सड़क हादसे में बाइक सवार के दोस्त की मौत

नेशनल हाईवे 69 पर शांतिधाम और पीपल मोहल्ले के डायवर्सन रोड के बीच सड़क हादसे में बाइक सवार के दोस्त की मौत हो गई। मृतक गाडरवारा का प्रदीप गौंड है जबकि हादसे में जबलपुर का रोहित रजक (26) बाल-बाल बच गया।

जबलपुर की इंदिरा बस्ती रतन नगर में रहने वाले रोहित पिता गणेश प्रसाद रजक ने पुलिस को बताया रात 9 बजे उनकी बाइक को हाईवे पर आयसर एमपी 04 जीवी 4945 ने टक्कर मारी। उनका सहकर्मी दोस्त प्रदीप (27) पिता फूलसिंह निवासी देहलवाड़ा गाडरवारा चीचली की मृत्यु हो गई। पुलिस ने आइसर वाहन के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JA7bQr

बैतूल ने 25 ओवर में बनाए 162 रन हरदा ने 20 ओवर में 3 विकेट खाेकर जीता मैच

नर्मदापुरम क्रिकेट संभाग के तत्वधान में अंडर-19 गर्ल्स अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता हो रही है। दूसरा मैच हरदा और बैतूल के बीच खेला गया। बैतूल ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग करने का निर्णय लिया। बैतूल की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में 162 रन बनाए। रिया राजोरिया ने सबसे ज्यादा 53, कल्याणी ने 21 रन बनाए।

हरदा की ओर से बाॅलिंग करते हुए फाल्गुनी ने दो, सचि जैन ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रतिद्वंदी हरदा टीम की खिलाड़ियाें ने 20 ओवर में 3 विकेट खाेकर 163 रन बनाए। हरदा की इशिका ने 38 रन बनाए। बैतूल की पल्लवी और कल्याणी ने एक- एक विकेट लिया। शुक्रवार सुबह 9.30 बजे हरदा और होशंगाबाद के बीच मैच गुप्ता मैदान पर खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pIFhRJ

कलेक्टोरेट तैयार, कुंदा पुल 90% बना

कुंदा पर बन रहा नवग्रह पुल 3 माह बाद शुरू हो जाएगा। इसका 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। अप्रैल तक उद्घाटन की संभावना है। निर्माण से 60 साल पुराने कुंदा पुल को यातायात के दबाव से राहत मिलेगी। करीब 947.94 लाख रुपए से निर्माणाधीन पुल कुंदा बाढ़ से होने वाली परेशानी को दूर करेगा। साथ ही इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर जाम की स्थिति में उसका यातायात दबाव भी कम करेगा। आगरा-मुंबई व खंडवा वडोदरा राजमार्ग से शहर को जोड़ेगा। 50 साल तक के लिए उपयोगी रहेगा। दो माह पहले कलेक्टर अनुग्रहा पी ने बैठक लेकर ब्रिज निगम व लोक निर्माण विभाग के अफसरों को निर्माण पूरा करने को कहा था। पुराना पुल 1960 के आसपास बना था। यह पुल लोक निर्माण विभाग डिस्मेंटल घोषित कर चुका है। कुंदा की बाढ़ में 2009 व 2019 में पुराना पुल क्षतिग्रस्त हुआ था। कुछ दिन यातायात बाधित रहने के बाद रिपेयरिंग कर आवागमन शुरू हुआ।

एक मंजिला भवन: कलेक्टोरेट का लोकार्पण होगा जल्द
नवग्रह मंदिर के सामने डाक बंगला को तोड़कर नया कलेक्टोरेट बनाया है। करीब 13 करोड़ 71 लाख की लागत से तीन मंजिला भवन तैयार किया गया है। इसका लोकार्पण तीन बार स्थगित हो गया है। नए भवन में पार्किंग के लिए जगह है। साथ ही 30 से ज्यादा विभागों के लिए फर्नीचर तैयार किया जा रहा है। अलग-अलग विभाग प्रमुखों को कलेक्टोरेट की विजिट भी कराई जा चुकी है।

चक्कर से मुक्ति: एक ही जगह सारे विभाग
3 मंजिला भवन में एकसाथ सारे विभाग संचालित होंगे। लोगों को अलग-अलग दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने होंगे।। कलेक्टर ऑफिस के अलावा एनआईसी व वीडियो कान्फ्रेंसिंग की अलग से व्यवस्था है। कलेक्टोरेट की बिजली सौर ऊर्जा से चलेगी। सोलर प्लेटें छत पर लगाई हैं। बिजली बिल की बचत होगी।
बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुआ था पुल
कुंदा की बाढ़ में 2009 व 2019 में पुराना पुल क्षतिग्रस्त हुआ था। कुछ दिन यातायात बाधित रहने के बाद रिपेयरिंग कर आवागमन शुरू हुआ। कालिका मंदिर व कपास मंडी क्षेत्र में 2 स्टापडेम बनाए गए हैं। स्टापडेम से पानी का संग्रहण होता है।

कुंदा पर होगा तीसरा पुल

कुंदा नदी पर 3 पुल हो जाएंगे। नदी पर शहरी क्षेत्र में दो स्टॉपडेम भी हैं। पहला पुल औरंगपुरा व पहाड़सिंहपुरा के बीच में है। यह छह साल पहले बनकर शुरू हुआ था। उसकी जगह 6 करोड़ की लागत से नया पुल बनाया था। नया पुल नदी के डाउन स्ट्रीम में पुराना पुल के पास होगा। पुराना पुल 1960 के आसपास बना था। यह पुल लोक निर्माण विभाग डिस्मेंटल घोषित कर चुका है।

ऐसा होगा नया पुल

947.94
लाख रुपए से बनेगा पुल, बाढ़ से होने वाली परेशानी व हादसों को दूर करेगा

325
मीटर होगी पुल की लंबाई, इसकी नींव की खुदाई 15 फीट की गई है

12
मीटर होगी पुल की चौड़ाई, 11.50 मीटर होगी पुल की ऊंचाई

60 के दशक में बना था पुराना पुल, विभाग डिस्मेंटल घोषित कर चुका



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Collectorate ready, Kunda bridge made 90%


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3836FUo

2 किमी दूर से पानी लाने को मजबूर थे पिता,आरक्षक बेटे ने अकेले कुआं खोद दिया

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) के मूल निवासी हरिप्रसाद दुबे। राजनांदगांव के कलेक्टर अधीक्षक (राजस्व) पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। अब वे शहर से करीब 15 किमी दूर ग्राम करोली में आश्रम बनाकर नर्मदा परिक्रमावासियों की सेवा कर रहे हैं। इसके लिए जीवनभर की पूंजी लगाकर पुनासा रोड पर आधा एकड़ जमीन खरीदी। इस पर श्री हरिगंगा हजारीधाम आश्रम बनाया। वे परिक्रमावासियों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। इस काम में वे अपनी पेंशन भी खर्च कर रहे हैं। आश्रम में पानी की व्यवस्था नहीं होने पर वे दो किमी दूर से वाहन में पानी भरकर लोगों को पिला रहे थे। आरक्षक बेटा प्रसन्न दुबे अाश्रम पहुंचे। पानी की समस्या देख उन्हाेंने खुद कुआं खोदने की ठानी। 8 फीट खोदने के बाद पानी निकल आया। उसे अभी गहरा किया जा रहा है। पानी की समस्या देखकर कुआं खोदने की ठानी। 17 दिसंबर को जन्मदिन के दिन कुआं खुदाई शुरू की। 10 दिन बाद ही पानी निकलने लगा। आगे 15 फीट तक खोदने का प्रयास है ताकि सालभर आश्रम में आने वाले संत-परिक्रमावासियों को पानी मिल सके। रोज 5 से 6 घंटे खुदाई की। इसमें पुलिस ट्रेनिंग काम आई। छुट्‌टी लेकर परिवार के साथ 45 दिन के लिए आया हूं। इस पीरियड में काम पूरा कर लूंगा।
15 किमी दूर परिक्रमावासियों के लिए बनाया आश्रम
6 घंटे रोज पिता-पुत्र कुआं खोदने में करते थे परिश्रम
10 दिन लगातार खुदाई में लगे रहे पिता-पुत्र
8 फीट खोदने के बाद निकला पानी, 15 फीट तक खोदा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Father was forced to bring water from 2 km away, constable son dug well


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rDEuDn

सिर्फ उत्पादन नहीं अब मिर्च की छंटाई, ग्रेडिंग और पैकिंग जिले में ही होगी, कोल्ड स्टोरेज भी मिलेंगे

साल 2021 में निमाड़ी तीखी मिर्च को नई ऊंचाई मिलेगी। यहां सार्टिंग, ग्रेडिंग, पैकिंग, सुखाने, कोल्ड स्टोरेज जैसी सुविधाएं मिलेंगी। धूप में सुखाने से रंग प्रभावित नहीं होगा। जब बाजार में मांग होगी तब बेच पाएंगे। स्थानीय स्तर पर पैकिंग से निमाड़ी मिर्च की ब्रांडिंग होगी।
फसल का केंद्र क्षेत्रीय योजना एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड योजना में एक जिला एक उत्पाद के लिए चयन किया है। इससे कई सुविधाएं व व्यवस्थाएं मिलेंगी। चेन्नई प्रयोगशाला से सेंपल पास होते ही मिर्च विदेश जाएगी। कई स्तर पर औद्योगिक इकाइयां लगने से 5000 से ज्यादा तकनीकी व गैर तकनीकी लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा। मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा यहां फसल ली जाती है। कलेक्टर पी अनुग्रहा ने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है।

बेड़िया क्षेत्र में 5 कोल्ड स्टोरेज
एशिया की दूसरी सबसे बड़ी बेड़िया मंडी क्षेत्र में 5 कोल्ड स्टोरेज हैं। 60 प्रतिशत किसान व 40 प्रतिशत व्यापारी इसका इस्तेमाल करते हैं। उन्हें 40 किग्रा के बैग का 15 रुपए महीना किराया लग रहा है। बाहर डंडी कट मिर्च ही भेजते हैं। पाउडर प्रति क्विंटल 92 किलोग्राम तैयार होता है। इसे देश-प्रदेश के बाजार में बेचा जा रहा है।

निमाड़ी मिर्च की यहां ज्यादा मांग
निमाड़ी मिर्च की चीन, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में ज्यादा मांग है। मंडी में 90-100 रु. किलो व ट्रेडर्स से किसान को 110-120 रुपए किलो भाव मिल रहे हैं। किसानों से उपज लेकर ट्रेडर्स को पोर्ट भेजने में 5-6 रुपए किलो परिवहन खर्च है। यहां की मिर्च मुंबई, मुद्रा व चेन्नई पोर्ट से विदेश पहुंच रही है। गंटूर व मुंबई के एक्सपोर्टर निमाड़ी मिर्च अपने ब्रांड से बेचते हैं।

5 हजार लागों को मिलेगा रोजगार
जिले में 16 औद्योगिक इकाइयों का निर्माण किया जाएगा। इसमें 5 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। इनमें 4 लाख लागत के 3 पैक हाउस, 15 लाख लागत के 4 कोल्ड रूम, 4 करोड लागत का कोल्ड स्टोरेज, 15 लाख लागत के सार्टिंग एंड ग्रेडिंग के 4 यूनिट, 25 लाख लागत के 4 मोबाइल मिनिमम प्रोसेसिंग यूनिट लगेंगे। कलेक्टर ने बताया रोजगार के लिए अवसर काफी बढ़ेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chilli sorting, grading and packing will not only take place in the district, cold storage will also be available


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o9gjug

दृष्टि,श्रवण बाधित, बुजुर्गों के लिए बन रहा आश्रम

सामाजिक न्याय विभाग और निशक्तजन विभाग द्वारा जुलवानिया रोड पर बरूड़ फाटे के पास दृष्टि व श्रवणबाधित विद्यालय और आश्रम निर्माण होगा। लागत 667 लाख रु. रहेगी। जबकि 319 लाख रु. से वृद्धाश्रम का काम जारी है। यह अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। जबकि श्रवणबाधित स्कूल काम काम अगले साल पूरा होगा। श्रवणबाधित स्कूल व आश्रम बनने से जिले के 1500 से ज्यादा लोगों को फायदा मिलेगा। उनको पढ़ाई के साथ ही आवास की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा जिले के कई वृद्धों को आश्रय भी मिलेगा। फिलहाल जिला मुख्यालय पर कोई वृद्धाश्रम नहीं है। महेश्वर क्षेत्र में दो वृद्धाश्रम है। जिला मुख्यालय पर निर्माण होने से वहां के बुजुर्ग खरगोन आएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sight, hearing impaired, ashram being built for the elderly


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mYxcXa

93 गांवों के खेतों तक पाइप से पहुंचेगा नर्मदा का पानी

बिस्टान नर्मदा उद्वहन नहर परियोजना से सिंचाई करने का किसानों का सपना 2021 में पूरा होने की उम्मीद है। गोगावां, भगवानपुरा खरगोन तहसील की 22 हजार हैक्टे. में सिंचाई होने लगेगी। परियोजना के तहत 53.7 किमी की मुख्य व 390.68 किमी की वितरण छोटी पाइप लाइन डलना है। मोहम्मदपुर के पास पाॅवर हाउस स्टेशन में 2250 केवी के 5 मोटर पंप व नाघट्टी के पास पाॅवर स्टेशन में 2500 केवी के दो, 1400 केवी के 3 व 1250 केवी के 2 पंप स्थापित हो रहे हैं। नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण परियोजना क्र. 18 के एसडीओ अभय शुक्ला ने बताया करीब 10 माह में एजेंसी ने काम की प्लानिंग बता दी। इतने समय में परियोजना से किसानों को लाभ देने के प्रयास किए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Narmada water will reach the farms of 93 villages through pipes


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/385siDI

नामांतरण-बंटवारे में 38 गांव के लोगों को सुविधा

बिस्टान में उप तहसील कार्यालय फरवरी से शुरू होने की उम्मीद है। राजस्व अमले के कामकाज शुरू करने पर क्षेत्र के पेनपुर, कुकडोल, जगन्नाथपुरा, उमरखली आदि 38 गांव के हजारों किसानों के नामांतरण, सीमांकन, बंटवारे, खसरा नकल आदि काम यही होने लगेंगे। राजस्व अमले में विभिन्न गांव के पटवारी, टाइपराइटर, रिकार्ड आॅनलाइन करने वाले बाबू, गिरदावर व नायब तहसीलदार मौजूद रहेंगे। तहसीलदार गोगावां आरएस पाटीदार ने बताया नवीन भवन में कुछ काम बाकी है। पीआईयू ने अतिरिक्त फंड की मांग की है। उम्मीद है फरवरी तक काम हो जाएगा। जिसके बाद से लाेगों को सुविधांए मिलना शुरू हो जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ohDqmF

नर्मदा तट किनारे अवैध उत्खनन से हो गए बड़े-बड़े गड्‌ढे, नहीं लग पा रही रोक

नर्मदा तट से लगे क्षेत्रों में अवैध उत्खनन किया जा रह है, जबकि नर्मदा तट पर दो से तीन स्थानों पर ठेका वितरित किया गया है। इसके बाद भी इन क्षेत्रों को छोड़कर अन्य स्थानों पर भी रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इसके बाद भी अफसर इन स्थानों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
लंबे समय से खनिज विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। एक या दो वाहन व ट्रैक्टरों पर कार्रवाई कर विभाग खानापूर्ति कर रहा है। इससे अवैध उत्खनन करने वालों के हौसल बुलंद हो चुके हैं। अवैध उत्खनन से नर्मदा तट पर बड़े-बड़े गड्‌ढे हो गए हैं, जो किसी दिन बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। नर्मदा किनारे की खदानों से बड़े स्तर पर अवैध उत्खनन होने के बाद भी अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि कई स्थानों से अवैध उत्खनन कर खुले आम रेत का परिवहन किया जा रहा है। खनिज विभाग के अफसरों से रेत उत्खनन के स्थानों की जानकारी ली तो उन्होंने बाहर होने का बताकर स्थानों की जानकारी नहीं होने की बात कही। आफिस में जाने पर जानकारी देने की बात कही है। बड़वाह व सनावद क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध रूप से रेत का भंडारण किया गया है। इसमें ठेकेदार आधी रेत रायल्टी की लेकर पूरी रेत को वैध बता रहे हैं। जबकि खनिज विभाग द्वारा इनसे पूछताछ की जाए तो अवैध भंडारण का बड़ा खुलासा हो सकता है। सनावद क्षेत्र में रहवासी क्षेत्रों में रेत का भंडारण किया गया है। जो मुख्य मार्ग से लगा हुआ है। इसके बाद भी अब तक न तो कोई पूछताछ की गई है न ही कोई कार्रवाई की जाती है।

इधर... रावेरखेड़ी के घने जंगलों में नर्मदा के पास हो रहा अवैध रेत का उत्खनन

भास्कर संवाददाता | सनावद
क्षेत्र में अवैध रेत का कारोबार बड़े स्तर पर चल रहा है। नर्मदा किनारे कई स्थानों पर बिना अनुमति के ही जेसीबी व अन्य संसाधनों से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इससे शासन को राजस्व की हानि तो हो रही है। साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसके बाद भी खनिज विभाग के अफसर इन गतिविधियों पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं। इससे लोगों में आक्रोश है।
नर्मदा किनारे बसे रावेरखेड़ी में रकबा नंबर 9 पर रेत उत्खनन का ठेका दिया गया है लेकिन रावेरखेड़ी सहित आसपास के क्षेत्र में इसके अलावा बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इसके लिए नर्मदा से लगे कई खेतों के किसान भी परेशान है। कई बार शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है। अवैध उत्खनन का कारोबार इतने बड़े पैमाने पर चल रहा है कि नर्मदा के तटों को कई घनमीटर तक खोद दिया है। यह काम दिन के साथ रात में भी किया जा रहा है। घने जंगलों में अवैध उत्खनन होने पर प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे पाता है। इस संबंध में ग्रामीण कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है। जबकि गांव के सरंपच व सचिव को इस संबंध में जानकारी नहीं होने का हवाला दे रहे हैं। सेल्दा स्थित थर्मल पावर प्लांट व आसपास बड़े स्तर पर निर्माण किए जा रहे हैं। जहां पर ठेकेदार अवैध उत्खनन कर बड़ी मात्रा में रेत का सप्लाय कर रहे हैं। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
^ठेके पर दी गई जमीन के अलावा कहीं भी उत्खनन किया गया पाया जाता है तो निरीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी। हमारे द्वारा लगातार कार्रवाई कर वाहनों को पकड़ा जा रहा है।
रीना पाठक, इस्पेक्टर, खनिज विभाग

बाजीराव पेशवा की समाधि स्थल के पास हो रहा उत्खनन
रावेरखेड़ी स्थित नर्मदा के तट पर बाजीराव पेशवा का प्रसिद्ध समाधि स्थल है। जहां ग्रामीण क्षेत्र होने के बाद भी बड़ी मात्रा में अवैध मुरुम का उत्खनन किया जा रहा था। इस संबंध में समाधि संरक्षकों ने इसकी शिकायत की थी लेकिन पहले कोई कार्रवाई नहीं हुई। वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में शिकायत करने के बाद मुरुम उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई की गई। इसमें उन पर करोड़ों रुपए की पैनल्टी लगाकर वसूली की गई। लोगों ने इसी तरह की कार्रवाई अन्य स्थान पर हो रहे अवैध उत्खननकर्ताओं पर भी करने की मांग की है।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Large pits were made due to illegal excavation along the banks of Narmada, could not be stopped.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3810XSS

टॉवर के पास उगता सूरज जैसे दिखा नाइट लैंप

नए साल की नई शुरुआत प्रकृति ने अपने अंदाज से की है। फोटो में दिख रहे मोबाइल टॉवर पर कोई नाइट लैंप या हैलोजन नहीं लगा है। टावर के ऊपर से सूर्य उदय होने के कारण यह नजारा बना। टॉवर के ऊपर से सूर्य नए वर्ष की अपनी रोशनी बिखेर रहा है। सुबह-सुबह सूर्य अपनी गुलाबी व चमकीली किरणें ऐसा प्रतीत हो रही है जैसे टॉवर के ऊपर से नाइट लैंप या हैलोजन की रोशनी हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Night lamps showing like the rising sun near the tower


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hvSxWO

बच्चों को राशन का किया वितरण

ग्राम ठनगांव में गुरुवार को शासकीय माध्यमिक शाला में मध्याह्न भोजन के तहत बच्चों को सूखा राशन वितरण किया। शिक्षक रामकृष्ण भावसार ने बताया कोरोना संक्रमण के कारण विद्यालय बंद है। विद्यालय में दर्ज बच्चों को मध्याह्न भोजन के तहत दाल व तेल वितरित किया। सरपंच सीमा सोलंकी, रामकृष्ण भावसार व अन्य मौजूद थे।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Distribution of ration to children


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rG4IoG

बच्चों को सूखा राशन किया वितरित

कोरोना संक्रमण के कारण विद्यालय में अवकाश घोषित किया गया है। बच्चों को मध्याह्न भोजन के तहत सूखा राशन दिया जा रहा है। शासकीय प्राथमिक व शासकीय कन्या प्रावि के छात्र-छात्राओं को राशन दिया। कन्या मावि की 87 छात्राओं को प्रति छात्रा 3 किलो तुअर दाल व 783 ग्राम तेल के पैकेट दिए गए। प्रधान पाठक जगदीश पटेल, स्व सहायता अध्यक्ष सुनिता वर्मा, शीला रावत, राजेश जैन व अन्य मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dried ration distributed to children


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b1qkpA

छतरपुर में दोनों नेशनल हाईवे से आने वाले वाहनों का 50 फीसदी दबाव कम हो जाएगा

ग्वालियर, आगरा, दिल्ली से पर्यटन नगरी खजुराहो तक सड़क मार्ग से आवागमन को सुगम व निर्वाध बनाने के उद्देश्य से 179 किमी लंबा खजुराहो- से झांसी फोनलेन रोड बनाया जा रहा है। एनएचएआई द्वारा बनाए जा रहे इस रोड का काम 90 फीसदी पूरा हो चुका है।

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पुरुषोत्तम चौधरी ने बताया कि यह फोरलेन रोड 31 मार्च 2020 तक चालू होने की उम्मीद है। इसके चालू होने से खजुराहो से झांसी का सफर ढाई घंटे में पूरा होगा। इस फोर प्रोजेक्ट के साथ छतरपुर शहर में रिंग रोड का 50 फीसदी हिस्सा भी तैयार हो रहा है। इसके बनने से छतरपुर शहर में दोनों नेशनल हाईवे से आने वाले वाहनों का 50 फीसदी लोड कम हो जाएगा।

इससे होंगे यह फायदे

  • सड़क मार्ग से खजुराहो आने पर्यटकों को जाम के कारण लेट-लतीफी से मिलेगी निजात
  • झांसी से खजुराहो का 179 किमी का सफर ढाई घंटे में होगा पूरा।
  • छतरपुर शहर के अंदर ट्रकों की आवाजाही 50 फीसदी घट जाएगी।

बढ़ेगी तरक्की की रफ्तार : 90 फीसदी काम पूरा

  • फोरलेन की लंबाई 179 किमी
  • कुल लागत 2010 करोड़ रुपए
  • 6 बड़े पुल
  • 18 छोटे पुल
  • 21 ओवरब्रिज
  • एक टोल प्लाजा

कब शुरू हुआ निर्माण फरवरी 2018 में
निर्माण पूरा होगा 31 मार्च 2021 में



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In Chhatarpur, the pressure coming from both the national highways will be reduced by 50 percent.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KU5gH1

अमृत परियोजना से बुझेगी छतरपुर के 40 वार्डों की प्यास; 80 फीसदी काम हुआ पूरा

छतरपुर शहर वासियों को जलसंकट से स्थाई निजात दिलाने 75.44 करोड़ की अमृत परियोजना स्वीकृत की गई थी। इस योजना का काम 2016 में शुरू हुआ था, इसके तहत ईशानगर क्षेत्र की धसान नदी के पचेर घाट से शहर में पानी आएगा। सीएमओ ओमपाल सिंह के अनुसार करीब 80 फीसदी काम हो चुका है। अप्रेल माह में योजना से शहर में जल सप्लाई शुरू हो जाएगी।

योजना से यह फायदे
1. शहर वासियों को जल संकट से स्थाई निजात।
2. शहर के जलस्रोतों का वाटर लेविल बढ़ेगा।
3. नगर पालिका के राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी।

375 किमी लाइन बिछेगी

  • कुल लागत : 75.44 करोड़
  • कुल टंकी : 13 पुरानी 5 टंकियों सहित
  • पाइप लाइन : 375 किलोमीटर
  • बनेगा- 8 टंकी, 2 फिल्टर प्लांट, 1 स्टोरेज Áकितने वार्डों को सुविधा- 40
  • कब पूरा होगा : 31 मार्च 2021 तक


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Thirst of 40 wards of Chhatarpur will be extinguished by Amrit project; 80 percent work completed


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34XmPg2

खजुराहो में बुंदेलखंड का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार; कम या ज्यादा हो सकता है आकार

खजुराहो के विद्याधर कॉलोनी तिराहा पर बुंदेलखंड का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनाया जा रहा है। यह सेंटर 31 मार्च 2021 तक पूरा हो जाएगा। मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा 5 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे इस कन्वेंशन सेंटर में 1200 लोगों के बैठने की क्षमता है, इसका आकार आवश्यकतानुसार छोटा या बड़ा कर सकते हैं। इसके पास ही एक एकड़ भूमि पर वाहन पार्किंग भी बनाई जा रही है।

योजना से यह फायदे
1. इससे खजुराहो में आयोजनों में सुविधा।
2. इसका आकार कम या ज्यादा हो सकता है।
3. उचित दर पर बेहतर स्थान उपलब्ध होगा।

1200 लोगों की बैठक क्षमता

  • कुल लागत : 5 करोड़
  • किसने बनवाया : मप्र पर्यटन विभाग ने
  • बैठक क्षमता : 1200, इसका आकार कम या ज्यादा कर सकते हैं।
  • अन्य सुविधा : विशाल पार्किंग और गार्डन
  • कब पूरा होगा : 31 मार्च 2021 तक


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Prepared as the largest convention center of Bundelkhand in Khajuraho; Size may be more or less


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KHcGgP

खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह को मिलेगा नया गेट; प्रवेश द्वार पर कराया जा रहा सौंदर्यीकरण

पर्यटन नगरी खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह को जल्द नया प्रवेश द्वार मिलेगा। साथ ही इंडियन ऑयल फाउंडेशन द्वारा 40 करोड़ रुपए खर्च कर पश्चिमी मंदिर समूह सहित अन्य स्मारकों और धरोहरों के सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। इसमें पश्चिमी मंदूर समूह को नया आकर्षक मुख्य द्वार बनाया जा रहा है। वहीं नई सड़क, वाहन पार्किंग, बुकिंग रूम, वेटिंग हॉल, गार्ड रूम निर्माण किया जा रहा है।

योजना से यह फायदे
1. साइलेंट जोन में भीड़ भाड़ व हो हल्ला से मिलेगी निजात।
2. पर्यटक आकर्षित होंगे, अच्छा वातावरण मिलेगा।
3. एक साथ सभी मंदिरों का अवलोकन कर सकेंगे।

40 करोड़ से और भी निर्माण

  • कौन बनवा रहा- इंडियन ऑयल फाउंडेशन दिल्ली
  • लागत- 40 करोड़
  • क्या क्या बना- मंदिर समूह का मुख्य गेट, नई सड़क, बुकिंग रूम, वेटिंग हॉल, बैट्री चलित रिक्शा, अन्य विकास कार्य।
  • कब पूरा होगा- 31 जनवरी 2021 तक।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Western Temple Group of Khajuraho to get new gate; Beautification being done at the entrance


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KIPe2N

नए साल में शुरू होगा एशिया का सबसे बड़ा डायमंड प्रोजेक्ट; उत्तम क्वालिटी का हीरा मिलेगा

बकस्वाहा क्षेत्र में बंद पड़े डायमंड प्रोजेक्ट के जल्द शुरू होने की उम्मीद है। बकस्वाहा क्षेत्र में 364 हेक्टेयर में उत्तम क्वालिटी का हीरा निकलेगा। बकस्वाहा के वार्ड नंबर 10 में 16 हेक्टेयर में प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। आदित्य बिड़ला ग्रुप का यह प्रोजेक्टर एशिया का सबसे बड़ा डायमंड प्रोजेक्ट होगा। जिला खनिज अधिकारी अमित मिश्रा के अनुसार वर्ष 2021 में यह प्रोजेक्टर चालू हो जाएगा।

क्षेत्र का व्यापार बढ़ेगा
1. सबसे बड़ा हीरा प्रोजेक्ट से व्यापार में बढ़ोत्तरी।
2. सड़क, बिजली, पानी की सुविधा बढ़ेगी।
3. क्षेत्र के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा, आर्थिक तंगी दूर होगी।

पन्ना से ज्यादा हीरे का भंडार

  • कहां- बकस्वाहा के सगोरिया में
  • क्षेत्रफल- 364 एवं 16 हेक्टेयर
  • कंपनी का नाम- एस्सल ग्रुप, बिड़ला ग्रुप Áहीरे का भंडार- यहां पन्ना से कई गुना ज्यादा हीरा भंडार है
  • कब शुरू होगा- वर्ष 2021 में


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Asia's largest diamond project to begin in new year; You will get the best quality diamond


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hyBgMT

200 किमी तक एयर ट्रैफिक कंट्रोल करेगा खजुराहो एटीसी; एक साथ कई जहाज होंगे कंट्रोल

खजुराहो में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बन जाने के बाद एयरपोर्ट अथॉर्टी द्वारा एयरपोर्ट परिसर में आधुनिक तकनीक का एटीसी (एयर ट्राफिक कंट्रोल) सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉर्टी के निदेशक प्रदीप्त कुमार बेज के अनुसार यह 31 मार्च 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगा। यह टॉवर खजुराहो एयरपोर्ट में एक साथ कई जहाजों को कंट्रोल करने के साथ 200 किमी दूर तक की जहाजों की लोकेशन लेगा। देश दुनिया का रियल डाटा कुछ ही देर में इससे मिल सकेगा।

योजना से यह फायदे
1. आसानी से विमानों की कंट्रोलिंग।
2. दूर के विमानों की लोकेशन मिल जाएगी।
3. हवाई अपराधों पर अंकुश लगाने में मददगार।

31 मार्च तक होगा कंपलीट

  • कौन बनवा रहा- एयरपोर्ट अथॉर्टी
  • ऊंचाई- 45 मीटर
  • कब शुरू हुआ था- वर्ष 2020 के शुरूआत में
  • कब पूरा होगा- 31 मार्च 2021 तक
  • खासियत- 200 किमी दूर के विमानों की लोकेशन लेने के साथ, हवाई जहाजों को कंट्रोल करेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Khajuraho ATC to control air traffic for 200 km; Several ships will be controlled simultaneously


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3805DbH

सुरक्षा गार्ड की ठंड से मौत, 2 से 4 जनवरी के बीच बारिश का अनुमान; पश्चिमी विक्षोभ का असर

हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी के कारण चल रही सर्द हवा का असर प्रदेश के साथ ही छतरपुर जिले में पड़ रहा है। इस कारण बुधवार की तरह गुरुवार को भी जिले में शीत लहर जारी रही। सर्दी के चलते बुधवार की रात चौबे कॉलोनी स्थित एक स्कूल में चौकीदारी कर रहे सुरक्षा गार्ड की ठंड लगने से मौत हो गई। माैसम विभाग ने 2 से 4 जनवरी के बीच बारिश हाेने की आशंका जताई है।

जिले में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम होने के कारण बुधवार की तरह ही गुरुवार को कोल्ड डे रहा। गुरुवार को जम्मू कश्मीर की ओर से चल रही बर्फीली हवा की गति 4 किमी रहने से दिन के अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई, वहीं रात के तापमान में एक डिग्री से अधिक नीचे आ गया है। बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 18.6 और गुरुवार के दिन का 19.6 डिग्री रहा।

वहीं बुधवार का न्यूनतम तापमान में 7.6 डिग्री और गुरुवार का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री दर्ज किया गया। गुरुवार की सुबह आद्रता 92.2 और शाम की आद्रता 55.0 रही। मौसम विभाग का मानना है कि जिले में बादल और ठंड फिलहाल जारी रहेगी। 2 से 4 जनवरी के बीच आसमान में बादल छाएंगे और बारिश होगी। इस बारिश के कारण जिले में और अधिक ठंड बढ़ेगी। गुरुवार को पूरे दिन बुधवार की तरह ही आसमान में बादल छाए रहने से जिले के लोग ठंड से परेशान रहे।

शीतलहर के कारण रात में स्कूल के गार्ड को ठंड लग जाने से हुई मौत
जानकारी के अनुसार जिले में गाेयरा गांव का राजकुमार तिवारी एक एजेंसी के माध्यम से चौबे कॉलोनी स्थित मरिया माता स्कूल में सुरक्षा गार्ड का कार्य करता था। राजकुमार रोजाना की तहत बुधवार की देर शाम अपनी ड्यूटी पर पहुंचा। शीत लहर के कारण रात में गार्ड को ठंड लग जाने के कारण मौत हो गई। गुरुवार की सुबह इस बात की जानकारी लगने पर स्कूल प्रबंधन मौके पर पहुंचा और परिजनों के साथ सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहंुचे और स्कूल प्रबंधन द्वारा मौके पर ठंड से बचाव के पुख्ता इंतजाम न करने के आरोप लगाए। साथ ही उन्होंने उसकी मौत की जानकारी देर से देने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा तैयार कर पीएम कराते हुए शव परिजनों को सौंप दिया।

2 से 4 जनवरी के बीच हो सकती है बारिश
खजुराहो मौसम विभाग के आरएस परिहार ने बताया कि 2 जनवरी से 4 जनवरी के बीच जिले में बादल के साथ बारिश होने का अनुमान है। बारिश होने से जिले में और अधिक ठंड बढ़ेगी।

ठंड या हार्ट अटैच से हो सकती है मौत
मृतक के शरीर में चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। सुरक्षा कर्मी की मौत सर्दी या हार्ट अटैक से हो सकती है। मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा। गार्ड की मौत का मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
छतरपुर| स्कूल के सुरक्षा गार्ड के शव की जांच करती पुलिस।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LbiFdD

विद्युत तार के शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग, पूरा सामान जलकर खाक

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में गायत्री मंदिर के पीछे के कच्चे मकान में बुधवार की देर रात विद्युत तार में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। जानकारी के अनुसार गायत्री मंदिर के पास का धनीराम पिता हरदास कुशवाहा रोजाना की तहत अपने परिवार के साथ बुधवार की देर रात सो गया। रात करीब 12 बजे अचानक विद्युत तार में शॉर्ट सर्किट होने से कच्चे मकान में आग लग गई। इस आग से कमान में रखा सभी समान खाक हो गया। इस घटना की पीड़ित परिवार ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

धनीराम ने बताया कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पाल रहा था। घर में आग लग जाने से उसमें रखा पूरा सामान जल जाने से खाने के साथ ही रहने की भी समस्या उत्पन्न हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
छतरपुर। देर रात कच्चे मकान में लगी आग।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oh0q4Q

थाने से ट्राॅली छाेड़ी; एसडीएम- पुलिस काे 151 का केस दर्ज करना चाहिए

कलेक्टर बंगले के पास पेड़ काटने वाले माफिया पर कार्रवाई तो दूर देहात थाने में जब्त कर खड़ी की गई ट्रॉली तक छोड़ दी गई। मामले में प्रशासन और पुलिस अधिकारी एक दूसरे पर सवाल उठा रहे हैं। एसपी संताेष सिंह का कहना है ट्राॅली में काेई भी सामान नहीं मिला और एसडीएम ने काेई भी शिकायत पत्र नहीं भेजा। इसके चलते काेई भी कार्रवाई नहीं की गई। वहीं एसडीएम आदित्य रिछारिया ने बताया की डायल 100 से जब थाने में ट्राॅली काे देहात थाने भेजा ताे टीआई काे 151 का मामला दर्ज करना चाहिए था पर बिना कार्रवाई के छाेड़ना गलत है। पुलिस को केस दर्ज करना चाहिए।

रेत के डंपर और ट्राॅली पकड़ने पर दर्ज करते चाेरी का केस, यहां क्यों नहीं ?
देहात थाने में 3 दर्जन से ज्यादा रेत परिवहन करने वाली ट्रैक्टर ट्राली और डंपर काे देहात पुलिस ने पकड़ कर रेत चाेरी का केस दर्ज किया है पर पर्यावरण काे नुकसान पहुंचाने वालाें पर डायल 100 के द्वारा ट्राॅली थाने में पहुंचाने पर भी बिना कार्रवाई छाेड़ दिया। हर्बल पार्क के पास भी नर्मदा के रिपेरियन जाेन में पेड काटने वालाें पर भी काेई भी कार्रवाई पुलिस ने नहीं की है। पुलिस का कहना है की फरियादी नहीं हाेने से एफआईआर दर्ज करने का काम नहीं हाे पाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34ZKNHL

भाजपा मंडल प्रशिक्षण वर्ग का समापन, वक्ताओं ने रखे विचार

नगर और नर्मदापुर मंडल के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का गुरुवार को समापन हुआ। इसमें संभाग के विभिन्न वक्ताओं ने विभिन्न सत्रों पर अपने अपने विचार रखे। मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे ने बताया प्रथम सत्र में वक्ता पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेन्द्र मंडलोई, अध्यक्षता वरिष्ठ नेता सीरूमल नवलानी ने की। द्वितीय सत्र में वक्ता पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष पारीख, अध्यक्षता पूर्व विधायक मधुकर राव हर्णे, तृतीय सत्र में वक्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीयूष शर्मा, अध्यक्षता अनिल बुंदेला, चतुर्थ सत्र में वक्ता बैतूल जिले के कमलेश सिंह एवं अध्यक्षता पूर्व जिला महामंत्री अखिलेश खंडेलवाल ने की। पांचवे सत्र में वक्ता बैतूल जिले के अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अजबर हुसैन और अध्यक्षता विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने की।

मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया ने बताया कि दूसरे दिन प्रथम सत्र में वक्ता पूर्व निगम अध्यक्ष शिव चौबे व अध्यक्षता पूर्व जिला महामंत्री निर्भयसिंह राजपूत ने की। द्वितीय सत्र में वक्ता किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष दर्शनसिंह चौधरी, अध्यक्षता पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष भरतसिंह राजपूत, तृतीय सत्र में वक्ता पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र मंडल, अध्यक्षता वरिष्ठ नेता डॉ. राजेश शर्मा, चतुर्थ सत्र में वक्ता पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष पारीख व अध्यक्षता महिला मोर्चा जिला महामंत्री ममता तोमर ने की। वहीं पांचवे सत्र में वक्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीयूष शर्मा व अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष माधव अग्रवाल सहित भाजपा पदाधिकारी माैजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n4PuG4

आज से बैंकों में चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम व्यवस्था होगी लागू

एक जनवरी 2021 से बैंकिंग सेवा में बदलाव होगा। 1 जनवरी से बैंकों में चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम व्यवस्था लागू होने जा रही है। 50 हजार रुपए से अधिक राशि का चेक से भुगतान करने पर यह व्यवस्था लागू होगी।

इसमें जो व्यक्ति चेक जारी करेगा, उन्हें इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से चेक की तारीख, लाभार्थी का नाम, प्राप्तकर्ता और पेमेंट की रकम के बारे में दोबारा जानकारी देना होगी। चेक जारी करने वाला व्यक्ति जानकारी एसएमएस, ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या एटीएम जैसे माध्यम से दे सकता है। बदलाव शुक्रवार से शुरू होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pEfJ8i

दुकानदार आम रास्ते पर नहीं रखें सामान: भदौरिया

नगर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर नगर निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया ने पुलिस दल के साथ नगर का भ्रमण किया। इसमें पुलिस चौकी से लेकर काली माता मंदिर, बीज भंडार रोड, बस स्टैंड, कच्ची गली तक का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान सबसे ज्यादा अव्यवस्थित हाथ ठेले काली माता मंदिर व कच्ची गली के पास लगे मिले।

उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कर अव्यवस्थित ठेलों को नियम से लगवाया गया। इससे आमजन को असुविधा न हो। ठेला संचालिकों से कहा कि यातायात व्यवस्थित करने के लिए ठेलों को चिन्हित स्थान पर ही लागाएं। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि रोड पर ठेले लगाकर यातायात बाधित न करें। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सभी ठेले वालों को समझाया गया कि चिह्निंत किए गए स्थान पर ही अपने ठेले लगाएं। टीआई ने कहा कि यातायात व्यवस्थित बनाए रखने के लिए स्थानीय नागरिक, दुकानदार, जनप्रतिनिधियों के साथ नगर पंचायत व प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग नितांत आवश्यक है। सभी को यातायात व्यवस्थित बनाए रखने में सहयोग प्रदान करना चाहिए।

बस स्टैंड, कच्ची गली में यह व्यवस्था लागू की जाएगी। भदौरिया ने दुकानदारों से कहा कि अपना सामान दुकानों के अंदर ही रखे व नगर पंचायत की नालियों के आगे कोई सामान न रखें। क्योंकि सड़क संकरी होने के कारण आमजन को निकलने में असुविधा होती है। सबसे पहले दुकानदारों को समझाइश दी जाएगी, फिर सामान भी जब्त किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Yynle

15 दिन से खराब हैंडपंप, शिकायत के बाद भी सुध नहीं ले रही पीएचई

करैरा जनपद पंचायत की सलैया में करीब आधा माह से अधिक कस्बे का मुख्य हैंडपंप खराब होने से ग्रामीण परेशान हैं। मुख्य हैंडपंप खराब होने के कारण महिलाएं कुंओं से पानी लाकर अपने परिवार की प्यास बुझाने में लगी हैं। वहीं सलैया की जनता एक हफ्ता पहले से सरपंच-सचिव से लेकर पीएचई विभाग तक शिकायत कर चुकी है। इसके बाद जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

कस्बे की जनता एक मटका पानी के लिए आधा किमी दूर दूसरों के कुओं से पानी लाकर परिवार की प्यास बुझाने को मजबूर बनी हुई है। वार्ड मेंबर बल्लू लोधी, जमना पाल, किरन त्रिपाठी ने बताया कि हैंडपंप गांव के निकट एवं मुख्य हैंडपंप हैं। इससे सभी गांव के लोग पानी पीते हैं बीते आधा माह से अधिक हैंडपंप खराब हैं। पीएचई इंजीनियर एसके पंचरत्न ने कहा कि हम आज ही हैंडपंप दुरुस्त करवा देते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o6GEJq

शिक्षित बच्चों के बिना समाज का विकास संभव नहीं

नगर में हाईवे किनारे एक फार्म हाउस पर कुशवाह समाज की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें कोलारस क्षेत्र सहित शिवपुरी के समाज बंधुओं ने भाग लिया। इसमें सर्व प्रथम महात्मा ज्योतिवा फुले, माता सावित्रीबाई फुले एवं जननायक सुखलाल कुशवाह के जीवन पर प्रकाश डाला।

इसके बाद समाज में व्याप्त कुप्रथा को खत्म करने पर जोर दिया गया। शैक्षणिक एवं राजनीतिक रूप से समाज को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई। अपने विचार रखते हुए पोहरी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कैलाश कुशवाह ने कहा कि जब तक बच्चे शिक्षित नहीं होंगे तब तक समाज का विकास संभव नहीं होगा।

साथ ही आगे बढ़ने के लिए समाज में संगठन मजबूत करना होगा। इसके बाद अन्य समाज बंधुओं ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर भानु प्रकाश कुशवाह, भारत कुशवाह, मंगल सिंह कुशवाह, डॉ. छत्रपाल कुशवाह, रतन लाल कुशवाह, भाई रतन आढ़तिया, भारत अढ़तिया, अनरत सिंह कुशवाह, कर्तिक सिंह कुशवाह एडवोकेट, शिशुपाल सिंह कुशवाह सहित बड़ी संख्या में कुशवाह समाज के लोग मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aW1SWA

कृति साेया कंपनी से 6 प्राेडक्ट के सैंपल लिए

औद्याेगिक क्षेत्र स्थित कृति प्राइवेट लिमिटेड में बुधवार शाम काे डिप्टी कलेक्टर त्रिलाेचन गाैड़ की उपस्थिति में खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने साेयाबीन से बनने वाले प्राेडक्टाें के 6 सैंपल लिए हैं। इस समय प्रदेश सरकार ने मिलावट करने वालाें पर शिकंजा कस रखा है। जितनी भी खाद्य सामग्री बन रही, उस फैक्ट्री, कारखानाें में जाकर सैंपल लेना है।

खाद्य एवं औषधि विभाग के प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया डिप्टी कलेक्टर के आदेश पर हमारी टीम कंपनी में सैंपल लेने पहुंची। यहां से हमने रिफायनरी साेयाबीन तेल, सनफ्लावर, साेया लेसेथीन व तीन अलग-अलग पैकिंग के साेयाबीन तेल का सैंपल लिया है। सैंपल लेने की कार्रवाई रात तक चली। सैंपल अगले दिन गुरुवार काे जांच के लिए भाेपाल भेज दिए जाएंगे, वहां से 14 दिन बाद तेल की रिपाेर्ट आएगी। गाैरतलब है कि इस कंपनी का तेल बड़ी मात्रा में बिकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38RAN46

अदालतों में कर्मचारियों के लंबित मामले एक लाख पार

राज्य सरकार ने दो साल पहले मुकदमा प्रबंधन नीति बना ली है, लेकिन अब तक सरकार की मंशा के अनुसार क्रियान्वयन नहीं हो पाया है। यह खुलासा विधि विभाग के बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक को लिखे पत्र में हुआ है।

इसमें कहा गया है कि राज्य की मुकदमा नीति का विभागों ने प्रचार प्रसार नहीं किया, जिससे इसका लाभ कर्मचारियों को नहीं मिल पाया। इसका नतीजा यह रहा कि कर्मचारियों के कोर्ट में लंबित मामलों की संख्या 1 लाख पार कर गई है। राज्य सरकार के प्रशासनिक मुख्यालय मंत्रालय में ही इस समिति की बीते एक साल बैठक नहीं हुई है। मंत्रालय में इस समिति का अध्यक्ष सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव कार्मिक को बनाया है।

प्रदेश में अधिकारी-कर्मचारियों के हाईकोर्ट जबलपुर समेत ग्वालियर और इंदौर खंडपीठ में एक लाख से ज्यादा मामले 31 दिसंबर तक लंबित हो गए हैं। इनमें अधिकतर मामले बीते 10 सालों से चल रहे हैं, जिन पर सरकार को हर साल 100 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। कोर्ट में लंबित मामलों के हिसाब से राज्य का हर 5वा कर्मचारी सरकार के खिलाफ कोर्ट में पहुंच गया है।

इसे देखते हुए राज्य सरकार ने नई मुकदमा नीति बनाई थी। इसके अनुसार मंत्रालय के साथ विभागीय स्तर पर समिति गठित होना थी, जिसे कर्मचारियों के मामलों की सुनवाई कर उसका निराकरण करना था। इसके बावजूद नीति का क्रियान्वयन मंत्रालय में ही नहीं हो पाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38PmU6M

अवैध रूप से गांजा बेचने वाले का मकान ताेड़ा

एंटी गुंडा अभियान के तहत बुधवार काे प्रशासन ने अवैध तरीके से गांजा बेचने वाले बदमाश भगवानसिंह का महाकाल काॅलाेनी स्थित मकान काे ड्रील मशीन और जेसीबी की मदद से ताेड़ दिया। नगर निगम ने मकान खाली करने के लिए पहले से नाेटिस दे दिया था, फिर भी परिवार ने खाली नहीं किया।

सुबह जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीम पहुंची ताे बदमाश की पत्नी मकान में ही थी। महिला काे बाहर निकाला और सामान खाली कर, गैस कनेक्शन काे भी काटा गया।

मकान ताेड़ना शुरू किया ताे बदमाश की पत्नी विलाप कर कहने लगी कि मकान मत ताेड़ाे। बीएनपी थाना प्रभारी मुकेश इजारदार ने बताया, भगवानसिंह इस समय अवैध गांजे के मामले में जेल में बंद है। आराेपी काे काेतवाली पुलिस ने 6 दिन पहले आंबेडकर नगर क्षेत्र में बाइक से अवैध रूप से 2 किलाे गांजा ले जाते हुए पकड़ा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बदमाश का मकान ताेड़ती निगम की टीम।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3htgApr

जनता के सहयोग के बिना कोई काम पूरा नहीं कर सकती सरकार : आनंदीबेन

जनता के सहयोग के बिना सरकार कोई भी काम अकेले पूरा नहीं कर सकती। सरकार और जनता दोनों मिलकर कोराेना जैसी महामारी को हरा सकते हैं। इस दौर में समाज के लिए काम करने वालों का सम्मान लोगों को प्रेरणा देगा। यह बातें बुधवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन के सांदीपनि सभागार में दैनिक भास्कर एमिनेंस अवॉर्ड कार्यक्रम में कहीं।

ग्वालियर व उज्जैन क्षेत्र में सामाजिक, शैक्षणिक, चिकित्सा, कला आदि क्षेत्र में काम करने वाले 44 लोगों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने कहा कि समाज की सेवा के लिए बहुत साधन व संसाधनों की जरूरत नहीं है। मैंने स्वयं देखा कि कई एनजीओ और वरिष्ठ लोगों ने अपने-अपने तरीके से फर्ज समझ कर काम किया। सैकड़ों लोगों को तत्काल राशन, दूध, दवाएं पहुंचाईं। उन्होंने दो उदाहरण देकर अपनी बात समझाई।

झारखंड की एक अकेली महिला ने पेड़ों को बचाने की शुरुआत की और पूरा गांव उसके साथ हो गया। वहां 10 हजार नए पेड़ भी लग गए। इसी तरह एक व्यक्ति ने अकेले ही पहाड़ के दूसरे ओर बहती नदी से गांव में नहर लाने का काम किया। अब सरकार भी विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को बड़े सम्मान दे रही है। दैनिक भास्कर ने भी अच्छी पहल की है। सम्मान मिलने से लोगों में उत्साह आता है। उनके परिवार के बच्चे व युवा भी अच्छे काम करने के लिए प्रेरित होते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37YtMzw

पत्नी को लोन देने के मामले की फिर से की जाएगी जांच

पत्नी को लोन देने के मामले में विदिशा जिला सहकारी बैंक के तत्कालीन अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा सहित बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनयप्रकाश सिंह व शाखा प्रबंधक के खिलाफ फिर से जांच होगी। सहकारिता आयुक्त डॉ. एमके अग्रवाल ने संयुक्त आयुक्त, सहकारिता को इनके विरुद्ध मामला दर्ज कराने के आदेश दिए थे, लेकिन इसकी जांच के लिए आवेदन आने पर उन्होंने फिर से जांच कराने का निर्णय लिया है।

मामले में सहकारिता आयुक्त एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं एमके अग्रवाल ने कहा कि मामले में जांच का आवेदन आया है। इसके बाद हम मामले की फिर से जांच करा रहे हैं। वहीं विदिशा जिला सहकारी बैंक के तत्कालीन अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा ने कहा कि मुझे बदनाम करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। मैंने सहकारिता नियमों के तहत पत्नी के नाम पर लोन लिया था। समय सीमा के पूर्व ही डेढ़ साल में ही पूरा लोन मय ब्याज के चुका भी दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mZinn5