अब तेज बारिश की उम्मीद नहीं, 10 सितंबर तक साफ रहेगा मौसम

सिर्फ 24 घंटे तेज बारिश के बाद हमारे जिले में सिस्टम कमजोर हो गया। सोमवार को कभी तेज धूप तो कभी बादल की स्थिति बनी रही। इधर, मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अब तेज बारिश के आसार भी नहीं हैं। मौसम वैज्ञानिक डीपी दुबे ने बताया मौजूदा सिस्टम मजबूत होने से अच्छी बारिश हुई है। हालांकि, अब...

31 दिन में मिले 555 सितंबर में कम बारिश हुई तो राहत मिलेगी

अगस्त के आखिरी दिन भी कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला नहीं थमा। कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 955 पर पहुंच गया। सिर्फ 31 दिन में 555 नए मामले सामने आ गए। संक्रमण की यह रफ्तार चौंकाने वाली है... इससे सबक लेना होगा। आज सितंबर का पहला दिन है... इस महीने मौसम तो आपका साथ दे देगा लेकिन, सावधानी...

कोरोना संक्रमण के बीच आखिरी दिन फसल बीमा कराने के लिए लगी किसानों की कतार, बैंक प्रबंधन-सोशल डिस्टेंसिंग नहीं करवा सका

मित्र निवास रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य ब्रांच के बाहर कतार में लगे यह किसान फसल बीमा कराने के लिए आए हैं। दरअसल सोमवार को फसल बीमा कराने की आखिरी तारीख थी। ऐसे में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, सोसायटी और राष्ट्रीयकृत बैंकों में बीमा कराने के लिए किसानों की भीड़ लगी रही।...

तवा जलाशय लबालब हुआ, इस बार गेहूं और मूंग काे आसानी से मिलेगा पानी

जिले के सबसे बड़े तवा बांध में पर्याप्त पानी जमा हो गया है। इस सीजन में दो बार गेट भी खुल चुके हैं। बांध में पानी इतना हाे चुका है कि गेहूं, चना और फसल काे पानी हर साल की तरह दिया जाएगा। वहीं मूंग की फसल काे भी जल उपयाेगिता समिति की बैठक में तय रकबा के अनुसार सिंचाई के लिए पानी...

वार्ड 33 के जलमग्न घराें से उतरा पानी, लाेगाें ने घराें और सड़काें की सफाई की

शहर में साेमवार काे आदमगढ़, संजय नगर, ग्वालटोली ,भीलपुरा में बाढ़ का पानी उतरने के बाद लाेगाें ने अपने घराें की सफाई की। लाेगाें के घराें में रखा अनाज, कपड़े, इलेक्ट्रानिक सामान फ्रिज, टीवी, कूलर खराब हाे गए। ग्वालटोली स्थित वार्ड नंबर 33 के सभी घर बाढ़ के कारण जलमग्न हाे गए थे। यहां...

फेसबुक पर फोटो अपलोड करने पर होता था विवाद इसलिए जला दिया

चरित्र शंका को लेकर पत्नी पर केरोसिन डालकर जलाने वाले आरोपी को वसीम शाह निवासी खानशाहवली कॉलोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया। आरोपी को पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड पर लिया है। वहीं जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही मुस्कान शाह...

प्रमाण पत्र के लिए परेशान हुए किसान, पावती, आधार कार्ड की फोटो कॉपी और बैंक पासबुक लाए तभी हो पाया फसल बीमा

पीला मोजेक सहित अन्य कारणों से प्रभावित हुई फसलों का बीमा कराने के लिए सहकारी समितियों, को-ऑपरेटिव बैंक की शाखाओं व राष्ट्रीयकृत बैंकों में किसानों की भीड़ रही। देर रात तक अधिकारी-कर्मचारी दस्तावेज लेकर बीमा राशि जमा करते रहे। जिनके पास दस्तावेज थे उनका बीमा तो आसानी से हो गया, लेकिन...

कोरोना पॉजिटिव की इंदौर में इलाज के दौरान मौत, जिले में अब तक 22 मरीजों ने तोड़ा दम

कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए 26 अगस्त से इंदौर के अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 22 पर पहुंच गई। अगस्त के 30 दिन में यह तीसरी मौत है। जिसमें से दो मरीजों का इलाज के दौरान इंदौर में निधन हुआ। जानकारी के मुताबिक घंटाघर निवासी...

बीयू के कॉलेजों का परीक्षा टाइम टेबल जारी

फाइनल ईयर की परीक्षा के प्रश्नपत्र 10 सितंबर काे सुबह 8 बजे बीयू की वेबसाइट पर अपलाेड हाे जाएंगे। 5 दिन में प्रश्नपत्र हल करके कलेक्शन सेंटर पर 16 सितंबर तक जमा करना हाेगा। बीयू ने यूजी स्नातक फाइनल ईयर, छठवें सेमेस्टर और पीजी स्नातकाेत्तर चाैथे सेमेस्टर की ओपन बुक पद्धति से हाेने...

खूब बरसा भादौ, इस बार नहीं सूखेंगे ट्यूबवेल

सावन सूखा बीतने के बाद भादौ में लगातार तीन सप्ताह तक तेज व रिमझिम से जिले की औसत बारिश का कोटा 814 मिमी यानी 32 इंच पूरा हो चुका है। कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक जमीन की प्यास बुझ चुकी है। इससे फसलों को फायदा होगा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बन रहे हैं।...

लापता निगमकर्मी को टिठिया नदी में ड्रोन और बोट से ढूंढा, नहीं मिला

19 दिन से लापता निगम के सफाईकर्मी भरत बोयत निवासी संत रैदास वार्ड को कोतवाली पुलिस, होमगार्ड के गोताखोरों ने ड्रोन कैमरा व बोट के माध्यम से नदी में ढूंढा। सोमवार सुबह कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई को सूचना मिली थी कि नदी में दो जगहों पर बोरी पड़ी है, जिसमें से बदबू आ रही है। जानकारी मिलते...

एप में तकनीकी समस्या और शिक्षकों की कमी के कारण सरकारी स्कूलों में अभी नहीं होगी ऑनलाइन पढ़ाई ‌व टेस्ट

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 1 सितंबर से प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई और टेस्ट शुरू कराए जाने थे, लेकिन एप में तकनीकी समस्या व शिक्षकों की कमी के चलते फिलहाल इसे टाल दिया गया है।दैनिक भास्कर ने 28 अगस्त के अंक में शिक्षकों की कमी के मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया...

इंदौर से बोरगांव तक के लिए 3000 करोड़ और बोरगांव से अकोला तक फोरलेन बनाने पर खर्च होंगे 3800 करोड़, लेकिन अभी तो गड्‌ढे भरो

इंदाैर-इच्छापुर हाईवे पर भादाै की बारिश और भारी वाहनाें की लगातार आवाजाही भारी पड़ गई। इसके चलते सड़क पर जगह-जगह सैकड़ाें गड्ढे हाे गए हैं। कुछ जगह ताे सड़क की हालत इतनी खराब है कि वाहनाें के आधे पहिए समा जाए। इस दाैरान ट्रक पलटने की घटनाएं भी हाे रही हैं। हालांकि इंदौर से बोरगांव...

महात्मा गांधी के प्रजातंत्र और बाबा साहेब के संविधान पर संकट का दौर

मारे देश का संविधान बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के नेतृत्व में संविधान सभा ने बनाया था। उनका विश्वास था कि इस संविधान से एक आदर्श राष्ट्र का निर्माण होगा और भारत की राजनीति ‘सिद्धांत की राजनीति’ होगी, ‘नैतिकता की राजनीति’ होगी तथा उसमें स्वच्छता बरकरार रहेगी। यही विचार कर संविधान...

प्रदेश के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हाल जानने नाव से पहुंचे मुख्यमंत्री, बोले - सरकार का खजाना खाली है, पर सभी की मदद करूंगा

दिल्ली का दाैरा रद्द कर सीएम शिवराज सिंह चाैहान साेमवार काे हाेशंगाबाद जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्राें में पीड़िताें से मिलने और हाल जानने के लिए पहुंचे। हाेशंगाबाद में भाेपाल तिराहा पर सभा में सीएम ने कहा कि मैं अपनाें से मिलने उनके पास आया हूं। मुझे दिल्ली जाना था, लेकिन मैंने...

2014 में दीक्षांत समारोह में आए थे प्रणब मुखर्जी डीएवीवी को टॉप 200 में आने का दिया था टास्क

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जून 2014 में देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने कई छात्रों को डिग्री प्रदान की थी। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से उनकी कई मुद्दों को लेकर लंबी चर्चा भी हुई थी। यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में हुए समारोह...

मकान की छत व दीवार गिरी

ग्राम थुआ में लगातार बारिश से एक ग्रामीण का मकान ढह गया। हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन परिवार की गृहस्थी का सारा सामान खराब हो गया। कृषक दीपक चंपालाल लौवंशी का मकान गांव के मध्य बना हुआ है पिछले 2 दिन से लगातार बारिश से कच्चा मकान की छत और दीवार गिर गई। गांव के प्रमुख...

प्रॉपर्टी सेक्टर की सर्वोच्च काउंसिल नरेडको का मप्र चैप्टर गठित, विवेक दम्मानी बने प्रेसिडेंट

नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नरेडको) की मप्र इकाई का गठन होने से प्रदेश के हाउसिंग एवं प्रॉपर्टी सेक्टर में उत्साह देखा जा रहा है। यह काउंसिल आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के संरक्षण में कार्यरत अर्धशासकीय स्वायत्त संस्था है। इसके पेट्रन (संरक्षक) आवास मंत्रालय के केंद्रीय...

ग्रामीणों ने की सड़क मार्ग के निराकरण की मांग

ग्राम बोधी पंचवटी से आए ग्रामीणों ने सोमवार को एसडीएम वंदना जाट काे ज्ञापन सौंपकर गांव के बंद रास्ते का शीघ्र निराकरण किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा कि गांव के रास्ते के निराकरण के लिए बोधी पंचवटी के ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार के समक्ष धारा 131 के तहत प्रकरण दायर किया गया...

कोरोना खत्म करो और अगले बरस जल्दी आना प्रार्थना के साथ भक्त आज देंगे श्रीजी को विदाई

दस दिवसीय गणेशोत्सव का मंगलवार को अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ समापन होगा। अधिकांश लोग घरों में ही गणपति बप्पा से अगले बरस तू जल्दी आ...और कोरोना महामारी के खात्मे की प्रार्थना के साथ विदाई देंगे। श्रद्धालुओं ने सोमवार को भी गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया।...

अवैध शराब विक्रय को लेकर किसान कांग्रेस ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

किसान कांग्रेस ने गांवाें में बिक रही अवैध शराब को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक के नाम शिवपुर थाने में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि तहसील शिवपुर के अंतर्गत आने वाले गांव रीछी, अर्चनागांव, लुजगांव, उमरिया, भैंसादेह कजली, डिमावर, बाबरी, कोठरा, पगढाल आदि गांवों में...

कार की टक्कर से मां-बेटे की मौत के बाद नवविवाहिता ने भी तोड़ा दम

सुपर कॉरिडोर पर रविवार दोपहर हुए सड़क हादसे में सोमवार को तीसरी मौत हो गई। 36 वर्षीय नवविवाहिता दुर्गा ने भी दम तोड़ दिया। उसके पति अशोक गहलोत की हालत गंभीर बनी हुई है। इससे पहले नौ साल के बच्चे राज और उसकी मां अन्नपूर्णा की मौत हो चुकी। परिजन ने बताया कि दोपहर को मां-बेटे का पोस्ट...

फसल बीमा के लिए किसानों की बैंकों में रही भीड़, कई किसान छूटे

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की सोमवार को अंतिम तारीख थी, जिसके कारण तहसील कार्यालय में किसानों की भारी भीड़ रही। वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एचएस सराठे ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत सभी किसानों को आवेदन करना था। अंतिम तारीख होने के कारण किसानों की भारी भीड़...

ओपन बुक एग्जाम के लिए जारी होगा प्रश्न-पत्र का प्रारूप

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जल्द ही ओपन बुक एग्जाम के लिए फ्रंट पेज और प्रश्न-पत्र का प्रारूप जारी करेगा, ताकि छात्र परीक्षा के पहले यह समझ सके कि प्रश्न-पत्र किस प्रारूप में आएगा, इसके साथ ही उत्तर-पुस्तिका के ऊपर लगाने वाला फ्रंट पेज कैसा होगा। यह कवायद परीक्षा के पूर्व की तैयारियों...

9वीं से 12वीं तक के छात्र 21 सितंबर से शिक्षकों से परामर्श करने जा सकेंगे स्कूल

केन्द्र सरकार द्वारा अनलॉक-4 की गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों और कॉलेजों को 30 सितंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है, लेकिन 9वीं से 12वीं तक के छात्र 21 सितंबर से शिक्षकों से परामर्श करने स्कूल जा सकेंगे। परामर्श के दौरान छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। वहीं दूसरी...

ट्रेन से टकराकर युवक की मौत; युवक के नदी में बहने की खबर से सनसनी

पनागर थाना क्षेत्र में देवरी स्टेशन के पास सुबह साढ़े 10 बजे के करीब अप ट्रेन से टकराकर एक युवक की मौत हो गयी। सूत्रों के अनुसार रेलवे स्टेशन देवरी से चंद्रकला हांडे ने थाने में सूचना देकर बताया कि वह ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत है। ड्यूटी के दौरान भरदा फाटक से करीब 50 मीटर देवरी...

पति को तलाशते हुए मुंबई से आई महिला; महिला थाने में हंगामे के बाद सशर्त पति के साथ रहने को हुई राजी

मुंबई से अपनी तीन साल की बेटी को लेकर महिला थाने पहुँची महिला ने अपने पति पर शहर में होने व प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की माँग की। महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने उससे पूछताछ की और मदन महल क्षेत्र में रहने वाले उसके पति को तलाश कर थाने बुलवाया। थाने में...

रेल एडीजी ने किया जीआरपी थाने का निरीक्षण; ट्रेनों में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाएँ

नों में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाना होगा, इसके लिए प्रभावी रणनीति तैयार करने की जरूरत है। यह बात रेल एडीजी अरविंद कुमार ने रविवार को रेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित बैठक में कही। वे सुबह जबलपुर पहुँचे और उसके बाद जीआरपी के अधिकारियों और स्टाफ की बैठक ली। जिसमें एसआरपी...

व्यापारी से पैसों की माँग कर गोली मारने की धमकी

पनागर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक सराफा व्यापारी से पैसो की माँग करते हुए गोली मारने की धमकी दी जाने की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार थाने पहुँचे व्यापारी रिषी सराफ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पनागर में ज्वैलर्स की दुकान है। बीती रात एक व्यक्ति ने मोबाइल...

श्री गणेश प्रतिमाओं का घरों में आज होगा विसर्जन, मूल स्वरूप में समाहित करने के लिए किया जाता है जलार्पण

गणेश चतुर्थी के दस दिन बाद यानी अनंत चतुर्दशी पर श्री गणेश मूर्ति का विसर्जन किया जाता है। इस बार अनंत चौदस 31 अगस्त को है। हालाँकि पंचांग भेद के कारण कुछ जगहों पर यह 1 सितंबर को मनाया जाएगा। इसके अलावा श्रद्धा के अनुसार लोग 4, 5, 7, 10 या 11वें दिन गणेश विसर्जन करते हैं। पं. रोहित...

अंभोरा नदी की पुलिया पर मंडराने लगा खतरा, लगातार पानी बहने से हो गए गड्‌ढे, धंस रही मिट्‌टी

नगर से आठनेर मार्ग पर मासोद के पास अंभोरा नदी की पुलिया पर खतरा मंडराने लगा है। तेज बारिश के चलते नदी में बाढ़ आने से अंभोरा नदी की पुलिया के ऊपर से 29 घंटे तक लगातार पानी बहता रहा। पानी के तेज बहाव से पुलिया के ऊपर लगे पत्थर बहने से गड्‌ढे हो गए। पुलिया के दोनों ओर की मिट्‌टी भी...

4 साल में दूसरी बार अगस्त में ज्यादा बारिश, ग्रामीण इलाकों के रास्ते बंद, अब 2 दिसंबर के बाद फिर बारिश के अासार

इस साल अगस्त माह में 14.9 इंच बारिश हुई है। बीते 12 साल में यह पांचवां मौका है जब अगस्त माह में अच्छी बारिश हुई है। हालांकि इस दौरान सात साल ऐसे रहे हैं जब इससे भी कम बारिश हुई है। इन सालों में औसत बारिश का कोटा पूरा नहीं हुआ है। मौसम विशेषज्ञ बताते हैं कि अभी सिस्टम कमजाेर हो गया...