जावरा में तूफान से  400 पेड़ समेत बिजली के 80 खंभे गिरे, 24 घंटे में 2.28 इंच बारिश दर्ज

मंगलवार तड़के 4 बजे आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई। तूफान ने ऐसी तबाही मनाई कि सुबह उजाला हुआ तो हर तरफ नुकसानी का मंजर नजर आया। पूरे ब्लॉक में 400 से ज्यादा विशालकाय पेड़ गिर गए। डीई एमके मेड़ा ने बताया 80 बिजली खंभे टूटे। नगर व अंचल मिलाकर 35 से ज्यादा घरों के पतरे उड़ गए। कई दीवारें ढही। शुक्र है जनहानि नहीं हुई लेकिन अनाज, घरेलू सामग्री गीली हो गई। तहसीलदार नित्यानंद पांडेय ने पटवारियों को सर्वे के निर्देश दिए। फोरलेन पर भगतसिंह कॉलेज के सामने पांच से ज्यादा बड़े पेड़ गिरने से सुबह दो घंटे यातायात ठप रहा।
झोपडि़यों पर गिरे पेड़

हुसैन टेकरी क्षेत्र में टॉप शरीफ के पास रोड किनारे बनी झोपडि़यों पर पेड़ गिर गए। यहां कई लोग बाल-बाल बचे। बामनखेड़ी से टेकरी तरफ जाने वाला रास्ता भी दोपहर तक बंद रहा। जून में पिछले साल 5 इंच बारिश हुई थी, इस बार 11.14 इंच हो गई- मंगलवार तड़के घंटेभर बारिश हुई तो मलेनी नदी उफन गई। हतनारा गांव की पुरानी पुलिया डूब गई। जावरा में 24 घंटे के दरमियान 2.28 इंच बारिश दर्ज की। जून में कुल बारिश 11.14 इंच हाे गई, जबकि पिछले साल 30 जून की स्थिति में 5 इंच बारिश ही हुई थी।
रोजाना में बाड़े की दीवार ढही

अरनियापिथा नई मंडी की गोल बिल्डिंग में राष्ट्रीय कृषि बाजार केंद्र के ऊपर लगा नेटवर्क टॉवर आंधी से टूटकर गिर गया। रोजाना में दिलीप प्रजापत के बाड़े की दीवार ढह गई। पलंग, दरवाजे टूट गए।

इस मानसून में पहली बार हतनारा में सुबह करीब दो घंटे तक आवागमन बंद रहा

उपलई-भूतेड़ा रोड 10 बजे तक बंद रहा, 30 से ज्यादा पक्षियों की मौत

उपलई-भूतेड़ा रोड पर कई जगह दर्जनभर पेड़ गिरने से यातायात ठप रहा। कैलाश मेहता, गोपाल नंदेड़ा ने बताया रोड पर ही हाईटेंशन लाइन के तार भी टूटे हुए थे। इन्हें हटाने पर सुबह 10 बजे बाद रास्ता चालू हुआ। भूतेड़ा में कई घरों के चद्दर उड़े। बसंतीलाल पांचाल के घर पर नीम का पेड़ गिर गया। दो बबूल के पेड़ गिरने से यहां घौसला बनाकर बैठे 30 से ज्यादा पक्षियों की मौत हो गई। सरसी में बस स्टैंड से शीतलामाता मंदिर के बीच बने नए रोड के कारण पानी निकासी नहीं हुई।

बरखेड़ी में भारी नुकसान, मकानोंकी पूरी की पूरी छतें ही उड़ गईं

बरखेड़ी में बलवंतसिंह पंवार, धनसिंह, गोपालसिंह, शैलेंद्रसिंह, रणजीत सिंह, बापूसिंह, सोहनसिंह, ईश्वरसिंह, फूंदासिंह समेत कई घरों से पतरे की छतें उड़ गई। चौकीदार हेमराज सूर्यवंशी ने बताया लोगों के अनाज व घरेलू सामग्री गिली हो गई। शुक्र है जनहानि नहीं हुई। पॉलिटेक्निक कॉलेज रोड स्थित अजवाइन फैक्टरी के शेड भी क्षतिग्रस्त हुए।
रोला में बिजली खंभे टूटे, रातभर बंद रही लाइटें

शाम 5 बजे बारिश हुई। तभी जावरा-सीतामऊ रोड पर जुझारलाल पाटीदार के खेत के पास बड़ा पेड़ बिजली तार पर गिरा। दो खंभे टूट गए। रोजला, सुजानपुरा में रातभर लाइटें बंद रही।

लुहारी में 13 घरों के चद्दर उड़े, विधायक चावला गांव पहुंचे
ग्राम लुहारी में मोतीलाल चौधरी, कचरुलाल पांचाल, रूपसिंह, दशरथ पाटीदार, नरवरसिंह, धर्मेंद्र राठौर, राधेश्याम, तुलसीराम गुजराती, उमाशंकर राठौर, सनी कुमार, कमल चौधरी, ओमप्रकाश राठौरअन्य के घरों चद्दर उड़ गए। नेतावली | किसानों के चेहरे खिल गए। गोपाल पाटीदार ने बताया अब बोवनी करेंगे। जावरा-सैलाना रोड पर इमली का विशालकाय पेड़ गिरने से रोज दोपहर तक बंद रहा। बिजली तार टूटने से बिजली सप्लाई ठप हो गई।जावरा-सीतामऊ रोड कांगला रूंडी पर बिजली पोल गिरने से रात में बिजली बंद रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
400 trees and 80 poles of electricity fell, 35 houses clutched, Maleni upheaval


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dNTEh8

फ्री सर्विस का झांसा देकर उड़ाई कार पेपर और मोबाइल भी ले गया बदमाश

फ्री सर्विसिंग का झांसा देकर सोमवार को एक महिला के घर से उनकी कार लेकर भागे जालसाज को शाहपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुलमोहर काॅलोनी, शाहपुरा निवासी 40 वर्षीय शीना थाॅमस ने थाने में आवेदन दिया था कि 28 जून की शाम उन्हें एक काॅल आया था। फोन करने वाले ने बताया कि घर पर ही कार सर्विसिंग करने की स्कीम चल रही है।

स्कीम सुनने के बाद शीना ने उसे अगले दिन सुबह 10 बजे घर आने को कहा था। तय समय पर एक युवक उनके घर पहुंचा और उसने शीना से गाड़ी की चाबी, रजिस्ट्रेशन, आधार और मोबाइल फाेन मांगा। उसने बताया कि मोबाइल में एप डाउनलोड करना पड़ेगा। थोड़ी देर बाद वे लौटीं तो देखा तो युवक कार लेकर गायब था। पुलिस ने छत्रपति नगर, अयोध्या नगर निवासी दीपक शर्मा और उसके सहयोगी चैतन्य कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कार बरामद कर ली है।

सतना में हेराफेरी के मामले में हो चुका है गिरफ्तार
दीपक पिपलानी स्थित एक कॉल सेंटर में जॉब करता था। जनवरी में वह सतना चला गया। वहां कार शोरूम में काम करने लगा। यहां रीसेल एवं चार पुरानी कार हेराफेरी करके बेच दी थीं। पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर 2 लाख 80 हजार रुपए नगद बरामद किए थे। उसकी निशानदेही पर एक कार भोपाल एवं 3 सतना से बरामद की गई थीं। दीपक जमानत पर रिहा हुआ था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dNYECj

शनिवार और रविवार को दुकानें खोलीं तो 2 हजार का जुर्माना

रोक के बाद भी शनिवार और रविवार को दुकानें खोलने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे दुकानदारों पर अब जिला प्रशासन दो हजार रुपए तक का जुर्माना लगाएगा। दुकान सील भी की जा सकती है। प्रकरण बनने पर कोर्ट भी जुर्माने की राशि तय कर सकता है। जिला प्रशासन को कई स्थानों पर बंद वाले दिन दुकानें खोले जाने की शिकायत मिली हैं। इसी के चलते अब सख्ती की जाएगी।

एडीएम सतीश कुमार एस ने कहा कि जो भी आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं उन दुकानदारों पर जुर्माने के साथ दुकानें सील करने की कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस इन पर नजर रखेगी। इन दो दिन सिर्फ मेडिकल, किराना व डेयरी जैसी अतिआवश्यक सेवा से जुड़ीं दुकानें ही खोली जा सकती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fines of 2 thousand if shops opened on Saturday and Sunday


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gfDhM0

1929 परिवारों को दूसरे साल भी टीन और तिरपाल में गुजारना होगी बारिश

जिले में मानसून की दस्तक हो गई है, लेकिन पीएम आवास योजना के अधूरे पड़े आवास कंपलीट नहीं हो पाए हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन हितग्राहियों की है, जिन्होंने अपने कच्चे घर तो तोड़ लिए, लेकिन अब तक उन्हें पूरी किस्त नहीं मिल पाई हैं।
इनमें कई हितग्राही ऐसे हैं जिनकी पहली और दूसरी किस्त आ चुकी है, लेकिन तीसरी किस्त खाते मंे नहीं आई है। उनके भवन के पिलर और दीवारें कंपलीट हो गईं हैं, लेकिन छत नहीं ढक पाई है। शहर में ऐसे हितग्राहियों की संख्या 1929 है। इसे अधिकारियों की लापरवाही कहें या अनदेखी, लेकिन उनकी वजह से जिले के हितग्राहियों को दूसरी बारिश भी टीनशेड व तिरपाल के बीच गुजारना होगी। क्योंकि उनके भवन कंपलीट नहीं हो पाए हैं। बीते सप्ताह ही धरमपुरा वार्ड एवं बजरिया वार्ड नंबर 6 के लोगों ने धरमपुरा नाका पर तीन घंटे तक धरना देकर चकाजाम किया था।

बाद में एसडीएम व सीएमओ ने आश्वासन दिया था कि तीन दिन में आकर घर-घर सर्वे करेंगे, लेकिन उसके बाद न तो सर्वे हुआ और न ही कोई किश्त आ पाई। गौरतलब है कि शहर के 39 वार्डों में कुल 5623 आवास स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 4334 हितग्राहियों के लिए किश्त जारी जारी हो चुकी हैं। वहीं 2939 आवास ऐसे हैं, जिनकी तीसरी अर्थात अंतिम किस्त बकाया है। इनमें से 1010 आवास कंपलीट हो चुके हैं, जबकि 1929 आवास ऐसे हैं, जिनकी केवल 50 हजार रूपए की अंतिम किस्त बकाया है, लेकिन दो डेढ़ साल से किश्त नहीं मिली है। शहर के लगभग हर वार्डों में ऐसे सैकड़ों आवास हैं, जिनकी दीवारें तो खड़ी हैं, लेकिन किश्त न मिलने के कारण छत नहीं बन पाई है। ये हितग्राही अपने अधूरे घरों के ऊपर तिरपाल लगाकर तो कोई लोहे की टीन रखकर रात गुजार रहा है।

1. शहर के पुराना बाजार 2 निवासी एके चिश्ती ने बताया कि वर्ष 2017 में पीएम आवास स्वीकृत हुआ था। दो लाख रूपए किस्त मिल गई, लेकिन आखिरी किस्त दो साल से नहीं मिली है। वहीं शरीफ खान ने बताया कि उन्हें मकान बनाने का प्रमाण पत्र दे दिया गया, लेकिन अब तक खाते में एक रूपए भी राशि नहीं आई। मंगलवार को एक घंटे से कार्यालय के बाहर खड़े हैं, लेकिन यहां कोई नहीं आया।
2. शहर के सिविल वार्ड नंबर छह निवासी गोपी रैकवार ने बताया कि जैसे-तैसे टीनशेड व तिरपाल लगाकर गर्मी काटी, अब आखिरी किस्त न मिलने से बारिश में दूसरी साल टीनशेड लगाकर गुजारनी पड़ रही है।
3. धरमपुरा बजरिया वार्ड निवासी मूल्थू आदिवासी, ताराबाई अहिरवार ने बताया कि मैंने अपने अपना पुरान मकान गिरवाकर पीएम आवास बनवाया था। जैसे-तैसे दीवारें खड़ी हुईं, लेकिन आखिरी किश्त न मिलने के कारण छज्जा के उपर के लोहे का टीन डालकर समय गुजार रहे हैं।
शासन से जैसे-जैसे राशि आती जा रही है, वैसे-वैसे हितग्राहियों के खातों में राशि डाली जा रही है। जैसे ही उपर से राशि आती है, तो सभी को किश्तें जारी कर दी जाएंगी।

- कपिल खरे, सीएमओ

इधर... सरकारी भवन भी रिस रहे, गिर रहा प्लास्टर
शहर के शासकीय आवास भी जर्जर हो गए हैं। जिनकी सालों से मरम्मत न होने से किसी भवन की छत से प्लास्टर उखड़कर गिर रहा है तो किसी भवन से पानी रिस रहा है। पिछले दिनों आफीसर कॉलोनी स्थित जी-4 आवास में छत की प्लास्टर का मलवा गिर गया था। इस संबंध में अधिकारी-कर्मचारी मोर्चा के जिला संयोजक राकेश सिंह हजारी ने बताया कि उन्होंने जर्जर भवनों के संबंध में पीडब्ल्यूडी के ईई को शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1929 Families to spend rain for second year in Teen and Tarpaul


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NGv1bH

इंडिगो की आज से शुरू होने वाली दिल्ली फ्लाइट में बुकिंग बंद

इंडिगो की एक जुलाई से भोपाल से दिल्ली के लिए सुबह, दोपहर व रात के समय शुरू की जाने वाली फ्लाइट में भी फिलहाल बुकिंग बंद कर दी गई है। 3 दिन पहले तक इन फ्लाइट्स के लिए कंपनी बुकिंग ले रही थी। इनके शुरू होने के बाद भोपाल से दिल्ली के लिए इंडिगो की 4 फ्लाइट्स हो जातीं। हालांकि एक अगस्त से इन फ्लाइट्स के शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

वहीं, एअर इंडिया भी अभी पुणे, जयपुर व रायपुर के लिए बुकिंग नहीं ले रहा है। एअर इंडिया ने पुणे फ्लाइट के बारे में कोई अधिकृत घोषणा नहीं की थी, लेकिन जयपुर व रायपुर की फ्लाइट्स उनके शेड्यूल में दिखाई दे रही थीं। एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि जुलाई में कुछ फ्लाइट्स में फिर से बुकिंग शुरू हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BRyRvN

शादी में सागर गई महिला पॉजिटिव, सिमरी में बुजुर्ग का भाई भी संक्रमित

जिले में मंगलवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें हटा की एक 80 साल की बुुजुर्ग महिला भी शामिल है। वह 18 जून को सागर के बड़ाबाजार में एक शादी में शामिल होने के लिए गई थी। वहां से लौटने के बाद बीमार पड़ गई। मंगलवार को हालात बिगड़ने पर उसे सागर रैफर कर दिया गया है। बुजुर्ग महिला को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इधर पथरिया के सिमरी में कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग का भाई भी संक्रमित हो गया है। उसे जिला अस्पताल के कोविड केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस तरह दमोह में कोरोना के 42 मरीज हो गए हैं। जिनमें से 29 ठीक हो चुके हैं, जबकि 13 मरीज एक्टिव हैं।

कॉन्टेक्ट हिस्ट्री में 41 से ज्यादा नाम, होम क्वारेंटाइन किया गया, नगर में तीसरी बार सागर से होते हुए काेराेना ने दी दस्तक

नगर की सबसे घनी आबादी वाले रतन बजरिया क्षेत्र में मंगलवार को एक 80 साल की महिला कोराेना पॉजिटिव निकाली है। ठीक दो दिन पहले दो पॉजिटिव मरीजों की छुट्टी होने से पूरा नगर कोरोना मुक्त हो गया था। सागर में अपनी बेटी के बेटे की शादी में शामिल होने गई बुजुर्ग महिला कुछ दिन पहले ही हटा वापस लौटी। 22 जून को सर्दी बुखार की शिकायत होने पर सिविल अस्पताल हटा में स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद स्वास्थ्य लाभ नहीं मिला तो परिजन दमोह ले गए। जहां पर बुजुर्ग महिला का काेराेना सैंपल लिया गया और महिला पॉजिटिव निकली।

दमोह में महिला पॉजिटिव निकलने के बाद स्वास्थ्य विभाग तुरंत हरकत में आया और रामगोपाल जी वार्ड स्थित अग्रवाल धर्मशाला क्षेत्र का दौरा किया। कंटेनमेंट क्षेत्र बनाने और उक्त महिला की संपर्क हिस्ट्री निकालने का काम शुरू किया गया। अग्रवाल धर्मशाला के चारों ओर और संदीप पांडेय के मकान से अग्रवाल धर्मशाला क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया। संपर्क हिस्ट्री में परिवार के सदस्यों सहित 41 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया।

नातिन के बाद भाई भी पॉजिटिव : सिमरी में ग्वालियर से लौटा बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद सोमवार को उसकी नातिन पॉजिटिव निकली थी, अब उसका भाई भी पॉजिटिव निकला है। इस तरह एक परिवार के तीन सदस्य संक्रमित हो गए हैं। सिविल सर्जन डॉ. ममता तिमोरी ने बताया कि अभी परिवार की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। जिसमें और सदस्यों के सैंपल लिए जाएंगे। मंगलवार को जिला अस्पताल में 27 सैंपल जांच को आए थे, जिनमें से दो पॉजिटिव निकले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sagar goes positive for marriage, brother of elder in Simri also infected


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YKcKAm

जहां संक्रमण कम, वहां जाने वाली ट्रेनें फुल; कोरोना के भय से दिल्ली, मुंबई व चेन्नई नहीं जा रहे लोग, ट्रेनें खाली

लोग उन स्थानों पर जाने से कतरा रहे हैं, जहां कोरोना के मरीजों की संख्या ज्यादा। इसका अंदाजा इससे से लगाया जा सकता है कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई और हैदराबाद जैसे स्थानों के लिए जहां एसी व स्लीपर श्रेणी में अक्सर 50 से ज्यादा वेटिंग बनी रहती है, इस समय इन ट्रेनों में सीटें खाली पड़ी हुई हैं। राजधानी से लेकर पुष्पक एक्सप्रेस और तेलंगाना व एसी एपी एक्सप्रेस ट्रेनों में सीटें खाली हैं। वहीं उप्र के गोरखपुर, वाराणसी और लखनऊ ऐसे स्थान हैं, जहां कोविड के मामले कम हैं। इस वजह से उस तरफ जाने वाली कुशीनगर, कामायनी और पुष्पक एक्सप्रेस की एसी-3 व स्लीपर श्रेणी में वेटिंग मिल रही है।

आमतौर पर जून अंत में तो मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू, हैदराबाद व चेन्नई जैसे स्थानों के लिए हर श्रेणी में खासी वेटिंग होती है। कई यात्री तो इमरजेंसी कोटे या तत्काल का टिकट भी 3 गुने दाम तक में खरीदते हैं।

यदि भोपाल से हैदराबाद व बेंगलुरू के लिए खाली सीट की संख्या देखी जाए, तो वह दिल्ली, मुंबई व चेन्नई के मुकाबले कम हैं। इसका मुख्य कारण दिल्ली, मुंबई व चेन्नई में कोविड के मामले ज्यादा होना है। इसलिए लोग यहां जाने से कतरा रहे हैं। जबकि हैदराबाद व बेंगलुरू के लिए औसत यात्री सफर कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जानिए... किस जगह के लिए कितनी वेटिंग और कितनी सीटें खाली


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AgoDVg

अफसर बोले- मूल विषय में ही मान्य होगी पीजी डिग्री, सह विषयों वाले उम्मीदवारों को सता रहा है बाहर होने का डर

स्कूल शिक्षा विभाग के सरकारी स्कूलों में उच्च माध्यमिक शिक्षक के 15 हजार पदों पर भर्ती के लिए लोक शिक्षण संचालनालय बुधवार से सत्यापन प्रक्रिया शुरू कर रहा है। लेकिन इससे पहले ही सह विषयों से पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों को बाहर होने का डर सताने लगा है। दरअसल, अधिकारी इन्हें अब मूल विषयों में ही पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होने पर भर्ती के लिए योग्य ठहराने की बात कर रहे हैं। जबकि भर्ती के लिए पीईबी रूलबुक व शासन के नियम में सिर्फ मूल विषयों में पीजी डिग्री होने का उल्लेख नहीं किया है। संबंधित विषयों में आवेदन बुलाए गए थे।

यह निर्णय पहले ही लिया जा चुका है। हर बात सार्वजनिक की जा रही है, इसलिए सत्यापन के पहले यह भी सामने आ गई है।

-गौतम सिंह, संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Officer said - PG degree will be valid only in the core subject, persecuting candidates with co-subjects is afraid of being out


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZrZSOm

कंटेनमेंट एरिया में मतदाता सूची में दावे-आपत्ति का काम निकाय कर्मी करेंगे

कंटेनमेंट क्षेत्र में मतदाता सूची में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसलिए वहां के दावे-आपत्ति केंद्रों में नगरीय निकाय के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्ग विजय सिंह ने सभी कलेक्टर को इसके निर्देश दिए हैं।

कंटेनमेंट एरिया में आयोग ने निकायों के सीएमओ, वार्ड प्रभारी के साथ आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाने को कहा है। इसका कारण बताया गया है कि इन कर्मचारियों को निकाय में रहने वाले लोगों की सही जानकारी होती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gfAW3G

परिजन के बीमार होने व उसकी मौत पर दो बार इंदौर गई थी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी, हो गई संक्रमित

जिले में मंगलवार को कोरोना के 6 पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें से 3 शहरी व 3ग्रामीण क्षेत्र के है। वहीं सिंधी कॉलोनी में दोबारा संक्रमित मिलने से रहवासियों के माथे पर चिंता की लकीरें पड़ गई। हरसूद और मूंदी में पहली बार एक-एक पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया।
4 दिन में ही कोरोना के 16 पॉजिटिव मरीज मिले। जबकि पांच दिन पहले तक जिला ग्रीन जोन की ओर कदम बढ़ा रहा था। जिले में अबतक मिले पॉजिटिव मरीजों की संख्या 317 पर पहुंच गई है। जिले में काेराेना के 35 मरीज एक्टिव है। इसमें से 28 मरीज जिला अस्पताल के कोरोना पॉजिटिव वार्ड एवं दो नाबालिग को होम आइसोलेट कर रहे हैं। जबकि 4 मरीज इंदौर व एक भोपाल में इलाज करा रहे है।

पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी मरीज का पति जिला प्रशासन में कार्यरत है। महिला अपने परिजन के बीमार होने एवं उनकी मौत पर दो बार इंदौर गई थी। जिसके बाद उसकी तबियत खराब हो गई। महिला का कोरोना सैंपल 28 जून को लिया गया। जिसकी रिपोर्ट 29 जून को अस्पताल के ट्रू-नॉट मशीन से पॉजिटिव आई। अभी तक आई रिपोर्ट के मुताबिक दुबे कॉलोनी एवं सिंधी कॉलोनी में एक-एक, खैगांवडा, मूंदी व हरसूद में भी एक-एक मरीज मिले है। सभी मरीजों का कांटेक्ट हिस्ट्री स्वास्थ्य विभाग जुटा रहा है।

युवती को आइसोलेशन में भेजने से इनकार कर रहे थे परिजन

हरसूद के सेक्टर -6 निवासी 19 साल की युवती कोरोना संक्रमित मिली। रिपोर्ट आने पर जब एसडीएम मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के लिए लेने पहुंचे तो परिजन ने भेजने से इनकार कर दिया। ढ़ाई घंटे की मशक्कत के बाद जब परिजन नहीं माने तो एसडीएम परीक्षित झाड़ने ने युवती को एंबुलेंस व माता -पिता सहित 2 भाई और बहनों को दूसरे वाहन से जिला मुख्यालय के कावेंट सेंटर भेजा।
यह अबतक का पहला मामला है जब परिजन को घर की बजाय जिला मुख्यालय पर कावेंट किया गया है। जानकारी के मुताबिक युवती सेक्टर-7 में उसके खालू (मौसा) के यहां शादी में 26 जून को गई थी। वहां नई दुल्हन से संपर्क में आई। दुल्हन खेड़ीपुरा हरदा की बताई जाती है। इसके अलावा उसने सेक्टर 6 में ही एक परिचित परिवार में ही ब्याह अटेंड किया। 1-2 दिन से तेज बुखार आ रहा था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने पर उसका सैंपल लिया गया। मंगलवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

सेक्टर-6 के 10 परिवार के 42 सदस्य होम क्वॉरेंटाइन
सेक्टर 6 में युवती के मकान के आसपास के 10 परिवार के 42 सदस्यों को होम क्वॉरेंटाइन किया जा चुका है। इनमें 18 महिला, 22 पुरुष और 2 बच्चे शामिल है। सभी घरों के बाहर कोविड-19 के पर्चे चस्पा कराए गए।

सैंपल देने के बाद भी क्रिकेट व जिम जाता रहा फुटवियर संचालक, मिला संक्रमित

मूंदी निवासी फुटवियर दुकान का संचालक 24 साल का युवक कोरोना सैंपल देने के बाद भी घर में रहने की बजाय दोस्तों संग क्रिकेट व जिम में मेहनत करता रहा। मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर युवक के संपर्क के दुकान, जिम, क्रिकेट व होटल सहित अन्य जगहों के 57 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए।
युवक जिला अस्पताल खंडवा के कोरोना पॉजिटिव वार्ड में भर्ती किया गया है। वहीं मूंदी नगर में एसडीएम ममता खेड़े, नगर परिषद सीएमओ संजय गीते ने संक्रमित के रहवासी क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया बनाने के साथ जिम को सील कर दिया। 27 जून को सैंपल लेने के बाद बीएमओ डॉ. रामकृष्ण इंगला ने कोरोना मरीज को होम क्वारेंटाइन रहने की सलाह दी थी, लेकिन कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति ने इसे नहीं माना।

जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति कुछ दिन के पूर्व अपने ससुराल हरदा जिला गया था वहां से लौटने के बाद सर्दी-बुखार आने लगा पहले एक निजी क्लीनिक पर इलाज कराया। इसके बाद 27 जून को फीवर क्लीनिक पर जांच कराने पहुंचा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
PWD Colony resident went to Indore twice due to illness and death of family, infected


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NGhFvW

आज से 10 जुलाई तक के लिए सील होंगी जिले व शहर की सीमाएं, दर्शन के लिए आ रहे लोगों को लौटाएंगे

श्री धूनी वाले दादाजी मंदिर में गुरुपूर्णिमा पर्व की तैयारियां की जा रही हैं। वहीं जिला प्रशासन द्वारा बुधवार से जिले व शहर की सीमाएं 10 जुलाई तक के लिए सील की जाएंगी। इस दौरान बाजार खुले रहेंगे। जिले की सीमा से अन्य जिले और प्रदेश के विभिन्न स्थानों से दर्शन के लिए आ रहे लोगों को लौटाया जाएगा। वहीं शहर की सीमा में आसपास के क्षेत्रों से आ रहे लोगों को रोका जाएगा।

100 सेवादार करते हैं चार समय की सेवा
आश्रम में दिन में चार बार दादाजी की समाधियों की सेवा होती है। इसमें आश्रम के साथ ही शहर के 25-25 सेवादार अलग-अलग समय में सेवा करते हैं। सुबह से रात तक 100 सेवादार मंदिर की सेवाओं में जुटते हैं। इसमें पटेल सेवा समिति, छोटे सरकार के प्रतिनिधि और ट्रस्ट के सेवादार शामिल हैं।

जिले और शहर की सीमाएं बुधवार से सील करने की कार्रवाई करेंगे। शहर खुला रहेगा। चेकपोस्ट बनाकर केवल दर्शन के लिए आ रहे लोगों को रोका जाएगा।

-संजीव केशव पांडे, एसडीएम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From today to July 10, the boundaries of the district and city will be sealed, they will return to the people coming to visit.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dU18zm

18 दिन बाद पारा 35 डिग्री के पार, जुलाई में अच्छी बारिश के संकेत

शहर में मंगलवार को दिनभर तीखी धूप चटकी। उमस भी बढ़ गई। दिन में पारा 35 डिग्री पार पहुंच गया। ऐसा 18 दिन बाद हुआ तब दिन का तापमान 35 डिग्री पार यानी 35.4 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रहा। 18 जून को दिन का तापमान 35.1 डिग्री दर्ज किया गया था।

बादल छंटे तो हुआ इजाफा

नमी सामान्य से 11% ज्यादा
दिनभर तपिश के कारण लोग उमस से भी बेहाल रहे। शहर में सुबह के वक्त नमी 72 फीसदी थी। यह सामान्य से 11 फीसदी ज्यादा रही।

....इसलिए बढ़ा तापमान
मौसम वैज्ञानिक पीके साहा के मुताबिक आसपास कोई सिस्टम नहीं था। बादल पूरी तरह छंट गए थे। इस कारण तापमान में इजाफा हुआ।

जुलाई की सामान्य बारिश 15 इंच है...
मौसम विशेषज्ञ एसके नायक कहते हैं कि इस बार भाेपाल समेत मध्य भारत में सामान्य से ज्यादा बारिश हाेने की संभावना है। जुलाई की सामान्य बारिश 15 इंच है। इससे ज्यादा बारिश हाे सकती है। 3-4 जुलाई से मानसून की बंगाल की खाड़ी ब्रांच के फिर सक्रिय हाेने के अासार हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mercury crosses 35 degrees after 18 days, signs of good rain in July


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ihltls

2 दिन में आए 4 पॉजिटिव में से 3 दिल्ली व मुंबई के, अब नया आदेश- मेहमान घर आए तो पुलिस को बताना होगा

डोर टू डोर सर्वे और फीवर क्लीनिक शुरू होने के बाद उज्जैन में संक्रमण थमा तो अब रेड जोन से कोरोना का संक्रमण आने लगा है। पिछले 2 दिन में आए चार पॉजिटिव मरीजों में से एक मरीज दिल्ली का तथा 2 मरीज मुंबई के है। 27 जून को मुंबई से पति-पत्नी उज्जैन आए थे और आगर रोड स्थित निजी कॉलोनी में रह रहे थे। बाहर से आने की वजह से उनका सर्वे के दौरान सैंपल लिया गया था। जांच रिपोर्ट में दोनों पॉजिटिव पाए गए हैं उन्हें माधवनगर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। सर्वे के दौरान उनका सैंपल नहीं लिया जाता तो दूसरे लोगों में भी संक्रमण फेल सकता था।

हालांकि अभी स्वास्थ विभाग की टीम इनके कांटेक्ट में आए लोगों की जानकारी जुटा रही है। उनके भी सैंपल लेकर जांच की जाएगी। रेड जोन से उज्जैन आ रहे लोगों से यहां के स्थानीय लोगों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इंदौर व भोपाल के लोगों का भी उज्जैन में आना-जाना शुरू हो गया है, इससे भी संक्रमण फैलने का संदेह बना हुआ है। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉक्टर सुधाकर वैद्य के अनुसार बाहर के लोगों की आवाजाही शहर में बढ़ी है। ऐसे में संक्रमण फैलने के खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता। बारिश भी शुरू हो गई है, जिसमें संक्रमण तेजी से बढ़ सकता है।
बहुत सावधानी बरतने की जरूरतबाहरी लोगों के संपर्क में न आएं
नोडल अधिकारी कोविड-19 डॉ. एचपी सोनानिया ने बताया दूसरे शहर या जिलों से आ रहे लोगों से संक्रमण का खतरा हो सकता है। हाल ही में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं ऐसे में लोगों को बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। वे बाहरी लोगों के संपर्क में नहीं आए और उनसे दूरी बना कर ही रखें।

संक्रमण बढ़ने के कारण लोग अपना शहर छोड़कर आ रहे
मुंबई दंपत्ति का ताजा मामला सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पड़ताल की तो पाया कि मुंबई में संक्रमण बढ़ जाने से ये लोग उज्जैन आ गए थे। वे खुद भी संक्रमित थे। इस तरह के और भी मामले सामने आ सकते हैं, जिनमें दूसरे शहरों में नौकरी कर रहे, जहां संक्रमण फैला है, वहां से लोग उज्जैन आ सकते हैं।
सावधानी बतौर यह करें लोग

  • बाहरी लोगों के संपर्क में नहीं आएं।
  • ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखें।
  • आस-पड़ोस में कोई व्यक्ति बाहर से आकर रह रहा है तो इसकी सूचना स्वास्थ विभाग की टीम या पुलिस को दें।
  • आपका कोई रिश्तेदार भी आता है तो उसकी जांच जरूर करवाएं।

होटल या धर्मशाला में रुकने वालों की देना होगी जानकारी

प्रशासन जारी करेगा नया आदेश

अब यदि आपके यहां कोई मेहमान बाहर से आए तो इसकी सूचना आपको संबंधित पुलिस थाने में देना होगी। यदि बाहरी व्यक्ति होटल में या धर्मशाला में ठहरते हैं तो इनके संचालकों की जवाबदारी रहेगी कि वे इससे पुलिस थाने को अवगत करवाएं। इस संबंध में प्रशासन जल्द ही आदेश जारी करने जा रहा है। एडीएम बिदिशा मुखर्जी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा एक-दो दिन में धारा 144 के तहत ये आदेश जारी कर दिया जाएगा। छोटी-छोटी बातों में सावधानी बरतकर ही हम इससे बच सकते हैं। कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए ये बहुत जरूरी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dMxJa9

31 दिसंबर तक हो सकेगा टैक्स असेसमेंट, विभाग को मिलेगा समय, फैसले से जिले के 572 व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत

टैक्स असेसमेंट की तारीख 30 जून से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2020 कर दी गई है। वर्ष 2017- 18 के वेट (वैल्यू एडेड टैक्स), ईटी (एंट्री टैक्स या प्रवेश कर), सीएसटी (सेंट्रल सेल्स टैक्स या केंद्रीय विक्रय कर) की प्रथम तिमाही के कर निर्धारण के प्रकरण लंबित हैं। इसलिए यह फैसला लिया गया। कर सलाहकार एडवोकेट पुष्पेश पालीवाल ने बताया अलग-अलग अधिकारियों के स्तर पर प्रदेश में करीब डेढ़ लाख और हाेशंगाबाद जिले में करीब 600 व्यापारी इससे प्रभावित थे। काेराेना संक्रमण काल में व्यापारिक गतिविधियों के साथ ही कर विभाग के कार्यालय में भी असेसमेंट की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी, इस कारण वाणिज्यिक कर विभाग ने टैक्स असेसमेंट की तारीख 30 जून से 31 दिसंबर कर दी है।

असेसमेंट करना कठिन था इसलिए बढ़ाई गई तारीख
डीम्ड कर निर्धारण योजना 2016-17 की प्रथम तिमाही के टैक्स असेसमेंट प्रकरण अभी लंबित हैं। 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 तक के वैट अधिनियम जैसे पेट्रोल, डीजल के करनिर्धारण, वेट, ईटी अाैर सीएसटी अधिनियम के अपील और रिमांड प्रकरण 30 जून तक 9 दिन में कर निर्धारण यानी असेसमेंट किया जाना कठिन था।

तारीख बढ़ने से व्यापारियों पर नहीं बढ़ेगा बोझ
यदि तारीख नहीं बढ़ती ताे प्रकरणाें में मप्र वेट अधिनियम की धारा 34 और 46 के अनुसार एकपक्षीय कार्रवाई का प्रावधान है। व्यापारियाें पर बकाया राशि की अधिकता के साथ आर्थिक बाेझ बढ़ सकता है।

जिले में सैकड़ों व्यापारियों को मिलेगा लाभ

  • वाणिज्यिक कर अधिकारी स्तर पर प्रकरण : 160
  • सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी स्तर पर : 412
  • कुल लंबित प्रकरण : 572

टैक्स असेसमेंट की तारीख 30 जून से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी गई है। इससे विभाग को असेसमेंट का समय मिलेगा और व्यापारियों को भी लाभ होगा।-डॉ. रितेश टांडिया, असिस्टेंट कमिश्नर राज्य कर, होशंगाबाद



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38jZ0zI

पुराने के साथ नए चेहरे लाने की उलझन, कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या बढ़ेगी; सिंधिया एक भी पद छोड़ने के मूड में नहीं

दिल्ली से लौटने के बाद भी भाजपा में मंत्रिमंडल के नाम तय करने की उलझन बरकरार है। सीनियर विधायक जो शिवराज सिंह चौहान के पिछले कार्यकालों में मंत्री रह चुके हैं, उन्हें मंत्रिमंडल में लेने के दबाव के कारण नए चेहरों के साथ उनका तालमेल गड़बड़ा गया है। अब पार्टी इस बारे में विचार कर रही है कि कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या बढ़ा दी जाए। यहां बता दें कि पार्टी पहले उपचुनाव के मद्देनजर चार से पांच पद रिक्त रखने का विचार कर रही थी, अब यह संख्या एक-दो ही रखने की बात सामने आई है। हालांकि इस पर भी अंतिम निर्णय नहीं हुआ।

इस बीच दिल्ली में तमाम केंद्रीय नेताओं से मिलकर मुख्यमंत्री चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत भोपाल पहुंच गए। इसके बाद वरिष्ठ विधायक भूपेंद्र सिंह और संजय पाठक पार्टी दफ्तर पहुंचे और शर्मा से उनकी मुलाकात हुई। इसे मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद से जोड़कर देखा जा रहा है।

सिंधिया एक भी पद छोड़ने के मूड में नहीं

पार्टी सूत्रों का कहना है कि सिंधिया ने अपने समर्थकों को मंत्री बनाए जाने के लिए जितने पद मांगे थे, उसमें से वे एक भी कम करने के पक्ष में नहीं है। इसके अलावा कांग्रेस से भाजपा में आए बिसाहूलाल सिंह, एंदल सिंह कंसाना, हरदीप डंग और रणवीर जाटव को भी पार्टी मंत्री बनाने का भरोसा दे चुकी है। ऐसा ही निर्दलीय प्रदीप जायसवाल और बसपा के संजीव कुशवाह के साथ भी किया गया है। लिहाजा कैबिनेट का आकार और बढ़ सकता है। देर शाम को मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री के बीच पार्टी दफ्तर में करीब एक घंटे तक बात हुई है।

आनंदी बेन की शपथ आज 4.30 बजे

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बुधवार को दोपहर बाद भोपाल आ रही हैं। वे शाम 4.30 बजे मप्र के प्रभारी राज्यपाल की शपथ लेंगी। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुरुवार को आने की संभावना है। मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने सिंधिया से मुलाकात की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dPetIU

पिता हिरासत में, पुलिस बोली- मां पूछताछ की स्थिति में नहीं, बार-बार बेहोश हो रही

घटि्टया के पिपलई गांव में चार दिन पहले छटी के छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को पिता को हिरासत में लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बालक की मां से भी पुलिस ने बात करनी चाही लेकिन वह बार-बार बेहोश हो रही है इसलिए पुलिस उसे नहीं ले गई। जांच में यह सामने आया कि बालक को गुस्सा अधिक आता था और वह परिजन की बात भी नहीं सुनता था। घर से रुपए चुराने की बात को लेकर पिता ने आवेश में आकर बेटे संदीप 14 साल से मारपीट की थी। संभवत: उसी के बाद उसकी मौत हो गई। इसी बात को लेकर परिजन घबरा गए व आत्महत्या बताने का प्रयास किया गया। शव खेत में पेड़ पर लटका मिला था जिसे परिजनों ने आत्महत्या बताया था। डीएसपी हेड क्वार्टर अरविंद तिवारी इस बारे में वास्तविकता पता लगा रहे है। इधर पिपलई गांव के लोगों ने बताया मंगलवार दोपहर पुलिस गांव में आई थी और संदीप के पिता को घटि्टया थाने पर पूछताछ के लिए ले गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gaX1QT

रिमझिम बारिश शुरू होते ही बिजली गुल, रहवासी अंधेरे में

मेंटेनेंस के बावजूद बारिश शुरू होते ही बिजली बंद हो जाती है। बिजली कंपनी की मेंटेनेंस टीम रिस्पांस टाइम में सुधार कार्य नहीं कर पा रही है इस वजह से लोगों को आधे से एक घंटे तक बगैर बिजली के रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
बिजली कंपनी द्वारा 114 फीडर पर मेंटेनेंस का कार्य किया गया है। इस दौरान बिजली सप्लाई बंद की गई थी और विद्युत लाइन व ट्रांसफार्मर में सुधार कार्य किया गया था। विद्युत लाइन पर आ रही पेड़ों की डालियों की कटाई के लिए अलग से शेड्यूल जारी कर बिजली बंद की गई थी। मेंटेनेंस कार्य पूरा होने के बाद भी बारिश शुरू होने या हवा चलने पर बिजली बंद हो रही है। सोमवार देर रात में भी बारिश शुरू होते ही इंदौर रोड और देवास रोड की कॉलोनियों में अंधेरा छा गया। त्रिवेणी विहार, प्रीति परिसर, सनराइज सिटी, सिद्धि विहार कॉलोनी, रिद्धि विहार कॉलोनी, मालनवासा, गोयला खुर्द आदि कॉलोनियों में आधे घंटे तक बिजली बंद रही। उपभोक्ताओं की शिकायत है कि बिजली कंपनी के जोन कार्यालय पर बिजली बंद होने की शिकायत को नहीं सुना जाता है। टीम भी समय पर नहीं आती है औरसुधार कार्य में भी देरी लगती है।
बिजली कंपनी के अधिकारियों का तर्क है कि बारिश शुरू होने या तेज हवा चलने पर फाल्ट होते हैं इस वजह से सप्लाई बाधित होती है। प्रभारी उच्चदाब मेंटेनेंस रविकांत मालवीय ने बताया बारिश की शुरुआत में
इस तरह की समस्या रहती है। बिजली बंद होने की शिकायतों के निराकरण के लिए टीमें गठित कर दी है। बिजली बंद होने पर लोग 1912 पर या संबंधित जोन के नंबर पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dPRT2Z

शिप्रा में कूदे इंदौर के युवक की लाश 39 घंटे बाद नदी ने खुद ही उगल दी, उज्जैन में ही अंतिम संस्कार कर चले गए परिजन

इंदौर के मालवा मिल क्षेत्र में रहने वाले शरद बड़ोनिया की लाश 39 घंटे बाद शिप्रा नदी ने खुद ही उगल दी। परिजन रविवार शाम से उसके मिलने की आस में नदी किनारे बैठे थे। रविवार सुबह नदी में झाड़ियों के पास शव मिल गया। शरद ने प्रेमिका से झगड़ा होने के बाद त्रिवेणी पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। नानाखेड़ा थाना एसआई संतोष पाठक ने बताया पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को इंदौर नहीं ले गए। यहीं अंतिम संस्कार कर दिया। मर्ग कायमी कर उनके बयान लिए जाएंगे। जिस युवती के साथ वह आया था उसके भी दोबारा बयान होंगे। हालांकि युवती ने कहा उसने पुल से कूदने के लिए नहीं कहा था। शरद नशे में था, इसी कारण पुल से छलांग लगा दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The body of Indore's young man jumped in Shipra after 39 hours, the river itself spilled, the funeral procession went away in Ujjain itself.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NIKjwr

बिस्तर पर पड़े बेसुध पिता को बेटा पंपिंग कर रहा था, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया

दशहरा मैदान- राजस्व कॉलोनी मार्ग पर रहने वाले बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी रामचंद्र देवनानी 76 साल की घर के कमरे में लाश मिली। सोमवार रात 11.30 बजे माधवनगर पुलिस काे फांसी लगाने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो देवनानी बिस्तर पर बेसुध पड़े थे और उनका बेटा पंपिंग कर रहा था ताकि पिता जीवित हो जाए। समीप ही कुर्सी पर बैठकर पत्नी विलाप कर रही थी।

यह देख माधवनगर थाने के एसआई दौलतसिंह रावत व प्रधान आरक्षक संतोष राव ने पत्नी व बेटे से घटना को लेकर जानकारी ली। पहले हार्ट अटैक आना बताया लेकिन गले पर निशान देख पुलिस ने अगला सवाल किया तो परिजनों ने सच्चाई बताई कि देवनानी ने पारिवारिक झगड़े के चलते गुस्से में आकर फंदा लगा लिया। अलमारी से पुलिस ने फंदा जब्त किया व शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

मंगलवार को एडिशनल एसपी अमरेंद्रसिंह चौहान ने परिजनों के अलग-अलग बयान करवाए, जिसमें यह बात सामने आई कि पत्नी व बेटे से देवनानी का अक्सर छोटी-छोटी बात को लेकर झगड़ा होता था। सीएसपी रवींद्र वर्मा ने पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से भी बात की। वर्मा ने कहा डाॅक्टरों ने कोई संदिग्धता नहीं जताई, आत्महत्या की जाना ही प्रतीत हो रहा है फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति साफ हो जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Zmmb8g

कर्ज में डूबे गल्ला व्यापारी ने जहर खाया, कर्ज में ही जमीन तक बिक गई थी, सुबह खेत में मिली लाश

शहर के गल्ला व्यापारी ने लाखों रुपए के कर्ज के चलते परेशान होकर सोमवार रात जहर खा लिया। रात में छोटे भाई को फोन लगाकर बताया था कि अब मैं घर नहीं आऊंगा। मैंने जहर खा लिया है। यह पता चलते ही परिजन पूरी रात खोजबीन में लगे रहे। मंगलवार सुबह हासमपुरा क्षेत्र में खेत पर व्यापारी की लाश मिली।
चंद्रावतीगंज निवासी शैलेष देसाई 45 साल सोमवार रात को बाइक से निकले थे जिसके बाद वह घर नहीं लौटे। रात 11.30 बजे शैलेष ने छोटे भाई नितिकेश को फोन लगाकर कहा कि तेरी भाभी का ख्याल रखना, मैं आत्महत्या कर रहा हूं। रात में ही परिजनों ने नीलगंगा पुलिस को सूचना दे दी व शैलेष की तलाश में जुट गए। सुबह 6.30 बजे हासमपुरा में अंतरसिंह के खेत पर लाश मिलने की सूचना के बाद नीलगंगा पुलिस के साथ एफएसएल अधिकारी अरविंद नायक मौके पर पहुंचे। नायक ने बताया कि घटना स्थल से कुछ दूरी पर मृतक की बाइक मिली जिस पर टंगे बैग में सैनेटाइजर की बोतल व जहर भी मिला जिसे जब्त कराया गया।
40 लाख रुपए कर्ज होनेसे परेशान था व्यापारी
व्यापारी शैलेष के परिचितों ने बताया कि व्यापार में नुकसान के चलते शैलेष दो साल से काफी परेशान था और 30 से 40 लाख रुपए का कर्ज हो गया था। कर्जदारों का ब्याज चुकाने में ही उसकी 110 बीघा जमीन बिक गई। अभी भी कई लोगों को पैसा देना था जिसके चलते वह काफी परेशान था। लॉकडाउन के बाद कर्जा देने वाले ज्यादा तंग करने लगे थे। नीलगंगा पुलिस ने बताया कि परिजनों केबयान लेकर पता किया जाएगा कितना कर्ज था और कौन लोग परेशान कर रहे थे। मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल भी चैक कराई जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The debt-ridden businessman consumed poison, the land was sold in debt itself, the corpse found in the field in the morning


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eZCGxu

अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी 4 जुलाई से अच्छी बारिश के आसार

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से धीरे-धीरे नमी पश्चिमी मप्र की ओर बढ़ रही है। यही कारण है कि 4 जुलाई के बाद शहर और आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग भोपाल के राडार प्रभारी वेदप्रकाश ने बताया वर्तमान में बारिश नहीं होने से उमस बढ़ रही है जो एक सप्ताह में खत्म हो जाएगी। मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.8 और न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री दर्ज किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Humidity from Arabian Sea and Bay of Bengal is expected due to good rains from 4th July


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ienEGm

कोरोना से बचाने के लिए महिलाओं के चेहरों को ढंकेगी भैरव प्रिंट, नए तरीके के मास्क बनाए

शहर की अंतरराष्ट्रीय ब्रांड भैरवगढ़ प्रिंट अब देशभर में महिलाओं के चेहरों को कोरोना से भी बचाएगी। कपड़ा छपाई और रंगाई करने वाले उद्यमी अब इसके साथ कपड़ों के नए तरीकों के मास्क तैयार कर रहे हैं। यह मास्क कुछ इस तरह के हैं कि वे महिलाओं के चेहरे, बाल और हाथों तक को ढंक सकते हैं। बाजार खुलते ही इन कारखानेदारों के पास मास्क और मास्क बनाने के लिए कपड़ों की डिमांड आना शुरू हो गई है। जल्दी ही यह मास्क विदेशों तक भी पहुंचने की संभावना है। कोरोना लॉकडाउन में बंद हुए घरेलू कारखानों में अनलॉक-1 के बाद अब फिर से रौनक लौटने लगी है। कुछ कारखाने चालू हो गए हैं और कुछ उद्यमी अभी वक्त की रफ्तार देख रहे हैं।


अनलॉक-1 लागू होने के बाद कुछ लोगों ने हिम्मत कर अपनी ताकत फिर बटोरी और काम से लगनेकी कोशिश की है। नतीजा धीरे-धीरे यहां कपड़ों के रंग और डिजाइनों ने पंख पसारने शुरू कर दिए हैं। इधर भैरवगढ़ के शिल्पियों की मदद के लिए हस्तशिल्प विकास निगम भी आगे आया है। निगम के सतीश शुक्ला के अनुसार राज्य सरकार ने बुनकरों की मजदूरी में २५ फीसदी बढ़ोतरी कर दी है। शिल्पियों के लिए भी नई योजना आने की संभावना है। कपड़ों कुछ आर्डर पूरे भी हुए हैं। मास्क के लिए कपड़ों की डिमांड आ रही है।
जिंदगी को रफ्तार देने के लिए ने तरीके अपनाए
कारखाना चलाने वाले आसिफ बड़वाला कहते हैं- जिंदगी को रफ्तार तो देना होगी। इसलिए जो तैयार कपड़ा पड़ा था, उससे मास्क बनाने की शुरुआत की। बस्ती में अन्य लोग भी इसमें लग गए। इससे प्रतियोगिता बढ़ गई। हमने मास्क को कुछ नए तरीके से प्रस्तुत करने की कोशिश की है। सैंपल तैयार कर देशभर में ग्राहकों तक भेजे। हाल ही में कुछ आर्डर मिले हैं। इससे उम्मीद जागी और नई दिशा मिलीअब किस तरफ जाना है। कोरोना ने बहुत कुछ बदल दिया है, इस बदलाव को हमें महसूस करना होगा, तभी मार्केट में अपनी नई जगह बना पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhairav prints to cover women's faces, create new masks to protect them from corona


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g90mja

होटल या धर्मशाला में रुकने वालों की देना होगी जानकारी

अब यदि आपके यहां कोई मेहमान बाहर से आए तो इसकी सूचना आपको संबंधित पुलिस थाने में देना होगी। यदि बाहरी व्यक्ति होटल में या धर्मशाला में ठहरते हैं तो इनके संचालकों की जवाबदारी रहेगी कि वे इससे पुलिस थाने को अवगत करवाएं। इस संबंध में प्रशासन जल्द ही आदेश जारी करने जा रहा है। एडीएम बिदिशा मुखर्जी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा एक-दो दिन में धारा 144 के तहत ये आदेश जारी कर दिया जाएगा। छोटी-छोटी बातों में सावधानी बरतकर ही हम इससे बच सकते हैं। कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए ये बहुत जरूरी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ijSmxZ

पटरी पार कर रहा युवक ट्रेन देखकर भागा, इंजन में फंसकर दो किमी घिसटाई बाइक

सेाहागपुर स्टेशन के नजदीक बांसखापा गेट के पास एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना होते होते बच गई। साेमवार दाेपहर 1 बजे काे जबलपुर से इटारसी की ओर जा रही पवन एक्सप्रेस के इंजन से बाइक टकरा गई। बाइक सवार युवक की जानकारी नहीं लग पाई है। बाइक टकराने से ट्रेन करीब 2 घंटे तक रुकी रही। युवक बाइक छोड़कर भाग गया था।

बाइक के परखच्चे उड़ गए। आरपीएफ टीम सहित विभाग के आला अधिकारी पहुंचे और बाइक को बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक बांसखापा गेट से कुछ दूरी पर एक अज्ञात व्यक्ति बाइक लेकर पटरियां पार कर रहा था उसी समय उसे ट्रेन आती दिखी ताे वह घबराकर बाइक छाेड़कर भाग गया। मोटरसाइकिल ट्रेन की चपेट में आ गई और करीब 2 किलोमीटर तक घिसटती गई। लाेकाे पायलट की सजगता से ट्रेन समय पर रुक गई। पीडब्ल्यूआई आरके वर्मा ने घटना का पंचनामा बनाया और दुर्घटनाग्रस्त बाइक की जब्ती बनाई। मामले की जांच अधिकार कर रहे हैं।

पीके तनेजा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर बागरा तवा

ट्रैक पर बड़ा वाहन होता तो हादसे में ट्रेक से ट्रेन का इंजन या बोगी के उतरने की संभावना हाेती है। छोटे वाहन ट्रेन की स्पीड से दूर फिंका जाते हैं या जाली में फंस कर घिसटा जाते हैं। वाहनाें की स्थिति पर भी सब कुछ निर्भर करता है। छाेटे वाहनाें में 70 प्रतिशत हादसे के चांस कम होते हैं। ट्रेन की रफ्तार पर भी काफी कुछ निर्भर करता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NF9gZR

घर से दो किमी दूर पेड़ पर लटका मिला युवक, दोस्त को फोन करके बोला ये अपनी आखिरी बातचीत है

अवधपुरी इलाके में रविवार की देर रात एक युवक ने अपने दोस्त को कॉल कर बोला कि ये तेरी-मेरी आखिरी बातचीत है। इसके बाद उसने घर से करीब दो किलोमीटर दूर पेड़ से लटककर फांसी लगा ली। सुसाइड करने के लिए युवक घर से रस्सी लेकर निकला था। उसके भाई ने रस्सी ले जाने का कारण पूछा तो बोला कि कुछ सामान बांधना है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना प्रभारी विजय कुमार त्रिपाठी के मुताबिक शिव शंकर नगर निवासी अरुण युगनानी ड्राइवर था। रविवार की रात वह अपनी ड्यूटी से घर लौटा और छोटे भाई से रस्सी मांगी। उसके भाई ने पूछा कि रस्सी कहां लेकर जा रहे तो वह कहने लगा कि कुछ काम है और चला गया। इसके बाद उसने अपने दोस्त शुभम को फोन पर कहा कि ये बातचीत आखरी है, और पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर लटक गया। शुभम ने तुरंत अरुण के भाई को फोन किया और उसके घर पहुंचा। दोनों अरुण को तलाशने निकले तो घर से करीब दो किलोमीटर दूर एक पेड़ पर अरुण फंदे से लटका हुआ था। उसकी सांसे चल रहीं थी। वह उसे जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे हमीदिया रैफर कर दिया। हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारणों का पता नहीं चल सका है।


डिप्रेशन में चल रहे ड्राइवर ने फांसी लगाकर दी जान
छोला मंदिर पुलिस के मुताबिक राधापुरम खेजड़ा बरामद निवासी 40 वर्षीय प्रदीप चंद विश्वकर्मा मिनाल रेसीडेंसी में रहने वाले डॉक्टर की गाड़ी चलाता था। रविवार की शाम करीब साढ़े छह बजे उन्होंने अपने कमरे में फांसी लगा ली। सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारणों का पता नहीं चल सका है। परिवार ने बताया कि वे कुछ दिन से डिप्रेशन में चल रहे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BQvdm1

कल से वोटर लिस्ट में जुड़ेंगे नए मतदाताओं के नाम

एक जनवरी 2020 को जिनकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक हो चुकी है उनका नाम वोटर लिस्ट में जरूर दर्ज होना चाहिए। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के पहले नए मतदाताओं के नाम लिस्ट में जोड़ने के लिए 1 जुलाई से क्षेत्र के वार्ड ग्रामीण क्षेत्र की पंचायतों में कैंप लगाए जा रहे हैं।

यह काम 9 जुलाई तक चलेगा। यहां वोटर लिस्ट देखकर अपना नाम पता दुरुस्त करवा सकते हैं जिन लोगों के नाम दो जगह की लिस्ट में है तो एक जगह का नाम कटवा सकते हैं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सतीश राय ने बताया कि मतदाताओं को अपना नाम वोटरलिस्ट में जुड़वाने के लिए आयु व निवास संबंधित दस्तावेज पासपोर्ट फोटो लेकर पहुंचना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AjsKjA

पत्नी से विवाद के बाद पति ने की खुदकुशी, बच्चे को बहन के घर छोड़कर कॉन्ट्रैक्टर ने लगा ली फांसी

चूनाभट्टी इलाके में रविवार शाम एक ठेकेदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट नहीं मिलने से फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उसका घर में पत्नी से विवाद हुआ था।
चूना भट्टी पुलिस के मुताबिक शाहपुरा गांव निवासी 30 वर्षीय प्रहलाद पाल ठेकेदारी और वेेल्डिंग का काम करता था। रविवार को परिजन से उनका विवाद हो गया था। घर से प्रहलाद अपने डेढ़ साल के बच्चे को साथ लेकर आनंद नगर अपनी बहन के घर पर पहुंचा। जहां पर उसने अपने बच्चे को छोड़कर बहन से कुछ देर में वापस आने की बात कही थी। उसके बाद प्रहलाद चूनाभट्टी कलियासोत डेम पर पहुंचा और सड़क किनारे अपनी स्कूटर खड़ी करके जंगल में पेड़ से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके स्कूटर के नंबर से उसकी पहचान हो सकी।

बीमारी से हुई छोटे भाई की मौत, बड़े ने फांसी लगाकर दी थी जान

बैरागढ़ के फ्लैट में दो भाइयों की मौत की गुत्थी सुलझ गई है। शाॅर्ट पीएम रिपोर्ट के मुताबिक लंबे समय से बीमार चल रहे छोटे भाई धर्मेश लालवानी की मौत बीमारी से हु‌ई थी, जबकि बड़े भाई नरेश लालवानी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। पुलिस मानकर चल रही है कि छोटे भाई की मौत से दुखी होकर नरेश ने आत्महत्या कर ली। बैरागढ़ थाना प्रभारी शिवपाल सिंह कुशवाह के मुताबिक आशंका थी कि नरेश द्वारा की गई मारपीट से धर्मेश की मौत हुई होगी। पकड़े जाने के डर से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शार्ट पीएम रिपोर्ट में धर्मेश की मौत बीमारी से होने की पुष्टि की गई है। जबकि नरेश ने फांसी लगाई थी। जांच में सामने आया है कि 8 साल पहले भाइयों से झगड़ा होने पर बहन पिता को अपने साथ लेकर अजमेर चली गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NEkw8u

इनाम के लालच में थाने से लीक हो रही गोपनीय सूचना

गोरक्षा प्रमुख रवि विश्वकर्मा हत्याकांड में आरोपियों पर इनाम घोषित होने के बाद इनाम के लालच में पुलिस थाने की गोपनीय जानकारी लीक होने लगी है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक आरोपी राहुल पटेल के नयागांव से सोमवार रात को गिरफ्तार किए जाने का प्रेस नाेट जारी किया लेकिन रविवार को ही शहर के लोगों को पता चल गया था कि वह पकड़ा जा चुका है। राहुल पटेल नयागांव में अपने रिश्तेदार के यहां छिपा था।
सोमवार शाम एसडीओपी शिवेंदु जोशी ने संभावना जताई कि देर रात एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा सकता है। गिरफ्तारी होने पर जानकारी देंगे जबकि शहर में कुछ लोगों को सोमवार सुबह ही बताया था पुलिस एक गिरफ्तारी कर चुकी है। टीआई सतीश अंधवान ने बताया उनके द्वारा किसी को भी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं दी गई। सवाल यह है कि गिरफ्तारी की बात रविवार को लीक कैसे हो गई और एसडीओपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी।
शुक्रवार शाम हुई वारदात के चार दिन बीत जाने के बाद भी में पुलिस जानकारी देने से बच रही है। सूत्रों ने बताया सोमवार को ठूंठा दहलवाड़ा गांव के पास लोगों ने एक युवक को भागते हुए देखा जिसके पीछे पुलिस की गाड़ी लगी थी जो कि एक खेत में फंस गई। काफी देर तक पुलिस ने युवक का पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल रहा। पुलिस को जो कैमरा फुटेज मिले हैं उसमें नजर आ रहे लोगों की पहचान की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि ऐसे दो लोगों की संभावित पहचान हुई है जिनके नाम अभी वारदात के नामजद आरोपियों में शामिल नहीं हैं। पांच टीमें दबिश दे रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38gF54G

बदमाश ने युवक की हत्या करके लिया चांटे का बदला, एक साल से चल रही थी दोनों में रंजिश

एक साल से चली आ रही रंजिश के चलते एक युवक ने रविवार रात बजरिया इलाके में एक आॅपे चालक की सरेराह चाकू मारकर हत्या कर दी। रविवार शाम को हुए विवाद के दौरान पड़े थप्पड़ का जवाब आरोपी ने चाकू मारकर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
टीआई उमेश तिवारी के अनुसार पुरुषोत्तम नगर, बजरिया निवासी 22 वर्षीय विक्रम साहू लोडिंग ऑटो चलाता था। मोहल्ले में ही रहने वाले सतीश शर्मा उर्फ पंडित से उसकी दोस्ती थी। सतीश स्कूल की वैन चलाता था। लाॅकडाउन के कारण स्कूल बंद होने से उसका काम बंद चल रहा है। पिछले साल दोनों के बीच विवाद हुआ था। तब से ही वे एक-दूसरे से रंजिश रखते थे। रविवार रात सतीश को सेमरा तिराहे के पास विक्रम और उसका दोस्त राजकुमार दिखे तो सतीश उन्हें गाली देता हुआ निकला। इस पर राजकुमार ने उसे रोका। सतीश रुका तो उनके बीच झूमाझटकी हो गई। विक्रम ने उसे चांटा मार दिया। राजकुमार ने बोला कि शराब ज्यादा पी रखी है, घर जाओ। सतीश वहां से घर आ गया। इसके बाद वह घर से चाकू लेकर निकला तो पुरुषोत्तम नगर मैन रोड पर विक्रम और राजकुमार से आमना-सामना हो गया। सतीश ने विक्रम पर चाकू से हमला कर दिया अाैर फरार हो गया। पुलिस ने विक्रम को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। सतीश के हाथ में भी चोट लगी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dM81CH

नई गाइडलाइन आई, आज से खुलेंगे शहर के दोनों कंटेनमेंट जोन

शहर में दो कंटेनमेंट जोन बांके बिहारी निलय और कृष्णा कॉलोनी के निवासियों के लिए राहत भरी खबर है। जिला प्रशासन को नई गाइडलाइन मिल गई है। नई गाइडलाइन मिलने के बाद मंगलवार को दोनों कंटेनमेंट जोन को खोल दिया जाएगा। कंटेनमेंट जाेन खोलने की मांग को लेकर रविवार को लोग सड़क पर उतर आए थे। एसडीएम आदित्य रिछारिया ने बताया नई गाइडलाइन आ गई है। इसका अध्ययन कर रहे हैं। मंगलवार को सुबह दोनों जोन को खोल दिया जाएगा।
इधर, विदेश से लौटे दो लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
सुखतवा में विदेश यात्रा से लौटकर आए 2 लोगों की कोरोना सैंपल जांच इटारसी में की गई। दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अधीक्षक डाॅ.एके शिवानी ने बताया सुखतवा से महिला और पुरुष का सैंपल लिया था। दोनों विदेश से लौटे थे होम क्वारेंटाइन कर जांच करवाई, लेकिन जांच रिपोर्ट निगेटिव अाई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iev64s

नगर निगम की आपत्ति के बाद भी अनुमति दे रहे आर्किटेक्ट, एक साल में दे दीं 3500 परमिशन

प्राइवेट आर्किटेक्ट और इंजीनियर्स ऑनलाइन फीस जमा करने के बाद ऑफलाइन परमिशन जारी करते हैं। उन्हें एक माह में फाइल जमा कराना चाहिए, लेकिन कई मामलों में छह महीने या उसके बाद भी फाइल जमा नहीं होती। कुछ मामले तो ऐसे भी हैं जिसमें निगम ने आपत्ति ली और बाद में प्राइवेट आर्किटेक्ट ने परमिशन जारी कर दी। इस तरह से शहर में अवैध निर्माण बढ़ रहा है।

यह बात सोमवार को नगर निगम आयुक्त वीएस चौधरी कोलसानी से बिल्डिंग परमिशन शाखा के इंजीनियरों ने कही। निगमायुक्त ने कहा कि प्राइवेट आर्किटेक्ट को बिल्डिंग परमिशन शाखा के ऑनलाइन साॅफ्टवेयर से जोड़ा जाएगा। इंजीनियरों ने बताया कि एक साल में प्राइवेट आर्किटेक्ट ने शहर में 3500 बिल्डिंग परमिशन दीं जबकि बिल्डिंग परमिशन शाखा ने केवल 650 परमिशन जारी की हैं।

  • आर्किटेक्ट व इंजीनियर्स की फीस तय नहीं है। हालांकि 2016 में एसोसिएशन ने अपने स्तर पर अधिकतम 10 हजार रुपए फीस तय करने की घोषणा की थी।
  • आर्किटेक्ट और इंजीनियर्स की बिल्डिंग परमिशन के वैरिफिकेशन को लेकर भी स्थिति साफ नहीं है।

ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट में भी परमिशन दे रहे आर्किटेक्ट

प्राइवेट आर्किटेक्ट ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट में भी इंडिविजुअल परमिशन दे रहे हैं, जबकि रेरा इस पर आपत्ति जता चुका है। रेरा ने नगर निगम को पत्र लिखा है कि ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट की बिल्डिंग परमिशन एक साथ जारी होना चाहिए।

बिल्डिंग परमिशन के नए साॅफ्टवेयर में भी दिक्कतें
बिल्डिंग परमिशन जारी करने के नए साॅफ्टवेयर में भी दिक्कतें हैं। यदि किसी फाइल पर किसी लेवल पर आपत्ति लगती है तो वह आपत्ति दूर होने के बाद वह फाइल वापस अपने लेवल पर नहीं पहुंचती बल्कि नए सिरे से क्यू शुरू हो जाती है।

व्यवस्था में पारदर्शिता के हम भी पक्षधर
हम भी व्यवस्था में पारदर्शिता के पक्षधर हैं। नियमों का पालन करके ही बिल्डिंग परमिशन जारी की जाना चाहिए। यदि हमें निगम की ऑनलाइन व्यवस्था से जोड़ा जाता है, तो यह एक बेहतर कदम होगा।
- राजेश चौरसिया, उपाध्यक्ष, सिविल इंजीनियर्स एसोसिएशन मप्र

शक्ति आदेश में बदलाव होगा, सावलकर ही रहेंगे सीसीपी
निगमायुक्त कोलसानी ने इंजीनियरों से कहा कि आपके बॉस सीसीपी विजय सावलकर ही रहेंगे। एक- दो दिन में शक्ति आदेश में बदलाव हो जाएगा। हम सब साथ मिलकर काम करेंगे किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। निगमायुक्त सोमवार को बिल्डिंग परमिशन शाखा पहुंचे और चीफ सिटी प्लानर व इंजीनियरों से करीब दो घंटे तक यहां के कामकाज को समझा। इंजीनियरों ने बताया कि नगर निगम में छोटे प्लाट की परमिशन की फाइल भी सीसीपी से मंजूर होती है। शाम को अपर आयुक्त हरेंद्र नारायण सिंह ने भी बिल्डिंग परमिशन शाखा के इंजीनियरों की दो घंटे तक बैठक ली और कामकाज को समझा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Architects giving permission even after objection of Municipal Corporation, granted 3500 permission in one year


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38eC9Wg