प्रशासन ने 1 जून से अनलॉक 1.0 के तहत रविवार रात को आदेश जारी किए। इसमें शहर को तीन जोन में बांटकर राहत दी गई है। जोन वन में मध्य क्षेत्र है। इसे छोड़कर सिटी एरिया व आउटर एरिया में सभी दुकानें, दफ्तर खोलने की मंजूरी जारी कर दी है।
सुबह 8 से शाम 5 बजे तक यह राहत मिलेगी
ग्रॉसरी, सांची पॉइंट, दूध डेयरी, फल-सब्जी (ठेले वाले, दुकान नहीं), बेकरी, छोटे सुपर मार्केट (कन्वीनियंस स्टोर्स), नमकीन-मिठाई (केवल होम डिलीवरी), पोल्ट्री शॉप (होम डिलीवरी), स्टेशनरी (डिलीवरी), इलेक्ट्रिकल्स आइटम, मोबाइल फोन, पंखे-कूलर-एसी आदि, पेट्रोल पंप, कूरियर सेवा, रिपेयरिंग शॉप्स, गैराज, आटा चक्की, लांड्री, टेलीकॉम सर्विस, कियोस्क आदि सेवाएं शुरू होंगी।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक यह राहत मिलेगी
गारमेंट, होजियरी, टेलरिंग, प्लास्टिक सामग्री दुकान, स्कूल व ट्रेवलर्स बैग्स दुकान, बर्तन, क्रॉकरी, होम एप्लायंस, कम्प्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, हार्डवेयर, मोटर्स, लुब्रिकेंट, ऑटो पार्ट्स, ऑटो शोरूम, साइिकल, फोटोकॉपी, ट्रेवल एजेंसी से जुड़ी सेवा सुबह 10 से 4 तक ही रहेगी।
सुबह 11 से शाम 4 बजे तक यह राहत, सभी तरह के औद्योगिक संस्थान खुल सकेंगे
सभी औद्योगिक संस्थान, सीए, सीएस के दफ्तर 50 फीसदी स्टाफ के साथ, कर सलाहकार के दफ्तर 50 फीसदी स्टाफ, आईटी, सॉफ्टवेयर कंपनी, बीपीओ, डेटा एंट्री संबंधी कार्यालय 50 फीसदी के साथ, एटीएम का उपयोग सुबह 11 से शाम 4 बजे तक कर सकेंगे। सभी बैंक, बीमा कंपनी, बीमा एजंेट दफ्तर व घर पहुंच सेवा, सहकारी संस्था, कियोस्क, पोस्ट ऑफिस। इस जोन के सभी बैंक अपने खाताधारकों को डील करेंगे। सभी वेयर हाउस, गोदाम, टेलीकॉम मेंटेनेंस वाले, सभी निर्माण काम जो अधूरे हैं, नए काम नहीं होंगे। सभी शासकीय व निजी शैक्षणिक संस्थान 33 फीसदी स्टाफ के साथ कार्यालय उपयोग के िलए, सिक्यूरिटी सर्विस, हाउसकीपिंग सर्विस भी चालू रहेगी। रहवासियों को इस दौरान सुबह 8 बजे तक मार्निंग वॉक, योगा की छूट रहेगी। खेल गतिविधि भी लेकिन केवल खिलाड़ी व प्रशिक्षक ही रहेंगे।
ग्रामीण एरिया में होटल, रेस्त्रां, क्लब, सिनेमा, मॉल्स फिलहाल बंद रहेंगे
- ग्रामीण एरिया में सभी तरह की गतिविधियां होंगी, लेकिन धर्मस्थल, स्कूल, कोचिंग, होटल, रेस्टाेरेंट, बार, क्लब, स्विमिंग पूल, सिनेमा, ऑडिटोरियम, सार्वजनिक परिवहन, मॉल्स, जिम, खेल इवेंट, सभी सार्वजनिक सभा, कार्यक्रम नहीं होंगे।
- रात नौ से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा। हालांिक इस दौरान अत्यावश्यक सेवा चालू रहेगी। 65 साल से अधिक उम्र वालों, अन्य गंभीर बीमारी वाले, गर्भवती व दस साल से कम उम्र के बच्चे घर में ही रहेंगे। केवल मेडिकल इमरजेंसी में निकलेंगे।
- ग्रामीण पंचायत में सभी काम की मंजूरी रहेगी। साथ ही सांवेर, देपालपुर, हातोद, राऊ के एसडीएम स्थितियों के अनुसार फैसला ले सकेंगे।
- महू एसडीएम जनप्रतिनिधियों से बात कर अलग से फैसला लेंगे, क्योंकि वहां संक्रमण फैला हुआ है।
29 गांवों में अब आधा नहीं पूरा शटर खोलें
तस्वीर नगरीय सीमा के गांव भौंरासला की। सोमवार से यहां दुकानें पूरी तरह खुल जाएंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dpZEgE