अब तेज बारिश की उम्मीद नहीं, 10 सितंबर तक साफ रहेगा मौसम

सिर्फ 24 घंटे तेज बारिश के बाद हमारे जिले में सिस्टम कमजोर हो गया। सोमवार को कभी तेज धूप तो कभी बादल की स्थिति बनी रही। इधर, मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अब तेज बारिश के आसार भी नहीं हैं।
मौसम वैज्ञानिक डीपी दुबे ने बताया मौजूदा सिस्टम मजबूत होने से अच्छी बारिश हुई है। हालांकि, अब यह सिस्टम कमजोर होकर राजस्थान में पाकिस्तान बार्डर की तरफ चला गया है। इससे तेज बारिश के आसार नहीं हैं। हालांकि, दक्षिणी हवा है, इसकी नमी के कारण बारिश हो सकती है। आगामी दिनों में मजबूत सिस्टम भी नहीं बन रहा है, ऐसे में अब मौसम साफ ही रहेगा। ऐसा 10 सितंबर तक रहने के आसार हैं। इसके बाद मानसून कमजोर हो जाता है। बहुत तेज बारिश की उम्मीद कम है।

अब तक जिले में करीब 35 इंच बारिश
जिले में अब तक करीब 35 इंच बारिश हो गई है। जिले की कुल औसत वर्षा 36.14 इंच है। हालांकि, कुल औसत वर्षा सालभर की रहती है। इससे अब छिटपुट बारिश में हमारे जिले का कोटा पूरा होने की उम्मीद बनी हुई है। अगस्त के इस आखिरी सिस्टम ने बड़ी चिंता दूर कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31JHnay

31 दिन में मिले 555 सितंबर में कम बारिश हुई तो राहत मिलेगी

अगस्त के आखिरी दिन भी कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला नहीं थमा। कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 955 पर पहुंच गया। सिर्फ 31 दिन में 555 नए मामले सामने आ गए। संक्रमण की यह रफ्तार चौंकाने वाली है... इससे सबक लेना होगा। आज सितंबर का पहला दिन है... इस महीने मौसम तो आपका साथ दे देगा लेकिन, सावधानी रखना होगी। दो से तीन दिन में हमारा शहर प्रदेश के 1 हजार से ज्यादा मामले वाले शहरों में शामिल हो जाएगा। बचाव का सबसे बेहतर तरीका है... बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।
अगस्त में कोरोना पॉजिटिव मरीज 139% की दर से बढ़े हैं। इस महीने रोज औसत 18 नए मरीज सामने आए हैं। 31 जुलाई तक जिले में कुल 399 पॉजिटिव मरीज थे, जिनकी अब संख्या 954 पर पहुंच गई है... यानी दो गुना से ज्यादा। हालांकि, अगस्त में बारिश का मौसम होने से ज्यादा मरीज मिलने के कयास पहले ही लगाए जा रहे थे। लेकिन, अब सितंबर में मौसम साथ देगा। मौसम वैज्ञानिक भी ज्यादा बारिश नहीं होने की बात कह रहे हैं। धूप रहेगी, नमी कम होगी। ऐसे में सतर्कता हमें कोरोना पॉजिटिव बनने से बचा सकती है।

पहली बार... 200 से ज्यादा कंटेनमेंट 28 हजार से ज्यादा का सर्वे किया
जिले में 30 जुलाई तक 237 कंटेनमेंट एक्टिव थे। यह पहला माैका है, जब इतने कंटेनमेंट बने हैं। हालांकि, अब कंटेनमेंट एक घर का ही बनाया जा रहा है। 31 जुलाई तक जिले में सिर्फ 97 कंटेनमेंट ही एक्टिव थे। कंटेनमेंट एरिया व आसपास अभी 28 हजार से ज्यादा लोगों का सर्वे किया जा चुका है।
राहत... 700 से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर पहुंचे
जिले में अब तक 700 से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं। 31 दिन में 380 से ज्यादा लोगों की सेहत अच्छी हो चुकी है। अभी जिले में ज्यादातर मामलों में लक्षण नहीं हैं। हालांकि, चिंता इस बात की है कि अब तक 19 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

इन बातों का रखें ख्याल... क्योंकि, अचानक केस कम होने के आसार कम

  • घरों से बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही बाहर निकलें, वह भी सिर्फ एक व्यक्ति।
  • यदि संभव हो तो वर्क फ्रॉम होम को प्राथमिकता दें।
  • बुजुर्गों की सेहत बिगड़ती है तो घरेलू इलाज के चक्कर में ना पड़ें। तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें।
  • यदि आप एसी का प्रयोग करते हैं तो तापमान 24 डिग्री से कम ना हो।
  • मेहमान बनकर किसी के घर जाने से बचें।
  • बच्चों की सेहत का विशेष ख्याल रखें।
  • बाहर से कोई सामान लेकर आए तो सैनिटाइज करना ना भूलें।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jy2YsQ

कोरोना संक्रमण के बीच आखिरी दिन फसल बीमा कराने के लिए लगी किसानों की कतार, बैंक प्रबंधन-सोशल डिस्टेंसिंग नहीं करवा सका

मित्र निवास रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य ब्रांच के बाहर कतार में लगे यह किसान फसल बीमा कराने के लिए आए हैं।
दरअसल सोमवार को फसल बीमा कराने की आखिरी तारीख थी। ऐसे में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, सोसायटी और राष्ट्रीयकृत बैंकों में बीमा कराने के लिए किसानों की भीड़ लगी रही। बैंकों में इतनी भीड़ उमड़ी की सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी नहीं हुआ। कई किसानों ने तो मास्क भी नहीं लगा रखे थे। जबकि जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बैंकों ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी नहीं करवाया। इसके पहले किसानों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए बैंक रविवार को भी खुली थी। इससे रविवार के दिन भी बैंकों में किसानों की कतारे लगी थी। अब तक जिले में 60 से ज्यादा किसान फसल बीमा करा चुके हैं। हालांकि आंकड़े अभी फाइनल नहीं है। मंगलवार को ही पता चल पाएगा कि कितने किसानों ने बीमा करवाया है।

सोसायटी से आंकड़े जुटा रहे हैं
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के महाप्रबंधक आलोक जैन ने बताया अभी हम सोसायटी से आंकड़े जुटा रहे हैं। मंगलवार तक फाइनल आंकड़े हमारे पास आ जाएंगे। इसके बाद ही हम बता पाएंगे कि कितने किसानों ने फसल बीमा लिया है।
किसानों को समझाइश दी गई
लीड बैंक मैनेजर राकेश गर्ग ने बताया ऐसा नहीं है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं हुआ। बैंक के सुरक्षाकर्मियों सहित अन्य कर्मचारियों ने किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के निर्देश दिए। वहीं नियमों का पालन भी करवाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Farmers queuing up to get crop insurance on last day amid Corona infection, bank management-social distancing could not be done


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QINvJT

तवा जलाशय लबालब हुआ, इस बार गेहूं और मूंग काे आसानी से मिलेगा पानी


जिले के सबसे बड़े तवा बांध में पर्याप्त पानी जमा हो गया है। इस सीजन में दो बार गेट भी खुल चुके हैं। बांध में पानी इतना हाे चुका है कि गेहूं, चना और फसल काे पानी हर साल की तरह दिया जाएगा।

वहीं मूंग की फसल काे भी जल उपयाेगिता समिति की बैठक में तय रकबा के अनुसार सिंचाई के लिए पानी दिया जाएगा। अब पानी की कमी नहीं रहेगी।

हालांकि अभी तवा बांध का जलस्तर 1163.30 फीट है। अभी 2.70 फीट पानी अाना बाकी है। बांध 1166 फीट तक भरा जाता है।

इस संबंध में तवा बांध परियाेजना के कार्यपालन यंत्री आईडी कुमरे के अनुसार में पानी पर्याप्त है। अाने वाले समय में सिंचाई के लिए जरूरत के मुताबिक किसानाें काे पानी दिया जाएगा। अभी बारिश का सीजन बाकी है। इससे जलस्तर में अभी बढ़ाेतरी हाेने का भी अनुमान है।


जिले में खेती का रकबा
जिले में सिंचाई का रकबा 3.30 लाख हेक्टेयर है। कृषि उप संचालक जितेंद्र सिंह ने बताया कि तवा बांध से होशंगाबाद में एक लाख 5 हजार हेक्टेयर में सिंचाई हाेती है।

अब यहां पानी मिलने में सहुलियत हाेगी। वहीं हरदा में करीब 60 हजार हेक्टेयर में तवा बांध के पानी से सिंचाई हाेती है।

पिपरिया : डोकरी खेड़ा डैम से इस बार किसानों को मिलेगा भरपूर पानी

बारिश शहर के पचमढ़ी रोड क्षेत्र के किसानों के लिए राहत भरी है। डोकरीखेड़ा डैम 91% भर चुका है और किसानों को पलेवा के साथ दो पानी मिल पाएगा।

पचमढ़ी रोड क्षेत्र के 2500 किसान फसल के लिए इसी डैम पर निर्भर है। तवा परियोजना के एसडीओ एसके रामावत ने बताया कि डोकरीखेड़ा बांध से 16 गांव के 2500 के आसपास किसान खेती के लिए पानी लेते हैं। इस क्षेत्र में ट्यूबवेल सक्सेस नहीं होने के कारण किसान मुख्य रूप से बांध के पानी पर ही निर्भर हैं। रामावत ने बताया कि डोकरीखेड़ा डैम की जलग्रहण क्षमता 12.64 एमसीएम है जिसे 27 फीट भी कहा जाता है।

30 अगस्त तक डैम 26 फीट यानी 11.53 एमसीएम भर चुका है। यह डैम की जल ग्रहण क्षमता का 91% हिस्सा है। उन्होंने बताया डैम 34 वर्ग किलोमीटर में फैला है जिससे 2672 हेक्टेयर जमीन में फसलों की सिंचाई होती है। डैम पूरी तरह से बरसाती पानी पर निर्भर है। इस वर्ष अच्छी बारिश के चलते डैम 91% भर चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tava reservoir becomes full, this time wheat and moong will get water easily


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32HdIy9

वार्ड 33 के जलमग्न घराें से उतरा पानी, लाेगाें ने घराें और सड़काें की सफाई की


शहर में साेमवार काे आदमगढ़, संजय नगर, ग्वालटोली ,भीलपुरा में बाढ़ का पानी उतरने के बाद लाेगाें ने अपने घराें की सफाई की। लाेगाें के घराें में रखा अनाज, कपड़े, इलेक्ट्रानिक सामान फ्रिज, टीवी, कूलर खराब हाे गए। ग्वालटोली स्थित वार्ड नंबर 33 के सभी घर बाढ़ के कारण जलमग्न हाे गए थे।

यहां घराें में 10 से 22 फीट तक पानी था। वार्ड मेंं एक दर्जन कच्चे मकान बाढ़ के कारण ढह गए हैं। इन सभी वार्डों में चार दिनाें से बिजली सप्लाई बंद है। यही हाल वार्ड नंबर 20 आदमगढ़ में भी है। यहां भी 17 से 22 फीट तक पानी वार्ड की गलियों में घुसा था। साेमवार काे पानी उतरने के बाद लाेगाें ने अपने घराें की सफाई की और सामान बाहर निकाला।
बाढ़ का पानी उतरा ताे लाेगाें ने अपने घराें का सामान बाहर निकाला और सफाई की। लेकिन सफाई के लिए लाेगाें काे टैंकरों से पानी भरना पड़ा। लाेगाें ने ठेलाें पर रखकर कुप्पों से पानी ढोया और अपने घराें की सफाई की। वार्ड 33 के पूर्व पार्षद लाेकेश गाेगले ने बताया कि वे शुक्रवार रात से ही रेस्क्यू में लगे रहे हैं। इस बीच उन्होंने वार्ड के लाेगाें काे बाहर निकलवाया और अब वार्ड में सफाई में जुटे हैं।

उन्होंने बताया कि वार्ड के सभी घर डूब गए थे। बिजली कनेक्शन कटने के कारण परेशानी हाे रही है। वार्ड में कच्चे मकान भी ढह गए हैं, इन्होंने पीएम आवास के लिए आवेदन किए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jxveLY

फेसबुक पर फोटो अपलोड करने पर होता था विवाद इसलिए जला दिया

चरित्र शंका को लेकर पत्नी पर केरोसिन डालकर जलाने वाले आरोपी को वसीम शाह निवासी खानशाहवली कॉलोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया। आरोपी को पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड पर लिया है।
वहीं जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही मुस्कान शाह उर्फ अर्पिता जैन ने बताया कि वसीम से उसका प्रेम विवाह हुआ है। इससे पहले जैन समाज के एक युवक से प्रेम विवाह किया था। तलाक हो जाने के बाद वसीम से शादी की। मुस्कान आदिवासी समाज से है। मूलत: छत्तीसगढ़ की रहने वाली है। पुलिस ने मरणासन्न बयान भी दर्ज किए हैं। जिसमें उसने बताया है कि उसके पति वसीम ने केरोसिन डालकर जलाया। फेसबुक पर फोटो अपलोड करने की बात पर वह अकसर विवाद करता था।
चरित्र को लेकर भी शंका करता था। नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरे ने बताया आरोपी वसीम को गिरफ्तार कर उसके बारे में जानकारी निकाल रहे हैं। आरोपी ने पत्नी को क्यों और कैसे जलाया कारणों का पता लगा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QHazsx

प्रमाण पत्र के लिए परेशान हुए किसान, पावती, आधार कार्ड की फोटो कॉपी और बैंक पासबुक लाए तभी हो पाया फसल बीमा

पीला मोजेक सहित अन्य कारणों से प्रभावित हुई फसलों का बीमा कराने के लिए सहकारी समितियों, को-ऑपरेटिव बैंक की शाखाओं व राष्ट्रीयकृत बैंकों में किसानों की भीड़ रही। देर रात तक अधिकारी-कर्मचारी दस्तावेज लेकर बीमा राशि जमा करते रहे। जिनके पास दस्तावेज थे उनका बीमा तो आसानी से हो गया, लेकिन कई किसान पटवारी प्रमाण पत्र, जमीन की पावती, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी जैसे दस्तावेजों के अभाव में बीमा कराने से चूक गए।
जिले में को-ऑपरेटिव बैंक की 16 शाखाओं, 105 सहकारी समितियांे के 18 हजार व राष्ट्रीयकृत बैंकों की 104 शाखाओं में दर्ज 14 हजार किसान ऐसे हैं, जो डिफाल्टर व अऋणी की श्रेणी में आते हैं। शासन ने ऐसे किसानों को भी प्राकृतिक आपदा व अन्य कारणों से खराब हुई फसलों का बीमा कराने का मौका दिया। सोमवार को बीमा कराने का अंतिम दिन था। राष्ट्रीयकृत बैंक, सहकारी समिति व कोआपरेटिव बैंक की शाखाओं में सुबह से देर शाम तक किसानों की भीड़ रही। किसानों ने जमीन की पावती, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, पटवारी का फसल संबंधी प्रमाण पत्र, को-ऑपरेटिव व राष्ट्रीयकृत बैंक की पासबुक संबंधी दस्तावेज व जमा कराकर फसलों का बीमा कराया।
दस्तावेज नहीं थे, कई छूटेंगे : लॉकडाउन में बैंक व समितियों के खुले होने की जानकारी नहीं होने पर रविवार को नाम के किसान बीमा कराने पहुंचे थे। सोमवार को इनकी संख्या अधिक रही। कुछ किसान ऐसे थे जिनके दस्तावेज अधूरे थे। अधिकतर किसानों के पास पटवारी का फसल संबंधी प्रमाण पत्र ही नहीं था। ऐसे कुछ लोग सोसायटियों में पहुंचे थे, उन्होंने बताया कि हमारे पास पटवारी का प्रमाण पत्र नहीं है। कुछ दौड़भाग कर प्रमाण पत्र बनवा लाए लेकिन कुछ किसान ऐसा नहीं कर सके।

1.75 करोड़ रुपए बीमा अब तक नहीं मिला किसानों को
भारतीय किसान संघ के जिला संयोजक सुभाष पटेल ने बताया साल 2019 में जिले के करीब 1 लाख किसानों ने अपनी फसलों का बीमा कराया था जिसका करीब 1.75 करोड़ रु. बीमा था। यह बीमा राशि अब तक किसानों को नहीं मिली। सुभाष ने बताया कि इस साल भी अधिक किसान प्रभावित हुए हैं इतनी या इससे अधिक राशि किसानों को बीमा के रूप में मिले तो थोड़ी राहत मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34NMV60

कोरोना पॉजिटिव की इंदौर में इलाज के दौरान मौत, जिले में अब तक 22 मरीजों ने तोड़ा दम

कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए 26 अगस्त से इंदौर के अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 22 पर पहुंच गई। अगस्त के 30 दिन में यह तीसरी मौत है। जिसमें से दो मरीजों का इलाज के दौरान इंदौर में निधन हुआ।
जानकारी के मुताबिक घंटाघर निवासी राजेंद्र गंगराडे (62) को 26 अगस्त को बुखार व सांस लेने में समस्या होने पर परिजन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से उन्हें जांच के बाद डॉक्टरों ने इंदौर रैफर कर दिया था। मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट 27 अगस्त को आई थी। इंदौर में इलाज के दौरान गंगराडे की 30 अगस्त को मौत हो गई। इलाज करने वालों डॉक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में गंगराडे को हाइपर टेंशन और डायबिटीज होने का भी जिक्र किया है।

जिले में 95 मरीज एक्टिव
जिले में अब तक कोरोना के 935 मरीज मिल चुके हैं। फिलहाल 95 मरीज एक्टिव है। जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 82, होम आइसोलेट 10, इंदौर में दो तथा भोपाल में 1 मरीज का इलाज चल रहा है। वहीं सोमवार को तीन मरीजों को जिला अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। अबतक 818 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32Fqj4U

बीयू के कॉलेजों का परीक्षा टाइम टेबल जारी

फाइनल ईयर की परीक्षा के प्रश्नपत्र 10 सितंबर काे सुबह 8 बजे बीयू की वेबसाइट पर अपलाेड हाे जाएंगे। 5 दिन में प्रश्नपत्र हल करके कलेक्शन सेंटर पर 16 सितंबर तक जमा करना हाेगा।

बीयू ने यूजी स्नातक फाइनल ईयर, छठवें सेमेस्टर और पीजी स्नातकाेत्तर चाैथे सेमेस्टर की ओपन बुक पद्धति से हाेने वाली परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 10 से 16 सितंबर तक प्रश्नपत्र वितरण से लेकर उत्तरपुस्तिका जमा हाेने तक की पूरी प्रक्रिया के लिए बीयू ने टाइम टेबल के साथ गाइड लाइन जारी कर दी है।


हाथ से बनी उत्तर पुस्तिका का पहले पन्ने का फार्मेट भी वेबसाइट पर

हर विषय की अलग- अलग उत्तरपुस्तिका पर प्रवेश पत्र की फाेटाेकाॅपी के साथ बीयू से दिए जानकारी वाले पेज की काॅपी लगाना हाेगी। यही उत्तरपुस्तिका का पहला पृष्ठ हाेगा।

इसके बाद 16 पन्ने की उत्तरपुस्तिका हाेगी। पहले पृष्ठ पर राेलनंबर, परीक्षा केंद्र, आदि जानकारी के साथ कितने पन्ने में उत्तर हल किए यह भी देना हाेगा। उत्तरपुस्तिका में केवल काले और नीले बाॅल पेन से उत्तर लिखे जा सकेंगे।


स्टूडेंट्स यह रखें ध्यान

  • 10 सितंबर काे सुबह 8 बजे wwwbubhopal.ac.in पर अपलाेड किए जाएंगे।
  • स्टूडेंट्स अपनी एसआईएस आईडी से प्रवेश पत्र और प्रश्नपत्र डाउनलाेड कर सकेंगे।
  • ए फाेर साइज के पेपर के 16 पन्ने की उत्तरपुस्तिका स्टेपलर लगाकर बनाना हाेगी।
  • 4 दिन में उत्तरपुस्तिका पर अपने हाथ से प्रश्नाें के उत्तर
  • 15 और 16 सितंबर काे संग्रहण केंद्र पर उत्तरपुस्तिका जमा करना हाेगी।
  • दूरस्थ केंद्राें पर रहने वाले स्टूडेंट्स डाक से भी उत्तरपुस्तिका भेज सकेंगे।

इनका कहना है
परीक्षा की काे लेकर गाइडलाइन जारी हाे गई है। 10 सितंबर काे प्रश्नपत्र अपलाेड हाे जाएंगे। स्टूडेंट्स पहले ही उत्तर पुस्तिका, प्रवेश पत्र अाैर प्रथम पृष्ठ के प्रिंट तैयार रखें। निर्धारित समय पर अाने वाली उत्तरपुस्तिकाएं ही परीक्षा में शामिल मानी जाएंगी।
डाॅ. मीना कीर, परीक्षा प्रभारी नर्मदा काॅलेज



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bfvFrx

खूब बरसा भादौ, इस बार नहीं सूखेंगे ट्यूबवेल

सावन सूखा बीतने के बाद भादौ में लगातार तीन सप्ताह तक तेज व रिमझिम से जिले की औसत बारिश का कोटा 814 मिमी यानी 32 इंच पूरा हो चुका है। कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक जमीन की प्यास बुझ चुकी है। इससे फसलों को फायदा होगा।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बन रहे हैं। अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद है। इस सीजन में सबसे ज्यादा बारिश खंडवा तहसील में 1306 मिमी और सबसे कम खालवा में 611 मिमी हुई है। जून-जुलाई तक बारिश में पीछे चल रहे हरसूद में 660 मिमी व पंधाना में 719, पुनासा में 775 मिमी बारिश हो चुकी है, जो औसत बारिश के करीब है। खालवा में पिछले साल अगस्त के अंत तक 740 मिमी बारिश हुई थी। सोमवार को दिनभर धूप निकलने के बाद शाम 4 से 4.30 बजे तक तेज बारिश हुई। अब सिस्टम राजस्थान की ओर शिफ्ट हो रहा है।
पीएचई के अधिकारियों के मुताबिक जिले में 800 मिमी बारिश के बाद भू-जलस्तर 15 से 20 मीटर तक आ जाता है। गत वर्ष भी औसत से दोगुना बारिश होने से पूरे साल जलसंकट की स्थिति नहीं बनी। इस बार भी औसत से दोगुना तक बारिश होने की संभावना है। ट्यूबवेल सूखने की चिंता नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hMNAYS

लापता निगमकर्मी को टिठिया नदी में ड्रोन और बोट से ढूंढा, नहीं मिला

19 दिन से लापता निगम के सफाईकर्मी भरत बोयत निवासी संत रैदास वार्ड को कोतवाली पुलिस, होमगार्ड के गोताखोरों ने ड्रोन कैमरा व बोट के माध्यम से नदी में ढूंढा। सोमवार सुबह कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई को सूचना मिली थी कि नदी में दो जगहों पर बोरी पड़ी है, जिसमें से बदबू आ रही है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम के साथ एएसपी सीमा अलावा, सीएसपी ललित गठरे व टीआई पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
नदी में काफी देर तक सर्चिंग की। इस दौरान जलकुंभी के बीच में पड़ी एक बोरी में मरी हुई बकरी व दूसरी बोरी में मरे हुए पाड़े के अवशेष मिले। भरत बोयत 13 अगस्त गोगा नवमी से लापता है। उसके एक साथी अरविंद बेत निवासी गुरुनानक वार्ड ने रविवार को कोतवाली पुलिस को जानकारी दी कि भरत का पैर नाले में फिसल गया था। जानकारी के बाद अरविंद के बताए हुए नाले-नदी के रास्तों में भरत की तलाश कर रही है। प्रकरण को लेकर भरत बोयत के परिजन व वाल्मीकि समाज के लोग सोमवार दोपहर एसपी से मिले। इस दौरान परिजन ने भरत के साथ अनहोनी की आशंका जताई। परिजन को संदेह है कि अरविंद और उसके साथियों ने भरत की हत्या कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YTVGaR

एप में तकनीकी समस्या और शिक्षकों की कमी के कारण सरकारी स्कूलों में अभी नहीं होगी ऑनलाइन पढ़ाई ‌व टेस्ट

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 1 सितंबर से प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई और टेस्ट शुरू कराए जाने थे, लेकिन एप में तकनीकी समस्या व शिक्षकों की कमी के चलते फिलहाल इसे टाल दिया गया है।दैनिक भास्कर ने 28 अगस्त के अंक में शिक्षकों की कमी के मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। सवाल किया था कि ऐसे में कैसे होगी ऑनलाइन पढ़ाई। लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त जयश्री कियावत ने भी इस समस्या को स्वीकार किया था। जिले की बात करें तो यहां 188 हायर सेकंडरी व हाईस्कूल है। हायर सेकंडरी में स्वीकृत 1106 में से 373 शिक्षक कार्यरत हैं व 733 पद रिक्त हैं। वहीं हाईस्कूल में 438 स्वीकृत पदों पर 130 शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि 308 पद रिक्त हैं। ऐसे में 503 शिक्षकों से ऑनलाइन शिक्षा देना और प्रश्नपत्र तैयार कर परीक्षा करवाना संभव नहीं है।

दो हजार विद्यार्थियों को पढ़ाना है लक्ष्य, पहले दिन डेमो हुआ
ऑनलाइन शिक्षा सत्र की शुरुआत नहीं हुई ताे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन ने सोमवार से अपने स्तर पर ही तैयारी कर ली। पहले दिन 9वीं गणित, 11वीं अंग्रेजी व 12वीं में हिंदी की ऑनलाइन कक्षाएं ली गईं। डेमो कक्षाएं पहले दिन सफल नहीं रही। सभी कक्षाओं में 150 विद्यार्थी ही जुड़े। तकनीकी गड़बड़ी के चलते शिक्षक व छात्रों की लिंक नहीं मिल सकी। जबकि शहर स्तर पर 2 हजार विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ना है।

अभी शहर से हुई शुरुआत
ऑनलाइन शिक्षा की शुरुआत अभी उत्कृष्ट स्कूल से की है। शिक्षकों ने संस्कृत का प्रश्नपत्र भी तैयार किया है। अगर यहां सफल हुए तो पूरे ब्लाक में भी ऐसी पढ़ाई शुरू करेंगे।
-कविता वर्मा, विकासखंड शिक्षाधिकारी

कोई भी छात्र जुड़ सकता है
9वीं से 12वीं तक की आँनलाइन क्लास शुरू की है। विद्यार्थियों को लिंक भेज रहे हैं, जो भी जुड़ना चाहे वह जुड़ सकता है। हमने स्कूल व ब्लाक के स्कूलों के लिए यह तैयारी की है।
-आरके सेन, प्राचार्य, उत्कृष्ट विद्यालय, खंडवा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hMpsWn

इंदौर से बोरगांव तक के लिए 3000 करोड़ और बोरगांव से अकोला तक फोरलेन बनाने पर खर्च होंगे 3800 करोड़, लेकिन अभी तो गड्‌ढे भरो

इंदाैर-इच्छापुर हाईवे पर भादाै की बारिश और भारी वाहनाें की लगातार आवाजाही भारी पड़ गई। इसके चलते सड़क पर जगह-जगह सैकड़ाें गड्ढे हाे गए हैं। कुछ जगह ताे सड़क की हालत इतनी खराब है कि वाहनाें के आधे पहिए समा जाए। इस दाैरान ट्रक पलटने की घटनाएं भी हाे रही हैं। हालांकि इंदौर से बोरगांव तक के लिए 3000 करोड़ और बोरगांव से अकोला तक फोरलेन बनाने पर 3800 करोड़ रुपए खर्च होना है, लेकिन अभी तो गड्‌ढे भरवाना ही पड़ेंगे। वर्तमान हालात पर पढ़िए रिपोर्ट-

छैगांव माखन से सनावद 35 किमी तक कई गड्‌ढे हैं। वाहन दुर्घटनाएं अकसर चढ़ाई या उतार वाली सड़कों पर होती हैं, लेकिन इस हाईवे पर गड्‌ढों के कारण वाहन पलट रहे हैं। ट्रक मालिक मोहम्मद अशरफ इसी हाईवे पर बाइक से जा रहे थे। उन्होंने बताया सनावद के पास ट्रक की कमानी टूट गई। आधा घंटे पहले ड्राइवर का फोन आया कि कमानी टूट गई। बसें बंद हैं, इसलिए खंडवा-इंदौर या फिर बड़वाह में कमानी पत्ता खरीदने के लिए परिवहन का साधन भी नहीं है। गाड़ियों में टूट-फूट होने पर ड्राइवरों को परेशानी हो रही है। ये गड्‌ढे और कितना दर्द देंगे कोई बता सकता है। सरकार ने 3800 करोड़ रुपए इंदौर-इच्छापुर हाईवे फोरलेन के लिए स्वीकृत कर दिए। लेकिन तब तक अस्थायी समाधान तो होना चाहिए। अभी हाल ही में 21 दिन की बारिश के दौरान इच्छापुर से सनावद के बीच 50 से ज्यादा वाहन गड्‌ढों के कारण पलट गए। इंदौर का भाड़ा लेने से पहले सोचना पड़ता है। जितना भाड़ा नहीं मिलता है उससे ज्यादा मेंटेनेंस पर खर्च हो जाता है।

खराब मार्ग के दो कारण

  • इंदौर-इच्छापुर हाईवे स्थित 4 टोल प्लाजा पर 18 फरवरी 2017 की रात 12 बजे से टैक्स वसूली बंद हो गई। एेसे में इस मार्ग पर भारी वाहनों का परिवहन बढ़ गया। जो वाहन सेंधवा-खलघाट होते हुए जाते थे, वे भी टैक्स बचाने के चक्कर में इंदौर-इच्छापुर हाईवे से जाने लगे। इस कारण सड़क पर गड्‌ढों की संख्या बढ़ गई।
  • सनावद स्थित टोल प्लाजा से रोजाना करीब 1500 से अधिक वाहन गुजरते थे। टैक्स फ्री होने के बाद संख्या दोगुना हो गई। मार्ग के क्षतिग्रस्त होने पर मेंटेनेंस की जिम्मेदारी संभाल रही एमपीआरडीसी बजट के अभाव में समय पर मेंटेनेंस नहीं कर पाई। इस कारण गड्‌ढों की संख्या लगातार बढ़ती गई। सड़क के हालात बद से बदतर हो गए।

सड़क पर गड्ढों से बचने में पलट रहे वाहन , ट्रक मालिक बोले- कमानी नहीं, हमारी कमर टूट रही है

धनगांव, बांसवा, सनावद मार्ग के बीच ज्यादातर जगहों पर टायर की ऊंचाई से गहरे तो गड्‌ढे हैं। अगर कोई ड्राइवर जल्दबाजी में इन गड्‌ढों से बगैर सोचे-समझे वाहन चला रहा है तो उसकी जान पर बन आती है। कार ड्राइवरों ने कहा गांव की सड़कों से भी बदतर हाईवे की सड़क है। बार-बार व्हील अलाइनमेंट बिगड़ता है।

बोरगांव पुलिस चौकी, छैगांवमाखन थाना, देशगांव पुलिस चौकी, धनगांव, व सनावद थानों में दर्ज दुर्घटनाओं के मामलों में अगर दुर्घटना का कारण देखा जाए तो ड्राइवर द्वारा यह बयान दिए जाते हैं कि गड्‌ढों से बचने के कारण वाहन पलट गया या टकरा गया। सड़क दुर्घटना के 80 फीसदी मामलों में यहीं कारण सामने आए हैं।

इंदौर और इच्छापुर के बीच चारों टोल बंद
इंदौर से इच्छापुर की दूरी 203 किमी में चार टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली की जाती थी। इस दौरान सड़क मेंटेनेंस से लेकर दुर्घटना होने पर एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध थी। पहला टोल इंदौर से 12 किमी दूरी पर, दूसरा सनावद के पास 72 किमी पर, तीसरा रुस्तमपुर के पास 132 किमी पर और चौथा इच्छापुर के पास 202 किमी पर बनाया गया था।

इंदौर-सनावद के गड्‌ढे भरने का काम शुरू
इंदौर-इच्छापुर मार्ग नेशनल हाईवे घोषित हो गया है। जल्द ही यह फोरलेन बनने जा रहा है। मार्ग का मेंटेनेंस का काम हमारा है। इंदौर से सनावद की ओर गड्‌ढों को भरने का काम शुरू हो गया है। सनावद से छैगांवमाखन के बीच जल्द ही काम शुरू होगा।
-राकेश जैन, क्षेत्रीय प्रबंधक, एमपीआरडीसी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये तस्वीर सनावद स्थित पुलिस थाने के सामने की है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ELVcN3

महात्मा गांधी के प्रजातंत्र और बाबा साहेब के संविधान पर संकट का दौर

मारे देश का संविधान बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के नेतृत्व में संविधान सभा ने बनाया था। उनका विश्वास था कि इस संविधान से एक आदर्श राष्ट्र का निर्माण होगा और भारत की राजनीति ‘सिद्धांत की राजनीति’ होगी, ‘नैतिकता की राजनीति’ होगी तथा उसमें स्वच्छता बरकरार रहेगी। यही विचार कर संविधान के प्रावधान निर्मित किए गए। संविधान में उपचुनाव का प्रावधान भी किया गया। कल्पना यह थी कि इसका उपयोग सिर्फ तभी होगा, जब किसी माननीय सदस्य का अकस्मात निधन हो जाए। बाबा साहेब और संविधान सभा ने स्वप्न में भी नहीं सोचा होगा कि देश में ऐसा राजनीतिक परिदृश्य पैदा होगा, जिसमें सौदा कर विधायकों के इस्तीफे कराकर उपचुनाव थोपे जाएंगे। देश में उपचुनाव अब से कुछ समय पहले तक सम्मानीय सदस्य के निधन के कारण होते रहे हैं, परन्तु वर्तमान परिस्थितियों में उपचुनाव लोभ और लालच के कारण होंगे। क्या देश और प्रदेश की जनता कभी इसे स्वीकार करेगी? हाल ही में मध्यप्रदेश में जिस तरह से चुनी हुई सरकार को अपदस्थ किया गया, उससे भारतीय संविधान और प्रजातंत्र की नींव हिल गई है।
केंद्र में आज जो पार्टी सत्तारूढ़ है, उसका दावा है कि वह राजनैतिक शुचिता और स्वच्छ लोकतांत्रिक मूल्यों वाली पार्टी है। आज यह पार्टी प्रतिपक्षी विधायकों के इस्तीफे कराकर, स्वयं की सरकार बना रही है। अरुणाचल, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर, मेघालय, कर्नाटक एवं मध्यप्रदेश में निर्वाचित सरकारों को अनैतिक रूप से गिराया गया। महात्मा गांधी ने कहा था- ‘यदि हम देश में लोकतंत्र की सच्ची भावना को स्थापित करना चाहते हैं तो हम असहिष्णु नहीं हो सकते हैं।’ आज भारतवर्ष की परिस्थिति यही है और यह हमें प्रेरित करती है कि संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक उपचार किए जाएं। हाल ही में मध्यप्रदेश के घटनाक्रम को पूरे देश ने देखा है कि किस प्रकार एक राजनैतिक दल ने पूरे देश को कोरोना की महामारी की आग में झोंककर अपनी सत्ता की प्यास बुझाई। मप्र में 25 विधायकों के इस्तीफे कराकर केंद्र में शासित पार्टी ने अपनी तथाकथित स्वच्छ राजनीति का खुलासा कर दिया। संविधान निर्माताओं को लेशमात्र भी आभास होता कि देश के लोकतांत्रिक मूल्यों से इस तरह का खिलवाड़ किया जाएगा तो वे निश्चित ही संविधान में इसके लिए उचित प्रावधान करते। ऐसी परिस्थितियों के समाधान के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी ने वर्ष 1985 में दलबदल कानून को संसद में पारित कराया था। उन्होंने सदन में कहा था कि यह कानून सार्वजनिक जीवन में सफाई की ओर पहला कदम है।
आज की परिस्थितियों में देश को सबसे बड़ी उम्मीद न्यायपालिका से है। संविधान का भी उद्देश्य यही था कि न्यायपालिका अप्रत्याशित स्थितियों में देश की रक्षक बनेगी। आज आमजन को इस पर विचार करना है कि इस उद्देश्य की पूर्ति कितनी हाे पा रही है? आज जो देश में किया जा रहा है, उससे हमारे संविधान और लोकतंत्र को संकट पैदा हो गया है। अगर यही स्थिति निरंतर रहती है तो बाबा साहेब की यह आशंका सही साबित होगी कि इस देश का संविधान अच्छे लोगों के हाथ में रहेगा, तभी यह अच्छा सिद्ध होगा। आज मध्यप्रदेश और समय की भी यह पुकार है कि आम जनता राजनीतिक दल और उसके उम्मीदवार की पहचान के साथ-साथ सच्चाई को पहचाने और यह संदेश दे कि भारतीय समाज सदैव सच्चाई के साथ खड़ा है। सच्चाई का यही साथ लोकतंत्र की गौरवशाली पहचान को विश्व में कायम रख पाएगा। आइए, हम सभी भारतवासी पूरी दृढ़ता और मजबूती से सच्चाई के साथ खड़े हों।
(इस लेख में दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत हैं।)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Period of crisis on Mahatma Gandhi's democracy and Babasaheb's constitution


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gMQ4Fm

प्रदेश के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हाल जानने नाव से पहुंचे मुख्यमंत्री, बोले - सरकार का खजाना खाली है, पर सभी की मदद करूंगा

दिल्ली का दाैरा रद्द कर सीएम शिवराज सिंह चाैहान साेमवार काे हाेशंगाबाद जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्राें में पीड़िताें से मिलने और हाल जानने के लिए पहुंचे। हाेशंगाबाद में भाेपाल तिराहा पर सभा में सीएम ने कहा कि मैं अपनाें से मिलने उनके पास आया हूं। मुझे दिल्ली जाना था, लेकिन मैंने वहां जाना कैंसिल किया और आपकी सेवा के लिए यहां आया हूं। जिले के सभी प्रभावित लाेगाें काे बाढ़ के संकट से बाहर निकालूंगा। सीएम ने सेना की नाव से बाबई के कई गांव का दाैरा किया। सीएम ने कहा कि सरकार का खजाना खाली है, लेकिन मैं आप की पूरी मदद करूंगा।

29 डैमों में से 22 के गेट खोलना पड़े

पिछले एक हफ्ते से हो रही बारिश से प्रदेश के ज्यादातर बड़े डैम फुल हो गए हैं। 28 बड़े डैम में से 22 के गेट खोलना पड़े। भोपाल संभाग के सभी 8 डैम फुल हैं। नर्मदापुरम, महाकौशल और निमाड़ क्षेत्र के भी सभी बांध फुल हो चुके हैं।

खरगोन : मोरटक्का पुल तीसरे दिन भी डूबा रहा, ट्रैफिक डायवर्ट

नर्मदा तीसरे दिन खतरे के निशान से ऊपर बही। मोरटक्का पुल सोमवार को भी दिनभर डूबा रहा। पुल डूबने से यातायात इंदौर से धामनोद व खरगोन से डायवर्ट किया गया है।
खंडवा : गड्‌ढों का इंदौर-इच्छापुर हाईवे, आए दिन हो रहे हादसे
लगातार हो रही बारिश से इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्‌ढे हो गए हैं। सड़क मानो गड्‌ढों में तब्दील हो गई है। गड्‌ढों के कारण आए दिन वाहन पलट रहे हैं, हादसे हो रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुख्यमंत्री ने सोमवार को सीहोर जिले के बाढ़ प्रभावित नीलकंठ सहित सात गांवों का दौरा किया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31LGmim

2014 में दीक्षांत समारोह में आए थे प्रणब मुखर्जी डीएवीवी को टॉप 200 में आने का दिया था टास्क

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जून 2014 में देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने कई छात्रों को डिग्री प्रदान की थी।
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से उनकी कई मुद्दों को लेकर लंबी चर्चा भी हुई थी।
यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में हुए समारोह के दौरान उन्होंने मंच से डीएवीवी को दुनिया की टॉप 200 यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में जगह बनाने का टास्क दिया था। इस दौरान मंच पर तब के कुलाधिपति रामनरेश यादव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता, महापौर कृष्णमुरारी मोघे और डीएवीवी के तत्कालीन कुलपति डॉ. डीपी सिंह भी मौजूद थे। डॉ. सिंह ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि देश के सर्वोच्च पद पर रहते हुए भी प्रणब मुखर्जी बेहद सरल और सहज व्यक्ति थे। शिक्षा के प्रति उनकी चिंता मुझे उस समय समझ में आई जब मैं उन्हें दीक्षांत समारोह के लिए आमंत्रित करने राष्ट्रपति भवन दिल्ली गया था। मुलाकात के दौरान पता चला कि वे बेहतरीन रिसर्च और क्वालिटी एजुकेशन को लेकर बेहद गंभीर थे। उनकी सरलता और शिक्षा के प्रति चिंता हमेशा याद रहेगी। उन्होंने ही आईआईटी, आईआईएम और केंद्रीय यूनिवर्सिटी में विजिटर्स कॉन्फ्रेंस की परंपरा शुरू की थी। वे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
समारोह के मंच पर प्रणब मुखर्जी के साथ मौजूद पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YSisjh

मकान की छत व दीवार गिरी

ग्राम थुआ में लगातार बारिश से एक ग्रामीण का मकान ढह गया। हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन परिवार की गृहस्थी का सारा सामान खराब हो गया। कृषक दीपक चंपालाल लौवंशी का मकान गांव के मध्य बना हुआ है पिछले 2 दिन से लगातार बारिश से कच्चा मकान की छत और दीवार गिर गई। गांव के प्रमुख पदमदास महंत ने बताया कि छत दीवार गिरने से दीपक लाैवंशी को बड़ा नुकसान हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Roof and wall fall


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bfp6VU

प्रॉपर्टी सेक्टर की सर्वोच्च काउंसिल नरेडको का मप्र चैप्टर गठित, विवेक दम्मानी बने प्रेसिडेंट

नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नरेडको) की मप्र इकाई का गठन होने से प्रदेश के हाउसिंग एवं प्रॉपर्टी सेक्टर में उत्साह देखा जा रहा है। यह काउंसिल आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के संरक्षण में कार्यरत अर्धशासकीय स्वायत्त संस्था है। इसके पेट्रन (संरक्षक) आवास मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री रहेंगे जो वर्तमान में हरदीप सिंह पुरी है। नरेडको की केंद्रीय काउंसिल के प्रेसिडेंट निरंजन हीरानंदानी और इसके चेयरमैन डीएलएफ के सीईओ राजीव तलवार हैं।
नरेडको के मप्र चैप्टर में इंदौर के प्रमुख रियल एस्टेट कारोबारी एवं वाइब्रेट ग्रुप के डायरेक्टर विवेक दम्मानी प्रेसिडेंट, शरद डोसी, अश्विन मेहता एवं प्रशांत अग्रवाल को फाउंडर बोर्ड मेंबर, अखिलेश कोठारी (वाइस प्रेसिडेंट), सुदर्शन झंवर (वाइस प्रेसिडेंट, ग्वालियर जोन), सत्यनारायण मंत्री (सेक्रेटरी), अरुण जैन (ट्रेजरर), नीलेश मालपानी (जॉइंट सेक्रेटरी), निकेत मंगल (जॉइंट सेक्रेटरी), विशाल खंडेलवाल, कमल कस्तूरी, महेश गर्ग एवं संजय अग्रवाल नरेडको मप्र बोर्ड में चुने गए हैं। काउंसिल के बोर्ड में कुछ सदस्य प्रदेश सरकार द्वारा नामांकित किए जाएंगे। नरेडको के होने से सरकार, इंडस्ट्री और ग्राहकों को एक प्लेटफॉर्म पर अपने विचार साझा करने का मौका मिला है। इसका उद्देश्य रियल एस्टेट सेक्टर में पारदर्शिता लाना एवं समन्वय स्थापित करना है। इस काउंसिल की मप्र इकाई के गठन से सभी रियल एस्टेट डेवलपर्स, मार्केट ऑपरेटर्स और ब्रोकर्स में सकारात्मक माहौल है।
नरेडको से रियल एस्टेट सेक्टर
को मिली रफ्तार : हीरानंदानी
प्रेसिडेंट विवेक दम्मानी ने कहा कि प्रॉपर्टी डेवलपर्स लोगों को आवास मुहैया कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करते हैं, लेकिन इस कारोबार में कई ऐसी समस्याएं सामने आती हैं, जिन्हें शासन-प्रशासन के संज्ञान में लाना आवश्यक है, ताकि इनका त्वरित समाधान हो और इसका सीधा फायदा घर खरीदने वाले ग्राहकों तक पहुंच सके। नरेडको के मप्र में नौवें नेशनल चैप्टर के उद्घाटन पर काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. निरंजन हीरानंदानी ने मप्र चैप्टर के नव निर्वाचित अध्यक्ष विवेक दम्मानी, सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश के रियल एस्टेट सेक्टर में नरेडको ने उल्लेखनीय कार्य किया है। यह तेजी से बढ़ती इंडस्ट्री है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Madhya Pradesh constitutes MP Chapter of Supreme Council of Property Sector, Vivek Dammani becomes President


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gF2ZcA

ग्रामीणों ने की सड़क मार्ग के निराकरण की मांग

ग्राम बोधी पंचवटी से आए ग्रामीणों ने सोमवार को एसडीएम वंदना जाट काे ज्ञापन सौंपकर गांव के बंद रास्ते का शीघ्र निराकरण किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा कि गांव के रास्ते के निराकरण के लिए बोधी पंचवटी के ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार के समक्ष धारा 131 के तहत प्रकरण दायर किया गया है, लेकिन प्रकरण का अभी तक निराकरण नहीं हो पाया है। आम रास्ता बंद होने से बरसात में ग्रामीणों को कीचड़ भरे रास्ते से होकर आना पड़ रहा है। इस दाैरान लता मौर्य, विजय कुशवाहा, शकुन कुशवाहा, रेशम बाई, हीरालाल, तुलसीराम आदि ग्रामीण मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34RtEQX

कोरोना खत्म करो और अगले बरस जल्दी आना प्रार्थना के साथ भक्त आज देंगे श्रीजी को विदाई

दस दिवसीय गणेशोत्सव का मंगलवार को अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ समापन होगा। अधिकांश लोग घरों में ही गणपति बप्पा से अगले बरस तू जल्दी आ...और कोरोना महामारी के खात्मे की प्रार्थना के साथ विदाई देंगे।

श्रद्धालुओं ने सोमवार को भी गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया। इस दौरान कुछ श्रद्धालुओं ने चलित जलाशयों में विसर्जन किया तो कई जनकताल, सागरताल में भी पहुंचे। वहीं कुछ श्रद्धालुओं ने घर में ही प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया।

बुढ़वा मंगल आज: भाद्रमास के अंतिम मंगलवार 1 सितंबर को बुढ़वा मंगल का आयोजन किया जाएगा। कोरोना संक्रमण के भय से शहर के प्रमुख हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

पितृ पक्ष आज से, शहर में नहीं होंगे सामूहिक कार्यक्रम
पितृ पक्ष मंगलवार से शुरू होगा। कोरोना संक्रमण के भय से इस बार शहर में पितृ तर्पण के सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। पं. विजय भूषण वेदार्थी के अनुसार श्राद्ध पक्ष का प्रारंभ 3 सितंबर से हो रहा है। लेकिन श्राद्ध तिथि के अनुसार प्रतिपदा श्राद्ध 2 सितंबर को किया जाएगा तथा पूर्णिमा महालय श्राद्ध 1 सितंबर, मंगलवार काे किया जाएगा।

अपराह्न व्यापिनी भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा के दिन पूर्णिमा श्राद्ध करने का नियम है। इस वर्ष यह पूर्णिमा 1 सितंबर मंगलवार को अपराह्न व्यापिनी होने से पूर्णिमा का श्राद्ध मंगलवार को किया जाएगा। 2 सितंबर पूर्णिमा तिथि अपराह्न से काफी से पहले ही समाप्त हो जाती है, इससे पूर्णिमा का श्राद्ध 2 सितंबर को नहीं होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चलित जलाशय में गणपति की प्रतिमा का विसर्जन करते बच्चे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EImpAm

अवैध शराब विक्रय को लेकर किसान कांग्रेस ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

किसान कांग्रेस ने गांवाें में बिक रही अवैध शराब को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक के नाम शिवपुर थाने में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि तहसील शिवपुर के अंतर्गत आने वाले गांव रीछी, अर्चनागांव, लुजगांव, उमरिया, भैंसादेह कजली, डिमावर, बाबरी, कोठरा, पगढाल आदि गांवों में शिवपुर एवं सिवनीमालवा के शराब ठेकेदार गांवों में एजेंटों के माध्यम से अंग्रेजी एवं देशी शराब की सप्लाई कर रहे हैं। उन्होंने अवैध शराब विक्रय पर रोक लगाने की मांग की है। इस दौराने दुर्गेश बैरंगी, स्वदेश शर्मा, आशुतोष रघुवंशी, लोकेश साठे आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bd76vj

कार की टक्कर से मां-बेटे की मौत के बाद नवविवाहिता ने भी तोड़ा दम

सुपर कॉरिडोर पर रविवार दोपहर हुए सड़क हादसे में सोमवार को तीसरी मौत हो गई। 36 वर्षीय नवविवाहिता दुर्गा ने भी दम तोड़ दिया। उसके पति अशोक गहलोत की हालत गंभीर बनी हुई है।
इससे पहले नौ साल के बच्चे राज और उसकी मां अन्नपूर्णा की मौत हो चुकी। परिजन ने बताया कि दोपहर को मां-बेटे का पोस्ट मॉर्टम हुआ। दोनों को मुक्ति धाम लेकर पहुंचे। जैसे ही दोनों को दाग दिया, तभी खबर आई कि दुर्गा भी नहीं रही।
पहले ही पूरा परिवार गमगीन था। एक और मौत की सूचना ने दुखी कर दिया।

डेढ़ महीने पहले हुई थी दुर्गा और अशोक की शादी
परिजन ने बताया कि गहलोत परिवार में सुनील छोटा है और अशोक बड़ा है। सुनील की पहले शादी हो चुक थी। उसका 9 साल का इकलौता बेटा राज था। अशोक की शादी डेढ़ माह पहले लॉकडाउन में नसरूल्लागंज की दुर्गा से हुई थी। शादी के बाद मायके से पहली बार दुर्गा इंदौर लौटी थी, तब सबने कहा कि वह पत्नी को मंदिर दर्शन कराने ले जाए। इसलिए वह अपनी मोपेड पर पत्नी, भाई सुनील की पत्नी अन्नपूर्णा और भतीजे राज को लेकर जा रहा था। वह विजय नगर में घूमने के बाद वैष्णो देवी मंदिर दर्शन के लिए जाने वाला था, तभी यह हादसा हुआ है। अशोक पीथमपुर में सीमेंट के पोल बनाने वाली कंपनी में काम करता है। वहीं सनील इंदौर में कुरकुरे बनाने वाली कंपनी में काम करता है। परिवार में 90 वर्षीय मां है। घटना सुनते ही वे भी बेसुध हो गई हैं।

एक आरोपी पकड़ा, बोला- टक्कर लगने के बाद दिखी मोपेड, मानव वध की धारा लगाई
पुलिस ने टक्कर मारने वाले कुम्हारखाड़ी निवासी कार चालक सूरज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। उसने बताया कि कार में फर्स्ट बटालियन में रहने वाला सौरभ यादव (इसके पिता पुलिस में हैं), अभिषेक और प्रतीक सोलंकी थे। वे सभी पार्टी मनाकर लौट रहे थे। सूरज का कहना है कि उसे सामने जा रही मोपेड दिखी ही नहीं। पानी गिर रहा था और उसका ध्यान कहीं और था। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि जब मोपेड टकराई, तब पता चला कि कुछ सामने था। फिर हैंड ब्रेक लगाया तो कार भी असंतुलित होकर पलट गई। आरोपी सीजिंग का काम करता है। टीआई अनिल सिंह यादव के अनुसार आरोपी के खिलाफ मानव वध की धारा लगाई है। बाकी तीन साथियों की तलाश जारी है।
टीसीएस चौराहे पर हुआ था हादसा
गौरतलब है कि टीसीएस चौराहे के पास तेज रफ्तार रेनॉल्ट ट्राइबर कार ने मोपेड को टक्कर मार दी थी। मोपेड पर चार लोग थे। ये सुपर कॉरिडोर टी से लवकुश चौराहे की ओर जा रहे थे। कार गांधी नगर की तरफ से आ रही थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Newlyweds also succumbed after mother-son death due to car collision


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34W7FIZ

फसल बीमा के लिए किसानों की बैंकों में रही भीड़, कई किसान छूटे

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की सोमवार को अंतिम तारीख थी, जिसके कारण तहसील कार्यालय में किसानों की भारी भीड़ रही। वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एचएस सराठे ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत सभी किसानों को आवेदन करना था।

अंतिम तारीख होने के कारण किसानों की भारी भीड़ रही। इस दौरान किसानों की भीड़ को बैंक के अंदर प्रवेश न देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा सिवनीमालवा द्वारा 4 बजे गेट बंद कर दिए गए।

जिससे किसान अपने आवेदन जमा नहीं कर पाए। कई किसान ऐसे भी हैं जिनको किसी कागज की कमी के कारण बाहर भेजा गया था। किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि सिवनीमालवा क्षेत्र में बैंकों ने गार्डों के माध्यम से किसानों को बैंकों में नहीं घुसने दिया। जिससे अनेक किसान बीमा योजना में आवेदन नहीं कर पाए। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की तारीख एक सप्ताह और बढ़ाने की बात कही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Farmers crowd in banks for crop insurance, many farmers are left out


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YRFLty

ओपन बुक एग्जाम के लिए जारी होगा प्रश्न-पत्र का प्रारूप

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जल्द ही ओपन बुक एग्जाम के लिए फ्रंट पेज और प्रश्न-पत्र का प्रारूप जारी करेगा, ताकि छात्र परीक्षा के पहले यह समझ सके कि प्रश्न-पत्र किस प्रारूप में आएगा, इसके साथ ही उत्तर-पुस्तिका के ऊपर लगाने वाला फ्रंट पेज कैसा होगा। यह कवायद परीक्षा के पूर्व की तैयारियों के तहत की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि यूजी और पीजी अंतिम वर्ष, एटीकेटी और पूरक वाले छात्रों के लिए ओपन बुक एग्जाम आयोजित किया जाना है, रादुविवि ने अभी ओपन बुक एग्जाम के लिए टाइम-टेबल जारी नहीं किया है, लेकिन विवि प्रशासन ने छात्रों की सुविधा के लिए ओपन बुक एग्जाम के लिए फ्रंट पेज और प्रश्न-पत्र का प्रारूप जारी करने का निर्णय लिया है। छात्रों को अपनी उत्तर-पुस्तिका के ऊपर फ्रंट पेज के प्रारूप में निर्धारित जानकारी भरनी होगी। छात्र फ्रंट पेज के प्रारूप को वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं, या फिर प्रारूप के अनुसार कॉलम बनाकर जानकारी भर सकते हैं।

संग्रहण केन्द्रों की सूची जारी होगी | रादुविवि प्रशासन द्वारा एक या दो दिनों में संग्रहण केन्द्र की सूची जारी की जाएगी। संग्रहण केन्द्रों की सूची इसलिए पहले जारी की जा रही है, ताकि छात्रों को यह पता चल सके कि उनके घर के समीप कौन सा संग्रहण केन्द्र है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31HkdBT

9वीं से 12वीं तक के छात्र 21 सितंबर से शिक्षकों से परामर्श करने जा सकेंगे स्कूल

केन्द्र सरकार द्वारा अनलॉक-4 की गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों और कॉलेजों को 30 सितंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है, लेकिन 9वीं से 12वीं तक के छात्र 21 सितंबर से शिक्षकों से परामर्श करने स्कूल जा सकेंगे। परामर्श के दौरान छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। वहीं दूसरी तरफ मास्टर डिग्री और पीएचडी के छात्र भी 21 सितंबर से प्रयोगशाला में जा सकेंगे। अनलॉक-4 की गाइडलाइन में कहा गया है कि स्कूलों और कॉलेजों में 30 सितंबर तक ऑनलाइन क्लासेस चलती रहेंगी।

शिक्षक दिवस पर जिला स्तरीय वेबिनार आज | शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक दिवस पर 31 अगस्त को दोपहर 12 बजे से जिला स्तरीय वेबिनार आयोजित किया जा रहा है। वेबिनार में नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर जिले के शिक्षक और अधिकारी अपने विचार व्यक्त करेंगे।

स्कूलों में कल से शुरू होगा ऑनलाइन शैक्षणिक सत्र | माध्यमिक शिक्षा मंडल से मान्यता प्राप्त 9वीं से 12वीं तक की स्कूलों में 1 सितंबर से ऑनलाइन शैक्षणिक सत्र शुरू होने जा रहा है। ऑनलाइन शैक्षणिक सत्र के तहत 15 दिन में एक यूनिट की ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी। इसके बाद छात्रों का ओपन बुक टेस्ट लिया जाएगा। टेस्ट के लिए माशिमं द्वारा छात्रों को एप के माध्यम से प्रश्न भेजे जाएँगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YKfflS

ट्रेन से टकराकर युवक की मौत; युवक के नदी में बहने की खबर से सनसनी

पनागर थाना क्षेत्र में देवरी स्टेशन के पास सुबह साढ़े 10 बजे के करीब अप ट्रेन से टकराकर एक युवक की मौत हो गयी। सूत्रों के अनुसार रेलवे स्टेशन देवरी से चंद्रकला हांडे ने थाने में सूचना देकर बताया कि वह ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत है। ड्यूटी के दौरान भरदा फाटक से करीब 50 मीटर देवरी स्टेशन की ओर ट्रेन नंबर 2150 अप से टकराने से एक युवक की मौत हो गयी है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक की पहचान सुनील कोल उम्र 26 वर्ष निवासी जगमोहन वार्ड पनागर के रूप में की और उसके परिजनों को सूचना दी।

जबलपुर| मझौली थाना क्षेत्र स्थित सोहार नदी में एक युवक के नदी में बह जाने की खबर से सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच पड़ताल की गई लेकिन नदी में युवक के बहने की कोई जानकारी नहीं लगी, न ही ऐसी खबर की किसी ने पुष्टि की। इस संंबंध में मझौली टीआई प्रभात शुक्ला ने बताया कि दोपहर में सोहार नदी में युवक के बहने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची लेकिन मौके पर किसी ने ऐसी किसी घटना की पुष्टि नहीं की, उसके बाद आसपास के गाँवों में भी पूछताछ की गयी लेकिन ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं लग सकी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31MlIil

पति को तलाशते हुए मुंबई से आई महिला; महिला थाने में हंगामे के बाद सशर्त पति के साथ रहने को हुई राजी

मुंबई से अपनी तीन साल की बेटी को लेकर महिला थाने पहुँची महिला ने अपने पति पर शहर में होने व प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की माँग की। महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने उससे पूछताछ की और मदन महल क्षेत्र में रहने वाले उसके पति को तलाश कर थाने बुलवाया। थाने में पति-पत्नी ने एक दूसरे पर आरोप लगाये जिससे काफी देर तक हंगामा होता रहा उसके बाद पुलिस की समझाइश के बाद महिला सशर्त अपने पति के साथ रहने के लिए राजी हुई।

महिला थाने से मिली जानकारी के अनुसार थाने पहुँची राखी दुबे ने बताया कि वह मुंबई की रहने वाली है। वहाँ पर एड. फिल्म बनाने वाले कपिल दुबे से उसकी पहचान हुई थी जो प्यार में बदल गयी और फिर दोनों ने 4 दिसम्बर 2011 में प्रेम विवाह कर लिया था। दोनों की एक बेटी है। उसका पति आये दिन उसे प्रताड़ित कर यातना देता था, जिसके चलते वह विगत तीन साल से अपने मायके में रह रही थी। इस दौरान पति उसे छोड़कर यहाँ भाग आया। उसने किसी तरह पति का पता लगाया और उसे खोजते हुए यहाँ पहुँची।

पीड़ित महिला ने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की माँग की है। काफी देर तक थाने में पति-पत्नी के बीच नोंकझोंक चलती रही। इस बीच पुलिस ने दोनों को समझाइश देकर शांत कराते हुए साथ रहने के लिए कहा। पुलिस के समझाइश के बाद महिला इस शर्त पर पति के साथ जाने के लिए राजी हुई कि अगर वह उसे परेशान करेगा तो उसके खिलाफ मामला दर्ज करना पड़ेगा। महिला ने एक लिखित आवेदन दिया और फिर अपने पति कपिल के साथ चली गयी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Woman from Mumbai looking for husband; Woman agrees to stay with husband conditionally after uproar in police station


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hUzNiY

रेल एडीजी ने किया जीआरपी थाने का निरीक्षण; ट्रेनों में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाएँ

नों में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाना होगा, इसके लिए प्रभावी रणनीति तैयार करने की जरूरत है। यह बात रेल एडीजी अरविंद कुमार ने रविवार को रेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित बैठक में कही। वे सुबह जबलपुर पहुँचे और उसके बाद जीआरपी के अधिकारियों और स्टाफ की बैठक ली। जिसमें एसआरपी सुनील जैन, जीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमा आदि मौजूद थे।

रेल एडीजी ने बैठक में कहा कि रेल अपराधों को नियंत्रित करने के लिए ट्रेनों में पेट्रोलिंग चौबीसों घंटे तय की जानी चाहिए ताकि यात्रियों में सुरक्षा का भाव रहे और अपराध करने वालों में भय बना रहे। रेल एडीजी ने पुलिस लाइन में पौधारोपण करने के बाद जीआरपी थाने का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EL9fSW

व्यापारी से पैसों की माँग कर गोली मारने की धमकी

पनागर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक सराफा व्यापारी से पैसो की माँग करते हुए गोली मारने की धमकी दी जाने की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार थाने पहुँचे व्यापारी रिषी सराफ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पनागर में ज्वैलर्स की दुकान है।

बीती रात एक व्यक्ति ने मोबाइल पर काल करके कहा कि व्यापारी से उसे पैसे चाहिए हैं और उसे उसके चाचा छुट्टन ने नंबर दिया है। उसने जब काल करने वाले से पूछा कि वह कहाँ पर है तो उसने कहा कि वह रिषी के घर के नीचे खड़ा है।

जब उससे लेन-देन के संबंध में बात की तो उसने गाेली मारने की धमकी दी और भाग गया। चाचा के घर आने पर उनसे जब इस संबंध में पूछा तो उनका कहना था कि उन्होंने किसी को नंबर नहीं दिया है। उसके बाद व्यापारी ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jwtFxM

श्री गणेश प्रतिमाओं का घरों में आज होगा विसर्जन, मूल स्वरूप में समाहित करने के लिए किया जाता है जलार्पण

गणेश चतुर्थी के दस दिन बाद यानी अनंत चतुर्दशी पर श्री गणेश मूर्ति का विसर्जन किया जाता है। इस बार अनंत चौदस 31 अगस्त को है। हालाँकि पंचांग भेद के कारण कुछ जगहों पर यह 1 सितंबर को मनाया जाएगा। इसके अलावा श्रद्धा के अनुसार लोग 4, 5, 7, 10 या 11वें दिन गणेश विसर्जन करते हैं। पं. रोहित दुबे ने बताया कि 31 अगस्त को भाद्रपद शुक्ल त्रयोदशी सुबह 8:34 बजे तक है। इसके बाद चतुर्दशी तिथि रहेगी। 1 सितंबर को चतुदर्शी तिथि सुबह 8:40 बजे समाप्त होगी।

चूँकि अनंत चतुर्दशी का व्रत मध्याह्न काल में किया जाता है इसलिए 31 अगस्त को अनंत चतुर्दशी एवं गणेश विसर्जन किया जाएगा। पं. वासुदेव शास्त्री ने बताया कि विसर्जन से पहले उत्तर पूजा का विधान है। पूजा के बाद विशेष नैवेद्य लगाकर ब्राह्मण भोज भी करवाया जाता है। ग्रंथों में बताया गया है कि उत्सवों के लिए किसी मूर्ति में देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाए तो उसका विसर्जन करना भी जरूरी है। इसलिए गणेशोत्सव के बाद विसर्जन की परम्परा है। पं. राजकुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि ग्रंथों में गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए मध्याह्न काल श्रेष्ठ बताया गया है। लेकिन संभव न हो तो सुविधा के अनुसार किसी भी शुभ मुहूर्त में विसर्जन किया जा सकता है।

श्री राम मंदिर मदन महल-भगवान गणेश जी के दस दिवसीय आयोजन पर 31 अगस्त को शाम 5 बजे से कृत्रिम जल कुण्ड में गणेश जी का विसर्जन किया जायेगा।

महाराष्ट्र समाज गणेशोत्सव-11 दिवसीय समारोह का समापन श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन के साथ 1 सितंबर को सुबह 11 बजे महाराष्ट्र हाई स्कूल में ही सम्पन्न होगा। महाआरती का आयोजन आज शाम 7 बजे से किया गया है।
श्री सिद्ध गणेश मंदिर ग्वारीघाट - भगवान गणेश जी, रिद्धि-सिद्धि का षोडशोपचार पूजन अर्चन ब्रह्मर्षि राम बहादुर महाराज के सान्निध्य में मंत्रोच्चार के साथ हुआ। इसी तरह सिद्धेश्वर गणेश मंदिर शास्त्री नगर पर गणेश महोत्सव में संकट नाशन गणपति स्तोत्र के पाठ का विशिष्ट अनुष्ठान हुआ।

संस्कार गौर गणेश चल समारोह स्थगित, घरों में होगा गौर गणेश निर्माण व विसर्जन - भैयाजी सरकार की प्रेरणा एवं नर्मदा मिशन एवं संस्कार गौर गणेश निर्माण एवं चल समारोह समिति, संस्कार काँवड़ यात्रा समिति के संयोजक शिव यादव के नेतृत्व में संस्कार गौर गणेश निर्माण एवं चल समारोह रांझी इस वर्ष शासन-प्रशासन से प्राप्त निर्देशानुसार पर स्थगित किया गया है। संस्कार गौर गणेश का निर्माण 30, 31 अगस्त एवं 1 सितंबर को परिवर्तित स्वरूप में होगा। जिसमें लगभग 5000 श्रद्धालुओं द्वारा अपने-अपने घरों में तथा मंदिरों में 5-5 श्रद्धालुओं की उपस्थिति में गौर गणेश का निर्माण किया जाएगा तथा घरों के गमलों एवं पौधों की जड़ों में विसर्जन किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शुभम परिवार तमरहाई की प्रतिमा


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jsUDGD

अंभोरा नदी की पुलिया पर मंडराने लगा खतरा, लगातार पानी बहने से हो गए गड्‌ढे, धंस रही मिट्‌टी

नगर से आठनेर मार्ग पर मासोद के पास अंभोरा नदी की पुलिया पर खतरा मंडराने लगा है। तेज बारिश के चलते नदी में बाढ़ आने से अंभोरा नदी की पुलिया के ऊपर से 29 घंटे तक लगातार पानी बहता रहा। पानी के तेज बहाव से पुलिया के ऊपर लगे पत्थर बहने से गड्‌ढे हो गए।

पुलिया के दोनों ओर की मिट्‌टी भी धंसने लगी है। जिससे पुलिया कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकती है। बारिश में पुलिया क्षतिग्रस्त होने से मुलताई का आठनेर से संपर्क पूरी तरह से टूट जाएगा। बारिश में नदी में पानी रहता है। ऐसे में पुलिया पर मंडरा रहे खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
मासोद के पास अंभोरा नदी पर अंग्रेजों के जमाने की पुलिया बनी हुई है। नदी से पुलिया की ऊंचाई मात्र पांच फीट की है। पुलिया पत्थरों से बनी हुई है। देखरेख के अभाव में पुलिया क्षतिग्रस्त हो रही है। दो दिन से लगातार हो रही बारिश से पुलिया के ऊपर से तीन फीट तक पानी बहता रहा। पुलिया के ऊपर लगे पत्थर बहने से गड्‌ढे भी हो चुके हैं। पुलिया के दोनों किनारों से मिट्‌टी भी पानी के तेज बहाव में बह गई है।

ग्रामीणों ने बताया गुरुवार देर रात से शुरू हुई बारिश से नदी में बाढ़ आ गई थी। जिसके बाद शुक्रवार सुबह 10 बजे से अंभोरा नदी की पुलिया के ऊपर से पानी का बहाव शुरू हो गया था। पुलिया के ऊपर से शनिवार दोपहर 3 बजे तक तेज गति में पानी बहता रहा। बारिश रुकने पर पुलिया के ऊपर से पानी का बहना कम हो गया। इसके बाद शनिवार शाम दोबारा बारिश होने पर पानी बहने लगा था। लगातार पानी बहने से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है।

पहले लॉकडाउन फिर बारिश से रुका पुल का निर्माण
अंभोरा नदी पर पुल का निर्माण गर्मी में शुरू हुआ था। गड्‌ढों की खुदाई करने के बाद लॉकडाउन में काम बंद हो गया। मजदूरों के आने के बाद काम शुरू किया। अब बारिश के चलते काम बंद है। मौसम खुलने के बाद ही अब पुल का निर्माण कार्य शुरू हो पाएगा। ब्रिज का निर्माण कर रहे सेतु विभाग के उपयंत्री एन सलामे ने बताया ठेकेदार को पुल निर्माण का कार्य दो साल में पूरा करना है। कार्य समयावधि में हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

पुल निर्माण की गति धीमी होने से ग्रामीणों में नाराजगी
अंभोरा नदी पर बनने वाले पुल निर्माण की गति धीमी होने से ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीण गुड्‌डू माकोड़े, श्याम रहड़वे, शंकर ठाकरे, बाबूराव सावरकर, मुकेश माथनकर, राहुल ठाकुर, राजेंद्र चौहान, किशोर जायसवाल आदि ने बताया नदी पर बनने वाले पुल निर्माण का कार्य गर्मी में शुरू होने के बाद रुक गया। अब बारिश में काम बंद है। गर्मी में निर्माण कार्य की गति धीमी थी। ऐसे में पुल निर्माण के कार्य को प्राथमिकता से लेकर किया जाना चाहिए। जिससे अगले साल बारिश के पहले पुल बनकर तैयार हो सके।

60 मीटर लंबा 12 मीटर चौड़े पुल का होना है निर्माण बनेगा पुल
अंभोरा नदी पर 3 करोड़, 61 लाख रुपए की लागत से पुल का निर्माण किया जाना है। नदी के ऊपर 13 मीटर ऊंचा, 60 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा पुल बनेगा। बारिश के दौरान नदी में पानी का बहाव रहने से काम प्रभावित हो रहा है। ऐसे में बारिश के बाद नदी में पानी का बहाव नहीं होने पर काम तेजी से शुरू होगा। पुल बनने के दौरान आवाजाही वर्तमान में नदी पर बनी पुरानी पुलिया पर से ही होगी। पुल बनने के बाद बारिश में बार-बार यातायात बाधित होने की समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल जाएगी।

बिना रेलिंग की पुलिया से हादसे की आशंका
अंभोरा नदी की पुलिया पर रेलिंग और सुरक्षा दीवार भी नहीं है। कुछ देर की बारिश में पुलिया के ऊपर से पानी बहने लगता है। पुलिया के ऊपर से पानी बहने के दौरान आवाजाही बंद रहे, इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है। अन्य दिनों में पुलिया पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने से हमेशा हादसे का डर बना रहता है। अब पुलिया के ऊपर गड्‌ढे होने से खतरा और अधिक बढ़ गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Danger of Ambhora river hovering, the water pits due to continuous flow of water, sinking soil


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ERPtFq

4 साल में दूसरी बार अगस्त में ज्यादा बारिश, ग्रामीण इलाकों के रास्ते बंद, अब 2 दिसंबर के बाद फिर बारिश के अासार

इस साल अगस्त माह में 14.9 इंच बारिश हुई है। बीते 12 साल में यह पांचवां मौका है जब अगस्त माह में अच्छी बारिश हुई है। हालांकि इस दौरान सात साल ऐसे रहे हैं जब इससे भी कम बारिश हुई है। इन सालों में औसत बारिश का कोटा पूरा नहीं हुआ है। मौसम विशेषज्ञ बताते हैं कि अभी सिस्टम कमजाेर हो गया है। लिहाजा अगले दो दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
बंगाल की खाड़ी में फिर से कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। लेकिन इसका असर 2 सितंबर या इसके बाद होगा। इसके बाद शहर में लगातार 7 दिन बारिश होने के आसार हैं। डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के भूगोलवेत्ता प्रो. आरपी तिवारी बताते हैं कि अब मानसून की वापसी हो रही है। इस साल पूरे सीजन में औसत के हिसाब से जरूर कम बारिश हुई है। लेकिन हर माह कुछ दिनों तक लगातार रिमझिम फुहारें गिरी हैं। इससे शहरी क्षेत्र में भूमिगत जलस्तर बढ़ेगा। रविवार को कुल 2.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। धूप निकलने के कारण दिन के तापमान में भी 1.6 डिग्री का इजाफा हुआ है। अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री तथा न्यूनतम 22.0 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि 24 घंटे के दौरान 3 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

बीना में लगातार हो रही बारिश एवं भोपाल में भदभदा डेम के गेट खुलने के बाद बेतवा नदी में बाढ़ जैसे हालत बन गए है। बेतवा कुरवाई मार्ग पर बने पुल पर करीब 6 फीट ऊपर बह रही है। राजधानी से संपर्क टूट गया है। नदी के दोनों तरफ कुरवाई पुलिस ने वेरीगेट्स लगाकर रास्ता बंद कर दिया है। नदी के दोनों तरफ सैकड़ों वाहन में लोग फंसे हुए है। साथ ही वोथी घाट स्थित टापू पर बने मंदिर पर करीब 48 घंटे से फंसे 21 लोगों को पुलिस ने रेस्क्यू कर रविवार को निकाला गया। इनमें से 2 लोग आगासौद निवासी भी थे।

फसलें खराब

इसके अलावा कंजिया-मुंगावली मार्ग पर स्थित बेतवा नदी के पुल के ऊपर भी करीब 3 से 4 फीट पानी होने के कारण अशोक नगर,गुना एवं मुंगावली का संपर्क भी टूट गया है। बीना नदी एवं बेतवा के उफान पर होने के कारण नदी किनारे लगे खेतों की कई एकड़ फसल बर्बाद हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कुरवाई पुल के ऊपर 5 फीट पानी से भोपाल मार्ग बंद, वोथी घाट के टापू में फंसे 21 लोग, रेस्क्यू कर निकाला


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hJmEt5