तीन साल में सिटी सेंटर से महाराजपुरा पर शिफ्ट हाे सकेगी डीआरडीओ लैब

सिटी सेंटर क्षेत्र से डीआरडीओ की लैब को शिफ्ट किए जाने के लिए महाराजपुरा पर प्रशासन द्वारा डीआरडीओ प्रबंधन को जमीन अगले सप्ताह तक दे दी जाएगी। उसके बाद डीआरडीओ प्रबंधन वहां काम शुरू कराएगा और सिटी सेंटर स्थित मौजूदा लैब परिसर से प्रतिबंध का दायरा भी कम होगा। डीआरडीओ प्रबंधन ने 2023...