सड़क हादसे में बाइक सवार के दोस्त की मौत

नेशनल हाईवे 69 पर शांतिधाम और पीपल मोहल्ले के डायवर्सन रोड के बीच सड़क हादसे में बाइक सवार के दोस्त की मौत हो गई। मृतक गाडरवारा का प्रदीप गौंड है जबकि हादसे में जबलपुर का रोहित रजक (26) बाल-बाल बच गया। जबलपुर की इंदिरा बस्ती रतन नगर में रहने वाले रोहित पिता गणेश प्रसाद रजक ने पुलिस...

बैतूल ने 25 ओवर में बनाए 162 रन हरदा ने 20 ओवर में 3 विकेट खाेकर जीता मैच

नर्मदापुरम क्रिकेट संभाग के तत्वधान में अंडर-19 गर्ल्स अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता हो रही है। दूसरा मैच हरदा और बैतूल के बीच खेला गया। बैतूल ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग करने का निर्णय लिया। बैतूल की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में 162 रन बनाए। रिया राजोरिया ने सबसे ज्यादा 53, कल्याणी...

कलेक्टोरेट तैयार, कुंदा पुल 90% बना

कुंदा पर बन रहा नवग्रह पुल 3 माह बाद शुरू हो जाएगा। इसका 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। अप्रैल तक उद्घाटन की संभावना है। निर्माण से 60 साल पुराने कुंदा पुल को यातायात के दबाव से राहत मिलेगी। करीब 947.94 लाख रुपए से निर्माणाधीन पुल कुंदा बाढ़ से होने वाली परेशानी को दूर करेगा। साथ...

2 किमी दूर से पानी लाने को मजबूर थे पिता,आरक्षक बेटे ने अकेले कुआं खोद दिया

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) के मूल निवासी हरिप्रसाद दुबे। राजनांदगांव के कलेक्टर अधीक्षक (राजस्व) पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। अब वे शहर से करीब 15 किमी दूर ग्राम करोली में आश्रम बनाकर नर्मदा परिक्रमावासियों की सेवा कर रहे हैं। इसके लिए जीवनभर की पूंजी लगाकर पुनासा रोड पर आधा एकड़ जमीन...

सिर्फ उत्पादन नहीं अब मिर्च की छंटाई, ग्रेडिंग और पैकिंग जिले में ही होगी, कोल्ड स्टोरेज भी मिलेंगे

साल 2021 में निमाड़ी तीखी मिर्च को नई ऊंचाई मिलेगी। यहां सार्टिंग, ग्रेडिंग, पैकिंग, सुखाने, कोल्ड स्टोरेज जैसी सुविधाएं मिलेंगी। धूप में सुखाने से रंग प्रभावित नहीं होगा। जब बाजार में मांग होगी तब बेच पाएंगे। स्थानीय स्तर पर पैकिंग से निमाड़ी मिर्च की ब्रांडिंग होगी। फसल का केंद्र...

दृष्टि,श्रवण बाधित, बुजुर्गों के लिए बन रहा आश्रम

सामाजिक न्याय विभाग और निशक्तजन विभाग द्वारा जुलवानिया रोड पर बरूड़ फाटे के पास दृष्टि व श्रवणबाधित विद्यालय और आश्रम निर्माण होगा। लागत 667 लाख रु. रहेगी। जबकि 319 लाख रु. से वृद्धाश्रम का काम जारी है। यह अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। जबकि श्रवणबाधित स्कूल काम काम अगले साल पूरा होगा।...

93 गांवों के खेतों तक पाइप से पहुंचेगा नर्मदा का पानी

बिस्टान नर्मदा उद्वहन नहर परियोजना से सिंचाई करने का किसानों का सपना 2021 में पूरा होने की उम्मीद है। गोगावां, भगवानपुरा खरगोन तहसील की 22 हजार हैक्टे. में सिंचाई होने लगेगी। परियोजना के तहत 53.7 किमी की मुख्य व 390.68 किमी की वितरण छोटी पाइप लाइन डलना है। मोहम्मदपुर के पास पाॅवर...

नामांतरण-बंटवारे में 38 गांव के लोगों को सुविधा

बिस्टान में उप तहसील कार्यालय फरवरी से शुरू होने की उम्मीद है। राजस्व अमले के कामकाज शुरू करने पर क्षेत्र के पेनपुर, कुकडोल, जगन्नाथपुरा, उमरखली आदि 38 गांव के हजारों किसानों के नामांतरण, सीमांकन, बंटवारे, खसरा नकल आदि काम यही होने लगेंगे। राजस्व अमले में विभिन्न गांव के पटवारी,...

नर्मदा तट किनारे अवैध उत्खनन से हो गए बड़े-बड़े गड्‌ढे, नहीं लग पा रही रोक

नर्मदा तट से लगे क्षेत्रों में अवैध उत्खनन किया जा रह है, जबकि नर्मदा तट पर दो से तीन स्थानों पर ठेका वितरित किया गया है। इसके बाद भी इन क्षेत्रों को छोड़कर अन्य स्थानों पर भी रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इसके बाद भी अफसर इन स्थानों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। लंबे समय से...

टॉवर के पास उगता सूरज जैसे दिखा नाइट लैंप

नए साल की नई शुरुआत प्रकृति ने अपने अंदाज से की है। फोटो में दिख रहे मोबाइल टॉवर पर कोई नाइट लैंप या हैलोजन नहीं लगा है। टावर के ऊपर से सूर्य उदय होने के कारण यह नजारा बना। टॉवर के ऊपर से सूर्य नए वर्ष की अपनी रोशनी बिखेर रहा है। सुबह-सुबह सूर्य अपनी गुलाबी व चमकीली किरणें ऐसा प्रतीत...

बच्चों को राशन का किया वितरण

ग्राम ठनगांव में गुरुवार को शासकीय माध्यमिक शाला में मध्याह्न भोजन के तहत बच्चों को सूखा राशन वितरण किया। शिक्षक रामकृष्ण भावसार ने बताया कोरोना संक्रमण के कारण विद्यालय बंद है। विद्यालय में दर्ज बच्चों को मध्याह्न भोजन के तहत दाल व तेल वितरित किया। सरपंच सीमा सोलंकी, रामकृष्ण भावसार...

बच्चों को सूखा राशन किया वितरित

कोरोना संक्रमण के कारण विद्यालय में अवकाश घोषित किया गया है। बच्चों को मध्याह्न भोजन के तहत सूखा राशन दिया जा रहा है। शासकीय प्राथमिक व शासकीय कन्या प्रावि के छात्र-छात्राओं को राशन दिया। कन्या मावि की 87 छात्राओं को प्रति छात्रा 3 किलो तुअर दाल व 783 ग्राम तेल के पैकेट दिए गए।...

छतरपुर में दोनों नेशनल हाईवे से आने वाले वाहनों का 50 फीसदी दबाव कम हो जाएगा

ग्वालियर, आगरा, दिल्ली से पर्यटन नगरी खजुराहो तक सड़क मार्ग से आवागमन को सुगम व निर्वाध बनाने के उद्देश्य से 179 किमी लंबा खजुराहो- से झांसी फोनलेन रोड बनाया जा रहा है। एनएचएआई द्वारा बनाए जा रहे इस रोड का काम 90 फीसदी पूरा हो चुका है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पुरुषोत्तम चौधरी...

अमृत परियोजना से बुझेगी छतरपुर के 40 वार्डों की प्यास; 80 फीसदी काम हुआ पूरा

छतरपुर शहर वासियों को जलसंकट से स्थाई निजात दिलाने 75.44 करोड़ की अमृत परियोजना स्वीकृत की गई थी। इस योजना का काम 2016 में शुरू हुआ था, इसके तहत ईशानगर क्षेत्र की धसान नदी के पचेर घाट से शहर में पानी आएगा। सीएमओ ओमपाल सिंह के अनुसार करीब 80 फीसदी काम हो चुका है। अप्रेल माह में योजना...

खजुराहो में बुंदेलखंड का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार; कम या ज्यादा हो सकता है आकार

खजुराहो के विद्याधर कॉलोनी तिराहा पर बुंदेलखंड का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनाया जा रहा है। यह सेंटर 31 मार्च 2021 तक पूरा हो जाएगा। मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा 5 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे इस कन्वेंशन सेंटर में 1200 लोगों के बैठने की क्षमता है, इसका आकार आवश्यकतानुसार छोटा या...

खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह को मिलेगा नया गेट; प्रवेश द्वार पर कराया जा रहा सौंदर्यीकरण

पर्यटन नगरी खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह को जल्द नया प्रवेश द्वार मिलेगा। साथ ही इंडियन ऑयल फाउंडेशन द्वारा 40 करोड़ रुपए खर्च कर पश्चिमी मंदिर समूह सहित अन्य स्मारकों और धरोहरों के सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। इसमें पश्चिमी मंदूर समूह को नया आकर्षक मुख्य द्वार बनाया जा...

नए साल में शुरू होगा एशिया का सबसे बड़ा डायमंड प्रोजेक्ट; उत्तम क्वालिटी का हीरा मिलेगा

बकस्वाहा क्षेत्र में बंद पड़े डायमंड प्रोजेक्ट के जल्द शुरू होने की उम्मीद है। बकस्वाहा क्षेत्र में 364 हेक्टेयर में उत्तम क्वालिटी का हीरा निकलेगा। बकस्वाहा के वार्ड नंबर 10 में 16 हेक्टेयर में प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। आदित्य बिड़ला ग्रुप का यह प्रोजेक्टर एशिया का सबसे बड़ा डायमंड...

200 किमी तक एयर ट्रैफिक कंट्रोल करेगा खजुराहो एटीसी; एक साथ कई जहाज होंगे कंट्रोल

खजुराहो में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बन जाने के बाद एयरपोर्ट अथॉर्टी द्वारा एयरपोर्ट परिसर में आधुनिक तकनीक का एटीसी (एयर ट्राफिक कंट्रोल) सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉर्टी के निदेशक प्रदीप्त कुमार बेज के अनुसार यह 31 मार्च 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगा। यह टॉवर खजुराहो...

सुरक्षा गार्ड की ठंड से मौत, 2 से 4 जनवरी के बीच बारिश का अनुमान; पश्चिमी विक्षोभ का असर

हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी के कारण चल रही सर्द हवा का असर प्रदेश के साथ ही छतरपुर जिले में पड़ रहा है। इस कारण बुधवार की तरह गुरुवार को भी जिले में शीत लहर जारी रही। सर्दी के चलते बुधवार की रात चौबे कॉलोनी स्थित एक स्कूल में चौकीदारी कर रहे सुरक्षा गार्ड की...

विद्युत तार के शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग, पूरा सामान जलकर खाक

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में गायत्री मंदिर के पीछे के कच्चे मकान में बुधवार की देर रात विद्युत तार में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। जानकारी के अनुसार गायत्री मंदिर के पास का धनीराम पिता हरदास कुशवाहा रोजाना की तहत अपने परिवार के साथ बुधवार की देर रात सो गया। रात करीब 12 बजे अचानक...

थाने से ट्राॅली छाेड़ी; एसडीएम- पुलिस काे 151 का केस दर्ज करना चाहिए

कलेक्टर बंगले के पास पेड़ काटने वाले माफिया पर कार्रवाई तो दूर देहात थाने में जब्त कर खड़ी की गई ट्रॉली तक छोड़ दी गई। मामले में प्रशासन और पुलिस अधिकारी एक दूसरे पर सवाल उठा रहे हैं। एसपी संताेष सिंह का कहना है ट्राॅली में काेई भी सामान नहीं मिला और एसडीएम ने काेई भी शिकायत पत्र...

भाजपा मंडल प्रशिक्षण वर्ग का समापन, वक्ताओं ने रखे विचार

नगर और नर्मदापुर मंडल के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का गुरुवार को समापन हुआ। इसमें संभाग के विभिन्न वक्ताओं ने विभिन्न सत्रों पर अपने अपने विचार रखे। मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे ने बताया प्रथम सत्र में वक्ता पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेन्द्र मंडलोई, अध्यक्षता वरिष्ठ नेता सीरूमल...

आज से बैंकों में चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम व्यवस्था होगी लागू

एक जनवरी 2021 से बैंकिंग सेवा में बदलाव होगा। 1 जनवरी से बैंकों में चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम व्यवस्था लागू होने जा रही है। 50 हजार रुपए से अधिक राशि का चेक से भुगतान करने पर यह व्यवस्था लागू होगी। इसमें जो व्यक्ति चेक जारी करेगा, उन्हें इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से चेक की तारीख, लाभार्थी...

दुकानदार आम रास्ते पर नहीं रखें सामान: भदौरिया

नगर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर नगर निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया ने पुलिस दल के साथ नगर का भ्रमण किया। इसमें पुलिस चौकी से लेकर काली माता मंदिर, बीज भंडार रोड, बस स्टैंड, कच्ची गली तक का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान सबसे ज्यादा अव्यवस्थित हाथ ठेले काली माता मंदिर व कच्ची गली...

15 दिन से खराब हैंडपंप, शिकायत के बाद भी सुध नहीं ले रही पीएचई

करैरा जनपद पंचायत की सलैया में करीब आधा माह से अधिक कस्बे का मुख्य हैंडपंप खराब होने से ग्रामीण परेशान हैं। मुख्य हैंडपंप खराब होने के कारण महिलाएं कुंओं से पानी लाकर अपने परिवार की प्यास बुझाने में लगी हैं। वहीं सलैया की जनता एक हफ्ता पहले से सरपंच-सचिव से लेकर पीएचई विभाग तक शिकायत...

शिक्षित बच्चों के बिना समाज का विकास संभव नहीं

नगर में हाईवे किनारे एक फार्म हाउस पर कुशवाह समाज की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें कोलारस क्षेत्र सहित शिवपुरी के समाज बंधुओं ने भाग लिया। इसमें सर्व प्रथम महात्मा ज्योतिवा फुले, माता सावित्रीबाई फुले एवं जननायक सुखलाल कुशवाह के जीवन पर प्रकाश डाला। इसके बाद समाज में व्याप्त कुप्रथा...

कृति साेया कंपनी से 6 प्राेडक्ट के सैंपल लिए

औद्याेगिक क्षेत्र स्थित कृति प्राइवेट लिमिटेड में बुधवार शाम काे डिप्टी कलेक्टर त्रिलाेचन गाैड़ की उपस्थिति में खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने साेयाबीन से बनने वाले प्राेडक्टाें के 6 सैंपल लिए हैं। इस समय प्रदेश सरकार ने मिलावट करने वालाें पर शिकंजा कस रखा है। जितनी भी खाद्य सामग्री...

अदालतों में कर्मचारियों के लंबित मामले एक लाख पार

राज्य सरकार ने दो साल पहले मुकदमा प्रबंधन नीति बना ली है, लेकिन अब तक सरकार की मंशा के अनुसार क्रियान्वयन नहीं हो पाया है। यह खुलासा विधि विभाग के बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक को लिखे पत्र में हुआ है। इसमें कहा गया है कि राज्य की मुकदमा नीति का विभागों ने प्रचार प्रसार...

अवैध रूप से गांजा बेचने वाले का मकान ताेड़ा

एंटी गुंडा अभियान के तहत बुधवार काे प्रशासन ने अवैध तरीके से गांजा बेचने वाले बदमाश भगवानसिंह का महाकाल काॅलाेनी स्थित मकान काे ड्रील मशीन और जेसीबी की मदद से ताेड़ दिया। नगर निगम ने मकान खाली करने के लिए पहले से नाेटिस दे दिया था, फिर भी परिवार ने खाली नहीं किया। सुबह जिला प्रशासन,...

जनता के सहयोग के बिना कोई काम पूरा नहीं कर सकती सरकार : आनंदीबेन

जनता के सहयोग के बिना सरकार कोई भी काम अकेले पूरा नहीं कर सकती। सरकार और जनता दोनों मिलकर कोराेना जैसी महामारी को हरा सकते हैं। इस दौर में समाज के लिए काम करने वालों का सम्मान लोगों को प्रेरणा देगा। यह बातें बुधवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन के सांदीपनि सभागार में दैनिक...

पत्नी को लोन देने के मामले की फिर से की जाएगी जांच

पत्नी को लोन देने के मामले में विदिशा जिला सहकारी बैंक के तत्कालीन अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा सहित बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनयप्रकाश सिंह व शाखा प्रबंधक के खिलाफ फिर से जांच होगी। सहकारिता आयुक्त डॉ. एमके अग्रवाल ने संयुक्त आयुक्त, सहकारिता को इनके विरुद्ध मामला दर्ज कराने...