमा होने पर पूजा-अर्चना की गई। रात में सभी मंदिरों में प्रतीकात्मक रूप से आरती कर खीर की प्रसादी बांटी। कई भक्तों ने अपने मकानों की छत पर चपड़ा और खीर चंद्रमा की रोशनी में रखकर रात में भगवान को भोग लगाकर आरती की। आरती के बाद खीर व चपड़े के प्रसाद का ग्रहण किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Distributed pudding of kheer and chapada by making special adornment of Balaji


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jHH8mp

Wikipedia article of the day for November 1, 2020

The Wikipedia article of the day for November 1, 2020 is Typhoon Gay (1989).
Typhoon Gay was a small but powerful tropical cyclone that caused more than 800 fatalities in and around the Gulf of Thailand in November 1989. The worst typhoon to affect the Malay Peninsula in 35 years, Gay rapidly intensified from a monsoon trough, and on 3 November became the first typhoon since 1891 to make landfall in Thailand. It re-emerged into the Bay of Bengal and reorganized as it approached southeastern India. The typhoon moved ashore near Kavali, Andhra Pradesh, and dissipated over Maharashtra early on 10 November. The typhoon's rapid development took seafarers by surprise, leading to 275 offshore fatalities. Across the Malay Peninsula, 588 people died from various storm-related incidents and several towns were destroyed. Losses throughout Thailand totaled ฿11 billion (US$497 million). In India, Gay damaged or destroyed about 20,000 homes in Andhra Pradesh. It left 100,000 people homeless, caused 69 deaths, and was responsible for ₹410 million (US$25.3 million) in damage.

शरद पूर्णिमा पर रात में आरती कर बांटेंगे खीर की प्रसादी

हिंदू धर्म में शरद पूर्णिमा का विशेष महत्‍व है। शहर के अधिकांश मंदिरों में शरद पूर्णिमा शनिवार को मनाई जाएगी। शरद पूर्णिमा को कोजागरी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है।
श्री कालिका माता मंदिर, श्री महालक्ष्मी मंदिर, माणकचौक स्थित बड़े गोपाल मंदिर, मेहंदी कुईं बालाजी मंदिर, ऊकाला के बड़े गणेश मंदिर सहित अन्य मंदिरों में शरद पूर्णिमा शनिवार को मनाई जाएगी। मंदिरों में भगवान का श्रृंगार कर रात में आरती कर खीर प्रसादी का वितरण किया जाएगा। कुछ भक्तों ने शुक्रवार को शरद पूर्णिमा मना ली है। अधिकांश भक्त शनिवार को ही पूर्णिमा का व्रत किया। मान्यता है कि इसी दिन मां लक्ष्मी का जन्म हुआ था इसलिए धन प्राप्ति के लिए भी यह तिथि सबसे उत्तम मानी जाती है। इस दिन प्रेमावतार भगवान श्रीकृष्ण, धन की देवी मां लक्ष्मी और सोलह कलाओं वाले चंद्रमा की उपासना से अलग-अलग वरदान प्राप्त किए जाते हैं। इस दिन चांद की चांदनी से अमृत बरसने की मान्यता होने की वजह से भक्त खीर तैयार करते हैं और चंद्रमा की रोशनी में रख देते हैं ताकि चंद्रमा की दिव्य किरणों को इकट्ठा किया जा सके। इसके बाद खीर बांटी जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kKMvCC

नेनानी रोटरी क्लब ऑफ़ रतलाम प्लेटिनम की अध्यक्ष बनीं

रतलाम में महिला शक्ति को समाजसेवा में आगे आने के लिए और उन्हें इंटेरनेशनल लेवल पर पहचान बनाने के लिए रतलाम के प्रथम रोटरी महिला क्लब रोटरी क्लब ऑफ़ रतलाम प्लेटिनम की शुरुआत हुई। रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल के प्रेसिडेंट मनीष तलेरा के अथक प्रयासों से इसकी शुरुआत हुई है। इसमेेें स्कूल टीचर, बैंक मैनेजर, कॉलेज प्रोफेसर, हाउसवाइफ, बिजनेस वूमन सहित अन्य क्षेत्रों की महिलाएं शामिल हैं। पहली जनरल बैठक होटल स्वाद में हुई जिसमें रोटरी सेंट्रल के प्रेसिडेंट मनीष तलेरा व सेक्रेटरी रोहित रुनवाल ने संबोधित किया। क्लब अध्यक्ष शोभा नेनानी को नामित किया। साथ ही सेक्रेटरी रोजमेरी कटारा, वाइस प्रेसिडेंट ममता अग्रवाल, ज्वाइंट सेक्रेटरी मानक डांगे सार्जेंट एट आर्म्स पोरवाल को नामित किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GhvVLC

प्रेस क्लब का सम्मान समाराेह आज

पत्रकारिता के क्षेत्र में 25 साल से ज्यादा समय तक सेवा देने वाले और दशकों से सक्रिय वरिष्ठ पत्रकारों का रतलाम प्रेस क्लब शनिवार को सम्मान करेगा। सम्मान समारोह सैलाना रोड स्थित अमृत गार्डन में सुबह 11.30 बजे से होगा। मुख्य अतिथि कलेक्टर गोपालचंद डाड, विशेष अतिथि एसपी गौरव तिवारी और मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार अजहर हाशमी रहेंगे। क्लब अध्यक्ष राजेश जैन व सचिव मुकेश पुरी गोस्वामी ने बताया वरिष्ठ साथियों को सम्मान-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GhvVeA

संघ के प्रचारक केलकर का निधन

राष्ट्रीय स्वयं संघ सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक, भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभाकर केलकर का शुक्रवार दोपहर को भोपाल में निधन हो गया। शनिवार को उज्जैन में अंतिम संस्कार होगा। रतलाम के जिला प्रचारक और मंदसौर विभाग प्रचारक का दायित्व निभाने के बाद केलकर को किसान संघ के राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी थी। देशभर में उन्होंने किसान संघ का मजबूत संगठन खड़ा किया था। श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में रतलाम और मंदसौर जिले में उनकी विशेष भूमिका रही थी।
भाजपा ने शोक जताया- रतलाम | राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केलकर का निधन हो गया। इससे पूर्व संघ के वरिष्ठ प्रचारक अरविंद कवठेकर का भी निधन हो गया। उनके निधन पर भारतीय जनता पार्टी ने शोक व्यक्त किया है। जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा, सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक चेतन्य काश्यप, डॉ. राजेंद्र पांडेय, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने शोक जताया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mHTVXB

नेशनल हाईवे पर लूट करने वाले दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

पांच दिन पहले नेशनल हाइवे-52 पर दो बाइक सवारों को लूटने वाले बदमाशों को मक्सी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर की रात बाइक सवार शशिकांत तिवारी से तीन नकाबपोश बदमाशों ने बंजारी के पास बाइक, मोबाइल और नकदी छुड़ा ली थी।

अगले दिन फरियादी ने इसकी शिकायत मक्सी पुलिस को की, जिसके बाद उसी दिन तीनों बदमाशों ने चुराई हुई बाइक से बंजारी के पहले टावर के पास बाइक सवार दंपती को अपना निशाना बनाकर उनसे सोने की चेन, झुमकी, मोबाइल और नकदी लूट लिए थे ।

घटना के बाद मक्सी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। 28 अक्टूबर को पुलिस ने घेराबंदी कर तीन में से दो आरोपियों को ग्राम सामगी की खाल के पास से पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने दोनों लूट की घटना को अंजाम देना कबूला है। इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई बाइक, सोने की चेन और दो झुमकी बरामद कर ली।

जांच अधिकारी एसआई केसी सिरवी ने बताया कि आरोपी अर्जुन पिता मानसिंह गुर्जर निवासी बंजारी और अम्बाराम पिता बाबूलाल मंडोर निवासी सामगी ने दो दिन में दो राहगीरों को निशाना बनाकर कर उनसे लूट की थी। तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इनका एक साथी खुमेर सिंह गुर्जर फरार है, जिससे मोबाइल और नगदी बरामद करना बाकी है। तीनों आरोपियों के खिलाफ लूट की धाराओं में केस दर्ज कर दो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HN5k9x

औषधि भंडार में 4 साल से नहीं बदला स्टोर कीपर का प्रभार

जिला अस्पताल के औषधि भंडार में स्टोर कीपर के प्रभार को लेकर इन दिनों खासी चर्चा है। स्टोर में पिछले करीब चार साल से प्रभार अर्पणा बडोलिया संभाल रही हैं। तीन साल से ज्यादा समय तक स्टोरी कीपर तथा क्रय शाखा का प्रभार नहीं बदले जाने को लेकर अस्पताल में चर्चा होने लगी।

इसे देखते हुए प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. शुभम गुप्ता ने पांच दिन पहले 24 अक्टूबर को बडोलिया के बजाए चित्रा सिंह को स्टोर कीपर का प्रभार सौंपने का आदेश कर दिया। लेकिन इसके बाद तीन दिन अवकाश होने के कारण चित्रा सिंह यहां का प्रभार ही नहीं ले पाईं और गुरुवार 28 अक्टूबर को प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. गुप्ता ने नया आदेश निकालते हुए अपना पुराना आदेश निरस्त करते हुए फिर से बडोलिया को ही स्टोर कीपर का प्रभार सौंप दिया।
प्रभारी अधिकारी के चार दिन के अंतराल में बदले गए आदेश को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे हैं। सूत्रों की मानें तो स्टोर कीपर व क्रय शाखा अस्पताल की सबसे मालदार शाखा है। यही वजह हैं कि यहां के प्रभार को लेकर खींचतान चलती है। अधिकारी भी अपने खास फार्मासिस्ट को ही यहां जमाकर रखते हैं।
प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. शुभम गुप्ता के मुताबिक संबंधित के स्वास्थ्य खराब होने से सिर्फ उसी समय के लिए ही दूसरे को प्रभार सौंपा था। इसकी उन्हंे जानकारी भी उसी समय दे दी गई थी। लेकिन उन्होंने उस आदेश को स्थायी आदेश मानकर मिठाई बंटवा दी, जो उनकी भूल थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31ZmA2D

उज्जैन जाने वाली 2650 टन यूरिया की रैक शाजापुर को मिली, एक हजार टन आगर-सारंगपुर भेजा, दो रैक और मिलने की उम्मीद

रबी फसल की सिंचाई से पहले यूरिया की डिमांड पूरी करने अधिकारियों ने पूरा जोर लगाना शुरू कर दिया है। खरीफ फसल के खराब होने से परेशान किसानों को अब रबी फसल में खाद की कमी न आए, इसको लेकर प्रशासन ने मुख्यालय स्तर पर कोशिशें शुरू कर दी।

यही वजह है कि शुक्रवार को उज्जैन को मिली दो में से एक रैक ऐन वक्त पर शाजापुर को मिल गई। हालांकि मांग की तुलना में भी जिले में आधा यूरिया भी नहीं मिल सका है।
जिले में रबी फसल के करीब पौने 3 लाख हेक्टेयर को देखते हुए कृषि विभाग ने 35 हजार टन यूरिया की डिमांड तैयार की। इसकी तुलना में एक सप्ताह पहले तक जिले में 6 हजार टन ही मिल सका। इधर, रबी का सीजन भी शुरू हो गया और कई किसानों ने बोवनी भी कर दी। अब पहली ही सिंचाई में उन्हें यूरिया की जरूरत पड़ेगी।

इसको देखते हुए कृषि विभाग ने जिला प्रशासन के माध्यम से यूरिया आपूर्ति के लिए एप्रोच लगाना शुरू की और एक ही सप्ताह में दो रैक मिली गई। तीन दिन पहले
मिली रैक के बाद शुक्रवार को उज्जैन जिले को मिलने वाली रैक भी अधिकारियों के प्रयास से शाजापुर जिले को मिल गई। इन दो रैक यूरिया मिलने के बाद जिले में अब तक करीब 9 हजार टन यूरिया का आपूर्ति हो चुकी है।

2650 में से 1650 टन शाजापुर को मिला
शुक्रवार को आई 2650 टन की रैक में से शाजापुर को 1650 टन यूरिया मिला है। शेष एक हजार टन में से 90% आगर जिले व 10% सारंगपुर भेजा है। कई बार पचोर तरफ से खाद शुजालपुर तरफ भेजा जाता है। इस कारण शाजापुर से सारंगपुर क्षेत्र को यूरिया उपलब्ध कराया जाता है।

यूरिया आपूर्ति के लिए प्रयास चल रहे हैं
यूरिया की आपूर्ति के लिए लगातार प्रयास चल रहे हैं। एक सप्ताह में दो रैक मिलने के बाद अगले सप्ताह में दो रैक और बुक हो चुकी है। किसान धैर्य रखंे। मांग के अनुरूप जिले में खाद की पर्याप्त आपूर्ति की जाएगी।
- आर.पी.एस. नायक, उप संचालक कृषि शाजापुर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2650 tonne urea racks going to Ujjain got to Shajapur, one thousand tonne sent to Agar-Sarangpur, two racks and expected to get


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31ZZUzk

कोरोना जैसी महामारी आएगी और चली जाएगी, स्वस्थ रहने को शाकाहार और साधु-संतों की संयमित जीवन चर्या अपनाएं

आचार्य विद्यासागर महाराज का 75वां अवतरण दिवस शनिवार (शरद पूर्णिमा) को मनाया जाएगा। इस अवसर पर केसरबाग रोड स्थित नेमीनाथ जैन मंदिर में भास्कर से विशेष चर्चा में उन्होंने विभिन्न विषयों पर बात की। कोरोना को लेकर उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी आएंगी और चली जाएंगी। स्वस्थ रहने के लिए शाकाहार और साधु-संतों की संयमित जीवन शैली अपनाना होगी।

कोरोना से कई लोगों का रोजगार गया है, सरकार को राजनीति की चिंता छोड़कर भुखमरी और पलायन रोकना चाहिए। गांवों में शहर जैसी सुविधा देंगे तो उन्हें शहर भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आचार्य श्री यहां 5 जनवरी को आए थे, दीक्षा के बाद संभवत: इंदौर पहला शहर बन गया है, जिसे उनका इतना लंबा सानिध्य मिला है। उनके 75वें जन्मदिवस ने इसे और खास बना दिया है।

जैन समाज के सबसे बड़े संत आचार्य विद्यासागर की जीवन शैली ऐसी है
आहार: एक भाग भोजन, दो भाग पानी, एक भाग खाली

आचार्य को दीक्षा ग्रहण किए 50 वर्ष से अधिक समय हो गया। तब से नमक व मीठा नहीं खाते। एक शिष्य ने पूछा कि बिना नमक सब्जी कैसे खा पाते हैं तो जवाब दिया तुम भोजन में नमक, मिर्च आदि का स्वाद लेते हो, लेकिन मैं प्राकृतिक अन्न लेता हूं। वे हरी सब्जी, हरे फल, ड्राय फ्रूट्स, मावा, तले पदार्थ का उपयोग नहीं करते। एक भाग भोजन, दो भाग पानी और एक भाग खाली (उनोदर तप) का पालन करते हैं।

आचरण: ज्यादातर मौन रहते हैं, व्यवहार से ही शिक्षा का प्रयास
वे बिजली व उससे चलने वाले उपकरणों का उपयोग नहीं करते हैं। इलेक्ट्रॉनिक संसाधन से भी परहेज करते हैं। प्राकृतिक जीवन शैली का पालन करते हैं। रात विश्राम व चिंतन में व्यतीत करते हैं और दिन में ध्यान, अध्ययन, अध्यापन आदि। ज्यादातर मौन रहते हैं। प्रवचन भी सीमित ही देते हैं। इसके बजाय आचरण से ही शिक्षा देने का प्रयास करते हैं। कभी दीवार पर टिकते नहीं, दिगंबर वृत्ति के कारण कभी दरवाजा भी नहीं लगाते हैं।

आत्मोन्नति: साईबान के लिए करते हैं प्रेरित
आचार्य कहते हैं कि पैरों का मर्दन, आंखों का बंधन, मन-मस्तिष्क को चिंतन ये आत्मा के विकास के मार्ग हैं। आसन और अशन (आहार) की शुद्धि ध्यान की ओर प्रवृत्त करती है। वे लोगों की तरफ बहुत कम दृष्टि करते हैं। गांधारी का उदाहरण देते हैं। शिष्यों को साईबान के लिए प्रेरित करते हैं। साईबान घोड़ों की आंख पर बांधी जाने वाली पट्‌टी को कहते हैं, जिससे वह एक ही दिशा में देखता है।

बातचीत के प्रमुख अंश
ऑनलाइन शिक्षा : यह भारतीय परंपरा नहीं है। जब तक विद्यार्थी शिक्षक के सामने नहीं होगा, उसके भाव पढ़ने के नहीं बनेंगे। ये व्यवस्था अल्प समय की है।
रोजगार का संकट : व्यावसायिक लोगों को मशीनरी का उपयोग न कर गरीब जनता को काम देना चाहिए। कोरोना के कारण जो क्षति हुई उसकी पूर्ति हो जाएगी।
राजनीति : राजनीति और धर्म नीति अलग-अलग है। धर्मनीति में इंसान और इमान बराबर होते हैं। राजनीति में अलग-अलग।
पड़ोसी देशों का बढ़ता दबाव : भारत में शाकाहार का प्रचलन ज्यादा है इसलिए हर मसले पर सोच-समझकर, शांतिपूर्वक निर्णय करते हैं। कोई भी देश भारत का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। हमारे पास अहिंसा की शक्ति है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विद्यासागरजी के बचपन का फोटो, आचार्य देशभूषण सागरजी को छोड़ने जाते हुए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35Nmoo9

लेक्चरर पद के लिए एमडी कोर्स कर रहे डॉक्टरों के आवेदन स्वीकारे आयुष विभाग;

(राहुल दुबे) मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने बीएएमएस के बाद एमडी का कोर्स कर रहे डॉक्टरों को बड़ी राहत दी है। पिछले दिनों आयुष मंत्रालय ने व्याख्याता (लेक्चरर) पद के लिए आवेदन मांगे थे। कोरोना के चलते कहीं एमडी की परीक्षा हुई, कहीं बाकी है। इस चक्कर में डॉक्टरों को एमडी की डिग्री नहीं मिली। आयुष मंत्रालय इसके बिना आवेदन लेने को भी तैयार नहीं था। इस पर डॉक्टरों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।

हाई कोर्ट ने आयुष मंत्रालय को आदेश दिए कि वह डॉक्टरों के आवेदन पर विचार करे। मंत्रालय ने इंटरव्यू होने के पहले डिग्री हासिल करने की शर्त पर आवेदन लेना शुरू किए हैं। सैकड़ों डॉक्टर की एमडी की डिग्री बाकी है। इस वजह से आवेदन नहीं कर पा रहे थे। डॉक्टरों ने अधिवक्ता आकाश शर्मा के जरिए याचिका दायर की थी। इसमें कहा गया कि डॉक्टर कोरोना काल में मरीजों का इलाज कर रहे थे।

संक्रमण की वजह से परीक्षा नहीं हो पाई। इस वजह से उन्हें डिग्री नहीं मिली। कई राज्यों में परीक्षा हो चुकी है। कई राज्यों में बाकी है। कम से कम आवेदन तो स्वीकार किए जा सकते हैं। हाई कोर्ट ने मंत्रालय को विचार करने के आदेश दिए थे। अकेले इंदौर शहर में 100 से ज्यादा डॉक्टर ऐसे हैं, जिनको इस पद के लिए आवेदन करना है। कोरोना का इलाज आयुर्वेद के जरिए भी किया जा रहा है। मंत्रालय काढ़ा सहित जड़ी बूटियों से बनी दवा का वितरण भी अस्पतालों में कर रहा है। घर-घर में सरकार ने काढ़ा भी बंटवाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kIgqve

योग शिवाहम के साथ शक्ति साधना भी, 80 बालिकाओं को 15 दिनों तक शस्त्र संचालन प्रशिक्षण दिया

संस्था अलख द्वारा इस नवरात्र के दौरान योग शिवोहम के साथ शक्ति साधना भी हुई। इसके तहत 80 बालिकाओं को 15 दिनों तक शस्त्र प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह चकोर पार्क में हुआ। समारोह के वक्ताओं में से निधि शर्मा ने बालिकाओं को वीरांगना बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

महेश तिवारी, ओपी विश्व प्रेमी के साथ डॉ. अवधेश पुरी महाराज ने बालिकाओं को आशीर्वचन दिए। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने बालिकाओं को प्रशिक्षण देने वाली गुरु मुस्कान दिनेश सिसोदिया को स्मृति चिह्न देकर केसरिया वस्त्र से सम्मान किया।

मंत्री ने भी तलवार घुमाकर कला का प्रदर्शन किया। संस्था के खुशाल गुप्ता और बैरवा युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश जाटवा ने बताया दीप प्रज्वलन के बाद शस्त्र पूजन करके प्रशिक्षित बालिकाओं द्वारा शस्त्र प्रदर्शन भी किया गया। अतिथियों ने बालिकाओं को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र भेंट किए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shakti Sadhana along with Yoga Shivaham, 80 girls were given arms training for 15 days


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TEnjBF

यात्रियों के ठहरने, खाने-पीने और मनोरंजन का इंतजाम करेगा रेलवे

रेलवे स्टेशन पर एसकेलेटर के सामने खुली जमीन पर रेलवे 6.5 करोड़ रुपए से पैसेंजर एमिनिटिज सेंटर यानी यात्री सुविधा सेंटर बनाने जा रहा है। इसका काम भी शुरू हो गया है। डीआरएम विनीत गुप्ता के अनुसार यहां पर बड़ी संख्या में यात्रियों के ठहरने के साथ उनके खाने-पीने और मनोरंजन का इंतजाम भी होगा। उन्हें एक ही स्थान पर वे सभी सुविधाएं मिलेंगी जिसके लिए उन्हें स्टेशन के बाहर जाना पड़ता था।

रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए डीआरएम एक सप्ताह में दो बार शहर के स्टेशन पर आए हैं। उन्होंने रेलवे के साथ संबंधित निर्माण एजेंसी के अफसरों से चर्चा की। उन्हें काम की गति बढ़ाने के निर्देश भी दिए।

दो नए प्लेटफार्म बन रहे
रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉम नंबर 7 को नया रूप दिया जा रहा है। यह काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा जबकि प्लेटफॉर्म नंबर 8 को नागदा की ओर लिंक किया जाएगा। इन दो नए प्लेटफार्म का फायदा यह होगा कि ट्रेन के स्टेशन पर खड़े होने के कारण यहां पहुंचने वाली अन्य ट्रेनों को आउटर पर नहीं रोकना पड़ेगा।

हाल्ट करने वाले यात्रियों के लिए कमरें बनेंगे

पीने का साफ पानी : आरओ के साथ ठंडा और सादा पानी भी उपलब्ध होगा। वर्तमान में प्लेटफाॅर्म पर लगे नलों से पानी लेना पड़ता है।
विश्राम गृह : यात्रियों के लिए एक कॉमन हॉल होगा। साथ ही लंबी दूरी के बीच हाॅल्ट करने वाले यात्रियों के लिए कमरे भी बनाए जाएंगे।
फूड कोर्ट : रियायती मूल्य पर खाना उपलब्ध करानेे के लिए फूड कोर्ट बनाया जाएगा। पार्सल सुविधा मिलेगी।
वॉश रूम : महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग वाॅश रूम बनाए जाएंगे। साबुन व हैंड वॉश मिलेगा।
बुकिंग सेंटर : ऑनलाइन के साथ ऑफ लाइन टिकिट बुकिंग के लिए एक ही छत के नीचे सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।
वाई-फाई : इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए फ्री वाई-फाई की सुविधा भी इस केंद्र में उपलब्ध करवाई जाएगी।
लगैज रूम : विश्राम करने वाले यात्रियों के लिए एक कॉमन लगेज रूम बनाने की योजना भी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Jczh3t

6 महीने में पूरा होने वाला बुधवारिया हाट 45 महीने बाद भी अधूरा फिनिशिंग और लाइटिंग के काम बाकी, दुकानदारों को सुविधा नहीं

शहर के सबसे पुराने बुधवारिया हाट बाजार को नए रंग-रूप में ढालने के दावे तो खूब किए गए लेकिन जमीनी तौर पर काम की गति दिखाई नहीं दी। साप्ताहिक की तरह यहां रोज दुकानें लगाने की सुविधा दिलाने की बात भी कही थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

लोगों को जरूरी सामान, सब्जी, दाल-मसाले आदि खरीदने के लिए एक ही जगह पर सुविधा मिलने के लिए नगर निगम ने यह योजना बनाई थी। इसे 6 महीने में पूरा करनेे का दावा किया था लेकिन 45 माह बाद भी ओटलों के बीच पहुंच मार्ग का काम पूरा नहीं हो पाया है।

केंद्र की योजना के तहत राज्य सरकार ने इसके लिए 3.67 करोड़ रुपए की मंजूरी दी थी। नगर निगम परिषद की मंजूरी के बाद तत्कालीन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री मायासिंह ने दिसंबर 2016 में भूमिपूजन किया था। तब दावा किया था कि 6 महीने में इसका काम पूरा कर दिया जाएगा। निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने बताया यह शासन से स्वीकृत योजना है। इसके लिए अभी किस्त नहीं मिली है। इसके अलावा संबंधित निर्माण कंपनी को भी निर्देश दिए हैं कि फिनिशिंग और लाइटिंग के जो काम बाकी हैं, उन्हें जल्द ही पूरा करवाएं।

हाट बाजार बने तो व्यापारियों को रोज देना होगा शुल्क
नगर निगम ओटलों और जगह को नीलाम नहीं करेगा न ही किराए पर देगा। कोई भी व्यापारी यहां स्थायी रूप से दुकान या ठेला नहीं लगा पाएगा। उनसे निगम रोजाना अन्य जगह लगने वाले ठेले-गुमटियों से वसूले जाने वाले शुल्क की तरह ही राशि लेगा। निर्माण के बाद जगह के आकार-प्रकार के आधार पर शुल्क तय किया जाएगा।

ओटले तो बनाए पर चढ़ने के लिए केवल एक रैलिंग लगाई, गाेबर इकट्‌ठा कर रहे

फाजलपुरा क्षेत्र में नगर कोट माता मंदिर के पास स्थित बुधवारिया हाट और आसपास की जमीन पर 26500 वर्ग मीटर क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं वाला हाट-बाजार बनाया जाना था। इसके बाद पुराने शहर के इस हिस्से में ठेला और सड़क पर सामान रख कर व्यवसाय करने वाले 200 व्यवसायियों को व्यापार करने की जगह दी जानी थी।

व्यवसायी अब भी कारोबार कर रह हैं लेकिन सड़क पर। 13 साल से हाट में लकड़ी और अन्य सामान बेच रहे आजाद खान बताते हैं शुरुआत में अच्छा लगा कि 6 महीने बाद ही सही पक्के ओटले तो मिल जाएंगे लेकिन अब भी काम चल रहा है। सब्जी बेचने वाली जानकीबाई ने कहा-फाजलपुरा के मुख्य मार्ग से हाट में एक नाला है।

गर्मी में उसी पर बैठ दुकान लगाते हैं लेकिन बारिश में गंदा पानी नाले से बाहर आ जाता है। इससे सड़क पर बैठना पड़ता है। सीमेंट कांक्रीट के ओटले भी इतने ऊंचे बनाए हैं कि उस पर चढ़ने के लिए रैलिंग की जरूरत होगी। फिलहाल सामने की ओर केवल एक रैलिंग लगाई जा सकी है। ऐसे में उपभोक्ताओं को ओटलो पर चढ़ने के लिए घूमकर जाना पड़ रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The Wednesday Hatha Haat, completed in 6 months, has incomplete finishing and lighting work even after 45 months, no convenience to shopkeepers


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mH1SfZ

शिवराज बोलेः जात-पात भूल जाओ और मामा को मजबूत करो, कांग्रेस प्रत्याशी ने पूछाः किसानों का कर्ज माफ कर मैंने क्या पाप किया

भाजपा ने 15 साल में जो विकास कार्य कराए, उनके मुकाबले 15 महीने कांग्रेस कहां खड़ी रही, यह सोचने वाली बात है। आप चिंतन करेंगे तो समझ में आएगा कि भाजपा ही वह पार्टी है, जो आपका विकास कर सकती है। इसलिए जात-पात भूलकर मामा को मजबूत करो और भाजपा को जिताओ।

यह सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को जौरा, सुमावली व मुरैना में हुई सभाओं में कही। उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, उमा भारती, वीडी शर्मा व ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे। ग्वालियर में भी रोड शो के बाद सभा होनी थी लेकिन देरी हाेने के कारण सिर्फ रोड शो ही हो सका।

ज्योतिरादित्य सिंधिया, गोहद में 10 माह कर्जमाफी का इंतजार किया
मंदसौर में कहा था कि दो लाख तक किसानों का कर्जा माफ होगा। 10 दिन में नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री हटा देंगे। मैंने 10 महीने इंतजार किया। अन्नदाताओं से जो व्यक्ति वादाखिलाफी करेगा, उसे ज्योतिरादित्य सिंधिया धूल चटा देगा।

सभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे ने मंच से प्रणाम कर जनता से समर्थन मांगा।

कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर में प्रेस से बातचीत कांग्रेस ने वादाखिलाफी की
सवा साल की कांग्रेस की सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी की सरकार थी। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार कह रहे हैं, जबकि असल में सिंधिया तो खुद्दार हैं। गद्दार तो वे दोनों हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को कहा- शिवराज जी कह रहे हैं कि कमलनाथ पापी है तो क्या मैंने किसानों का कर्जा माफ कर, माफिया व मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाकर, युवाओं को रोजगार देकर, महिलाओं को सम्मान व सुरक्षा देकर, 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली देकर क्या कोई पाप, गुनाह या गलती की? कमलनाथ ने अशोकनगर व ब्यावरा में सभाओं को संबाेधित किया। उन्होंने कहा- हमारा उद्देश्य स्पष्ट है कांग्रेस की सरकार बनी तो हम ऐसा कानून लाएंगे कि हर किसान को समर्थन मूल्य देंगे। यदि कोई विरोध करेगा तो उसे सजा मिलेगी।

दिग्विजय सिंह, ब्यावरा की सभा में शिवराज सिंह मामा नहीं, मामू हैं
शिवराजसिंह चौहान खुद को मामा कहते हैं, ये मामा नहीं मामू हैं। इन्होंने 15 साल में एक कौड़ी का कर्जा माफ नहीं किया और बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। ये पहले झुकते नहीं थे, अब जनता के सामने दंडवत हो रहे हैं।

आचार्य प्रमोद कृष्णम, अशोकनगर में संत को भिक्षा में वोट दे दीजिए
एक संत आपके दरवाजे पर आया है। उसे भिक्षा में आपका वोट दे दीजिए। कमलनाथ ने माफिया पर कार्रवाई की तो यहां के विधायक का भी जिक्र आया था, लेकिन जिस तरह पिल्ले की रक्षा कुत्ता करता है, इसी तरह उसकी किसी ने रक्षा कर ली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना शहर में रोड शो कर जनता से मांगा समर्थन।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mH1Rsr

हाटपिपल्या में बेटों के लिए पिताओं ने संभाली चुनावी कमान, पूर्व विधायक राजेंद्रसिंह व पूर्व जिपं अध्यक्ष नारायण चौधरी सक्रिय

भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी के पिता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायणसिंह चौधरी व कांग्रेस प्रत्याशी राजवीरसिंह बघेल के पिता पूर्व विधायक राजेंद्रसिंह बघेल अपने-अपने बेटों की सियासत बचाने में जुटे हैं। दोनों गांव-गांव घूमकर अपने बेटों के लिए जनता से वाेट मांग रहे हैं। साथ ही बूथ लेवल तक चुनावी मैनेजमेंट भी कर रहे हैं।

बघेल तीन बार के अनुभव के साथ
राजेंद्रसिंह बघेल इसी सीट से चार बार चुनाव लड़ चुके हैं। वे पुरानी टीम को लेकर बेटे के लिए मैदान में हैं। तीन बार के विधायक के अनुभव के साथ चुनावी रण में डटे हुए हैं।

राजेंद्रसिंह बघेल लाेगाें से चर्चा करते हुए।

चौधरी भी लड़ चुके हैं निर्दलीय चुनाव
नारायणसिंह चौधरी भी अपने बीस साल के अनुभव के साथ चुनावी मैदान में हैं। वे भी दो बार विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं। वे जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहे हैं।

दोनों का ज्यादा फाेकस शिप्रा बेल्ट पर
नारायणसिंह चौधरी व राजेंद्रसिंह बघेल दोनों अपना ज्यादातर समय शिप्रा बेल्ट में दे रहे हैं। मनोज के बड़े भाई बलराम चौधरी व राजवीरसिंह के छोटे भाई रघुवीरसिंह बघेल भी अपने-अपने भाइयों के लिए वोट मांग रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लाेगाें से समर्थन मांगते नारायणसिंह चाैधरी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31XjU5D