नगरीय निकायों व पंचायत चुनाव की मतदाता सूची की कार्यवाही शुरू

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की स्थगित प्रक्रिया को 1 जून से फिर शुरू किया जा रहा है। मतदाता सूची 1 जनवरी 2020 की संदर्भ तारीख के आधार पर तैयार की जाएगी। फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अगस्त को होगा। फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का नगरपालिका वार्ड, ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 1 जुलाई 2020 को होगा। सूची मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराकर स्टैंडिंग कमेटी की बैठक 1 व 2 जुलाई को कराना है। 1 से 9 जुलाई तक दावे-आपत्तियां ली जाएंगी। निराकरण 15 जुलाई तक होगा। फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन नगरपालिका वार्डों, ग्राम पंचायतों एवं अन्य विहित स्थानों पर 4 अगस्त को किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cfSieg

ढोल बजाने वाले ने कोरोना से बचाने बनाई शॉर्ट फिल्म

शादियों में ढोल बजाने वाले एक कलाकार ने लॉकडाउन के समय का उपयोग करते हुए कोरोना से बचने का संदेश देती शॉर्ट फिल्म ‘मिस्टेक’ बनाई है। इस कलाकार का नाम है सांवलिया पंवार (38)। 13 मिनट की इस फिल्म को पंवार ने मोबाइल पर शूट किया है। स्क्रिप्ट पंवार ने ही लिखी है और निर्देशन व संपादन भी किया है।

फिल्म ‘मिस्टेक’ में बताया है कि फिजिकल डिस्टेंस नहीं रखने से किस तरह कोरोना की चपेट में आ सकते हैं। निर्देशक सांवलिया पंवार बताते हैं फिल्म में राहुल पंवार, राजेश बैरागी, नवीन पांचाल, जितेंद्र व्यास के साथ मैंने भी भूमिका निभाई है। संगीत राकेश चंद्रावत ने दिया है। कैमरा संचालन मेरे साथ विशाल पंवार ने किया है। शॉर्ट फिल्म मिस्टेक यूट्यूब पर सर्च की जा सकती हैं। होमगार्ड कॉलोनी निवासी पंवार भूगोल व राजनीति शास्त्र में एमए है।

सांवलिया पंवार का सफर
राजस्थानी फिल्म पक्की हिरोगिरी, रजा मुराद के साथ फिल्म हारर वेबसाइट, मंदसौर में बनी शॉर्ट फिल्म द रियल नॉट स्लम डॉग, जावरा में बनी गर्द द पाइजन, मंदसौर में नन्ही परी और रतलाम पुलिस द्वारा बनाई शॉर्ट फिल्म यमराज में काम किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MdiuM6

15 से ज्यादा ट्रक भर जाएं, इतने पान मसाले के पाउच मिले, कीमत पांच करोड़, नहीं था बिल

केंद्रीय एजेंसी डायरेक्टर जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विस इंटेलीजेंस (डीजीजीएसआई) और डायरेक्टोरेट ऑफ रिवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) द्वारा सियागंज के पान-मसाला कारोबारी माटा परिवार पर रविवार को भी कार्रवाई जारी रही। पालदा, छावनी व अन्य जगह पर गोदामों के ठिकाने पता चल रहे हैं, जहां पर भारी मात्रा में लगभग सभी बड़े पान-मसाला ब्रांड के पाउच मिले हैं। इनकी मात्रा इतनी ज्यादा है कि करीब 15 ट्रक भर गए हैं और कार्रवाई अभी भी जारी है। इन पाउच की कीमत पांच करोड़ से ज्यादा अनुमानित है।

हालांकि दूसरे दिन कैश अधिक मात्रा में नहीं मिला है। अभी भी सर्चिंग टीम गोदामों की जांच में जुटी है। जांच के दौरान टीम द्वारा गुटखा बनाने की मशीन भी ढूंढी जा रही है। हालांकि अभी तक यह जांच में सामने नहीं आई है। माटा परिवार (गुरनोमल माटा, संजय व संदीप माटा) से उनके पलसीकर कॉलोनी स्थित सुखधाम पैलेस निवास पर पूछताछ जारी है। कारोबारी के जूनी इंदौर स्थित हरिओम ट्रेडर्स व क्रिश इंटरप्राइजेज संस्थान के साथ ही पालदा, छावनी स्थित गोदामों पर भी टीम द्वारा जांच जारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yP9BoM

दाल ज्यादा गलाने लगे, अब छिलका उतारकर बनाने वाली सब्जी ही खाने लगे

कोरोना ने किचन का मैन्यु बदलकर रख दिया है। हर घर में हर तरह की दाल ज्यादा बनने लगी है। कभी मूंग छिलका, मूंग मोगर, चना, तुवर, मसूर की दाल और इन सबसे जी भर जाए तो पंचरंगी दाल। जो सब्जियां बिना छिलका उतारकर बनाई जाती है, लोग उनसे दूरी बनाने लगे हैं और छिलका उतारकर बनाई जाने वाली सब्जियों को तरजीह देने लगे हैं। हालांकि न्यूट्रीशियन का कहना है कि हर सब्जी नमक के पानी में धोकर बनाई जा सकती है क्योंकि संक्रमण के इस दौर में सब्जी जरूरी है।

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए लहसुन और अदरक से अभी भी महक रहा है किचन
गर्मी में लहसुन और अदरक किचन से दूर होने लगता है लेकिन कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इनका उपयोग बढ़ गया है। तिरुपति नगर की हंसा शर्मा कहती हैं लहसुन का छौंक तो हर सब्जी में लगने लगा है तो हर बार चाय में अदरक डलने लगी है क्योंकि रोग प्रतिरोधक क्षमता जो बढ़ाना है।

अब इन सब्जियों का राज- दालें, बेसन, बेसन गट्‌टे, सेंव की सब्जी, रायता, राजमा, छोले, बड़ी, पापड़ की सब्जी, आलू, प्याज, गिलकी, लौकी, तरोई, चवला, परवल, टिंडे आदि।

इन सब्जियों से डर रहे- जो सब्जियां बिना छिलके निकाले बनाई जाती है, वो खाने से लोग कतराने लगे हैं। जैसे बैंगन, भिंडी, पालक, मैथी, ग्वारफली, टमाटर, गोभी, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च।

इन सब्जियों से डर रहे- जो सब्जियां बिना छिलके निकाले बनाई जाती है, वो खाने से लोग कतराने लगे हैं। जैसे बैंगन, भिंडी, पालक, मैथी, ग्वारफली, टमाटर, गोभी, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च।

बोलीं महिलाएं
सुयोग परिसर निवासी रानी तोमर बताती हैं कि मैं तो ऐसी सब्जियां नहीं बना रही हूं जो बिना छिलका उतारे बनाई जाती है। तेजा नगर की स्मिता जैन बताती हैं कि हर सब्जी खरीदने के दो दिन बाद, नमक के पानी से धोकर ही बना रही हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Am7Bot

संजय सेतु के पास मल्टीलेवल पार्किंग, सुभाष चौक पार्किंग की 2 मंजिल बढ़ाएंगे

संजय सेतु के पास खाली जमीन पर मल्टी लेवल पार्किंग बनेगी। सुभाष चौक स्थित पार्किंग की दो और मंजिल बनेंगी। अभी यह दो मंजिला है। कारों को रखने के लिए लिफ्ट लगाई जाएगी। यह निर्णय निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने रविवार को स्मार्ट सिटी के कार्यों को देखने के दौरान लिया।

उन्हें स्मार्ट सिटी सीईओ संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, कंसल्टेंट विजय मराठे ने मल्टी लेवल पार्किंग व अन्य कार्यों का स्टेटस बताया। निगमायुक्त ने वीर सावरकर मार्केट के पास बनने वाले मल्टीलेवल पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा वर्तमान में जो दुकानें हैं, उनको नंदलालपुरा सब्जी मंडी के पास नए मार्केट में शिफ्ट करें। उन्होंने नई पार्किंग की जगह देखी। निगम द्वारा मुकेरीपुरा मस्जिद के पास, राजमोहल्ला व खजूरी बाजार में भी मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाना है। इसके टेंडर हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36NXpBe

मैसेज में किया संशोधन, अब कहा-बच्चों के एडमिशन निरस्त नहीं होंगे

री-एडमिशन फीस जमा नहीं करने पर बच्चों को स्कूल से निकालने का धमकी भरा मैसेज देने वाला सेंट जोसफ स्कूल प्रशासन अब पलट गया है। स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को दोबारा मैसेज भेजे हैं। इसमें कहा है कि आपके बच्चों का एडमिशन निरस्त नहीं होगा। जबकि दो दिन पहले स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों के मोबाइल पर फीस जमा कराने संबंधित मैसेज भेजे थे। इसमें लिखा था कि ऑनलाइन री एडमिशन 1 जून से शुरू होंगे जो 6 जून तक चलेंगे। आप अपने बच्चों की फीस जमा कराएं। यदि फीस जमा नहीं कराई तो आपके बच्चे का एडमिशन ऑटोमैटिक निरस्त माना जाएगा। लॉकडाउन के बीच स्कूल द्वारा इस तरह मैसेज भेजने से अभिभावक भी हैरत में आ गए थे। इसका कारण भी है क्योंकि स्कूल खुलने की तारीख फाइनल नहीं हुई और स्कूल प्रशासन बच्चों को निकालने की बात कर रहा है। इस पर दैनिक भास्कर ने समाचार प्रकाशित किया था। इस पर स्कूल प्रशासन ने मैसेज में संशोधन किया है। इससे अभिभावकों को राहत मिली है। हालांकि मैसेज में स्कूल प्रशासन ने फीस को लेकर कुछ नहीं लिखा है क्योंकि स्कूल प्रशासन ने री एडमिशन की फीस चार हजार से बढ़ाकर पांच हजार कर दी है।

विद्यालय पालक संघ अध्यक्ष अनुराग लोखंडे ने बताया स्कूल ने मैसेज में संशोधन तो किया है लेकिन फीस को लेकर भी कोई राहत देना चाहिए। क्योंकि लॉकडाउन के कारण शहर दो महीने से बंद था। इससे दुकानें बंद थीं और कारोबार हुआ ही नहीं। कई अभिभावक ऐसे हैं जो छोटे व्यापारी हैं। ऐसे में स्कूल प्रशासन को इसमें भी राहत देना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XQtVyH

15 दिन तक पड़ोसियों ने बेटे को चाय, दूध, नाश्ता, खाना सब दिया

सुदामा नगर निवासी कपिल भल्ला आईडीए जनसंपर्क अधिकारी हैं। वे बताते हैं क्वारेंटाइन केंद्रों में भोजन की व्यवस्था संभालने का दायित्व था। इस दौरान संक्रमित हुआ। 8 अप्रैल से बुखार आ रहा था। सीएचएल अस्पताल में जांच करवाई तो 13 अप्रैल को मैं पॉजिटिव निकला। 14 अप्रैल को पत्नी व 16 अप्रैल को पिताजी पॉजिटिव निकले। मुझे अरबिंदो शिफ्ट कर दिया। पत्नी और पिताजी को अन्य अस्पताल में भेजा।

18 को बड़ा बेटा पॉजिटिव निकला। हम सब अस्पताल चले गए। छोटा बेटा वरुण अकेला रह गया था, तो पड़ोसी आशीष शील, अंजलि घोष, आनंद शील ने चाय, दूध, नाश्ता से लेकर दोपहर का खाना, शाम की चाय और रात के खाने की पूरी व्यवस्था की। पड़ोसियों ने 15 दिन तक माता-पिता का फर्ज निभाया। किसी तरह का भेदभाव नहीं किया। बेटे को मानसिक रूप से भी मजबूत करते रहे। मुझसे लगातार कॉल करके पूछते रहे कि किसी भी चीज की जरूरत हो तो बताना।

किसी भी मुसीबत में रिश्तेदार बाद में पहले पड़ोसी पहुंचते हैं। सुख-दुख में पड़ोसी पहले खड़े होते हैं। डिस्चार्ज होकर घर लौटे तो पड़ोसियों और मोहल्लेवासियों ने शंख, तालियां, थालियां, पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। हम अपने आपको बड़े सौभाग्यशाली मानते हैं कि हमें ऐसे लोगों का साथ मिला। लगता है सभी के लिए आभार छोटा शब्द है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Neighbors gave tea, milk, snacks, food for 15 days


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MdJxqF

कोरोना मुक्ति के लिए 21 हजार से ज्यादा घरों में हुए यज्ञ

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ अनुष्ठान अंतर्गत खरगोन जिले में लक्ष्य से दोगुना संख्या में यज्ञ हुए। शहरों सहित गांव में भी गायत्री परिजन के साथ आमजन ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। लोगों ने घरों में यज्ञ किए। कोरोना कृमि के नाश के लिए आहुतियां दी गई। जिला समन्वयक योगेश पाटीदार ने बताया कि जिले के लगभग 21000 घरों में गायत्री महायज्ञ हुए। यज्ञ में गायत्री परिजनों के साथ ही आमजन ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की। यज्ञ के दौरान हवन सामग्री से घरों को सैनिटाइज किया गया। अभियान में महिला मंडल ने घर-घर संपर्क किया। विशेष औषधियों से युक्त हवन सामग्री व गाय के गोबर से बने गोमुखी कुंड बांटे थे। इन कुंडों में आहूतियां दी गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Yajna performed in more than 21 thousand houses for the liberation of Corona


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZSj5uE

महारानी रोड के व्यापारियों को काम की मंजूरी पर बनी सहमति

महारानी रोड के विविध व्यापारी संघों के साथ सांसद शंकर लालवानी, विधायक मालिनी गौड़ व कलेक्टर मनीष सिंह के साथ रविवार को हुई बैठक में यहां के कारोबारियों को सप्ताह में अलग-अलग दिन दुकान खोलकर माल परिवहन की मंजूरी जारी करने पर सहमति बन गई है।

संघ के अध्यक्ष जितेंद्र रामनानी ने बताया यहां 290 व्यापारी हैं और यह इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, साइकिल, स्पेयर पार्ट्स, साउंड सिस्टम, एसी-कूलर आदि का काम करते हैं। सभी को अलग-अलग दिन काम करने की मंजूरी प्रशासन द्वारा जारी की जाएगी, इस पर सहमति बन गई है। बैठक में नंदकिशोर मेघानी, सागर बजाज, जय जेठवानी भी उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Businessmen of Maharani Road agreed on work approval


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cgcpJb

दिखने लगा जैकवेल का आधा पाइप, राहत की बात 15 जून तक संकट नहीं

संक्रमण काल में अब पानी की समस्या आ खड़ी हुई है। फरवरी में ही नए इंटकवेल का पीछे छोड़ चुका अब धोलावड़ डैम का पानी जैकवेल से भी नीचे उतरना शुरू हो गया है। इससे जैकवेल का आधा पाइप दिखाई देने लगा है। अब जैकवेल तक पानी पहुंचाने के लिए नगर निगम को कभी भी दो मड पंप (प्रत्येक 60 एचपी) जैकवेल के आगे पानी में उतारना पड़ सकते हैं। जलस्तर के नीचे उतरने की जानकारी लगने पर रविवार को सिटी इंजीनियर सुरेश व्यास और सहायक यंत्री श्याम सोनी ने धोलावड़ डैम के दोनों इंटकवेल और जैकवेल का निरीक्षण किया। राहत वाली बात यह है कि धोलावड़ डैम में बीते साल के मुकाबले अभी भी 1.70 मीटर ज्यादा पानी भरा है। उधर 15 जून से मानसून सक्रिय हो जाएगा इसलिए शहरवासियों को जलसंकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।

चार साल से काम आ रहे मड पंप –मड पंप चार साल से शहर के जलसंकट को दूर रखे हुए हैं। 2017 में विधायक चेतन्य काश्यप ने उज्जैन में तत्काल दो मड पंप मंगवाए थे।

पटरी पार अभी शाम 5 बजे से हो रही सप्लाई
पाइप लाइन फूटने के बाद गड़बड़ाई पटरी पार के क्षेत्र की पेयजल सप्लाई व्यवस्था अभी भी नहीं सुधर पाई है। पूरे इलाके में सुबह 6 बजे की बजाए शाम 5 से रोत 10 बजे के बीच सप्लाई दी जा रही है। इसे शेड्यूल में लाने के लिए जलप्रदाय अमले को फिर से एक दिन का ब्रेक लेना पड़ेगा। रविवार को धोलावड़ डैम के जेकवैल का निरीक्षण किया है। पानी उतरने से जेकवैल का आधा पाइप दिखा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पानी का स्तर चेक करते इंजीनियर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BlRyaP

पहला पॉजिटिव फुटवियर व्यापारी, दूसरा ट्रेवल्स संचालक तो तीसरा सरकारी कर्मचारी

ये दोस्ती... हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर... तेरा साथ ना छोड़ेंगे...। गाने के इस बोल की तर्ज पर हमारे शहर के चार दोस्तों ने भी लॉकडाउन के बावजूद एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। सरकार की सोशल डिस्टेंसिंग... घरों में रहने की अपील को ताक पर रख ये दोस्त साथ में उठते-बैठते, पार्टियां करते, घूमते-फिरते रहे। नतीजतन, रविवार को तीन दोस्तों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इनका एक दोस्त तो पहले ही पॉजिटिव मिल चुका है। इन दोस्तों की नादानी से अब हमारा शहर भी खतरे में आ चुका है क्योंकि जो पॉजिटिव मिले हैं उनमें एक जूता व्यापारी, एक ट्रेवल्स व्यापारी तो तीसरा वन विभाग में सरकारी कर्मचारी है। व्यापारियों ने अपनी दुकानें भी खोल रखी थीं।

28 मई को शक्ति नगर का 27 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिला था। रविवार को युवक के तीन दोस्त पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से राजस्व कॉलोनी का 22 वर्षीय युवक, धानमंडी का 25 वर्षीय युवक व काटजू नगर का 25 वर्षीय युवक शामिल है। राजस्व कॉलोनी का युवक टूर एंड ट्रेवल्स का बिजनेस करता था, धानमंडी के युवक की जूते-चप्पल की दुकान थी। दोनों ने लॉकडाउन में मिली छूट के बाद दुकान खोली थी। 20 से ज्यादा दोस्त रोज मिलते थे। वे शहर से बाहर जाने की बात नकार रहे हैं। शंका है कि जिस व्यक्ति का टूर एंड ट्रेवल्स का व्यापार है, वह या तो शहर से बाहर गया या किसी के संपर्क में आया।

जानिए... अब खतरे में कैसे हमारा शहर

  • 28 मई की रात जो युवक मिला था, उसकी सैलाना बस स्टैंड पर रेडीमेड कपड़े की दुकान है। ईद के कारण कई ग्राहक दुकान पर आए होंगे।
  • 31 मई को पॉजिटिव मिले युवक की जूते-चप्पल की दुकान है। दुकान खुली थी, ऐसे में निश्चित तौर पर कुछ ग्राहक भी संपर्क में आए होंगे।
  • 31 मई को पॉजिटिव मिला युवक टूर एंड ट्रेवल्स का काम करता है। लॉकडाउन में लोग बाहर जा रहे हैं व उन्होंने इससे संपर्क किया होगा।

युवक के काका ने दो रोज पहले एसपी का एक्सरे भी किया
धानमंडी में कोरोना पॉजिटिव निकले युवक के काका माहेश्वरी हॉस्पिटल में कार्यरत है। उन्होंने एसपी गौरव तिवारी का एक्स-रे किया था। 29 मई को ऑपरेशन करने वाली टीम में भी वे शामिल थे। ऑपरेशन के बाद वे ही एसपी की ड्रेसिंग कर रहे थे। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें क्वारेंटाइन कर दिया है। 27 मई को राधाकुआं में हुई दुर्घटना में एसपी गौरव तिवारी घायल हो गए थे। बताया पॉजिटिव युवक व उनके काका का किचन अलग है। काका को क्वॉरेंटाइन कर दिया है।

शहर में 37 पॉजिटिव, 31 हो चुके हैं ठीक
शहर में 37 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 31 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। बाकी का अभी इलाज चल रहा है।
19 की रिपोर्ट निगेटिव मिली - मेडिकल कॉलेज से रविवार को 19 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। जिन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है, उनमें पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोग भी हैं।

पुलिस के माध्यम से पूछताछ कर रहे - अभी स्वास्थ्य विभाग पुलिस के माध्यम से पूछताछ कर रहा है। अभी जिन संपर्क में आने वाले लोगों के यह नाम बता रहे हैं, उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है।

3 कंटेनमेंट बने, राजस्व कॉलोनी के 21, धानमंडी के 74और काटजू नगर के 5 घर कंटेनमेंट में, अब 8 कंटेनमेंट
शहर में यह दूसरा अवसर है जब एक ही दिन में तीन क्षेत्र में कंटेनमेंट बनाए गए हैं। इसमें राजस्व कॉलोनी, धान मंडी (महर्षि दयानंद मार्ग) और काटजू नगर शामिल है। यहां के युवाओं के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद प्रशासन ने रविवार को तीन जगह कंटेनमेंट बनाए। एक्टिव सर्विलांस टीम के नोडल अधिकारी लोकेश वैष्णव ने बताया कंटेनमेंट से बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
तीन लॉकडाउन में 11 कंटेनमेंट बने, अब अकेले चौथे में 8 बन गए- पहले तीन लॉकडाउन में जिले में 11 कंटेनमेंट बने लेकिन चौथे लॉकडाउन में अब तक 8 कंटेनमेंट बन गए हैं। इसमें जवाहर नगर-2, सुभाष नगर, टाटा नगर, शेरानीपुरा, शक्ति नगर के साथ राजस्व कॉलोनी, धान मंडी और काटजू नगर शामिल हो गए हैं।

काटजू नगर में बनाया गया सिर्फ 5 घरों का कंटेनमेंट
राजस्व कॉलोनी : यहां 21 घरों का कंटेनमेंट है। इसमें 98 लोग हैं। कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 26 को क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया है। यहां अधिकांश नौकरीपेशा और सेवानिवृत्त लोग रहते हैं।
धान मंडी : कोरोना पॉजिटिव का घर बीच में होने से यहां के 74 घरों को कंटेनमेंट में लिया गया है। इसमें 449 लोग रहते हैं। कोरोना मरीज की कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर यहां से 20 लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया है। यहां अधिकांश व्यापारी वर्ग रहता है। यहां कंटेनमेंट बनने से अनाज व कृषि यंत्रों की दुकानें 21 दिन बंद रहेंगी।
काटजू नगर : यहां 5 घरों को कंटेनमेंट में लिया गया। इसमें 23 लोग रहते हैं। यहां भी अधिकांश नौकरीपेशा हैं। ये लोग 21 दिन तक नौकरी पर नहीं जा सकेंगे। यहां से 5 लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया है।

डॉ. प्रमोद प्रजापति, नोडल अधिकारी, कोविड-19:​​​​​​​संक्रमण को लेकर पूछताछ कर हरे
सबसे पहला काम है कि जो लोग इनके संपर्क में आए हैं, हम उन तक पहुंचें। हमने इनके कुछ अन्य दोस्तों को भी क्वारेंटाइन किया है। ये लोग संक्रमित कैसे हुए, इसे लेकर पूछताछ हो रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्क्रीनिंग के लिए रवाना होती टीम।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZSZV7N

ईंट मारकर दोस्त की हत्या करने वाला गिरफ्तार

िन पहले ग्राम कालधा में हुई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। टीआई संतोष सिसौदिया ने बताया गांव के राजाराम पिता घिसाजी (50) और बलिराम पिता छगन साथ में खाना-पीना करते थे। इनके बीच रुपयों का लेन-देन था। इसको लेकर ही 29 मार्च की रात इनके बीच गाली-गलौज और विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि राजाराम ने बलीराम को सिर पर ईंट मार दी। इससे बलीराम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद राजाराम मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। एफएसएल टीम ने साक्ष्य भी जुटाए थे। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। टीआई ने बताया रविवार को आरोपी बलीराम को खंडवा जिले के ग्राम ताेरनी से पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

घटना : मवेशियों को बचाने में सड़क से नीचे उतरी कार
बालसमुद | इंदौर-खरगोन रोड पर नयानगर के मछली केंद्र के मोड़ पर मवेशी सामने आने से कार सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। चालक बाल-बाल बच गया। गांव का तौसिफ पिता अजमुद्दीन खान रविवार शाम करीब 4 बजे कार से कसरावद से आ रहा था। नयानगर के मछली केंद्र के पास सामने आए मवेशियों को बचाने में कार असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतरी और चार पलट गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xic7NS

गर्मी के तीन माह खत्म, सिर्फ तीन दिन तापमान रहा अधिक, कल से प्री-मानसून बारिश की संभावना

गर्मी के तीन महीने खत्म हो गए। इस बार 1 मार्च से 31 मई तक गर्मी सामान्य स्तर पर कम रही। 25 से 27 मई तक ही पारा 42.4 डिग्री के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। सामान्य से 2 डिग्री अधिक। 1 जून से तापमान में कमी आने लगेगी। 2-3 दिन पारा 39 से 40 डिग्री के बीच रहेगा। फिर 35 डिग्री तक आ जाएगा। इधर शहर में 2 जून के बाद बारिश का दौर शुरू हो जाएगा जो 5 जून तक जारी रहेगा।
एक दशक में सबसे कमजोर गर्मी : मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला ने बताया यह एक दशक की सबसे कमजोर गर्मी है। इस बार इंदौर में तापमान 42.4 डिग्री तक ही गया, जबकि एक दशक की गर्मी पर गौर करें तो अप्रैल अंत और मई की शुरुआत में ही पारा इस स्तर पर रिकॉर्ड किया गया है। इस बार गर्मी प्रभावित होने की वजह मार्च से मई तक पश्चिमी विक्षोभ बार-बार बनना रहा है। राजस्थान में मार्च-अप्रैल में चक्रवात बनने से अरब सागर, बंगाल की खाड़ी से नमी मिलती रही। द्रोणिका भी मध्यप्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक बनी रही। फिर लॉकडाउन की वजह से भी गाड़ियों से निकलने वाली गर्मी, धुआं नहीं रहा, जिससे तापमान ज्यादा नहीं बढ़ा। पिछले एक दशक में 10 से 14 दिन तापमान 42 ़डिग्री तक रहा। 2016-17 में मई के अधिकांश दिन पारा इस स्तर पर रहा। शुक्ला के मुताबिक जून शुरू होते ही मानसून की गतिविधि शुरू हो जाती है। समुद्र से नमी आने से उमस ज्यादा होगी। तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री कम होगा। इधर, रविवार को कभी धूप कभी छांव रही। हवा 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली। तापमान 39.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री रहा जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तस्वीर शाम 4.30 बजे विजय नगर चौराहे की। रविवार को कभी धूप कभी छांव रही। तापमान 39.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। फोटो |ओपी सोनी


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Mj59Sh

4 दिन में दूसरी कार्रवाई, धुलकोट में निजी क्लिनिक सील, दवाइयां जब्त

राजस्व, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम ने रविवार शाम 5 बजे यहां एक निजी क्लिनिक पर छापामार कार्रवाई की। क्लिनिक को सील कर दवाई-गोली जब्त की गई। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन हर स्तर पर प्रयास कर रहा है। लेकिन कुछ लोग लापरवाह बने हुए हैं।
दो दिन पहले भगवानपुरा में दो निजी क्लिनिक संचालकों पर कार्रवाई कर दवाई-गाेली जब्त की गई थी। इससे भी सबक नहीं लिया जा रहा है। आदिवासी बहुल क्षेत्र में अब भी ऐसे क्लिनिकों पर लोगों का इलाज चल रहा है। जबकि इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर पहुंचे है। सूचना मिलने पर रविवार शाम को तहसीलदार केशिया सोलंकी, बीएमओ डॉ. चेतन कलमे आदि ने क्लिनिक संचालक बंशीलाल जाधव के यहां छापामार कार्रवाई कर पंचनामा बनाया। तहसीलदार ने कहा संक्रमण के दौरान भी लोगों का सर्दी, खांसी व बुखार का इलाज करने वाले खुद तो कोरोना के शिकार होंगे ही साथ ही उनसे कई मरीज व उनके घर वाले भी बच नहीं पाएंगे। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
निजी क्लिनिक का पंचनामा बनाकर सील किया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XKbmfq

इंदौर का कंटेनमेंट एरिया प्रतिबंधित रहेगा; मध्य क्षेत्र को छोड़ सिटी एरिया व आउटर की सभी दुकानें खुलेंगी

जिला प्रशासन ने 1 जून से अनलॉकडाउन-1 के तहत आदेश जारी कर दिए। इसमें शहर के मध्य क्षेत्र (जोन-1) को छोड़ सिटी व आउटर एरिया में लगभग सभी तरह की दुकानें, दफ्तर खोलने की मंजूरी जारी कर दी है। आउटर एरिया में दफ्तर 50% स्टाफ के साथ तो सिटी एरिया में33% स्टाफ के साथ शुरू हो सकेंगे। अनिवार्य सेवा वाली दुकानें सुबह 8 से शाम 5 बजे तक और अन्य सेवाएं व दफ्तर समय सुबह 11 से शाम 4 बजे तक खुलेंगे। सब्जी-फल की दुकानें नहीं खुलेंगी। यह केवल ठेले व लोडिंग रिक्शा से ही बिकेंगे।

लोगों को माॅर्निंग वाॅक के लिए सुबह आठ बजे तक छूट है। ये तमाम राहतें शहर के कंटेनमेंट एिरया में लागू नहीं होंगी। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा है कि लोग एसएमएस (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनेटाइजेशन) का प्रयोग करें। होम डिलीवरी सिस्टम को अधिक से अधिक अपनाएं और केवल काम के लिए ही लोग दफ्तर जाने के लिए बाहर निकलें। जिन्हें बाजार जाना हो तो वह पास की दुकान पर ही खरीदी के िलए जाएं। -इंदौर फ्रंट पेज भी पढ़ें

खजूरी बाजार में गाेडाउन खुलेंगे

जोन-1 (मध्य क्षेत्र) : एमओजी, महू नाका, लालबाग कलेक्टर कार्यालय, गाडी अड्डा ब्रिज, जूनी इंदौर, सरवटे, रेलवे स्टेशन, न्यू रेलवे स्टेशन, राजकुमार ब्रिज, पोलोग्राउंड, मरीमाता चौराहा, किला मैदान, कंडीलपुरा, बडा गणपति से गंगवाल बस स्टैंड।
यहां ये शुरू होगा

  • ग्रोसरी, किराना दुकान
  • सुबह 8 से 5 बजे तक, फोन पर बुकिंग लेंगे, होम डिलीवरी करेंगे)
  • फल-सब्जी की लोडिंग, ठेले से बिक्री होगी, दुकानें नहीं खुलेंगी।
  • दूध डेयरी संचालन इसी शर्त पर कि वह होम डिलीवरी करेंगे। मेडिकल दुकान संचालित होगी।
  • टेलीफोन मेंटनेंस काम होंगे पर दफ्तर नहीं खुलेंगे।
  • खजूरी बाजार में गोडाउन खुलेंगे। शैक्षणिक दुकान संचालक बुकिंग लेकर माल भेज सकेंगे।
  • इस जोन में सभी निर्माण काम प्रतिबंधित रहेंगे।
  • शादी व विवाह समारोह- नगरीय सीमा में 12 लोगों की उपस्थिति में होंगे, लेकिन एडीएम से मंजूरी जरूरी।
  • अंतिम यात्रा, जनाजा- पांच व्यक्ति ही। जिले के बाहर शव नहीं ले जा सकेंगे।
  • सब्जी मंडी, हाट- पूरे जिले में प्रतिबंधित रहेगा।

जोन 2- (आउटर एरिया व मध्य क्षेत्र के बीच का)

  • ग्रोसरी, सांची प्वाइंट, दूध डेयरी, फल-सब्जी (ठेले वाले), बेकरी, छोटे सुपर मार्केट (कन्वीनिएंस स्टोर्स), नमकीन-मिठाई (होम डिलीवरी), पोल्ट्री शाप (होम डिलीवरी) स्टेशनरी (होम डिलीवरी), इलेक्ट्रिकल्स आयटम, मोबाइल, पंखे-कूलर-एसी आदि, पेट्रोल पंप, कूरियर, , गैरेज, आटा चक्की, लांड्री, टेलीकॉम सर्विस, कियोस्क सेंटर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक खुल सकेंगे।
  • इस जोन में इंडस्ट्री यूनिट, जिन्हें मंजूरी मिली है वह जारी रहेंगी। शिवाजी नगर, भमोरी, भागीरथपुरा, पिपल्याराव की इंडस्ट्री यूनिट भी संचालित हो सकेंगी।
  • सीए, कर सलाहकार, आईटी, साॅफ्टवेयर, बीपीओ, डाटा एंट्री के दफ्तर 33% स्टाफ के साथ खुलेंगे।
  • एटीएम का उपयोग, बैंक, बीमा कंपनी के कार्यालय, बीमा एंजेट का दफ्तर व होम डिलेवरी करना, क्रेडिट संस्ता, पोस्टआफिस, कियोस्क बैंकिंग शुरू होंगे।
  • निजी व शासकीय शैक्षणिक संस्थान दफ्तर 33% स्टाफ के साथ केवल कार्यालयीन काम कर सकेंगे।
  • लोग सुबह 8 बजे तक माॅर्निंग वाॅक कर सकेंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बाजार आने-जाने के लिए पास जरूरी नहीं, सब्जी-फल ठेले और रिक्शे से ही बिकेंगे


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XhXUQV

देश में आज से चलेंगी 200 ट्रेनें, लेकिन इंदौर से फिलहाल कोई ट्रेन नहीं

देश में 68 दिनों से चार चरणों में चल रहा लॉकडाउन रविवार काे खत्म हो गया। केंद्र सरकार ने पांचवें चरण का ऐलान करते हुए इसे लॉकडाउन ना कहते हुए अनलॉक-1 कहा है, जो तीन चरणों का होगा। ट्रेन भी पटरी पर लौट रही है। शुरुआत 200 ट्रेनें चलने से हो रही है। इन ट्रेनों में पहले दिन 1.45 लाख लोगों के सफर करने के आसार हैं। 1 से 30 जून के बीच यात्रा करने के लिए 26 लाख यात्री टिकट बुक करवा चुके हैं।

यह ट्रेनें श्रमिक और विशेष एसी एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा हैं। यात्रियों को मास्क लगाकर 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा। हालांकि हॉट स्पॉट बने इंदौर से फिलहाल कोई ट्रेन का संचालन नहीं होगा। रेलवे सेकंड फेज में इंदौर से ट्रेन चलाएगा। अभी इसकी तारीख तय नहीं हैं। 2 जून को कोलकाता के लिए स्पेशल श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XLhKD7

29 गांवों में दुकानें, छोटे सुपर मार्केट खुलेंगे, फल-सब्जी ठेले से बेच सकेंगे

प्रशासन ने 1 जून से अनलॉक 1.0 के तहत रविवार रात को आदेश जारी किए। इसमें शहर को तीन जोन में बांटकर राहत दी गई है। जोन वन में मध्य क्षेत्र है। इसे छोड़कर सिटी एरिया व आउटर एरिया में सभी दुकानें, दफ्तर खोलने की मंजूरी जारी कर दी है।

सुबह 8 से शाम 5 बजे तक यह राहत मिलेगी
ग्रॉसरी, सांची पॉइंट, दूध डेयरी, फल-सब्जी (ठेले वाले, दुकान नहीं), बेकरी, छोटे सुपर मार्केट (कन्वीनियंस स्टोर्स), नमकीन-मिठाई (केवल होम डिलीवरी), पोल्ट्री शॉप (होम डिलीवरी), स्टेशनरी (डिलीवरी), इलेक्ट्रिकल्स आइटम, मोबाइल फोन, पंखे-कूलर-एसी आदि, पेट्रोल पंप, कूरियर सेवा, रिपेयरिंग शॉप्स, गैराज, आटा चक्की, लांड्री, टेलीकॉम सर्विस, कियोस्क आदि सेवाएं शुरू होंगी।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक यह राहत मिलेगी
गारमेंट, होजियरी, टेलरिंग, प्लास्टिक सामग्री दुकान, स्कूल व ट्रेवलर्स बैग्स दुकान, बर्तन, क्रॉकरी, होम एप्लायंस, कम्प्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, हार्डवेयर, मोटर्स, लुब्रिकेंट, ऑटो पार्ट्स, ऑटो शोरूम, साइिकल, फोटोकॉपी, ट्रेवल एजेंसी से जुड़ी सेवा सुबह 10 से 4 तक ही रहेगी।

सुबह 11 से शाम 4 बजे तक यह राहत, सभी तरह के औद्योगिक संस्थान खुल सकेंगे
सभी औद्योगिक संस्थान, सीए, सीएस के दफ्तर 50 फीसदी स्टाफ के साथ, कर सलाहकार के दफ्तर 50 फीसदी स्टाफ, आईटी, सॉफ्टवेयर कंपनी, बीपीओ, डेटा एंट्री संबंधी कार्यालय 50 फीसदी के साथ, एटीएम का उपयोग सुबह 11 से शाम 4 बजे तक कर सकेंगे। सभी बैंक, बीमा कंपनी, बीमा एजंेट दफ्तर व घर पहुंच सेवा, सहकारी संस्था, कियोस्क, पोस्ट ऑफिस। इस जोन के सभी बैंक अपने खाताधारकों को डील करेंगे। सभी वेयर हाउस, गोदाम, टेलीकॉम मेंटेनेंस वाले, सभी निर्माण काम जो अधूरे हैं, नए काम नहीं होंगे। सभी शासकीय व निजी शैक्षणिक संस्थान 33 फीसदी स्टाफ के साथ कार्यालय उपयोग के िलए, सिक्यूरिटी सर्विस, हाउसकीपिंग सर्विस भी चालू रहेगी। रहवासियों को इस दौरान सुबह 8 बजे तक मार्निंग वॉक, योगा की छूट रहेगी। खेल गतिविधि भी लेकिन केवल खिलाड़ी व प्रशिक्षक ही रहेंगे।

ग्रामीण एरिया में होटल, रेस्त्रां, क्लब, सिनेमा, मॉल्स फिलहाल बंद रहेंगे

  • ग्रामीण एरिया में सभी तरह की गतिविधियां होंगी, लेकिन धर्मस्थल, स्कूल, कोचिंग, होटल, रेस्टाेरेंट, बार, क्लब, स्विमिंग पूल, सिनेमा, ऑडिटोरियम, सार्वजनिक परिवहन, मॉल्स, जिम, खेल इवेंट, सभी सार्वजनिक सभा, कार्यक्रम नहीं होंगे।
  • रात नौ से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा। हालांिक इस दौरान अत्यावश्यक सेवा चालू रहेगी। 65 साल से अधिक उम्र वालों, अन्य गंभीर बीमारी वाले, गर्भवती व दस साल से कम उम्र के बच्चे घर में ही रहेंगे। केवल मेडिकल इमरजेंसी में निकलेंगे।
  • ग्रामीण पंचायत में सभी काम की मंजूरी रहेगी। साथ ही सांवेर, देपालपुर, हातोद, राऊ के एसडीएम स्थितियों के अनुसार फैसला ले सकेंगे।
  • महू एसडीएम जनप्रतिनिधियों से बात कर अलग से फैसला लेंगे, क्योंकि वहां संक्रमण फैला हुआ है।

29 गांवों में अब आधा नहीं पूरा शटर खोलें
तस्वीर नगरीय सीमा के गांव भौंरासला की। सोमवार से यहां दुकानें पूरी तरह खुल जाएंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तस्वीर नगरीय सीमा के गांव भौंरासला की। सोमवार से यहां दुकानें पूरी तरह खुल जाएंगी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dpZEgE

दो महीने का कोरोना संक्रमण : मौतों पर पाया काबू लेकिन पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ी

कोरोना संक्रमण को जिले में दो महीने हो गए। 1 अप्रैल को पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था जबकि अप्रैल व मई में कुल 155 मरीज संक्रमित मिले। दो महीनों के आंकड़ों को देखा जाए तो अप्रैल में 71 मरीज पॉजिटिव मिले थे जबकि मई में 84 मरीज संक्रमित निकले। इस लिहाज से कोरोना का संक्रमण शुरुआत की तेजी के बाद मई के आखिरी दो दिनों में भी नियंत्रण में नहीं रहा। मौतों पर जरूर काबू पाया। अप्रैल में 7 मरीजों को खोया जबकि मई में 4 को नहीं बचा पाए। हालांकि कई बुजुर्ग व बीमार पीड़ितों ने जान जरूर गवाई। जल्द कई राहतें मिलने की संभावनाएं हैं लेकिन आंकड़ों को देख ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जून व जुलाई में मरीजों की संख्या बढ़ने का अलर्ट जारी किया है।
सौमित्रनगर : मकान उद्द्याटन में शामिल लोगों के सैंपल भेजे
स्वास्थ्य विभाग की कांटेक्ट हिस्ट्री में यह बात सामने आई है कि दो दिन पहले पॉजिटिव आए सौमित्र नगर निवासी गल्ला व्यापारी का पिछले दिनों मकान का उद्घाटन हुआ था। उनके यहां हवन, पूजा के अलावा कुछ मेहमान भी शामिल हुए थे। 10 से ज्यादा लोगों के सैंपल लेकर भेजे गए।

सख्ती : शहर में विश्वसखा कॉलोनी व डायवर्शन रोड क्षेत्र में सीलिंग
शहर में शनिवार रात को तीन नए मरीज मिलने के बाद रविवार को विश्वसखा कॉलोनी, डायवर्शन रोड क्षेत्र में सीलिंग की गई। छोटी मोहन टॉकीज क्षेत्र का निवासी जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड का वार्डबॉय को भर्ती किया है। यह क्षेत्र पहले से ही कंटेनमेंट एरिया है। अभी तक जिले में कुल 20 कंटेनमेंट एरिया घोषित हैं। विश्वसखा कॉलाेनी की महिला इंदौर इलाज कराने, वार्डबॉय के आयसोलेशन वार्ड या जिला अस्पताल में किसी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने व हार्डवेयर व्यवसायी परिवार के मरीज के दुकान खोलने से किसी ग्राहक से संक्रमण फैला है।

समझिए... 2 माह की स्थिति

अप्रैल की स्थिति
पॉजिटिव 71
स्वस्थ 22
मौत 7
मई की स्थिति
पॉजिटिव 84
स्वस्थ 82
मौत 4

अप्रैल में इन तारीख में ज्यादा मिले मरीज
15 अप्रैल 14
22 अप्रैल 10
29 अप्रैल 09
मई में इन तारीख में ज्यादा मिले मरीज
11 मई 09
30 मई 15
31 मई 15

नोट - (हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक)

हेल्थ बुलेटिन : 119 लोगों की निगेटिव रिपोर्ट, 53 सैंपल भेजे
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रजनी डाबर ने रविवार जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया 24 घंटे में महेश्वर के 4 सहित कुल 5 मरीज स्वस्थ हुए। 24 घंटे में 15 नए मरीज भी मिले। जिले में कुल 155 कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 112 लोग स्वस्थ भी हो गए। 11 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। 25 मरीज स्थिर हैं। 119 लोगों की निगेटिव रिपोर्ट आई। जबकि 53 नए सैंपल भेजे गए। अब 228 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विश्वसखा कॉलोनी में बांस लगाकर सीलिंग की गई।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XinmFS

सरकार को गेहूं बेचने में छोटे किसान रहे आगे, 5.41 लाख छोटे किसानों ने बेचा गेहूं

समर्थन मूल्य पर प्रदेश में गेहूं की इस बार रिकॉर्ड खरीदी हुई है और रतलाम सहित पूरे प्रदेश में 1.20 करोड़ लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी हुई है। इस बार सरकार को गेहूं बेचने में सबसे आगे छोटे किसान रहे। प्रदेश के 5.41 लाख किसानों ने सरकार को अपना गेहूं बेचा है। यह पिछले साल से 34 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल 3.24 लाख छोटे किसानों ने ही गेहूं बेचा था।

लॉकडाउन के बीच गेहूं की खरीदी 15 अप्रैल से शुरू हुई थी। चार हजार से ज्यादा केंद्रों पर शुरू हुई खरीदी सवा महीने तक चली। गेहूं बेचने के लिए प्रदेश के 19.46 लाख किसानों ने पंजीयन कराया था। इसमें से 15.29 लाख किसानों ने केंद्रों पर पहुंच गेहूं बेचा है। गेहूं बेचने में छोटे किसानों का रुझान सबसे ज्यादा रहा। केंद्रों पर छोटे किसानों की भीड़ लगी रही। भीड़ के बावजूद छोटे किसान खरीदी केंद्रों के सामने डटे रहे और इन किसानों ने 28.38 लाख मीट्रिक टन गेहूं बेचा है। ऐसा पहली बार हुआ है जब इतनी तादाद में छोटे किसानों ने गेहूं बेचा है।

ऐसे आगे रहे छोटे किसान

  • प्रदेश के 19. 46 लाख किसानों ने समथर्न मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए पंजीयन कराया था।
  • 15.29 लाख किसानों ने गेहूं बेचा है।
  • 13.80 लाख लघु, मध्यम एवं सीमांत किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचा है। इसमें 5. 41 लाख छोटे किसान, 3.81 लाख लघु किसान, 4.68 लाख मध्यम किसान शामिल हैं।
  • वहीं 1.39 लाख बड़े किसानों ने गेहूं बेचा है। जिनमें 5 से 10 हेक्टेयर वाले 1.18 लाख किसान हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MdJon7

ज्वेलरी देखने से पहले कस्टमर ने पहने ग्लव्स वीडियो कॉल पर लॉक हुआ वेडिंग कलेक्शन

लॉकडाउन-4 में रियायत मिलने के बाद शहर में ज्वेलरी शोरूम ओपन हो गए हैं। 2 महीने बाद खुले शोरूम पर कस्टमर खरीदारी के लिए तो पहुंचे, लेकिन पूरे एहतिहात के साथ। शोरूम ने भी कस्टमर की एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की और ग्लव्स उपलब्ध कराए। कस्टमर्स के साथ हमारे रिपोर्टर भी साथ रहे.

सुविधा: वर्चुअल ट्रायल भी
ललितपुर कॉलोनी निवासी कामिनी सिंह परिवार के साथ दोपहर 1 बजे सुवर्णा ज्वेल्स शोरूम पहुंची। उन्होंने हमें बताया कि बहन की शादी 30 जून की है, जिसके लिए शॉपिंग करने आईं हैं। बहन भले ही शोरूम नहीं आई, ऐसे में कामिनी ने वीडियो कॉल किया और ज्वेलरी के अलग-अलग डिजाइन दिखाए। शोरूम की ओर से वर्चुअल ट्राइल की भी सुविधा दी गई। बहन ने घर से ही चूड़ी, हार सहित अन्य ज्वेलरी पसंद की। लॉकडाउन की वजह से शोरूम बंद थे इसलिए उनकी फैमिली को ज्वेलरी खरीदने के लिए दो महीने का इंतजार करना पड़ा।

सेफ्टी: कैशलेेस ट्रांजेक्शन
सराफा बाजार स्थित गहना शोरूम में दोपहर 2 बजे शास्त्री नगर निवासी प्रेमशिला पांडे पति एके पांडे के साथ पहुंची। उन्होंने हमें बताया कि मेरी नोजपिन लॉकडाउन के दौरान टूट गई थी। कई बार पति से कहा, लेकिन हर बार वह मना कर देते थे। लेकिन जब मार्केट खुलने की सूचना मिली तो वह घर से पूरी सेफ्टी के साथ यहां पहुंची। शोरूम पर उन्हें हैंड ग्लव्स दिए, ताकि मैं ज्वेलरी को टच कर सकूं। जब ज्वेलरी पसंद आ गई तो इसका पेमेंट भी पति ने ऑनलाइन किया। साथ ही बिल भी ऑनलाइन दिया।

एनिवर्सिरी के लिए ली ज्वेलरी
लक्ष्मीबाई कॉलोनी निवासी निजामी सायरा खान के साथ दोपहर 3 बजे शॉपिंग करने के लिए शोरूम पहुंची। निजामी ने बताया कि उनके घर में सिस्टर की वेडिंग एनिवर्सरी है, जिसके लिए उनके पास साड़ी ताे है, लेकिन गहने नहीं थे। ऐसे में वे बहुत चिंतित थी कि यदि शॉप नहीं खुली तो वे साड़ी के साथ क्या पहनेंगी। इसलिए उन्होंने अपने लिए गोल्ड की डिजाइनर ज्वेलरी खरीदी। ज्वेलरी हाथों से टच न हो, इसके लिए शोरूम पर उन्हें डिस्पोजेबल ग्लव्ज दिए गए।

ये देखने काे मिले बदलाव

  • थ्री सिटिंग वाले स्थानों पर बीच में नो सिटिंग का टैग लगाए गए हैं।
  • कस्टमर्स को सैनेटाईजेशन के बाद शोरूम में एंट्री दी गई।
  • ज्वेलरी पसंद करने वाले कस्टमर्स को शोरूम की ओर से हैंड ग्लव्ज दिए गए।

तब ज्वेलरी होती है 24 घंटे क्वॉरेंटाइन
कस्टमर्स को कोई ज्वेलरी पसंद आ जाती है और ट्राय करने के बाद उसे लेते नहीं हैं, तो ज्वेलरी को अल्ट्रा वॉयलेट (यूवी) रेज से सैनिटाइज किया जाता है। जो 24 घंटे बाद दोबारा डिस्प्ले होती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ckQ6SP

दिन के तापमान में लगातार तीसरे दिन दर्ज की गई गिरावट, पारा 40.6 डिग्री पर पहुंचा

पूरा मई बीत गया लेकिन, इस बार एक भी दिन लू नहीं चली। दिन के तापमान में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट रही। रविवार काे दिन का तापमान 40.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य रहा। 6 साल बाद ऐसा हुआ है, जब मई में लू नहीं चली। बीते 9 साल में यह तीसरा माैका है जब गर्मी सामान्य रही। इससे पहले 2012 और 2014 में भी मई महीने ने माेहलत बख्शी थी। इस बार अप्रैल से ही माैसम के तेवर नरम थे। मई का पहला पखवाड़ा भी सामान्य ही बीता। पहले पखवाड़े में मई में सबसे ज्यादा तापमान 9 मई काे 42.9 डिग्री दर्ज किया गया था।

नाै तपा से तीन दिन पहले 22 मई काे सीजन में पहली बार पारा 43 डिग्री पर पहुंचा था। एक दिन बाद 24 मई काे तापमान सीजन में पहली बार 44.1 डिग्री पर पहुंच सका। 25 मई से शुरू हुए नाैतपे के पहले दिन पारा 44.5 डिग्री पर पहुंचा, जाे सबसे ज्यादा रहा। इसके बाद माैसम के तेवर नरम पड़ने लगे।

2016... 46.70 तापमान का ऑल टाइम रिकॉर्ड
2012 से लेकर अब तक इन 9 सालों में 2016 में 20 मई काे दिन में पारा 46.7 डिग्री पर पहुंच गया था। भाेपाल में दिन का सबसे ज्यादा तापमान का यह ऑल टाइम रिकॉर्ड है। इसके दाे साल बाद 2018 में मई सबसे ज्यादा तपा था। छह दिन लगातार पारा 44 डिग्री पार रहा था और चार दिन लू चली थी।

- वरिष्ठ माैसम वैज्ञानिक एके शुक्ला के अनुसारअरब सागर से नमी आती रही, इसके कारण भी दिन ज्यादा नहीं तपे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MgqPyr

जनता के सवाल/ प्रशासन के जवाब: एक प्रश्न का जवाब देते हुए कलेक्टर तरुण पिथोड़े बोले- अभी क्लस्टर वाइज बाजार खोलने की व्यवस्था जारी रहेगी

एक जून से विभिन्न इलाकों में क्या खुलेगा और क्या नहीं, इसे लेकर पाठकों के सवालों पर कलेक्टर तरुण पिथाेड़े के जवाब...

क्या अब सुबह सैर पर जा सकेंगे?

अभी नहीं, थोड़ा इंतजार कीजिए।

चाय-नाश्ते की दुकानें 1 जून से खुलेंगी?
इस संबंध में निर्णय नहीं लिया गया है।


मैरिज गार्डन, हाेटल, धर्मशाला के अधिग्रहण खत्म हो गया है। क्या यहां बुकिंग हो सकेगी?
इस बारे में अलग से सूचना जारी होगी। अभी बुकिंग नहीं की जा सकती।

क्या हेयर सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा सेंटर्स का संचालन 1 जून से शुरू हाे जाएगा ?
नहीं। इस संबंध में जल्द गाइडलाइन जारी की जाएगी।

जिन बाजार काे क्लस्टर वाइज खाेलने की अनुमति दी गई थी, क्या वह व्यवस्था एक जून से खत्म हाे जाएगी ?
अभी वही व्यवस्था लागू रहेगी। आगे का फैसला राज्य शासन के स्तर पर गाइडलाइन जारी होने के बाद होगा।

रेड जाेन अथवा ग्रीन जाेन से भाेपाल अाए किसी भी व्यक्ति काे अब क्या 14 दिन क्वारेंटाइन रहना हाेगा ?
स्वास्थ विभाग की गाइडलाइन जारी होने के बाद निर्णय लिया जाएगा।

इलेक्ट्रिक रिपयरिंग काराेबारी क्या अपनी दुकानें खाेल सकेंगे ?
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खोल सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cmL1cK

71 दिन बाद आज खुलेगा स्टेशन, पहली ट्रेन रात 12.10 बजे जबलपुर-निजामुद्दीन आएगी, छह ट्रेनें 2 जून और सात ट्रेनें 3 जून काे आएंगी

71 दिन (22 मार्च की रात से बंद) बाद रेलवे स्टेशन आम यात्रियों के लिए सोमवार को खुलेगा। एक जून से रेलवे द्वारा 100 जोड़ी ट्रेनों को चलाया जा रहा है। इनमें से 14 जोड़ी ट्रेनों का अप एंड डाउन में स्टॉपेज ग्वालियर को दिया गया है। ग्वालियर स्टेशन में सोमवार की रात यानी 2 जून से ट्रेनों का आवागमन शुरू होगा। यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर एक से एंट्री मिलेगी। पूछताछ केंद्र वाले गेट से यात्री प्रवेश करेंगे जबकि जनरल टिकट बुकिंग कार्यालय वाले गेट से यात्री बाहर आएंगे। यात्रियों को ट्रेन शुरू होने के 90 मिनट पहुुंचना होगा। थर्मल स्क्रीनिंग होगी। सर्दी जुकाम और खांसी वाले मरीज ट्रेन में सफर नहीं कर पाएंगे। रेलवे अफसरों के मुताबिक 2 जून को स्टेशन पर नई दिल्ली से हैदराबाद व हैदराबाद से नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस, हबीबगंज से निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस, जबलपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस अप एंड डाउन और नांदेड़ से अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस आएगी।

ट्रेन मेंसफर करने वाले यात्रियोंको इन बातों का रखना होगा ध्यान

  • ट्रेन छूटने के समय से 90 मिनट पहले पहुंचना होगा।
  • आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य है।
  • यात्रियों को यात्रा के दौरान मास्क लगाकर रखना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
  • एसी मेंयात्रियोंको कंबल और चादर नहीं मिलेगा।
  • भीषण गर्मी के दौर मेंट्रेन मेंपेंट्रीकार की सुविधा नहीं होगी न पानी मिलेगा न खाने का सामान इसलिए खुद ही इंतजाम कर चलें।
  • स्टेशन में खान-पान की स्टॉल खुलेंगी लेकिन यहां केवल पैक्ड खाना और पानी की बोतल मिलेगी। ट्रेन के अंदर वेंडर सामान नहीं बेच पाएंगे।
  • रेलवे स्टेशन के वेटिंग हॉल मेंबैठने की परमिशन नहीं। प्लेटफार्म मेंकुर्सियोंमेंसोशल डिस्टेंसिंग के तहत रेड क्रॉस वाली कुर्सी मेंबैठने की मंजूरी नहीं। यानी जिस बेंच में चार यात्रियों के बैठने की सुविधा है उसमें केवल दो यात्री बैठेंगे।
  • प्लेटफार्म टिकट नहीं मिलेगा। प्लेटफार्म के अंदर केवल वही यात्री जा सकेंगे जिनके पास कंफर्म यात्रा का टिकट होगा। परिजनों को अंदर जाने की परमिशन नहीं मिलेगी।
  • स्टेशन में कुली की सुविधा नहीं मिलेगी। यात्री उतना सामान लेकर जाएं जितना वह सफर के दौरान उठा सकते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्लेटफार्म एक पर कुर्सियों पर लगाए गए निशान।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eCzZ4s

फफूँद लगा भोजन दिया तो आईआरसीटीसी ने ठेकेदार की सेवाओं पर लगाई रोक

मुंबई से पटना जा रही श्रमिक एक्सप्रेस के यात्रियों को मुख्य रेलवे स्टेशन पर फफूँद लगा भोजन वितरित करने वाले रेलवे के कैटरर मो. इब्राहिम एंड संस की श्रमिक ट्रेनों में दी जा रही सेवाओं पर रोक लगाने के आदेश आईआरसीटीसी ने शनिवार को जारी कर दिए हैं, साथ ही दूषित भोजन के वितरण को गंभीर मानते हुए जुर्माने की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आईआरसीटीसी के पीआरओ सिद्धार्थ सिंह ने बताया किदिल्ली तक दूषित भोजन की सप्लाई के मामले की गूंज पहुँचने के बाद आईआरसीटीसी ने पूरे घटनाक्रम की जाँच-पड़ताल कराने के बाद रेलवे फूड स्टॉल लाइसेंसी मेसर्स मो. इब्राहिम एंड संस की यह हरकतें सामने आईं कि ठेकेदार न केवल दूषित खाना यात्रियों को दे रहा था, बल्कि खाने के पैकेट का जो ठेका उसने लिया था उसमें भी वो गफलत कर रहा था। पैकेट में 5 थेपले , 2 केले और 1 केक उपलब्ध कराने की बजाय वो 1 थेपला ही पैकेट में रखकर यात्रियों को दे रहा था।
इस धोखाधड़ी के लिए आईआरसीटीसी ने ठेकेदार पर जुर्माना लगाने को कहा है। आईआरसीटीसी के आदेश आने के बाद वाणिज्य विभाग ने भी ठेकेदार को नाेटिस जारी कर श्रमिक ट्रेनों में भोजन वितरण पर रोक लगा दी है। जिसके बाद अब जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि29 मई को मुंबई-पटना श्रमिक एक्सप्रेस के यात्रियों ने उस समय स्टेशन पर हंगामा मचा दिया था, जब उन्हें खाने के लिए फफूँद लगे पराठे और थेपला दिया गया। भोजन इतना पुराना और बदबूदार था कि यात्रियों को उल्टी होने लगी। यात्रियों के हंगामे के बाद स्टेशन कमर्शियल मैनेजर ने मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक नील कमल को बुलवाकर भोजन का सैम्पल लेने को कहा था, लेकिन उसने ठेकेदार की काली करतूतों पर पर्दा डालने के लिए दूषित भोजन की बजाय भोजन के अच्छे पैकेट से सैम्पल लिए थे, जिसे लेकर जीआरपी थाना प्रभारी मनजीत सिंह के साथ मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक की नोक-झोंक भी हो गई थी। मामले की जानकारी मिलने पर वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने फफूँद लगा सारा खाना नष्ट करवा दिया था और ठेकेदार को फटकार लगाई थी।
एनएसयूआई ने जाँच की माँग कर ज्ञापन सौंपावहीं एनएसयूआई के प्रदेश सचिव राहुल रजक ने श्रमिकों को दूषित भोजन दिए जाने पर विरोध जताते हुए डीआरएम को ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर कार्रवाई की माँग की।
हम रोज ताजा खाना बनवा कर श्रमिक ट्रेनों में वितरित करते हैं, कल स्टाफ में किसी ने गलती से पुराना, बचे स्टॉक का पैकेट रख दिया होगा, जिसकी वजह से ऐसा हो गया।
- मो. वसीम, संचालक
मेसर्स मो. इब्राहिम एंड संस



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IRCTC bans contractor's services when food was molded


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Aqiw0e

ऑड-ईवन में उलझे दुकानदार, समझाइश देने पहुँचे अधिकारी

चौथे चरण का लॉकडाउन आज खत्म हो जायेगा और रविवार को बाजार और दुकानें भी बंद रहेंगी। पिछले दो दिनों से ऑड-ईवन फाॅर्मूले पर दुकानों को खोला जाना था लेकिन दुकानदारों को यह सिस्टम समझ में ही नहीं आ रहा है या फिर वे जान बूझकर दुकानें खोल रहे हैं। जो दुकानें शुक्रवार को खुली थीं उन्हें शनिवार को बंद रखा जाना था लेकिन बाजारों में लाइन से दुकानें खुली थीं। बड़ा फुहारा, गंजीपुरा, अंधेरदेव, सदर, गढ़ा सहित शहर के कई क्षेत्रों में दुकानें नियमों को तोड़कर खोली गईं थीं

जिसके बाद अधिकारियों की टीम पहुँची और समझाइश दी। कुछ जगह तो चालानी कार्रवाई भी की गई। डिप्टी कलेक्टर प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि सराफा और आसपास के क्षेत्रों में पहुँचे और दुकानदारों से कहा कि वे नियम से ही दुकानें खोलें नहीं तो सोमवार से उन पर कार्रवाई की जायेगी। आज रविवार को अब दुकानें और बाजार ग्रीन जोन एरिया में भी बंद रखा जाना है अगर किसी दुकानदार ने दुकान खोली तो चालानी कार्रवाई होगी। 1 जून से नये सिरे से गाइडलाइन तय होगी और कुछ रियायतें बढ़ेंगी लेकिन कंटेनमेंट एरिया में कोई भी छूट अभी नहीं मिलेगी।

आधी शटर खोलकर बैठे रहे
दुकानदारों ने बेझिझक दुकानें खोलीं जिन्होंने एक दिन पहले अपना व्यापार किया था। कुछ दुकानदारों ने आधी शटर खोलकर ही व्यापार चालू रखा। वहीं कुछ दुकानदार ऐसे भी रहे जिनकी दुकानों में दो शटर लगी हैं तो एक शटर बंद रखी जिससे ऐसा लगे कि एक दुकान छोड़कर ही दुकान खुली है। सोमवार से अब पाँचवे चरण का लॉकडाउन शुरू होगा लेकिन इसमें रियायतें और बढ़ेंगी इसलिए दुकानदार कोरोना वायरस को देखते हुए और जिले में फैल रहे संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ही काम करें और सावधानी बरतें इसी में सभी का फायदा है।

आलूबंडा-समोसे बिक रहे
होटल, रेस्टाॅरेंट में अभी खोलने और खानपान की सामग्री जैसे समोसा, आलूबंडा बेचने पर पाबंदी लगी है। इसके बाद भी कोतवाली और अंधेरदेव क्षेत्र में दुकानें खुली रहीं और लोग समोसे भी खा रहे थे। जबकि खानपान की सामग्री में पूरी सावधानी बरतने के आदेश दिये गये हैं इसके बाद भी लोग समझने तैयार नहीं हैं।

पड़ाव सब्जी मंडी कल से खुलेगी
शहर में अब सभी तरह की दुकानें खुल रही हैं तो सब्जी मंडी को आखिर क्यों बंद रखा गया है। पड़ाव सब्जी मंडी के व्यापारियों ने शनिवार को यह बात अधिकारियों से कही। सब्जी दुकानों को खोलने को लेकर पड़ाव में बहुत देर तक हंगामा भी मचा रहा। हालाँकि बाद में यह तय हुआ कि 1 जून से सब्जी मंडी को खोल दिया जायेगा। इस दौरान अधारताल एसडीएम ऋषभ जैन भी पहुँच गये, उन्होंने सब्जी व्यापारियों से कहा कि नियमों का पालन किया जाये तो प्रशासन को कोई परेशानी नहीं है। व्यापारी खुद ही यह तय कर लें कि कौन सी दुकान किस दिन खोलनी है। नियम के अनुसार एक दुकान छोड़कर एक दुकान खोली जानी है यह फैसला उनके ऊपर छोड़ा है उसके बाद यहाँ व्यापार किया जा सकता है।

राज्य की गाइडलाइन के अनुसार लेंगे निर्णय
प्रदेश सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी करने के बाद ही जबलपुर की गाइडलाइन के लिये निर्णय लिया जायेगा। वैसे भी शहर धीरे-धीरे खुल रहा है। आगे भी और रियायतें दी जायेंगी। लोगों और व्यापारियों के लिये जो नियम तय किये गये हैं उनका पालन करना होगा नहीं तो जुर्माना की कार्यवाही की जा रही है।
भरत यादव, कलेक्टर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shopkeepers involved in aud-even, officers arrived to explain


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AkS1JM

धधक रहे ईंट-भट्‌ठे, प्रदूषण में सांस लेना भी मुश्किल

ईट भट्‌ठों से निकलने वाला धुआं नगर के वाशिंदों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। हालत यह है कि नगरीय सीमा के अंदर ही एक सैकड़ा से अधिक ईंट भट्‌ठे लगाए गए हैं। इनसे निकलने वाला धुआं लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार बेपरवाही की चादर ओढ़कर खामेाश हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि भीषण गर्मी के दौरान सुलग रहे ईंट भट्‌ठोंं से तपन और बढ़ गई है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वहीं लगातार धुआं उत्सर्जन से लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नगरीय सीमा में आबादी क्षेत्र के बीच करीब सौ से अधिक ईंट भट्‌ठे लगाए गए हैं। लगातार इन भट्‌ठों से निकलने वाले धुआं और तपन से स्थानी रहवासी परेशान हैं। इस संबंध में लोग कई बार शिकायत भी कर चुके हैं, इसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिम्मेदार केवल जांच करने का अश्वासन देकर पल्ला झाड़ रहे हैं। आबादी वाले क्षेत्रों में सुलग रहे ईंट भट्‌ठे कई सवाल खड़े कर रहे हैं।
सरकारी जमीन पर भट्‌ठे
स्थानीय लोगों ने बताया कि अधिकांश ईंट भट्‌ठे सरकारी जमीन पर लगाए गए हैं। इसके बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। स्थानीय निवासी दिनेश सोनी, विपिन झारिया का कहना है कि भट्‌ठों से निकलने वाले धुएं के कारण बुजुर्ग और बच्चों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। इसकी शिकायत नगर परिषद और तहसीलदार से भी की गई है।
इनका कहना है
नगरीय सीमा में लगे 35 ईंट भट्‌ठो संचालकों को नोटिस जारी किया गया है, शीघ्र ही उन पर कार्रवाई की जाएगी।
जेपी सेन, नगर पालिका सीएमओ



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Brick kilns are burning, it is difficult to breathe in pollution


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TTWhHf

खेत में ही खराब हो गई खरबूज की फसल

देश व्यापी घोषित लॉक डाउन के कारण किसानों को तगड़ा नुकसान हुआ है। ग्रीष्मकालीन फलों और सब्जी की खेती करने वाले किसानों की कमर टूट गई है। आधी से अधिक फसल खेतों में ही खराब हो गई है। गौरतबल है कि पाटन क्षेत्र में खरबूत, तरबूज, ककड़ी की फसल बड़े रकबे में किसान बोते हैं। इस बार भी किसानों ने खेतों में ये फसलें बाई थीं। लेकिन अचानक से घोषित हुए लॉक डाउन के कारण किसान फसल तुड़वा नहीं पाए।
किसान रामखिलावन ने बताया कि पाटन में एक पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया था। जिसके कारण सभी गतिविधियां बंद हो गईं। इस दौरान किसान अपनी खरबूज और तरबूज की फसल नहीं तुड़वा पाए। इससे खेतों में ही फसल खराब हो गई। अब रियायत मिलने के बाद किसान अपनी फसल तुड़वा रहे हैं। एक साथ तुड़वाई के कारण तरबूज के दाम बाजार में घट गए हैं। इससे भी किसानों को काफी नुकसान हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Melon crop spoiled in the field itself


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3duD5Hu

बरगी क्षेत्र में मिले 4 पॉजिटिव, मचा हड़कंप

बरगी क्षेत्र में चार नए मरीज मिलने से हड़कंप की स्थिति रही। इनमें से एक मरीज के घूमने की सूचना मिलने के बाद बरगी के वार्ड नंबर 7 को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर सील कर दिया गया है। वहीं दो अन्य मरीज संस्थागत क्वारंटीन थे व एक मरीज होम क्वरंटीन था। पॉजिटिव मरीज के घूमने की सूचना के बाद से ही बरगी में हड़कंप की स्थिति है। अब स्वास्थ्य विभाग मरीज के संपर्क में आए लोगों को तलाशने में जुट गया है।
पूना से आए युवक निकले पॉजिटिव
बीएमओ डॉ राजेश राज ने बताया कि ग्राम पंचातय ढोड़ा के दो युवक कुछ दिनों पहले पूना से आए थे। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों को ही कोही ग्राम पंचायत भवन में क्वारंटीन किया गया था। इसके अलावा भोपाल से आए 4 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया था, इनमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं चौथा व्यक्ति बरगी रेलवे स्टेशन रोड में रहता है, वह अपने पर्सनल वाहन से भिलाई से 27 मार्च आया था। सभी चारों मरीजों को इलाज के लिए सुखसागर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
संक्रमित के घूमने की मिली सूचना के बाद मचा हड़कंप
भिलाई से आए मरीज के बारे में प्रशासन को सूचना मिली है कि होम क्वारंटीन किए जाने के बाद भी वह घूम रहा था। आवाजाही की खबर मिलने के बाद प्रशासन ने उसके निवास के आसपास के क्षेत्र को कंटनेमेंट क्षेत्र घोषित कर सील कर दिया है। वहीं लोग भी इससे भय में हैं।

संस्थागत क्वारंटीन होंगे सभी
प्रशासन ने बाहर से आने वाले श्रमिकों के लिए व्यवस्था की है। सभी को संस्थागत क्वारंटीन किया जाएगा। किसी भी व्यक्ति को होम क्वारंटीन नहीं किया जाएगा। दरअसल अभी तक यह शिकायतें सामने आई हैं कि होम क्वारंटीन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते एहतियात के तौर पर सभी को संस्थागत क्वारंटीन करने का निर्णय लिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4 positives found in Bargi area, stir


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BigPTe