मरीज अस्पताल से घर पहुंचे, माता-पिता अब भी इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन

जिले में कोरोना के मरीज अपनी बीमारी से उतना परेशान नहीं होते जितना प्रशासन द्वारा उनके परिवार को परेशान किए जाने से हो जाते हैं। भास्कर परिवार के सदस्य के साथ भी ऐसा ही किया। उनके मेडिकल में भर्ती होते ही माता-पिता को बीड़ी अस्पताल में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया, जबकि उनके साथ भर्ती मरीजों के परिजन अपने-अपने घर पर ही हैं। माता-पिता हाई बीपी के मरीज हैं और पिता का कुछ साल पहले हार्ट का ऑपरेशन भी हो चुका है। ये बात सारे अफसरों को बताई लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। मरीज तो 10 दिन पूरे होने पर घर पहुंच गए लेकिन उनके माता-पिता को अब भी घर नहीं भेजा गया, ऐसे में वे
अगर बीमार पड़ते हैं तो जिम्मेदारी किसकी होगी।
इस मामले में कलेक्टर दीपक सिंह का कहना है कि इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन केवल उन्ही लोगों को किया जाता है। जिनके पास जगह नहीं है। फिर भी अगर किसी
मरीज के परिजन को दुर्भावना पूर्ण तरीके से क्वारेंटाइन किया तो उस पर कार्रवाई होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/319H5bt

आज-कल टोटल लॉकडाउन, दूध-सब्जी के लिए 9 बजे तक की छूट

शनिवार और रविवार को बीते सप्ताह की तरह पूर्णत: लॉकडाउन रहेगा। लोगों को सब्जी, दूध सुबह 9 बजे तक घर पहुंच सेवा के तहत उपलब्ध कराए जाएंगे। चूंकि शनिवार को ही मुस्लिम समुदाय का त्योहार बकरीद भी है, इसलिए कलेक्टर दीपक सिंह, एसपी अतुलसिंह ने वीसी के जरिए एसडीओपी व थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर सिंह ने बताया कि ईद के त्योहार को देखते हुए कुर्बानी की रस्म करने वाले मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों को शहर में आने-जाने की छूट रहेगी। वहीं ईदगाह समेत मस्जिदों में 5 से अधिक लोग एकत्र नहीं होंगे। उन्होंने दोहराया कि जिले में धारा 144 लागू है, जिसका सभी लोगों को पालन करना होगा। जनसुविधा को देखते हुए कुकिंग गैस, पेट्रोलियम पदार्थ, दवाएं व अस्पताल जैसी सेवाएं जारी रहेंगी।
वन विभाग से मांगा अमला, बिजली बहाल रखें
कलेक्टर सिंह ने बकरीद पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वन विभाग के उत्तर, दक्षिण व नौरादेही मंडलाधिकारियों से वनरक्षकों को संबंधित एसडीएम ऑफिस में अटैच करने के निर्देश दिए हैं। ये अमला पुलिस के साथ मैदानी ड्यूटी करेगा। इधर उन्होंने बिजली कंपनी को भी निर्देश दिए हैं कि वे बिजली की सप्लाई बहाल रखें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XhyNNQ

नगर निगम की महिला कर्मचारी, सेना के जवान और ट्रांसपोर्ट व्यापारी सहित 11 नए पॉजिटिव

जिले में शुक्रवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 8 की पुष्टि बीएमसी की वायरोलॉजी लैब से और तीन की पुष्टि इंदौर की निजी लैब से हुई है। 11 नए पॉजिटिव मिलने के बाद सागर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 682 पर पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार बीएमसी की वायरोलॉजी लैब में पॉजिटिव मिले मरीजों में 43 और 45 वर्षीय सेना के जवान शामिल हैं। जो पूर्व में संक्रमित मिले जवानों के संपर्क में थे। वहीं गोपालगंज निवासी 45 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यह नगर निगम में कार्यरत हैं। इनके अलावा सिंधी कैंप निवासी 50 वर्षीय किराना व्यापारी और पुरव्याऊ टोरी निवासी 48 वर्षीय ट्रांसपोर्ट व्यापारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले। इनके अलावा परकोटा निवासी 50 वर्षीय पुरुष, रजाखेड़ी निवासी 65 वर्षीय वृद्धा और बड़ा बाजार निवासी 64 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके अलावा इंदौर की निजी लैब से पॉजिटिव मिले 3 मरीजों में बीना के सिटी हॉस्पिटल में कार्यरत 24 वर्षीय युवक, पोद्दार कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय युवक और चकरा घाट निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39OIGHY

इंदौर की बिल्टी पर घाटा बिल्लौद की शराब फैक्टरी में सरकारी मक्का ले जा रहा था ड्राइवर, रतलाम में रोका, पुलिस को सौंपा केस

फर्जी बिल्टी से छिंदवाड़ा के चोराई से सरकारी मक्का लेकर घाटाबिल्लौद की शराब फैक्टरी में लाने का मामला सामने आया है।
ट्रक मालिक को भोपाल में फर्जीवाड़े का पता चला तो उसने ट्रक रतलाम लाकर खड़ा कर दिया और पुलिस को शिकायत की। उधर चोराई एसडीओपी खुमानसिंह ध्रुव ने बताया कि अनाज व्यापारी ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ माल की अफरा-तफरी की शिकायत की है। थाने के सब इंस्पेक्टर मामले की जांच कर रहे हैं।

भोपाल में टायर फटा तो हुआ खुलासा, छिंदवाड़ा से व्यापारी भी पहुंचा पुलिस के पास

नागदा जंक्शन निवासी हिम्मतसिंह पिता गोवर्धनसिंह ने शिकायत में बताया चोराई (छिंदवाड़ा) की जयमाता दी ट्रेडिंग कंपनी के संचालक अमित अग्रवाल ने 17 जुलाई को ट्रक (एमपी 09 एचजी 6870) में 20 टन माल (मक्का के 473 कट्‌टे) घाटा बिल्लाैद भिजवाने के लिए लोडिंग करवाया। बिल्टी देकर माल घाटाबिल्लौद स्थित फैक्टरी में खाली करने को कहा था। ड्राइवर माल लेकर भोपाल तक पहुंचा और ट्रक के दोनों टायर फूट गए। जानकारी मिलने पर भोपाल पहुंचे ट्रक मालिक हिम्मतसिंह ने देखा ट्रक में भरे बोरों पर मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई काॅर्पो. लिमि. तथा उचित मूल्य की दुकान भारत सरकार के सौजन्य से लिखा है। बिल्टी में खरीदार का नाम आईके इंटरप्राइजेस इंदौर, दलाल का नाम चिरायु केनवासल छिंदवाड़ा तथा माल 473 कट्टे मक्का लिखा था। जयमाता दी ट्रेडिंग कंपनी के बिल में माल की कीमत 3,70,643 रुपए लिखी है जिस पर संचालक अमित शर्मा के हस्ताक्षर और सील है। ट्रक मालिक हिम्मतसिंह ने बताया कि माल घाटाबिल्लौद में खाली करना था जबकि बिल्टी इंदौर की थी व बोरियां सरकारी। इस पर संचालक अग्रवाल से बात की। उन्होंने दस्तावेज लेकर पहुंचने की जानकारी दी। देवास पहुंचने तक संचालक अग्रवाल बिल्टी लेकर नहीं आए तो ट्रक रतलाम लाकर खड़ा कर दिया और एसपी ऑफिस में लिखित शिकायत दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The driver was carrying a government Mecca to the liquor factory of Billaud, a stop in Ratlam, handed over the case to the police


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XhNL6l

4 महीने में पहली बार खिला बाजार अब रक्षाबंधन पर अनलॉक होगा, दो दिन के लॉकडाउन से पहले बाजारों में त्योहारी खरीदी

लंबे समय बाद शुक्रवार को बाजारों में काेरोना काल से पहले जैसी रौनक दिखाई दी। ईद और रक्षाबंधन के पहले बाजारों की यह रौनक खरीदी को लेकर थी। शनिवार और रविवार के टोटल लॉकडाउन की वजह से शुक्रवार देरशाम तक लोगों ने यहां खरीददारी की। किसी ने राखी खरीदी तो किसी ने नए कपड़े। कपड़ा कारोबारी संजय जैन ने बताया चार महीने बाद पिछले पांच दिनों में कपड़े की अच्छी बिक्री हुई है। मिठाई दुकान संचालक भरत राजपूत ने बताया लॉकडाउन के बाद दुकान पर पहली बार भीड़ बढ़ी।

कपड़े-साड़ियों की खरीदी सबसे ज्यादा
ईद और रक्षाबंधन के लिए बाजारों में सबसे ज्यादा कपड़े, साड़ियों, मिठाइयां, गिफ्ट आइटम, चूड़ियां का कोरोबार पिछले कुछ त्योहारों की अपेक्षा बेहतर रहा।

इसलिए रही भीड़
खरीदारी को लेकर यह मौका इसलिए भी अहम था क्योंकि शनिवार और रविवार को बाजार पूरी तरह से लॉकडाउन हैं।

अप्रैल में अक्षय तृतीया पर भी बंद था बाजार
अप्रैल में अक्षय तृतीया और मई में मीठी ईद पर लॉकडाउन के कारण बाजारों के बंद होने से खरीदी नहीं हो पाई थी। इसलिए शुक्रवार को भीड़ बढ़ गई।

20000000
रुपए का कारोबार हुआ पिछले रक्षाबंधन पर। इस साल इसके मुकाबले 50% ही कारोबार होने की ही उम्मीद।

मास्क पहने बगैर बाजार में निकले कई लोग

लॉकडाउन के चलते पिछले चार-पांच दिन से बढ़ी खरीदी के दौरान बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। दुकानों समेत फुटपाथ व्यापारियों के यहां लोग भीड़ लगाए रहे, जबकि कटरा बाजार शहर का सबसे व्यस्ततम इलाका है। जहां पिछले 10 दिनों में 5 से अधिक कोविड-19 के मरीज मिल चुके हैं। बाजार पहुंचे गिन चुने लोग ही एहतियात बतरते हुए दिखाई दिए। जबकि कपड़ों की दुकानों समेत अन्य खाद्य सामग्री पर दुकानों की भीड़ कंट्रोल में नहीं दिखाई दी।

पुलिस प्रशासन भी नहीं करा पाया पालन
दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए हुए मार्क भी भीड़ में गायब हो गए। पुलिस और प्रशासन की टीम भी इसका पालन नहीं कराई पाई।

4 पहिया वाहनों पर रोक
बाजार में चार पहिया वाहनों पर रोकी। तीन मढ़िया, राधा तिराहा से चार पहिया वाहनों को बाजारों की ओर प्रवेश नहीं दिया।

मास्क नहीं लगाए, 227 लोगों पर कार्रवाई
नगर निगम ने बगैर मास्क लगाए लोगों के चालान काटे। 227 से ज्यादा लोगों के पर कार्रवाई की। दुकानदारों को भी मास्क लगाने के निर्देश दिए गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शुक्रवार शाम कटरा बाजार में खरीदी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ड्रोन फोटो टोनू निर्मल


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33gqzcy

राखी के एक दिन पहले लॉकडाउन ही रहेगा, इसलिए व्यापारियों ने आधी मिठाई ही बनाई

रक्षाबंधन पर राखी के साथ ही घेवर, मिठाई और नारियल की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है लेकिन इसके ठीक एक दिन पहले रविवार आ रहा है। इस दिन लॉकडाउन के आदेश हैं। लॉकडाउन रहेगा या नहीं इसको लेकर अभी तक आदेश जारी नहीं हुए हैं। इसलिए इस बार मिठाई विक्रेताओं ने पिछले साल की तुलना में 50 फीसदी ही माल तैयार किया है। व्यापारियों का कहना है कि यदि मिठाई बना ली और बच जाएगी तो कहां ले जाएंगे। इससे इस बार मिठाई कम बनाई है। रक्षाबंधन पर घेवर की डिमांड भी रहती है लेकिन घेवर विक्रेताओं ने इस बार घेवर भी पिछले साल की तुलना में कम तैयार किए हैं क्योंकि रक्षाबंधन के बाद घेवर की बिक्री नहीं होती है, इसलिए कम तैयार किए हैं। यही स्थिति नारियल वालों की भी है। नारियल वालों को भी लॉकडाउन की चिंता है। उनका कहना है कि लॉकडाउन को देखते हुए इस बार माल कम मंगाया है क्योंकि राखी के एक दिन पहले लॉकडाउन के कारण इस बार ग्राहकी पर असर होना तय है।

तो कहां बेचेंगे - शुद्ध, मिठाई नमकीन विक्रेता संघ के अध्यक्ष विपिन खिलौसिया ने बताया इस बार 50 फीसदी ही माल तैयार किया है। राखी के एक दिन पहले लॉकडाउन है। ऐसे में माल बच जाएगा तो कहां ले जाएंगे।

पहले ही कारोबार नहीं है, ऊपर से राखी के एक दिन पहले लॉकडाउन आ गया - संयुक्त व्यापारी संघ के संजय पारख ने बताया कोविड 19 के बीच पहले ही कारोबार नहीं है। ऊपर से राखी के ठीक एक दिन पहले रविवार आ गया। इससे व्यापारियों की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया। लॉकडाउन नहीं रहेगा, इसको लेकर भी अब तक फैसला नहीं हो पाया है। त्योहार के पहले छूट मिलना चाहिए ताकि अच्छा कारोबार हो सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The day before Rakhi, there will be lockdown, so traders make half the sweets.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XdNQYE

नैक मूल्यांकन का उद्देश्य सतत स्तरीय शिक्षा का प्रवाह बनाए रखना है : डॉ. अहिरवार

नैक मूल्यांकन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विद्यार्थियों को सतत् स्तरीय ज्ञानवर्द्धक शिक्षा का प्रवाह बना रहे ताकि विद्यार्थी रोजगारोन्मुख होकर आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ सकें। यह बात प्राचार्य डॉ. बीडी अहिरवार ने कही। वे शुक्रवार को एक्सीलेंस गर्ल्स डिग्री कॉलेज में नैक के क्राइटेरिया 7 विषय पर चल रहे राष्ट्रीय वेबीनार के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस वेबिनार में देश-प्रदेश के 11 महाविद्यालयों एवं 1023 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दी। वेबीनार में अपने ज्ञान एवं अनुभव को साझा किए जाने से महाविद्यालयों को अपना-अपना नैक मूल्यांकन कराने में संबल मिलेगा।
डॉ. भावना ने कहा कि उच्च शिक्षा देश की रीढ़ होती है जिसके उन्नयन एवं विकास में नैक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। डॉ. नवीन गिडियन ने कहा कि क्रायटेरिया-7 के सभी बिन्दु ऐसे हैं जिन पर संस्थायें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कार्य कर रही हैं। संस्थाओं को सिर्फ सही दिशा और व्यवस्थित कार्य की आवश्यकता है। हम ई वर्ल्ड में रह रहे हैं, और अनुपयोगी ई बेस्ट को किस प्रकार प्रबंधन करें यह समस्या सभी संस्थाओं को आती है। डॉ. आलोक सहाय ने अपने अनुभवों के आधार पर पीयर टीम के संबंध में विचार व्यक्त किये। विश्व बैंक परियोजना प्रभारी डॉ. ऊषा नायर ने कहा कि नैक कराने के लिये प्राचार्य से लेकर अधिकारियों, कर्मचारियों को एक साथ टीम के रूप में कार्य करना होगा। तब नैक मूल्यांकन में सफलता मिलेगी। डॉ. रश्मि जेता ने कहा कि ज्ञान ही शक्ति है और शिक्षक केवल क्लासरूम तक नहीं वरन् उसके बाहर भी विद्यार्थियों को प्रभावित करता है। डॉ. फादर डेविस जार्ज ने कई महाविद्यालय के विकास के नवाचार संबंधित तरीकों को बताया। डॉ. विभा राठौर भोपाल ने विद्यार्थियों के सीखने के तरीकों पर प्रकाश डाला। वेबिनार में डॉ. संजय खरे, डॉ. शीतांषु राजौरिया, डॉ. श्वेता ओझा, श्रवण कुमार शर्मा, पुष्पेन्द्र पाण्डेय, अभिषेक दुबे एवं जुगल पटैल मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gdlC81

दिन के तापमान में 1.6 डिग्री की कमी, आलोट में 1.29 इंच

शहर में लगातार गर्मी व उमस-भरे दिनों के बीच शुक्रवार का दिन राहतभरा रहा। दिन के तापमान में 1.6 डिग्री की कमी हो गई। हालांकि, बारिश नहीं हो सकी। इधर, जिले के आलोट में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 1.29 इंच बारिश दर्ज की गई है।
शहर में शुक्रवार को दोपहर में बादल छाए। अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया। गुरुवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में 1.6 डिग्री की कमी तो न्यूनतम तापमान में 1.2 डिग्री की बढ़त हो गई। गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री रहा था। सुबह को आर्द्रता 90 व शाम को 82 प्रतिशत रही। मौसम वैज्ञानिक डीपी दुबे ने बताया कि प्रदेश में सिस्टम के असर के कारण कहीं कहीं बारिश हो रही है।

जावरा में एक इंच बारिश
इधर, शहर में बारिश नहीं हो सकी, लेकिन जिले में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। आलोट में 1.29 इंच, जावरा में एक इंच, ताल में 16 मिमी, बाजना में 19 मिमी, रावटी में 6 मिमी व सैलाना में 8 मिमी बारिश दर्ज की है। अब तक जिले में कुल 393 मिमी बारिश हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XfwP0s

कोरोना की आड़ में पूंजीवादी ताकतें अपना आधिपत्य जमाने का प्रयास कर रही हैं : ठाकुर

शुक्रवार को तुलसी स्मृति न्यास द्वारा स्वर्गीय विश्वनाथनाथ सिंह ठाकुर के स्मरण दिवस पर व्याख्यान हुआ। कोरोना महामारी खत्म होने के बाद दुनिया का कैसा स्वरूप बनने वाला है विषय पर समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा कि कोरोना केवल एक महामारी ही नहीं हैं वरन इसकी आड़ में दुनिया की पूंजीवादी ताकते संचार तकनीक का फैलाव कर अपना आधिपत्य जमाने का प्रयास भी कर रही हैं।
उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि भारत जैसे देश में जहा समाज से जुड़ा हर कारोबार प्रभावित हुआ है और एक बड़ी आबादी जो करोड़ो में हैं आर्थिक कठिनाई के कारण गहरे संकट में फंस गई। पर क्या कारण है कि संचार तकनीक से जुड़ी हुई दुनिया की कंपनियां जिसमें भारत में कारोबार कर रही कम्पनियां भी शामिल है, उन्होंने अपना मुनाफा दिन दोगुना रात चौगुना बढ़ा लिया है। हमें घरों के अंदर ढकेला जा रहा हैं बीमारी के डर के कारण हमें एकांकी जीवन जीने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इससे न केवल हमारे सामाजिक रिश्ते तार तार हो रहे हैं वरन अकेलेपन के कारण आत्महत्याओं के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहें हैं। यह बीमारी नहीं हैं हमारे दिमागों के जरिये हमारी जीवन शैली पर कब्जा करने का षड़यंत्र है।
डाॅ. राजेन्द्र चौउदा ने बीमारी के लक्षण, उससे सुरक्षा के उपाय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोरोना जितनी बड़ी बीमारी नही हैं, जितना कि ऊसका डर उससे बड़ा हैं। सावधानियां आवश्यक हैं। पर यदि आपकी जीवन शैली नियमित और संतुलित आहार से संचालित है तो यह बीमारी आपको प्रभावित नहीं कर सकती। आयोजन के दौरान शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया गया। न्यास के सदस्य अखिलेश मोनी केशरवानी ने अतिथियों का स्वागत किया। आभार रामकुमार पचौरी ने माना।
लॉकडाउन में लौट रहे लोगों के लिए मदद करने वाले सामाजिक संगठनों और लोगों को किया सम्मानित: इस अवसर पर तुलसी स्मृति न्यास द्वारा कोरोना महामारी के चलते हुए पलायन के समय मदद करने वाले शहर के सामाजिक संगठनों और व्यक्तियों को सम्मानित किया। ऐसे लोगों और संस्थाओं को स्व. डाॅ. रामदास तिवारी स्मृति सेवा सम्मान, स्व. भवानी सिंह ठाकुर स्मृति सेवा सम्मान, स्व. निरंजन प्रसाद पचौरी सेवा सम्मान, स्व. रामशंकर केशरवानी सेवा सम्मान, स्व. गोपाल कृष्ण गुप्ता आजाद, स्व. भागबाई, स्व. शशि जैन, स्व. लक्ष्मीनारायन भारद्वाज, स्व. अब्दुल गनी खान स्मृति सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवरी के पूर्व विधायक सुनील जैन ने की। विशेष आमंत्रित अतिथि शुकदेव प्रसाद तिवारी थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Capitalist forces are trying to establish their hegemony under the cover of Corona: Thakur


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3k3LV30

बकरा घुमाने को लेकर दो भाइयों पर तलवार से हमला, एक की हालत गंभीर

बकरा घुमाने को लेकर गुरुवार रात दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो भाइयों पर तलवार से हमला कर दिया। एक की हालत गंभीर है। उसकी अंगुली भी कट गई है। चंदन नगर पुलिस के अनुसार, घटना आमवाला रोड स्थित सातवीं गली की है। परिजन ने बताया कि फैजान रात में बकरा घुमा रहा था। गलती से बकरा दूसरे पक्ष के घर के पास पहुंच गया। इस पर विवाद शुरू हो गया तो शकील, शरीफ, मुस्कान और जावेद ने तलवार और चाकू से दोनों भाइयों शाहनवाज और फैजान पर हमला कर दिया। घायलों को पहले जिला अस्पताल लेकर जाया गया। वहां से उन्हें एमवायएच भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है। शाहनवाज की अंगुली कटी है। उसकी हालत गंभीर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two brothers attacked with sword with a goat, one in critical condition


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39LoE0N

50 से ज्यादा शिकायतों के बाद 3 लाख की ठगी में 8 साल बाद केस

50 से ज्यादा शिकायत करने के बाद राऊ पुलिस ने आठ साल बाद तीन लाख रुपए की ठगी के मामले में केस दर्ज किया है।
फरियादी रामेश्वर बोलोलिया पाटीदार ने शिकायत की थी कि साल 2012 में आरोपी मनोज चौधरी, अनिल पटेल, दीपक शर्मा और गिरिराज पांडे ने जी लाइफ इंडिया डेवलपर्स एंड कॉलोनाइजर कंपनी का एजेंट बनकर संपर्क किया और पांच साल की निवेश स्कीम में पैसा लगाने पर दोगुना लाभ देने की बात कही थी। इस पर उन्होंने तीन लाख रुपए का निवेश कर दिया था। पांच साल बाद रुपए और मुनाफा मांगने पर आरोपी आनाकानी करने लगे। कंपनी ने भी कोई जानकारी नहीं दी। परेशान होकर फरियादी ने डीआईजी से शिकायत की थी। जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी गिरिराज पांडे और दीपक शर्मा ने कई और लोगों से भी इस तरह की ठगी की है। गिरिराज इस समय राजस्थान की एक जेल में है। वहीं पुलिस ने मनोज चौधरी को गिरफ्तार किया है। बाकी फरार हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EBlktD

राखी के तीन दिन पहले ही पहुंचा 55 हजार रुपए के पार

सोने के भाव में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को दाम में 350 रुपए की तेजी आई और भाव 55,250 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गए। सराफा बाजार के इतिहास में सोना पहली बार इस भाव बिका है।
दस दिन में सोना 10 फीसदी तक महंगा हुआ है। 20 जुलाई को सोने के भाव 50,300 रुपए प्रति दस ग्राम थे। अब दाम 55,250 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से सोना महंगा हो रहा है। बाजार के जानकार पहले दीपावली तक सोना 55 हजार रुपए प्रति दस ग्राम बिकने की उम्मीद जता रहे थे। लेकिन राखी के पहले ही सोने के भाव 55 हजार के पार पहुंच गए हैं। सोने के भाव में तेजी आगे भी रहेगी। वहीं चांदी के भाव 62,700 रुपए प्रतिकिलो रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/317zz0T

फर्जी हेल्पलाइन नंबर डालकर ठगी करने वाले 31 पर केस

कई नामी वेबसाइट्स के कस्टमर केयर नंबरों और हेल्पलाइन नंबरों पर फर्जी मोबाइल नंबर देकर धोखाधड़ी करने वाले 31 आरोपियों के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को केस दर्ज किया है।
एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि लंबे समय से लोग शिकायतें कर रहे थे कि किसी भी कंपनी की समस्या को लेकर गूगल पर वेबसाइट सर्च करो और उस पर फ्लैश होने वाले नंबरों पर कॉल करो तो धोखाधड़ी हो रही है। एएसपी दंडोतिया ने बताया कि इस आधार पर ऐसे आरोपियों के खिलाफ उनके मोबाइल नंबरों को आरोपी के रूप में रखकर केस दर्ज किए गए हैं। पीड़ित मारुति नंदन, रावीर राजपूत, खालिद कुरैशी, अवनीश पाठक, पीयूष अग्रवाल, ओमप्रकाश जाटव, ऋचा सिंह ने बताया कि उन्हें हेल्पलाइन नंबरों से ही आरोपियों ने ठगा है। इस गैंग के आरोपी संस्था, बैंक, कंपनी, पेमेंट वॉलेट आदि की वेबसाइट पर षड्यंत्रपूर्वक स्वयं के नंबर डाल देते थे।
फिर जब भी कोई इन्हें कॉल करता तो वह उस कंपनी का कर्मचारी या अधिकारी बताकर उससे संपर्क करते और बातों में झांसा देकर उनसे ऑनलाइन पेमेंट प्रोसेस के तहत ट्रांजैक्शन करवाकर धोखाधड़ी करते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31483S5

लिंबोदी में 11 दिन बाद फिर वारदात की कोशिश, कृष्णकुंज में रिटायर्ड कर्मचारी व बैंक अफसर के यहां घुसे तीन नकाबपोश

लिंबोदी की प्राइम सिटी में रिटायर्ड अफसर के यहां हुई लूट के 11 दिन बाद फिर उसी इलाके (तेजाजी नगर) में तीन नकाबपोश बदमाश पहुंचे। इस बार बदमाश खंडवा रोड स्थित कृष्णकुंज कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड कर्मचारी कैलाश ठाकुर और बैंक अफसर के घर घुसे। उन्होंने रिटायर्ड कर्मचारी के घर की खिड़की की ग्रिल तोड़ दी। घटना के वक्त दंपती जाग रहे थे, इसलिए बदमाश सफल नहीं हुए, लेकिन घटना कैमरे में आ गई है।
तेजाजी नगर पुलिस के अनुसार, घटना गुरुवार रात 1.30 बजे की है। ठाकुर ने बताया कि रात में अचानक बारिश हुई तो पत्नी ने कहा- बाहर सीमेंट और गेहूं की बोरी रखी है। वह जैसे ही बाहर उठाने गई तो बदमाश पास में रहने वाले बैंक अफसर मिस्टर राय के आंगन से कूदकर भागते दिखे। उसने देखा तो खिड़की की ग्रिल टूटी हुई थी। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग इकट्‌ठा हो गए। फिर घरों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। उसमें तीन नकाबपोश दिखे। दो बदमाश बैंक अफसर के आंगन से भागे, जबकि तीसरा सामने से भागा।
एक ही गिरोह का शक : ऐसी ही वारदात प्राइम सिटी में रहने वाले रिटायर्ड अफसर के यहां हुई थी। वहां भी तीन नकाबपोश थे। खिड़की की ग्रिल तोड़ने का तरीका भी एक जैसा था। गुस्साए रहवासियों का कहना था कि एक ही गिरोह इलाके में घूम-घूमकर वारदात कर रहा है, लेकिन पुलिस अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33hAQVQ

ऑनलाइन बिजली बिल भरने के मामले में इस साल रतलाम संभाग तीसरे नंबर पर आया

ऑनलाइन बिजली बिल भरने वालों की तादाद रतलाम में बढ़ती जा रही है। ऑनलाइन बिल भरने में संभाग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। हमारे यहां तीस फीसदी उपभोक्ता यानी 80 हजार उपभोक्ता अब ऑनलाइन बिजली का बिल भर रहे हैं। जबकि तीन साल पहले तक यह आंकड़ा 30 हजार के आसपास था। मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी में ऑनलाइन बिल पेमेंट करने वालों की संख्या दोगुना हो गई है।
2.40 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इसमें से 80 हजार उपभोक्ता बिजली का बिल हर महीने बिजली कंपनी के काउंटर पर ना जाकर ऑनलाइन भुगतान कर रहे हैं।

... इसलिए बढ़ रही है ऑनलाइन बिल भरने वालों की संख्या

  • ऑनलाइन बिजली भरने पर कंपनी उपभोक्ताओं को 1 हजार की छूट देती है। इसमें निम्न दाब उपभोक्ताओं को 5 से 20 रुपए तक की छूट मिलती है। वहीं उच्च दाब उपभोक्ताओं को 1000 की छूट मिलती है।
  • ऑनलाइन पेमेंट करने पर बिजली बिल का पूरा हिसाब मोबाइल में ही नजर आता है। पूरे साल की हिस्ट्री उपभोक्ता देख सकते हैं कि साल में उसने बिजली कंपनी को कितने रुपए चुकाए हैं।
  • 24 घंटे कभी भी भुगतान किया जा सकता है। अधिकतम एक मिनट में बिल पेमेंट हो जाता है।

एक साल में ही आंकड़ा दोगुना हुआ
मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के एमडी विकास नरवाल ने बताया कि एक साल पहले औसत पांच लाख उपभोक्ता ऑनलाइन पेमेंट करते थे। अब संख्या बढ़कर 10 लाख हो गई है। हम यह संख्या इस साल के अंत तक 15 लाख उपभोक्ता मासिक करने की तैयारी में हैं। इससे कंपनी को जहां सारा पेमेंट ऑनलाइन मिलेगा वहीं कैश हैंडलिंग से मुक्ति मिलेगी। इससे उपभोक्ता को कंपनी के दफ्तर नहीं आना होगा।

ऑनलाइन इतने
रतलाम80, 000
उज्जैन86,200
आगर12,100
शाजापुर19,500
नीमच53,000
मंदसौर97,000
देवास58,000

बाजार खुलने के बाद बढ़ी बिजली की डिमांड
रतलाम | लॉकडाउन के बाद बाजार खुलने के बाद और बारिश की खेंच के कारण बिजली की डिमांड में तेजी से इजाफा हो रहा है। रतलाम सहित बिजली कंपनी में आने वाले सभी जिलों में बिजली की डिमांड में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा डिमांड इंदौर में रही है। इंदौर में 415 मेगावॉट मांग दर्ज की गई। इस दौरान एक ही दिन में इंदौर शहर में 91 लाख यूनिट बिजली की डिमांड रही। पिछले चौबीस घंटे में रतलाम में 34 लाख यूनिट, उज्जैन में 56 लाख यूनिट की मांग रही। डिमांड के साथ ही बिजली कंपनी इसकी आपूर्ति भी कर रही है। बिजली कंपनी इंदौर के एमडी विकास नरवाल ने बताया कि बिजली की डिमांड बढ़ने के साथ ही लोगों को बिजली भी भरपूर मिले और सप्लाई में व्यवस्था में दिक्कत ना आए इसके लिए अधीक्षण यंत्री को आपूर्ति व्यवस्था की सतत मॉनिटरिंग करने एवं मौसमी कारणों से आए व्यवधान को समय पर ठीक करने के निर्देश दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3goPvCA

उद्योगपति के फार्महाउस में कई पोर्न फिल्मों की शूटिंग, दो और युवतियों ने की पुलिस से शिकायत

मॉडल युवतियों को वेब सीरीज बनाने का झांसा देकर पोर्न फिल्में बनाने के मामले में शुक्रवार को 22 और 28 साल की दो और युवतियों ने साइबर सेल में शिकायत की। वहीं मामले में दो और आरोपियों के नाम आए हैं। इसके अलावा एरोड्रम क्षेत्र स्थित एक उद्योगपति के फार्महाउस से शूटिंग के सामान मिला है।
एसपी जितेंद्र सिंह के मुताबिक, दोनों युवतियों ने बताया कि गिरोह में कई बड़े लोग शामिल हैं। इन लोगों ने कुछ समय पहले स्टार फिल्म्स के नाम पर मूवी बनाने का करार किया था। बोल्ड वेब सीरीज बनाने का बोलकर अश्लील वीडियो तैयार कर ली और उसे मुंबई में ढाई से चार लाख रुपए में बेच दी। वीडियो क्लिप एक पोर्न साइट पर डाल दी। यही नहीं, शूटिंग के लिए जो रुपए दिए जाने थे, वे भी नहीं दिए गए। उलटा क्लिपिंग वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा।
एसपी के मुताबिक, मुख्य आरोपी बृजेंद्र सिंह गुर्जर (ठाकुर) और अशोक सिंह ने शहर में एक दर्जन से ज्यादा बनी पोर्न मूवी मुंबई के दलालों को बेची है।

दो आरोपियों के नाम और आए सामने

इस रैकेट में प्रमोद सिरमैया और युवराज दो नए नाम पता चले हैं। इन्हें मिलाकर अब नौ आरोपी हो गए हैं। अब तक सिर्फ दो आरोपी मिलिंद डावर और अंकित चावड़ा ही पकड़े गए हैं। पहली शिकायत दर्ज कराने वाली मॉडल की एरोड्रम इलाके में उद्योगपति अजय गोयल के शिमला फार्महाउस में शूटिंग की गई थी। इसमें शुक्रवार को युवती के साथ टीम ने सर्चिंग की तो यहां शूटिंग के कुछ सामान भी मिले। वहीं इन मूवी की कास्टिंग करने वाले आरोपी मिलिंद डावर और अंकित चावड़ा का पुलिस को दो दिन का रिमांड मिला है। इनके मोबाइल व लैपटॉप की भी जांच की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shooting of several porn films in the industrialist's farmhouse, two more women complained to the police


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33eKSXZ

रोड टैक्स माफी को लेकर ट्रांसपोर्टर 10 से 12 अगस्त तक परिवहन बंद रखेंगे

रोड टैक्स माफी, परिवहन चेकपोस्ट खत्म करने को लेकर मप्र के सभी ट्रांसपोर्टर 10 से 12 अगस्त तक तीन दिन की हड़ताल पर रहेंगे। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस वेस्ट जोन ने शुक्रवार को इस संबंध में घोषणा कर दी है। इस पर देवास नाका ट्रांसपोर्ट वेलफेयर, इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन आदि ने भी समर्थन दे दिया है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के वाइस प्रेसीडेंट विजय कालरा ने बताया कि राज्य में चल रहे उत्पीड़न, जबरन वसूली, भ्रष्टाचार रोकने की मांग को लेकर यह हड़ताल हो रही है। हमारी मांग है कि आरटीओ की बॉर्डर चेकपोस्ट को बंद किया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fcZKby

चाय और किराना व्यापारियों के प्लाॅट की लीज निरस्ती में आईडीए यथास्थिति रखे: कोर्ट

आईडीए द्वारा सी-21 माॅल के पीछे चाय, किराना व्यापारियों को आवंटित प्लाॅट की लीज निरस्त किए जाने के खिलाफ व्यापारी हाई कोर्ट पहुंच गए। शुक्रवार को हाई कोर्ट ने कुछ याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए आईडीए को यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए। राखी के बाद आईडीए प्लाॅट पर कब्जा लेने वाला था। प्लाॅट मालिक शंकर ट्रेडर्स, मेहता टी कंपनी व अन्य ने अधिवक्ता विजय आसुदानी के जरिये हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें उल्लेख किया कि कुछ साल पहले आईडीए द्वारा लीज शर्तों का उल्लंघन होने पर फीस लेकर कंपाउंडिंग की गई थी। अगली सुनवाई राखी के बाद होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IDA to keep status quo in cancellation of plot of tea and grocery traders: Court


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jYGeD7

सिंधी समाज ने व्यापारी के जख्म आईजी-डीआईजी को दिखाए तो सब इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड

महाकाल चौराहे पर दुकान बंद करने में देरी होने पर व्यापारी रमेश जगवानी को पीटने और फिर दस हजार रुपए लेकर उसे छोड़ने के मामले में शुक्रवार को सिंधी समाजजन आईजी और डीआईजी से मिले। उन्होंने एसआई को नौकरी से निकालने और उस पर केस दर्ज करने की मांग की। वहीं घटना के दूसरे एसआई शैलेंद्र अग्रवाल को सस्पेंड कर दिया गया है।


डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने कहा कि पूरे घटनाक्रम की जांच सीएसपी दिशेष अग्रवाल कर रहे हैं। घटना के बाद से सोशल मीडिया पर भी समाजजन आक्रोश व्यक्त करते रहे। पार्षद कंचन गिदवानी और भाजपा नेत्री सरिता बहरानी ने डीआईजी से कहा- अभी दिन में ग्राहकी नहीं आती है। शाम को एकदम भीड़ उमड़ती है, जिससे दुकानें आधा घंटा देरी से बंद होती हैं। इसका मतलब यह तो नहीं कि कोई पुलिसकर्मी व्यापारी को बदमाशों की तरह पीटे। व्यापारी का घाव देखकर डीआईजी भी चौंक गए।

इधर, पर्स चोरी हुआ तो व्यापारी को उठाकर ले आई पुलिस
रानीपुरा में राखी खरीदने आई एक महिला का पर्स चोरी हो गया। महिला ने घटना के बाद सेंट्रल कोतवाली पुलिस को शिकायत की तो पुलिस दुकान संचालक को ही उठा लाई। इस पर रानीपुरा के व्यापारी एकजुट हुए तो टीआई बीडी त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि एएसआई दिनेश कुमार दुबे पर्स को लेकर दुकानदार देवानंद बालचंदानी पर ही दबाव बना रहे, जबकि पर्स कोई और चुरा ले गया। टीआई ने एसआई को बुलाकर पूछताछ की और फिर व्यापारी पर कार्रवाई न करते हुए चोर को पकड़ने के निर्देश दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sindhi society suspends sub inspector while showing trafficker's injuries to IG-DIG


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hU9SYl

60% पहली बार ही बने थे पार्षद, आरक्षण में ऐसे उलझे कि सिर्फ दूसरे वार्ड में ही जाने का विकल्प

गौरव शर्मा/दिनेश जोशी, नगर निगम की पिछली परिषद में 60% पार्षद ऐसे थे जो पहली बार पार्षद बने थे। आरक्षण के बाद इनके पास सिर्फ दूसरे वार्ड से चुनाव लड़ने का ही विकल्प बचा है। इनमें भी ज्यादातर को टिकट मिलना मुश्किल है। इधर, वार्ड 6 से पार्षद दीपक जैन और वार्ड 7 के पार्षद मनोज मिश्रा का वार्ड पिछड़ा महिला हो गया है। वार्ड 29 से चुनाव जीतीं पूजा पाटीदार का वार्ड अनारक्षित हो गया है। पिछली बार निर्विरोध चुनाव जीतने वाले भरत पारख का वार्ड इस बार सामान्य महिला हो गया है।
सबसे सीनियर 5 बार के पार्षद कांग्रेस के छोटे यादव अभी 55 से जीते थे, पर वह सामान्य महिला हो गया है। यादव ने पांचों बार अलग-अलग वार्ड से चुनाव लड़ा है, छठी बार सदन में आने के लिए उन्हें फिर नया वार्ड तलाशना होगा। निगम में नेता प्रतिपक्ष रहीं फौजिया शेख अलीम का वार्ड 53 पिछड़ा वर्ग हो गया है। इस वार्ड में यादव और अलीम के बीच जद्दोजहद रहेगी, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के भतीजे अभय वर्मा वार्ड 61 से पार्षद थे, अब यह वार्ड एससी महिला हो गया।
क्षेत्र 2 में विवाद का कारण बनीं पार्षद का भी वार्ड बदला
वार्ड 31 की पार्षद सरोज चौहान के निगम के पूर्व अपर आयुक्त रोहन सक्सेना से विवाद के बाद दो नंबर क्षेत्र के पार्षदों ने निगम जाना बंद कर दिया था। अब यह वार्ड अनारक्षित हो गया है।

विधायकों के करीबी उलझे
विधायक संजय शुक्ला के करीबी सर्वेश तिवारी की पत्नी अनिता वार्ड 9 से पार्षद थीं, अब ये वार्ड पिछड़ा पुरुष हो गया है। विधायक रमेश मेंदोला के करीबी चंदू शिंदे, मुन्नालाल यादव, राजेंद्र राठौर सहित सभी पूर्व पार्षदों को नए वार्ड में जाना होगा। विधायक महेंद्र हार्डिया के करीबी दिलीप शर्मा, प्रणव मंडल के भी यही हाल हैं।

नए दावेदारों के लिए मौके भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दलों में वार्ड
आरक्षण के बाद नए दावेदारों के लिए विकल्प खुल गए हैं। भाजपा में नानूराम कुमावत, मनस्वी पाटीदार, सुमित मिश्रा, मुकेश राजावत जैसे नाम हैं तो कांग्रेस में अमन बजाज, बब्बू यादव, जया तिवारी, सुधा वर्मा, राजेश भंडारी जैसे दावेदार सामने आ रहे हैं। सिंधिया के साथ भाजपा में गए कांग्रेस नेताओं के समर्थकों का दावा भी भाजपा के टिकट पर होगा।

लिस्ट।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पर्ची निकली, आरक्षण तय


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33cXgHI

50% शिक्षकों को रोज पहुंचना होगा स्कूल ताकि ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहे

कोविड 19 को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने 31 अगस्त तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं। इस बीच मप्र स्पेशल एंड रेसीडेंशियल एकेडमिक सोसायटी ने कोविड 19 को देखते हुए विद्यार्थियों की पढ़ाई जारी रखने के आदेश जारी किए हैं। इसके लिए आदिवासी विकास विभाग के सभी सहायक आयुक्त को आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा है कि महामारी के कारण स्कूलों का संचालन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई बंद नहीं होना चाहिए। इससे सभी शिक्षक पढ़ाई पर ध्यान दें। स्कूल में पदस्थ शिक्षकों की प्रतिदिन पृथक-पृथक उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। 50 फीसदी शिक्षक रोज स्कूल पहुंचे और शिक्षकों द्वारा कक्षावार एवं विषयवार पढ़ाया जाए। यू ट्यूब, दूरदर्शन, आकाशवाणी से कक्षाएं चलाई जा रही हैं। इन कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो। यह आदेश आदिवासी विकास विभाग के सभी स्कूलों के लिए जारी किया गया है। ऐसे में सभी शिक्षकों को स्कूल में पहुंचना होगा। जबकि शिक्षा विभाग के स्कूलों को लेकर अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं कि स्कूल आना है कि नहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XeCKTx

Windows 10 PowerToys: A cheat sheet

Users are always searching for ways to make their computing lives better--the Windows 10 PowerToys are made specifically for this purpose.

from Articles on TechRepublic https://ift.tt/2lrrAuG

समानता के लिए स्त्री को शिक्षित होना जरूरी- डॉ. सोनल

साइसं कॉलेज की वुमन एंड जेंडर डेवलपमेंट सेल और आईक्यूएसी की ओर से गुरुवार शाम जेंडर इक्विटी और इक्विलिटी विषय पर वेबिनार रखा गया। इसमें नृत्यांगना, कोरियोग्राफर एवं राज्यसभा सदस्य पद्मविभूषण डॉ. सोनल मानसिंह ने ऑनलाइन सहभागिता की।
वेबिनार के अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव थे। सारस्वत अतिथि में विक्रम विवि के कुलपति डॉ. बालकृष्ण शर्मा ने मंगलाचरण कर अपने विचार रखे। प्रभारी प्राचार्य डॉ. अर्पण भारद्वाज ने भी संबोधित किया। वेबिनार के प्रश्नोत्तर सत्र में कॉलेज की आईक्यूएसी कॉर्डिनेटर डॉ. कल्पना सिंह ने चुनिंदा प्रश्न किए, जिनके डॉ. सोनल ने जवाब दिए। संचालन हार्दिक दवे ने किया।

प्रकृति ने स्त्री का चयन जन्म देने के अनोखे कार्य के लिए किया और इसी विषय पर बहस शुरू हो गई
वेबिनार में डॉ. सोनल मानसिंह ने कहा प्रकृति ने स्त्री को जन्म देने के अनोखे कार्य के लिए चयनित किया और यहीं से इस विषय पर बहस शुरू हो गई कि स्त्री और पुरुष में बड़ा कौन? आज मात्र 10 प्रतिशत महिलाएं ही कृषि कार्य में संलग्न बताई जा रही है। जबकि इस आंकड़े के अतिरिक्त बात करें तो सभी जानते हैं कि अनाज बोने, काटने, पैक करने, संग्रहण आदि में उसकी कितनी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। किंतु सबसे बड़ा सच यही है कि उसे श्रेय नहीं दिया जाता। समानता पाने के लिए स्त्री को सर्वप्रथम शिक्षित होना होगा। कई अनपढ़ स्त्रियों को आज भी यह पता नहीं होता कि उनके लिए कौन सी योजनाएं चल रही हैं या वे उन योजनाओं से किस प्रकार लाभांवित हो सकती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ghEEKp

मॉडल एक्ट के विरोध में सीएम को राखी भेजकर महिला कर्मचारियों ने नौकरी बचाने का उपहार मांगा

मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड आंचलिक कार्यालय की महिला कर्मचारियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रक्षा सूत्र भेजे। मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए महिला कर्मचारियों ने पत्र भेजकर कहा कि सीएम भैया रक्षाबंधन पर हमें आपसे उपहार चाहिए कि हम बहनों की नौकरी पर संकट नहीं आए। कर्मचारियों का कहना है कि कृषि मंडियों में मॉडल एक्ट से हम सबकी नौकरी पर खतरा है। उनका कहना है कि इस एक्ट के आने से टैक्स के रूप में मंडियों को होने वाली आय रुक जाएगी और ऐसे में सरकार के लिए मंडी कर्मचारियों के वेतन भत्ते की व्यवस्था कर पाना बेहद मुश्किल हो जाएगा। इन्हीं आशंकाओं को लेकर बुधवार को प्रदेशभर में कृषि उपज मंडियों की महिला कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर अपनी व्यथा बताई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2D2qVIY

विरोधियों ने प्रतियां जलाईं, समर्थकों ने सोशल मीडिया पर किया समर्थन

नई शिक्षा नीति की घोषणा के साथ ही उसके पक्ष व विपक्ष में सड़क से सोशल मीडिया तक बहस छिड़ गई है। विरोधियों का कहना है कि यह उच्च शिक्षा को विश्व बाजार के अनुकूल बनाने नीति है। इस नीति के लागू होते ही उच्च शिक्षा के 50000 संस्थान - मर्जर, क्लोजर और टेक ओवर की नीति के जरिये 15000 में सीमित किए जाएंगे यानी 3 हजार से कम नामांकन वाले लगभग 35 हजार संस्थान बंद कर दिए जाएंगे। दूसरी ओर समर्थकों का कहना है कि नई नीति में पाठ्यक्रम का बोझ कम करने के साथ ही शिक्षा पर जोर दिया गया है।

विरोधी पक्ष : सड़कों पर उतरे छात्र

डीएसओ के बैनर तले छात्रों ने नगर पालिका के सामने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने नई नीति की प्रतियां भी जलाई। संगठन के राज्य सचिव सचिन जैन ने कहा कि यह नीति शिक्षा के चौतरफा निजीकरण, व्यापारीकरण, व्यवसायीकरण व साम्प्रदायिकरण को बढ़ावा देगी। अजीत सिंह ने कहा कि 5 + 3 + 3 + 4 शिक्षा पद्धति से 3 से 6 साल की उम्र के बच्चों की शिक्षण प्रक्रिया उन आंगनबाड़ियों के हाथ में सौंप दी जाएगी जो पहले से ही वेंटिलेटर पर हैं। कक्षा 3,5,8 में ओपन लर्निंग को लागू कर ओर कक्षा 1 से 8 तक फेल न करने की नीति को जस की तस लागू रखना पूरी शिक्षा व्यवस्था को ही संकट में डाल देगा।

ऑनलाइन गोष्ठी: सिर्फ डिग्रीधारी मजदूर बनेंगे : प्रगतिशील लेखक संघ ने इस मुद्दे पर ऑनलाइन गोष्ठी रखी। इसमें अध्यक्ष सत्येंद्र रघुवंशी ने कहा कि नई नीति के बाद शिक्षण संस्थान घटेंगे, ऑटोनॉमी से शिक्षा महंगी होगी। भाषा और सामाजिक विज्ञान के विषयों की बाजार मे मांग न होने से इन पर संकट बढ़ेगा। वरिष्ठ सदस्य अतुल लुंबा ने कहा कि प्रोफेशनल कोर्सेज के संस्थान बंद होंगे।

समर्थन : व्यवहारिक ज्ञान पर जोर

शिक्षक व कर्मचारी संघ से जुड़े अनिल भार्गव का तर्क है कि नई नीति में बोर्ड परीक्षा को सरल बनाने, पाठ्यक्रम का बोझ कम करने के साथ ही बचपन की देखभाल और शिक्षा पर जोर दिया गया है. नई नीति में विद्यार्थियों को कौशल या व्यावहारिक जानकारियां देने और पांचवी कक्षा तक मातृभाषा में शिक्षा पर जोर दिया गया है। साथ ही छठी कक्षा के बाद से ही वोकेशनल एजुकेशन की शुरुआत हो जाएगी। 8 वीं से 11 वीं तक के छात्र विषय चुन सकते हैं। सभी सरकारी और निजी उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए एक तरह के मानदंड होंगे। किसी कॉलेज के लिए मान्यता का स्तर समान रहेगा। रेटिंग पर कॉलेज को फंड मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डीईओ ने नई शिक्षा नीति की प्रतियां जलाकर विरोध किया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2P7dcDc

मेडिकल ऑफिसर ने संविदा कर्मचारी को फोन लगाकर दी गलियां, सीएमएचओ ने किया मालथौन अटैच

शाहगढ़ ब्लॉक के बरायठा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल ऑफिसर द्वारा स्टाफ से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। जिसमें संविदा कर्मचारी ने डॉक्टर द्वारा शराब के नशे में अन्य डॉक्टर व स्पोर्टिंग स्टाफ को गालियां देने के आरोप लगाए हैं। डॉक्टर व स्टाफ के बीच हुई बातचीत का ऑडियो भी वायरल हुआ है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ डॉ. एमएस सागर ने तत्काल प्रभाव से चिकित्सक डॉ. शशिकांत मनकेले को मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अटैच कर दिया गया है। जानकारी अनुसार डीडीसी स्टाफ अंशुल शुक्ला ने मामले की शिकायत करते हुए बताया कि 28 जुलाई को सुबह 10.30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरायठा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशिकांत मनकेले ने उन्हें फोन कर मुझे, बीएमओ और बीसीएम समेत समस्त स्टाफ को गालियां दीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33cMMIE

स्मार्ट बार का लाइसेंस रिन्यू नहीं करने के लिए कलेक्टर ने लिखी चिट्‌ठी

लॉकडाउन में स्मार्ट बीयर बार में शराब सर्व करने के मामले में अब कलेक्टर दीपक सिंह ने आबकारी आयुक्त ग्वालियर को पत्र लिखकर लाइसेंस रिन्यु नहीं करने को कहा है। 25 जुलाई को बार में एसडीएम संतोष चंदेल ने छापामार कार्रवाई की थी। कोतवाली पुलिस व आबकारी ने मौके से 71.8 लीटर शराब जब्त की थी। पुलिस व खाद्य विभाग ने तीन केस दर्ज किए थे।
इधर, जिला प्रशासन की ओर से बार संचालक कमलेश साहू को नोटिस भी जारी किया है। इसमें कहा लॉकडाउन में बार संचालन व शराब भंडारण आबकारी एक्ट का उल्लंघन है। क्यों न मार्च 2021 में लाइसेंस मद में जमा की गई 50 प्रतिशत राशि 6.75 लाख रु. को राजसात कर लिया जाए। उन्हें 7 दिन में जवाब देना होगा। कांग्रेस नेता साहू से इस मामले में बात की तो बोले- मुझे कोई जानकारी नहीं है, कुछ नहीं बोल सकता। कलेक्टर सिंह ने बताया बार का लाइसेंस 31 मार्च 2020 को खत्म हो गया था। हालांकि रिन्युअल के लिए फीस देकर आवेदन किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33apvH6

माइक का उपयोग नहीं कर सकेंगे, जलसे-सम्मेलन पर भी रोक- मंत्री चौधरी

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ऐसी सभी तरह के जलसे, सम्मेलन व बैठकों पर रोक लगा दी है, जिनमें माइक का उपयोग किया जा रहा है। यह जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने दी। वे राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत के कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। वे मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग में शामिल होने कलेक्टोरेट पहुंचे। चौधरी ने बताया लोगों में मास्क उपयोग करने की अादत को विकसित करना होगी। कोविड का उपचार प्राइवेट अस्पताल में मोटी फीस लेकर करने के सवाल पर कहा- वैकल्पिक व्यवस्था है। लोग सरकारी अस्पताल में यही इलाज करा सकते हैं। प्रदेश में उपचुनाव पर कहा- तारीख तय करने का काम निर्वाचन आयोग का है। चर्चा के बाद मंत्री चौधरी, भाजपा नेता सुधीर यादव के साथ स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर गए। जहां उन्होंने टेली मेडिसिन व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XcGR2t

लॉकडाउन में डेयरी बंद कराई जाती, दूध वाहन भी रोके जाते, डेयरी खोलने के स्पष्ट आदेश दें

लॉकडाउन में मेडिकल स्टोर व दूध डेयरी सहित अत्यावश्यक सेवाओं को संचालित करने की छूट रहने के बावजूद कुछ पुलिसकर्मी दूध डेरी को बंद करवा देते हैं और गांव से आने वाले दूध के वाहनों को रोक दिया जाता है।
दूध व्यापारियों तथा दूध विक्रेता संघ के अध्यक्ष मोहन वासवानी ने कहा है कि दूध के वाहन रोके जाने से लोगों को दूध की उपलब्धता पर्याप्त नहीं हो पा रही है। किसानों को भी नुकसान हो रहा है और डेयरी संचालकों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। दूध की दुकानें खोलने के बारे में स्पष्ट आदेश दिया जाए। डेयरी खोलने के बारे में स्पष्ट निर्देश नहीं होने से कुछ पुलिसकर्मी दुकानें बंद करवा देते हैं। गांव से आने वाली दूध की गाड़ियां भी रोक देते हैं, इस वजह से किसानों के भी दूध का काफी नुकसान हो रहा है क्योंकि दूध को ज्यादा समय तक नहीं रख सकते। इससे किसानों का एवं व्यापारियों का नुकसान हो रहा है। इसलिए लॉकडाउन के समय दूध डेयरी खुली रखने के अादेश दिए जाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PcPjtT

नो-पार्किंग पर कार्रवाई की तो लोग बोले- वाहन खड़े करने की व्यवस्था करवाओ, तब चालान बनाना

बैंकों के सामने नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर पुलिस अक्सर कार्रवाई करती रहती है। अभी तक इसका कोई ऐसा विरोध नहीं हुआ कि प्रशासन तक ज्ञापन देने की नौबत आ जाए। गुरुवार को ऐसी स्थिति बन गई। एक बैंक के सामने व पास वाली गली में खड़े वाहनों को पुलिस ने जंजीर से बांध दिया। इसे लेकर कई लोग नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि शहर में सार्वजनिक पार्किंग व्यवस्था है नहीं। एबी रोड किनारे व्यवसायिक कॉम्पलेक्स के मालिकों ने अपने यहां पार्किंग नहीं है। ऐसे में बैंक आने वाले लोग अपने वाहन कहां खड़े करेंगे। बाद में डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

कार को छोड़ा : कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो पहिया वाहनों को तो जंजीर से बांध दिया लेकिन सड़क किनारे खड़ी कार व चार पहिया वाहनों पर कार्रवाई नहीं की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If action is taken on no-parking, people said- make arrangements to park the vehicle, then challan is made


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fgTVK4

पारा 310 : शहर में आधे घंटे तक जोरदार बारिश से 9 जुलाई के बाद सबसे ठंडा दिन रहा गुरुवार

शहर में गुरुवार को लगभग आधे घंटे जोरदार बारिश हुई। हालांकि मौसम केंद्र पर बारिश का आंकड़ा 2.2 मिमी रिकॉर्ड हुआ। बुधवार की तरह इस बार भी खंड बारिश हुई। इस दौरान गुना में 14.6 मिमी और बमोरी में 75 मिमी बारिश हुई। वहीं बाकी इलाकों में कम बारिश हुई। इस तरह की बारिश लोकल सिस्टम बनने से होती है जो छोटे इलाके में सीमित रहती है। बारिश दोपहर 2 बजे से ढाई बजे तक हुई। हालांकि बाद भी 15 मिनट तक हल्की बूंदाबांदी होती रही। गुुरुवार को यह 31.4 डिग्री पर आ गया। वहीं 9 जुलाई के बाद सबसे ठंडा दिन रहा। तब पारा 30 डिग्री पर था।

खंड बारिश: गुना और बमाेरी में बारिश, कुंभराज-चांचौड़ा में नहीं खुला खाता

इन सिस्टम की वजह से मिल रही है नमी

  • मानसून ट्रफ लाइन फिरोजपुर, हिसार, गुरुग्राम, ग्वालियर, बांदा, रीवा, डाल्टनगंज और डुमका से होते पूर्व में असम नागालैंड तक जा रही है।
  • चक्रवाती घेरा दक्षिण-पश्चिम राजस्थान-उत्तरी गुजरात क्षेत्र में समुद्र तल से 2.1 किमी और 3.1 किमी के मध्य और पूर्वाेत्तर मध्य प्रदेश के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई तक सक्रिय है।

लोकल सिस्टम से ही होगी बारिश

आने वाले दो-तीन दिन बारिश के लिए अनुकूल हालात रहेंगे। व्यापक स्तर पर तेज बारिश की संभावना कम ही है। गर्मी व नमी के मेल से लोकल सिस्टम ही सक्रिय होंगे। जिससे सीमित इलाके में अचानक तेज बारिश हो सकती है।

खंड बारिश से बने हालात

कम दबाव का क्षेत्र न बनने की वजह से मानसूनी बादल अंचल को पूरी तरह आच्छादित नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए खंड बारिश के हालात बन रहे हैं। चांचौड़ा और कुंभराज में बारिश का खाता ही नहीं खुला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Para 310: Thursday was the coldest day after July 9 due to heavy rain for half an hour in the city


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hSIKt0

8 निर्माण कार्यों के लिए 101.9 करोड़ रुपए मंजूर, टेंडर भी हो चुके पर जमीन ही नहीं मिली

शहर में संगीत महाविद्यालय सहित 100 करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स को जमीन की तलाश है। खास बात तो यह कि राशि स्वीकृत होने और टेंडर होने के बाद भी प्रोजेक्ट के लिए राजस्व अमले ने उचित और निर्विवाद जमीन का आवंटन ही नहीं किया गया।
ऐसे में शहर विकास के महत्वपूर्ण काम वर्षों से अटके हुए हैं। मॉडल स्कूल की बिल्डिंग के लिए तो भूमिपूजन तक हो गया। जमीन विवाद के चलते यह निर्माण भी शुरू नहीं हो पाया है। संगीत महाविद्यालय जमीन उपलब्ध नहीं हो पाने की वजह से पिछले 4 साल से अटका हुआ है। जिसके लिए 10.76 करोड़ रुपए स्वीकृत हैं। पीजीबीटी कैम्पस में जमीन फाइनल नहीं हो पाने की वजह से निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। अब उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने रुके हुए निर्माण कार्यों को फिर से शुरू करवाने की पहल की है। वे प्रत्येक शनिवार या रविवार के दिन प्रोग्रेसिव डेवलपमेंट कमेटी की बैठक लेंगे और बाधाओं को दूर करवा कर निर्माण कार्यों को शुरू करवाएंगे।

ये डेवलपमेंट होना है

मॉडल स्कूल बिल्डिंग- स्कूल की बिल्डिंग दो मंजिला बनाई जाना है। वर्ष 2012 में शासन द्वारा 2.97 करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हैं, टेंडर भी हो चुका और एजेंसी भी तय है। उसके बावजूद जमीन नहीं मिल पाने से स्कूल बिल्डिंग का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। हालांकि टेंडर निरस्त कर दिया है।
महाराजवाड़ा स्कूल बिल्डिंग- स्कूल बिल्डिंग के लिए 3 साल पहले 1. 75 करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हैं। बिल्डिंग निर्माण के लिए टेंडर भी हो चुके हैं। हीरामल क्षेत्र में दो बिल्डिंग का निर्माण होना था। जमीन विवाद के चलते निर्माण शुरू नहीं हो पाया।
डीडीआरसी बिल्डिंग- जिला निशक्त पुनर्वास केंद्र बिल्डिंग के लिए वर्ष 2017 में 2.92 करोड रुपए स्वीकृत किए थे। बिल्डिंग निर्माण के लिए 2019 में टेंडर भी हो चुका है लेकिन जमीन नहीं मिल पाने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया।
एस्ट्रोटर्फ- हॉकी का एस्ट्रोटर्फ वर्ष 2014 से स्वीकृत है। इसके लिए 4 करोड की राशि स्वीकृत हुई थी। जो बढ़कर आठ करोड़ हो गई है। जमीन आवंटन नहीं हो पाने की वजह से कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है।
550 स्टूडेंट्स के लिए 4 हॉस्टल- उज्जैन में बॉयज एंड गर्ल्स के लिए चार हॉस्टल का निर्माण प्रस्तावित है। 16.50 करोड़ रुपए स्वीकृत भी हो चुके हैं। इनमें से 4:30 करोड़ से बनने वाले 180 सीटर हॉस्टल का टेंडर भी हो चुका है लेकिन जमीन का आवंटन नहीं हो पाने से निर्माण नहीं हो पा रहा है।
कन्या शिक्षा परिसर- सोडंग के समीप कन्या शिक्षा परिसर का निर्माण होना है। इसके लिए 27-27 करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हैं। जमीन का आवंटन कम होने से इसका निर्माण रुका हुआ है हालांकि अब शासन ने इसे होल्ड पर रख दिया है।
कोर्ट बिल्डिंग- नागदा में छह कोर्ट बिल्डिंग का निर्माण होना है। इसके लिए 2.24 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता है। जिला प्रशासन की ओर से उक्त जमीन उपलब्ध बता दी लेकिन जमीन उपलब्ध नहीं है। हाईकोर्ट ने जमीन के दस्तावेज और डीपीआर तलब की है।
यहां है सरकारी जमीन- दाऊदखेड़ी और कानीपुरा में सरकारी जमीन उपलब्ध है। दाऊदखेड़ी में आरटीओ बिल्डिंग का निर्माण हुआ है।

अधिकांश जमीन को लेकर विवाद
स्कूल व हॉस्टल बिल्डिंग आदि के लिए प्रोजेक्ट स्वीकृत हैं। कुछ के टेंडर भी हो चुके हैं लेकिन जमीन नहीं मिल पाने की वजह से निर्माण कार्य शुरू नहीं कर पा रहे हैं। अधिकांश जमीन को लेकर विवाद है।
-बीडी शर्मा, ईई, पीआईयू
शहर व जिले में रुके निर्माण कार्यों को शुरू करवाने के लिए प्रोग्रेसिव डेवलपमेंट कमेटी की हर सप्ताह बैठक ली जाएगी। जमीन के जो इशू हैं, उनका निराकरण किया जाएगा और जल्द ही रुके कार्यों को शुरू करवा दिया जाएगा। इसे पहली प्राथमिकता में लिया गया है ताकि शहर में विकास कार्य फिर से शुरू हो सके।
डॉ. मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री, उच्च शिक्षा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hV2D2i

जिले का सबसे कम उम्र का पॉजिटिव 3 साल का बच्चा कोविड केयर सेंटर में भर्ती, निगेटिव मां कर रही देखभाल

कारोना संक्रमण का फैलाव युवा, बुजुर्गों के बाद अब बच्चों तक पहुंचने लगा है। जिले में पहला केस आया है, जिसमें एक 3 साल का बच्चा संक्रमण का शिकार हुआ है। यह खबर चिंतित करने वाली है। इसके साथ ही सावधान भी रहना पड़ेगा। जिले के बीनागंज में रहने वाला एक बच्चा संक्रमण का शिकार हुआ है। पहले उसके पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जब परिवार के अन्य सदस्यों की सैंपलिंग कर जांच कराई तो बच्चा संक्रमित निकला। राहत की बात ये है कि बच्चे की मां की रिपोर्ट निगेटिव है और यही कोविड केयर सेंटर में इसकी देखभाल करेगी। इसके अलावा आरोन में एक युवक और शहर के घोसीपुरा में भी एक व्यक्ति पॉजिटिव निकला है।

मालवा ट्रेडिंग का कर्मचारी पॉजिटिव : शहर के गुरुद्वारे के सामने स्थित मालवा ट्रेडिंग इलेक्ट्रॉनिक्स में कार्यरत एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव निकला है। यह युवक घोसीपुरा में रहता है। इस संस्थान में कार्यरत अन्य कर्मचारी और उसके मालिक को भी होम क्वारेंटाइन किया गया है। वहीं युवक के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

सोमवार को लाॅकडाउन की अफवाह से बढ़ी बाजार में भीड़

दरअसल जुलाई माह में लगातार मामले बढ़ने से जब-तब यह अफवाह फैल जाती है कि कभी भी लंबा लॉकडाउन लग सकता है। गुरुवार को भी इस अफवाह ने जोर पकड़ा कि रक्षाबंधन के दिन टोटल लॉकडाउन रखा जा सकता है। इससे लोगों में हड़बड़ाहट और बढ़ गई।

अनलॉक से लॉकडाउन की पूरे मेहनत पर फिर जाता है पानी

जानकार कहते हैं कि दो दिन लॉकडाउन का कोई खास फायदा नहीं है। इसके चक्कर में लोग और हड़बड़ी में आकर खरीददारी करते हैं। नतीजा यह होता है कि बाकी दिनों में बाजारों पर दबाव बढ़ने लगता है। इससे लॉकडाउन में अगर थोड़ा बहुत कुछ फायदा होता भी है तो वह सामान्य दिनों में माइनस हो जाता है।

पिता मिस्त्री, 4 दिन पहले हुआ था संक्रमित

चांचौड़ा ब्लॉक के बीनागंज के वार्ड 14 में 4 दिन पहले एक व्यक्ति संक्रमित हुआ था। इसकी जानकारी जुटाई तो पता चला कि यह न बाहर गया और न ही आया। वह भवन निर्माण कार्य करता था। जानकारी मिली कि उसने कई जगह यह काम किया था। इसी दौरान वह संक्रमित हुआ। उसे जिला अस्पताल भर्ती किया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने जब परिवार के अन्य सदस्यों की जांच कराई तो बच्चा पॉजिटिव निकला।

बच्चे और मां के लिए अलग से व्यवस्था

जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमितों की देखभाल, उपचार और इलाज को लेकर एक अलग आइसोलशन वार्ड तैयार किया गया है। इसमें मरीजों को रखा जाता है लेकिन बच्चों के लिए कोई इंतजाम नहीं था। पहला मामला सामने आते कि एक अलग से रूम में 3 साल के बच्चे और उसकी मां को रखा गया है। यहां उन्हें खाने-पीने से लेकर अन्य इंतजाम भी किए गए है। मां को ग्ल्ब्स के अलावा सैनिटाइजर, हाथ साफ करने के लिए पानी और मास्क आदि दिए गए हैं।

रिटायर्ड शिक्षक पॉजिटिव पत्नी ब्यूटी पार्लर चलाती हैं

आरोन के गुलाबगंज में रहने वाले एक रिटायर्ड शिक्षक भी कोरोना पॉजिटिव निकले। उनकी पत्नी और बहू ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। बेटे के कपड़े की दुकान है। रिटायर्ड शिक्षक भी दुकान पर जाकर बैठ जाते थे। वह संक्रमित कैसे हुए, अब तक पता नहीं चला है। स्वास्थ्य विभाग जानकारी जुटा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
District's youngest positive 3-year-old child admitted to Kovid Care Center, negative mother doing care


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gfHBel

महिला के शरीर में ऑक्सीजन कम थी फिर भी क्वारेंटाइन सेंटर में रखा, तबीयत बिगड़ी, मौत

जिले के कोरोना केयर सेंटर में गंभीर संदिग्ध मरीजों के इलाज में लगातार लापरवाहियां सामने आ रही हैं। गुरुवार को हिनौद गांव निवासी 45 वर्षीय महिला ने बीएमसी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि महिला एक दिन पहले गंभीर स्थिति में कोरोना केयर सेंटर में क्वारेंटाइन हुईं थीं। जहां डॉक्टरों ने उनका ऑक्सीजन सेचुरेशन 68 प्रतिशत होने के बाद भी उन्हें बीएमसी रैफर करने में एक दिन का समय लगा दिया। नतीजा महिला की हालत इतनी बिगड़ गई कि जब तक वे बीएमसी पहुंची तब तक उन्हें बचाना बहुत मुश्किल हो गया। बीएमसी के सारी वार्ड में महिला ने महज 1 घंटे के भीतर ही दम तोड़ दिया। वहीं बीएमसी के सारी वार्ड में एक और संदिग्धों की मौत हुई है। यह मंडी बामोरा बीना निवासी 80 वर्षीय वृद्धा हैं, इन्हें भी गंभीर हालत में क्वारेंटाइन सेंटर से बीएमसी शिफ्ट किया गया था। दोनों मरीजों की जांच के लिए सैंपल वायरोलॉजी लैब में भेजे गए हैं। जहां से रिपोर्ट आने के बाद ही इनके कोरोना पॉजिटिव और निगेटिव होने की पुष्टि होगी।
गौरतलब है कि इससे पहले भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को मृत अवस्था में क्वारेंटाइन सेंटर से बीएमसी भेजा गया था। इनके अलावा बीएमसी के आईसीयू वार्ड में भर्ती 75 वर्षीय वृद्ध ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह छतरपुर के हरपालपुर गांव के निवासी थे, जिन्हें कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बीएमसी रैफर किया गया। यहां दो दिन तक चले इलाज के बाद वृद्ध ने गुरुवार शाम दम तोड़ दिया।

बिना लक्षण वाले संदिग्धों को भी भेजा केयर सेंटर, होम आइसोलेशन अब भी नहीं किया

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ इनके संपर्क में आए लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा अब तक सभी को कोरोना केयर सेंटरों में भेजने का काम किया जा रहा है। इसमें भी जिन के पास राजनैतिक या प्रशासनिक पावर है, उन्हें होम आइसोलेट कर रहे हैं और अामजन को कोरोना केयर सेंटरों में बंद कर देते हैं। जबकि बगैर लक्षण वाले लोगों को होम आइसोलेट करने का नियम है, जिस पर अब प्रदेशभर में अमल किया जा रहा है लेकिन सागर में अफसर अब भी पुराने ढर्रे पर चल रहे हैं। यही कारण है कि कोरोना केयर सेंटरों में क्षमता से अधिक संदिग्ध भर दिए जाते हैं और ऐसे गंभीर हालत में आने वाले मरीजों को न तो समय पर इलाज मिल रहा है और न ही उन्हें बीएमसी शिफ्ट किया जा रहा है।

महिला कर्मचारी, कपड़ा व्यापारी समेत 7 नए पॉजिटिव मिले

जिले में गुरुवार को 7 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से 4, इंदौर की निजी लैब से 2 और भोपाल के निजी अस्पताल से 1 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। 7 नए पॉजिटिव मिलाकर जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 671 पर पहुंच गया है। वहीं बीएमसी से गुरुवार शाम 10 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे। जिसके बाद डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 498 हो गई है।
जानकारी के अनुसार कैंट निवासी 23 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जो सेना के जवान हैं और 12 दिन पहले ही महाराष्ट्र स्थित अपने घर से लौटे हैं। हालांकि सेना के नियम के हिसाब से इन्हें 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन रखा गया था, इस दौरान हुई सैंपलिंग में जवान पॉजिटिव मिला। वहीं बंडा निवासी 24 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इनकी बंडा में कपड़े की दुकान है। इनके अलावा एमआईजी कॉलोनी तिली निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति और पदमाकर नगर निवासी 76 वर्षीय वृद्ध भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं इंदौर की निजी लैब से मिली रिपोर्ट में बीना निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति और कलेक्ट्रेट में पदस्थ 54 वर्षीय महिला कर्मचारी पॉजिटिव मिलीं हैं। इनके अलावा भोपाल के बंसल हॉस्पिटल में भर्ती राहतगढ़ निवासी 48 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ggWrBo

श्रावण में बारिश भले ही कम हुई है लेकिन शिप्रा लबालब है, कर्कराज के आगे शिप्रा का दो भागों में यह मोहक रूप दिखता है

उत्तरवाहिनी शिप्रा नृसिंह घाट के समीप दो भागों में बंटकर फिर एक हो जाती है। बीच में टापू सा बन गया है। यह टापू की जमीन किसान की निजी है। चारों तरफ नदी और बीच में खेती होती है। कर्कराज के पास से नदी दो भागों में बंट कर रामघाट की तरफ जाकर फिर एक धारा बन जाती है। क्षेत्र के रहवासियों का कहना है कि कभी यहां एक ही धारा थी। कटाव के कारण दो धाराएं बन गई। इस कारण यहां नदी का सौंदर्य भी बढ़ गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Even though the rain has decreased in Shravan but Shipra is unbroken, Shipra appears in two parts in front of Karkraj.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DhaGYq